Latest Post

10/recent/ticker-posts

13 September 1st Shift Group D Analysis PDF KV Guruji

नमस्कार दोस्तों kvguruji.in पर आप सभी का स्वागत है, इस लेख में RRC ग्रुप D की दुसरे फेज की परीक्षा में 13 सितम्बर के पहले शिफ्ट में पूछे गए 100% रियल GK, GS व करेंट अफेयर्स के प्रश्न एक्स्ट्रा फैक्ट्स के साथ मिलेंगे, जोकि आने वाले फेज के लिए महत्वपूर्ण होंगे |

Group D All Shift Till Date Ebook – Click Here

Group D Phase 1 All 18 Shift Ebook – Click Here

Group D Phase 2-3 All Shift Ebook – Click Here

Best 500 Current Affairs 2022 Jan to May Group D - Click Here

Group D All Trending Topics 2022 - Click Here

ग्रुप D के सभी शिफ्ट की फ्री PDF 2022Click Here

महत्वपूर्ण सुचना – अगर आप इसी प्रकार आगे आने वाले सभी शिफ्ट के 100% रियल प्रश्नों की वीडियो व PDF चाहते हैं, तो अपने शिफ्ट के प्रश्नों को 9838443100 पर जरुर शेयर कीजिये |

13 सितम्बर 2022 RRB Group D 1st Shift GK, GS & Current Affairs

Current Affairs

Q वर्ष 2021 में कुल कितने व्यक्तियों को भटनागर पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?

उत्तर 11

Q – जुलाई 2022 में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा किस नंबर के भाला फेंक खिलाड़ी बने ?

उत्तर पहले

नीरज चोपड़ा ने यूजीन, ओरेगन के विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीता

Anju Bobby George made her historical leap, clearing 6.7 m and securing the bronze medal in long jump, in France in 2003.

Q वर्ष 2022 में पद्म भूषण पुरस्कार जीतने वाले पहले पैरा-एथलीट कौन बने ?

उत्तर देवेन्द्र झाझरिया

भाला फेंक के खिलाड़ी व खेल रत्न पुरस्कार जीतने वाले भी पहले पैरा-खिलाड़ी हैं

Q भारत सरकार द्वारा लांच ट्रांसलेटिंग इंडिया के लिए वेबसाईट कौन-सा है ?

उत्तर www.anukriti.net

Q 1 अप्रैल, 2015 को किस के अंतर्गत वन स्टॉप सेंटर योजना को लागू किया गया ?

उत्तर निर्भया फंड

Nirbhaya Fund was an Indian rupee 10 billion corpus announced by Government of India in its 2013 Union Budget.

Q अप्रैल 2022 में किस राज्य की सरकार द्वारा स्कूल चलो अभियान की शुरुआत की गई ?

उत्तर उत्तर प्रदेश

परिषदीय स्कूलों के शिक्षक अपने स्कूल के आसपास घर-घर जाकर छह वर्ष से 14 वर्ष तक की आयु के बच्चों का दाखिला कराने के लिए अभिभावकों को प्रेरित करेंगे।

Static GK

Q भारत में पहली बार पूर्णकालिक जनगणना कब हुआ था ?

उत्तर 1881

पहली जनगणना 1872 [lord Meyo]

पहली नियमित जनगणना 1881 [Lord Rippon]

Q – निम्नलिखित में से क्या परिवर्तनीय लागत के अंतर्गत शामिल नहीं है ?

आप्शन कच्चा माल, पैकेजिंग, वितरण व किराया

उत्तर किराया फिक्स्ड होता है

Examples of variable costs are sales commissions, direct labor costs, cost of raw materials used in production, and utility costs. Variable costs are usually viewed as short-term costs as they can be adjusted quickly.

Q विशु किस राज्य में मनाया जाने वाला नववर्ष का त्यौहार है ?

उत्तर केरल

केरल में विषु नामक त्यौहार 14 अप्रैल को मनाया जाता है क्योंकि इस दिन सूर्य मेष राशि या वसंत विषुव में प्रवेश करता है।

Q गूँज NGO द्वारा शहरी क्षेत्र के बच्चों के अपने स्टडी मैटेरियल को ग्रामीण बच्चों को देने के लिए कौन-सा अभियान चलाया गया ?

उत्तर स्कूल टू स्कूल

Q शेवराय की पहाड़ियां किसका हिस्सा हैं ?

उत्तर पूर्वी घाट, तमिलनाडू

It is one of the major hill stations in Tamil Nadu and in the Eastern Ghats. 

Q होलोंग किस राज्य में मिलने वाला सबसे लम्बा पेड़ है ?

उत्तर असम

Hollong is the State Tree of Assam. The timber from this tree is used in planking for construction of houses. 

Q किसी व्यक्ति के मौलिक अधिकार के हनन होने पर वह ______ जा सकता है ?

उत्तर सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट भारतीय संविधान व मूल अधिकारों का संरक्षक है

Q – इस्लाम धर्म में रमजान कौन-सा माह होता है ?

उत्तर नौवां

Q मौलिक अधिकारों के हनन पर सुप्रीम कोर्ट व हाई कोर्ट क्या जारी करते हैं ?

उत्तर रिट

यह 5 प्रकार का होता है

Q नगर निगम के निर्माण के लिए किसी शहर न्यूनतम जनसंख्या कितनी होनी चाहिए ?

उत्तर 5 लाख से अधिक जनसंख्या

नगर पालिकाः एक नगर पालिका की आबादी 20 हजार या उससे अधिक की होती है.

नगर परिषद 1 से अधिक व 5 लाख से कम जनसंख्या

Chemistry

Q किसी रासायनिक अभिक्रिया में हाइड्रोजन का जुड़ना क्या कहलाता है ?

उत्तर अपचयन

Q निम्नलिखित में से कौन-सा समजातीय श्रेणी का यौगिक नहीं है ?

आप्शन -CH3, -C2H5, -C3H7, -C4H8

उत्तर - -C4H8

Q आवर्त सारणी के समूह 14 में पाया जाने वाला उप-धातु कौन-सा है ?

उत्तर सिलिकॉन व जर्मेनियम

Q क्लोर क्षार अभिक्रिया में कौन-सा उत्पाद कैथोड पर प्राप्त होता है ?

उत्तर हाइड्रोजन गैस व कास्टिक सोडा

एनोड क्लोरिन गैस

2NaCl (aq) + 2H2O(l) (electrolysis) 2NaOH(aq) + Cl2(g) + H2(g).

Q निम्नलिखित में से कौन-सा विस्थापन अभिक्रिया नहीं है ?

1 – Cu + PbCl2 CuCl2 + 2Pb

2 – Pb + CuCl2 PbCl2 + Cu

उत्तर A नहीं है, क्यूंकि लेड कॉपर की तुलना में ज्यादा क्रियाशील होता है

Q जिप्सम को कितने डिग्री सेल्सियस पर गर्म करने पर प्लास्टर ऑफ़ पेरिस का निर्माण होता है ?

उत्तर - 99.85 °C [373 K]

Q – प्रभावी नाभिकीय आवेश संबंधित कौन-सा कथन गलत है ?

उत्तर - किसी परमाणु के नाभिक के द्वारा बाह्यतम कोश में उपस्थित इलेक्ट्रॉनों पर लगाया जाने वाला आकर्षण बल प्रभावी नाभिकीय आवेश (Effective Nuclear Charge) कहलाता है। एक आवर्त में बाएं से दाएं जाने पर बाह्यतम कोश में इलेक्ट्रॉनों की संख्या बढ़ती है। जिसके कारण वह नाभिक की ओर अधिक आकर्षित होता है। अतः प्रभावी नाभिकीय आवेश (Effective Nuclear Charge) को बढ़ता है।

Physics

Q यदि वायर के लिए वोल्टेज को आधा व करेंट को दुगुना कर दिया जाये, तो प्रतिरोध क्या होगा ?

उत्तर V = IR

I = V/2/2I

= ¼ X VI

1 चौथाई हो जायेगा

Q विद्युत मोटर किस सिद्धांत पर कार्य करता है ?

उत्तर विद्युत धारा के चुम्बकीय प्रभाव पर कार्य करता है

Q अवतल दर्पण के लिए वस्तु को कहाँ रखने पर प्रतिबिम्ब मुख्य अक्ष के सामानांतर बनता है ?

उत्तर दर्पण के फोकस पर

When a ray passes through focus and incident on a concave mirror then it will travel parallel to principal axis after reflection. Hence the image is formed at infinity.

Q – सूर्योदय व सूर्यास्त के समय प्रकाश की किस घटना के कारण सूर्य झितिज से नीचे होने पर भी दिखाई देता है ?

उत्तर प्रकाश का अपवर्तन

Q यदि A का अपवर्तनांक 3/2 व B का अपवर्तनांक ½ है, तो A के सापेक्ष B का अपवर्तनांक क्या होगा ?

उत्तर BnA = nB/nA

= 1/2/3/2

= 3

Q – अवतल दर्पण की क्या विशेषता है ?

उत्तर - कोई अवतल दर्पण वह गोलीय दर्पण होता है जिसमें प्रकाश का परावर्तन सतह अंदर की ओर दबा हुआ होता है, अवतल दर्पण में एक परावर्तक सतह अंदर की ओर वक्र होती है। इसलिए, यह उस पर आपतित सारे प्रकाश को एक ही बिंदु पर अभिसरित करता है। इसलिए अवतल दर्पण को अभिसारी दर्पण कहते हैं।

Biology

Q कोशिका की आत्मघाती थैली किसे कहा जाता है ?

उत्तर लाइसोसोम

लयनकाय (Lysosomes) झिल्ली से घिरी एक संरचना होती है, जिनमें पाचक एन्जाइम पाए जाते हैं। इनका निर्माण खुरदरी अन्तः प्रद्रव्यी जालिका से होता है। यह कोशिका के टूटे-फूटे भागों एवं अवशिष्ट पदार्थों को पाचित करके कोशिका को साफ करती है।

Q निम्नलिखित में से कौन-सा जैव निम्नीकरणीय है ?

उत्तर कागज़

पदार्थ जो प्राकृतिक प्रक्रिया जैसे जीवाणु की क्रिया द्वारा अपघटित हो जाता हैजैव निम्नीकरणीय कहलाता है। जैसे- कागज, सूती कपड़ा, ऊनी वस्त्र

Q – निम्नलिखित में से कौन-सा मछली से संबंधित गलत कथन है ?

उत्तर मछली में एकल संचरण तंत्र पाया जाता है, मछली गलफड़े से साँस लेती है व 2 चैंबर का हृदय होता है

Q किसके अध्ययन को पेट्रोलॉजी के नाम से जाना जाता है ?

उत्तर चट्टानों की उत्पत्ति व संरचना का अध्ययन

पेट्रोलॉजी चट्टानों की भौतिक और रासायनिक संरचना और उनके गठन को प्रभावित करने वाली विभिन्न स्थितियों का पता लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। 

Q निम्नलिखित में से कौन-सा दृढ ऊतक [Sclerenchyma] का अनुप्रस्थ व अनुदैर्घ्य काट की इमेज है ?

Print Friendly and PDF

Post a Comment

0 Comments