Latest Post

10/recent/ticker-posts

13 September 2nd Shift Analysis Group D PDF KV Guruji

नमस्कार दोस्तों kvguruji.in पर आप सभी का स्वागत है, इस लेख में RRC ग्रुप D की दुसरे फेज की परीक्षा में 13 सितम्बर के दुसरे शिफ्ट में पूछे गए 100% रियल GK, GS व करेंट अफेयर्स के प्रश्न एक्स्ट्रा फैक्ट्स के साथ मिलेंगे, जोकि आने वाले फेज के लिए महत्वपूर्ण होंगे |

Group D All Shift Till Date Ebook – Click Here

Group D Phase 1 All 18 Shift Ebook – Click Here

Group D Phase 2-3 All Shift Ebook – Click Here

Best 500 Current Affairs 2022 Jan to May Group D - Click Here

Group D All Trending Topics 2022 - Click Here

ग्रुप D के सभी शिफ्ट की फ्री PDF 2022Click Here

महत्वपूर्ण सुचना – अगर आप इसी प्रकार आगे आने वाले सभी शिफ्ट के 100% रियल प्रश्नों की वीडियो व PDF चाहते हैं, तो अपने शिफ्ट के प्रश्नों को 9838443100 पर जरुर शेयर कीजिये |

13 सितम्बर 2022 RRB Group D 2nd Shift GK, GS & Current Affairs

Current Affairs

Q राष्ट्रमंडल खेल 2022 में भारतीय महिला टीम की कप्तान कौन थी ?

उत्तर हरमनप्रीत कौर

भारत रजत, ऑस्ट्रेलिया स्वर्ण व न्यूजीलैंड कांस्य पदक विजेता रहा

Q राष्ट्रीय खेल 2022 का आयोजन कहाँ किया जायेगा ?

उत्तर गुजरात

6 [सूरत, वड़ोदरा, राजकोट, अहमदाबाद, गांधीनगर व भाव नगर]

27 सितम्बर से 10 अक्टूबर तक आयोजित

पहला लाहौर [1924]

Q वर्ष 2022 में कुल कितने बच्चों को PM राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?

उत्तर 29

Q वर्ष 2021 में जारी वैश्विक भूखमरी सूचकांक में भारत का स्थान क्या रहा है ?

उत्तर 101वाँ

वैश्विक भुखमरी सूचकांक (GHI) 2021 में भारत को 116 देशों में से 101वाँ स्थान प्राप्त हुआ है। वर्ष 2020 में भारत 94वें स्थान पर था।

वार्षिक रिपोर्ट: कंसर्न वर्ल्डवाइड और वेल्थुंगरहिल्फ द्वारा संयुक्त रूप से प्रकाशित

Q वर्ष 2021 में जीव विज्ञान के लिए शांति स्वरुप भटनागर पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया ?

उत्तर डॉ अमित सिंह व डॉ अरुण कुमार शुक्ल

कुल 11 लोगों को दिया गया

Q राष्ट्रमंडल खेल 2022 का आयोजन कहाँ किया गया ?

उत्तर बर्मिंघम, इंग्लैंड

शुभंकर पेरी द बुल

भारत [4th] – 22G, 16S & 23 B [Total – 61]

Static GK

Q प्रथम पंचवर्षीय योजना का समय काल क्या था ?

उत्तर 1951-1956

हेराल्ड डोमर मॉडल पर आधरित थी व कृषि पर फोकस किया गया था

Q 2011 की जनगणना के अनुसार हिंदी को मातृभाषा के रूप में कितने प्रतिशत लोग बोलते हैं ?

उत्तर 43.63%

Q – मार्जिनल कास्ट क्या होती है ?

उत्तर - सीमांत लागत उत्पादन की एक अतिरिक्त इकाई की लागत है

सीमान्त लागत = कुल कास्ट में बदलाव/कुल मात्रा में बदलाव

Q कृष्णा नदी की सहायक नदी भीमा किन राज्यों से बहती है ?

उत्तर महाराष्ट्र, कर्नाटक व तेलंगाना

Q केरल राज्य में निम्नलिखित में से कौन-सा उत्सव मनाया जाता है ?

उत्तर थ्रिसुर पूरम

अन्य त्यौहार - विशु [नववर्ष], ओणम, वल्लम कली [बोट रेस], मकरविलक्कू, थाई पुयम, थ्रिसुर पुरम, थिरुवथिरा, अट्टूकल पोंगल, अडूर गज्मेला, निशा गांधी नृत्य महोत्सव, पैन्कुनी

Q पंचायती राज संबंधित 73rd & 74th संविधान संशोधन किस वर्ष हुआ था ?

उत्तर 1992

जबकि लागू 1993 में हुआ था

Q ऋग्वेद में सूक्त की संख्या कितनी है ?

उत्तर 1028 सूक्त

ऋग्वेद संसार का सबसे प्राचीनतम धर्मग्रन्थ है। ऋग्वेद सनातन धर्म का सबसे आरम्भिक स्रोत है। इसमें 10 मण्डल1028 सूक्त और वर्तमान में 10,462 मन्त्र हैं

Q भारत में हाई कोर्ट की संख्या कुल कितनी है ?

उत्तर 25

Q निम्नलिखित में से कौन यंग बंगाल आन्दोलन के प्रवर्तक थे ?

उत्तर हेनरी लुइ डिरोजियो

Q एक्सपेंडिचर बजट को कितने भागों में बांटा जाता है ?

उत्तर कैपिटल व्यय व राजस्व व्यय

Q बनास किसकी सहायक नदी है ?

उत्तर चंबल नदी

चम्बल नदी का उदगम मध्यप्रदेश की जनापाव की पहाड़ियों से होता है जो विध्यांचल पर्वत का हिस्सा है और नदी मध्यप्रदेश में बहते हुए राजस्थान से होते हुए उत्तरप्रदेश राज्य में यमुना नदी में मिल जाती है और यमुना गंगा नदी में मिल जाती है

Q भारत का पहला राष्ट्रीय पार्क कौन-सा है ?

उत्तर जिम कार्बेट नेशनल पार्क [उत्तराखंड]

हेली राष्ट्रीय पार्क के रूप में 1936 में स्थापना हुई थी

Q मौलिक अधिकारों के हनन पर रिट कौन जारी करता है ?

उत्तर सुप्रीम कोर्ट व हाई कोर्ट

Q जलभूत [एक्विफायर] क्या होता है ?

उत्तर - चट्टान या मिट्टी की परत जिसमें पानी रुक सकता है

Chemistry

Q जिंक ऑक्साइड के कार्बन के साथ अभिक्रिया पर कौन-सी गैस निकलती है ?

उत्तर कार्बन मोनो ऑक्साइड

Q निम्नलिखित समीकरण को संतुलित कीजिये ?

CaSO4 + HCl H2SO4 + CaCl2

उत्तर CaSO4 + 2HCl H2SO4 + CaCl2

Q – मेंडलीव की आवर्त सारणी में एका-बोरोन, एका-एल्युमिनियम व एका सिलिकॉन तत्व कौन से है ?

उत्तर इका बोरोन स्कैंडियम, इका एल्युमिनियम गैलियम

इका सिलिकॉन - जर्मेनियम

Q – पहला फुलरीन यौगिक कौन-सा है ?

उत्तर C-60

कार्बन का अपरूप है, फुटबाल के समान संरचना होती है

Q लेड नाइट्रेट को गर्म करने पर कौन-सा ठोस उत्पाद बनता है ?

उत्तर लेड ऑक्साइड

2Pb(NO3)22PbO+4NO2+O2

Q अधातुओं के ऑक्साइड की प्रकृति कैसी होती है ?

उत्तर अम्लीय

धातुओं के ऑक्साइड क्षारीय प्रवित्ति के होते हैं

Q एक प्रबल क्षार की दुर्बल अम्ल से अभिक्रिया कराने पर pH वैल्यू क्या होगा ?

उत्तर 7 से ज्यादा, क्यूंकि दुर्बल अम्ल प्रबल क्षार को पूरी तरह से उदासीन नहीं कर पायेगा

Q पेट्रोल के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सत्य है ?

1 पेट्रोल का उत्पादन रिफाइनरी में होता है

2 पेट्रोलियम गैर-नवीकरणीय ऊर्जा का स्त्रोत है

उत्तर दोनों सही है

Physics

Q – 4, 6 व 8 ओम के प्रतिरोध को 9 वोल्ट की बैटरी से सामानांतर क्रम में जोड़ा जाता है, तो बहने वाली धारा क्या होगी ?

उत्तर 1/R = ¼ + 1/6 + 1/8

= 6+4+3/24

R = 24/13

I = 6/24/13

= 13/4 एम्पियर

Q उत्तल लेंस में वस्तु को कहाँ रखने पर प्रतिबिम्ब वस्तु के आकार का बनता है ?

उत्तर 2F1 [उल्टा, वास्तविक व वस्तु के आकार का]

Q निम्नलिखित में से कौन-सा गलत सूत्र है ?

उत्तर V = I/R

Q – यदि चालक नीचे से ऊपर गति करता है व चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा पूर्व से पश्चिम है, तो उत्पन्न धारा की दिशा क्या होगी ?

उत्तर बाहर/ऊपर की ओर

प्रेरित चुम्बकीय धारा की दिशा फ्लेमिंग के दायें हाथ के नियम से ज्ञात किया जाता है

Q अवतल दर्पण के किस बिंदु से गुजरने वाली प्रकाश की किरण अपने मार्ग पर वापस लौट आती है ?

उत्तर वक्रता केंद्र

Q 40 सेमी फोकस दूरी वाले अवतल दर्पण से 5 सेमी ऊंचाई की वस्तु 50 सेमी दूर स्थित है, तो प्रतिबिम्ब कैसा बनेगा ?

उत्तर 1/f = 1/v + 1/u

1/-40 = 1/v + 1/-50

1/v = -5+4/200

v = -200 सेमी

m = h’/h = -v/u

h’/5 = -(-200)/-50

h’ = -20 सेमी

Q यदि I करेंट वाले चालक से चुम्बकीय क्षेत्र B1, 2I से B2 व 3I से B3 चुम्बकीय क्षेत्र उत्पन्न होता है, तो चुम्बकीय क्षेत्र की प्रबलता का सही क्रम क्या होगा ?

उत्तर B3 > B2 > B1

चुम्बकीय क्षेत्र करेंट के समानुपाती होता है

Q दो प्रतिरोध को समान्तर क्रम में जोड़ने पर तुल्य प्रतिरोध क्या होगा ?

उत्तर दोनों प्रतिरोध की अलग-अलग वैल्यू से कम होगा

Q किसी प्रिज्म पर आपतित प्रकाश की किरण व निर्गत प्रकाश की किरण को पीछे की ओर बढ़ाने पर बनने वाले कोण को क्या कहा जाता है ?

उत्तर विचलन कोण

Biology

Q पित्त रस का मानव पाचन तंत्र में क्या कार्य होता है ?

उत्तर पित्त रस आमाशय से आने वाले भोजन को एंजाइमो की मदद से क्षारीय बनाता है तथा बड़े कणों वाले वसा को छोटे कणों में तोड़ता है

Q पादप अपशिष्ट को किसके द्वारा निकालते हैं ?

उत्तर रन्ध्र द्वारा

पौधे अपने उत्सर्जी पदार्थ पत्तियों, छालों, फलों, बीजों के माध्यम से शरीर से निष्कासित कर देते हैं 

Q – यदि ऊर्जा के चौथे पोषी स्तर पर ऊर्जा 10 किलो जूल है, तो प्रथम पोषी स्तर पर कितनी रही होगी ?

उत्तर 10000 KJ

ऊर्जा में प्रत्येक स्तर पर नीचे से ऊपर की ओर 10% की कमी होती है

Q मानव पाचन तंत्र के भीतरी दीवारों पर उँगलियों के समान संरचना को क्या कहा जाता है ?

उत्तर विली

अंकुर (Villi) छोटी आंत में होते हैं क्योंकि पचित भोजन का अवशोषण इन अंकुरों के द्वारा ही होता है।

Print Friendly and PDF

Post a Comment

0 Comments