Group D All Shift Till Date Ebook – Click Here
Group D Phase 1 All 18 Shift Ebook – Click Here
Group D Phase 2-3 All Shift Ebook – Click Here
Best 500 Current Affairs 2022 Jan to May Group D -
Click Here
Group D All Trending Topics 2022 - Click
Here
ग्रुप D के सभी शिफ्ट की फ्री PDF 2022 – Click Here
महत्वपूर्ण सुचना – अगर आप इसी प्रकार आगे आने वाले सभी शिफ्ट के 100% रियल
प्रश्नों की वीडियो व PDF चाहते हैं, तो अपने शिफ्ट के प्रश्नों को 9838443100 पर जरुर शेयर कीजिये
|
13 सितम्बर 2022 RRB Group D 3rd Shift
GK, GS & Current Affairs
Current Affairs
Q – बजट 2022-23 के अनुसार वित्त वर्ष 2023 के लिए
कितने प्रतिशत GDP ग्रोथ अनुमानित है ?
उत्तर – 9.2%
Sitharaman
noted that India will report an economic growth of 9.2 per cent for
FY22.
Q – अप्रैल 2022 में कर्नाटक सरकार द्वारा शुरू की गई
विनय समरस्य योजना का उद्देश्य क्या है ?
उत्तर
- बसवराज
बोम्मई सरकार ने राज्य की ग्राम पंचायतों में जाति पूर्वाग्रह के खिलाफ जन जागरूकता
अभियान के रूप में विनय समरस्य योजना (Vinaya
Samarasya Yojana) की घोषणा की। इसे औपचारिक रूप से 14 अप्रैल को डॉ
बीआर अंबेडकर की जयंती पर लॉन्च किया
Q – वर्ष 2020 में भारत की पहली e-वेस्ट क्लिनिक किस राज्य में खोली गई ?
उत्तर
– भोपाल, मध्य प्रदेश
पहला
ई-वेस्ट इको-पार्क –
दिल्ली
Q – मार्च 2022 में एयर इंडिया के नए अध्यक्ष कौन बने
?
उत्तर
– एन चन्द्रसेकरन
टाटा
संस में एयर इंडिया का अधिग्रहण किया
Q – वर्ष 2022 में खेलों इंडिया यूथ गेम्स के किस
संस्करन का आयोजन किया गया ?
उत्तर
– चौथा, पंचकुला [हरियाणा]
हरियाणा
पदक तालिका में शीर्ष पर रहा
Q – मार्च 2022 में, टेस्ट मैच
क्रिकेट में किस खिलाड़ी ने 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए कपिल देव के 36 वर्ष
पुराने सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड तोडा ?
उत्तर
– रवीन्द्र जडेजा [175 रन नॉट आउट]
Q – राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार से सम्बन्धित प्रश्न ?
उत्तर
- राष्ट्रीय
पंचायत पुरस्कार-2022 (मूल्यांकन वर्ष 2020-21) के लिए, पंचायतों को
कुल 322 पुरस्कार निम्नलिखित श्रेणियों के तहत घोषित किए गए हैं-
1.
29 राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों में 29 ग्राम पंचायतों (जीपी)/ग्राम परिषदों
(वीसी) को बाल हितैषी ग्राम पंचायत पुरस्कार।
2.
29 राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों में 29 ग्राम पंचायतों (जीपी)/ग्राम परिषदों
(वीसी) को ग्राम पंचायत विकास योजना पुरस्कार।
3.
27 राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों में 27 ग्राम पंचायतों (जीपी)/ग्राम परिषदों
(वीसी) को नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार।
4.
29 राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों में 237 पंचायतों को दीनदयाल
उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार [(जिला
पंचायतः28); (ब्लॉक पंचायतः 53); (ग्राम
पंचायत/ग्राम परिषदः 156)]।
श्रेणी-I के अंतर्गत
विजेता राज्य - पहले स्थान पर कर्नाटक
श्रेणी-II के अंतर्गत
विजेता राज्य -पहले स्थान पर त्रिपुरा
Q – महिला व बाल विकास मंत्रालय ने किस राज्य में
अनाथ बच्चों के लिए एक योजना की शुरुआत की ?
उत्तर
– नहीं मिला
Static GK
Q – निम्नलिखित में से कौन-सा पठार राजस्थान व मध्य
प्रदेश राज्य के बीच में विस्तृत है ?
उत्तर
– मालवा का पठार
Q – मार्च 2022 तक किस राज्य की राजकीय भाषा हिंदी है
?
आप्शन
– गुजरात, पंजाब, राजस्थान व अरुणाचल प्रदेश
उत्तर
– राजस्थान
हिंदी
भारत के 10 राज्यों की राजकीय भाषा है
Q
- निम्नलिखित में से कौन-सा मौलिक कर्त्तव्य नहीं है ?
उत्तर
– कुल 11 मौलिक कर्त्तव्य हैं
Q – औद्योगिक (विकास व विनियमन) अधिनियम भारतीय संसद
ने किस वर्ष पारित किया था ?
उत्तर
– 1951
पहली
औद्योगिक नीति को 6 अप्रैल,
1948 घोषित किया गया था
इसको
लागू करने के लिए उद्योग (विकास व विनियमन) अधिनियम 1951 पारित किया गया था
Q – यजुर्वेद के कितने प्रकार हैं ?
उत्तर
– 2 [कृष्ण व शुक्ल]
चारों
वेदों में से यजुर्वेद दो प्रकार का मिलता है, शुक्ल यजुर्वेद और कृष्ण यजुर्वेद।
Q – परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के
लिए कौन-सा पुरस्कार दिया जाता है ?
उत्तर
– होमी भाभा पुरस्कार
Q
– भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में संसद सदस्यों के अर्हता
संबंधित प्रावधान है ?
उत्तर
– अनुच्छेद 84
Q – भगवान महावीर सरकारी संग्रहालय कहाँ स्थित है ?
उत्तर
– कडप्पा, आन्ध्र प्रदेश
स्थापना
- 1982
Q – पारंपरिक तौर पर प्रत्येक वर्ष अप्रैल माह में
मनाया जाने वाला वेसाक उत्सव किस धर्म से संबंधित है ?
उत्तर
– बौद्ध धर्म
Q – घरेलु कचरा पात्र में किस प्रकार का कचरा नहीं
डालना चाहिए ?
उत्तर
– ई-वेस्ट
Q – भारत का सबसे बड़ा निजी क्षेत्र का बैंक कौन-सा है
?
उत्तर
– HDFC बैंक
HDFC Bank
was named as the 'Best Private Bank' in India at the 'Global Private Banking
Awards 2021' which was organised by Professional Wealth Management
Q – वर्षा जल संचयन का सर्वोत्तम लाभ क्या है ?
उत्तर
– भू-जल स्तर को बढ़ाना
जल
संचयन में घर की छतों,
स्थानीय कार्यालयों की छतों या फिर विशेष रूप से बनाए गए क्षेत्र से
वर्षा का एकत्रित किया जाता है। इसमें दो तरह के गड्ढे बनाए जाते हैं। एक गड्ढा
जिसमें दैनिक प्रयोग के लिए जल संचय किया जाता है और दूसरे का सिंचाई के काम में
प्रयोग किया जाता है
Q – हिमालय से संबंधित सही कथन क्या है ?
उत्तर
-
Chemistry
Q – निम्नलिखित में से कौन-सा साइक्लिक हाइड्रोकार्बन
है ?
आप्शन
– C5H12, C4H10, C6H12, C7H16
उत्तर
– साइक्लोहेक्सीन [C6H12]
Q
– किसी अभिक्रिया में बनने वाले अवक्षेप की प्रकृति कैसी होती है ?
उत्तर
– ठोस
अवक्षेपण
(Precipitation) का
अर्थ है - किसी ठोस पदार्थ का बनना
किसी
द्रव विलयन में रासायनिक अभिक्रिया होने पर यदि कोई ठोस उत्पाद बनता है तो उसे ही 'अवक्षेप'
(precipitate) कहते हैं
Q
– निम्नलिखित में से किस यौगिक में कार्बन के दो परमाणु हैं ?
आप्शन
– लैक्टिक अम्ल, एथेनॉल, ग्लूकोज व पारुरुविक अम्ल
उत्तर
– एथेनॉल [C2H5OH]
लैक्टिक
अम्ल[CH₃CHCOOH], ग्लूकोज
[C6H12O6] व पारुरुविक अम्ल [CH₃COCOOH]
Q – निम्नलिखित में से कौन-सी उप-धातु नहीं है ?
उत्तर
– लोहा नहीं है
आवर्त
सारणी में कुल 7 उप-धातुएं हैं
Q – प्लास्टर ऑफ़ पेरिस में जल मिलाने से क्या प्राप्त
होता है ?
उत्तर
– जिप्सम
CaSO4.1/2H2O
+ 3/2H2O → CaSO4.2H2O
Q – धात्विक ऑक्साइड की प्रकृति कैसी होती है ?
उत्तर
- क्षारकीय
धातु
ऑक्साइड पानी में घुलकर मेटल हाईड्राक्साइड बनाते हैं
अपवाद
– एल्युमिनियम व जिंक के
ऑक्साइड
Q
– निम्नलिखित में से किसका pH मान शुद्ध जल से
कम है ?
आप्शन
– कास्टिक सोडा,
मिल्क ऑफ़ मैग्नीशिया, जठर रस
उत्तर
– जठर रस
Q – नेफ्थलीन की गोलियां किसकी बनी होती हैं ?
उत्तर
– कोल तार
Q – CuSO4 + Zn → ?
उत्तर
– जिंक सल्फेट
CuSO4 +
Zn → ZnSO4 + Cu
Q – निम्नलिखित में से किस क्रियात्मक समूह में
ऑक्सीजन नहीं है ?
आप्शन
– एल्किल हैलाइड, एस्टर, एथेनॉल व कीटोन
उत्तर
– एल्किल हैलाइड
CnH2n+1X or R-X where R = alkyl group,
X = halogen atom.
Q – निम्नलिखित में से कौन उच्च तापमान पर ऑक्सीजन के
साथ अभिक्रिया नहीं करता है ?
आप्शन
– जिंक, आयरन, नाइक्रोम व
एल्युमिनियम
उत्तर
– नाइक्रोम
सोना
व प्लेटिनम भी नहीं करते हैं
Physics
Q – निम्नलिखित में से कौन-सा ऊष्मा के ताप प्रभाव पर
आधारित नहीं है ?
आप्शन
– जनरेटर, बल्ब, केतली व माइक्रोवेव ओवेन
उत्तर
– जनरेटर
Q – चुम्बक व कुंडली के बीच किस कोण पर प्रेरित धारा
का मान न्यूनतम होता है ?
उत्तर
– 0 डिग्री
अधिकतम
– 90 डिग्री
Q – 20 ओम के दो प्रतिरोध सामानांतर क्रम में 20 ओम
के प्रतिरोध से श्रेणी क्रम में 3 वोल्ट की बैटरी से जुड़े हैं, पॉवर क्या होगा ?
उत्तर
– R’ = 20+20 = 40 ओम
1/R =
1/40 + 1/20
R= 40/3
P = V2/R
=
3X3/40/3
P = 9/40
Q – जब प्रकाश की किरण सघन माध्यम से विरल माध्यम में
प्रवेश करती है, तो क्या होता है ?
उत्तर
– अभिलम्ब से दूर जाती है
Q – अन्तरिक्ष यात्री को आसमान काला क्यूँ दिखाई देता
है ?
उत्तर
- अंतरिक्ष
मे वायु नही है। इसलिए वहां प्रकाश का अपवर्तन या परावर्तन नही हो पाता है, जिसके कारण अंतरिक्ष यात्री को अंतरिक्ष काला दिखाई देता है।
Q – अच्छी गुणवत्ता के सिग्नल के लिए डिश एंटीना को
रिफ्लेक्टर डिश के अक्ष पर कहाँ रखते हैं ?
उत्तर
– फोकस पर
अवतल
लेंस की तरह कार्य करता है
Q
– इलेक्ट्रिक मैगनेट कैसे बनती है ?
उत्तर
- किसी
क्वायल या सोलेनोयड में करंट प्रवाहित करके नर्म लोहे की छड को चुम्बक बनाया जा
सकता है जबकि नर्म लोहे की छड क्वायल के बीच रखी गई हो और प्रवाहित होने वाली करंट डी० सी० हो |
इस प्रकार बनाया गया चुम्बक विधुत चुम्बक
कहलाता है |
Biology
Q – निम्नलिखित में से कौन-सा यांत्रिक गर्भनिरोध का
तरीका है ?
उत्तर
– कंडोम
Q – किसके संकुचन के दौरान सिस्टोलिक दबाव अधिकतम
रक्त चाप है ?
उत्तर
– बायाँ वेंट्रिकल
संकुचन
चरण के दौरान, अधिकतम दबाव जिस
पर मुख्य धमनी के माध्यम से हृदय ब्लड को छोड़ देता है उसे सिस्टोलिक दबाव कहा जाता है। हृदय के
रिलैक्स या विस्तार चरण के दौरान धमनियों के न्यूनतम दबाव को डायस्टोलिक
दबाव कहा जाता है.
Q – रक्त का थक्का बनाने में कौन-सी कोशिका सहायक है ?
उत्तर
– प्लेटलेट्स [बिम्बाणु या
थ्रोम्बोसाइट]
विटामिन
K की शरीर में सबसे
ज्यादा जरूरत रक्त का थक्का बनाने के लिए होती है।
Q – पौधों में किस घटना के द्वारा कार्बन डाई ऑक्साइड
व ऑक्सीजन संचारित होती है ?
उत्तर
– विसरण
पादपों
में गैसों का परिवहन विसरण द्वारा किया जाता है

0 Comments