Group D All Shift Till Date Ebook – Click Here
Group D Phase 1 All 18 Shift Ebook – Click Here
Group D Phase 2-3 All Shift Ebook – Click Here
Best 500 Current Affairs 2022 Jan to May Group D -
Click Here
Group D All Trending Topics 2022 - Click
Here
ग्रुप D के सभी शिफ्ट की फ्री PDF 2022 – Click Here
महत्वपूर्ण सुचना – अगर आप इसी प्रकार आगे आने वाले सभी शिफ्ट के 100% रियल
प्रश्नों की वीडियो व PDF चाहते हैं, तो अपने शिफ्ट के प्रश्नों को 9838443100 पर जरुर शेयर कीजिये
|
12 सितम्बर 2022 RRB Group D 3rd Shift
GK, GS & Current Affairs
Current Affairs
Q – जनवरी 2022 में, इसरो द्वारा गगनयान मिशन के लिए क्रायोजेनिक
इंजन का परीक्षण कहाँ किया गया था ?
उत्तर
- ISRO Propulsion Complex (IPRC),
Mahendragiri, Tamil Nadu
This
successful long-duration test is a major milestone for the Human Space
Programme – Gaganyaan.
Q
– अप्रैल 2021 में, वित्त मंत्री निर्मला
सीतारमण ने किस IIT में 3D प्रिंटेड घर
का उद्घाटन किया था ?
उत्तर
– IIT मद्रास
Q – FIDE चेस ओलिम्पियाड 2022 के 44वें संस्करण का
आयोजन कहाँ किया गया ?
उत्तर
– चेन्नई, तमिलनाडू
Q – कन्या शिक्षा प्रवेश उत्सव योजना की शुरुआत किस
वर्ष किया गया है ?
उत्तर
– 2022
केंद्र
सरकार द्वारा 8 मार्च 2022 को कन्या शिक्षा प्रवेश उत्सव को आरंभ करने की घोषणा की
गई है। इस योजना के
माध्यम से 11 से 14 वर्ष की सभी कन्याओं को शिक्षा प्रदान की जाएगी जिनको किसी
कारणवश शिक्षा बीच में छोड़ने पड़ी थी।
Q – वर्ष 2021 में हॉकी के किस गोलकीपर खिलाड़ी को खेल
रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?
उत्तर
– PR श्रीजेश
हॉकी
टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह को भी दिया गया
Static GK
Q – भारत की जलवायु किससे प्रभावित नहीं होती है ?
उत्तर
– युरोप में बर्फबारी होने से
भारत
की जलवायु को भी अक्षांश, ऊंचाई, दाब और पवन आदि कारक प्रभावित करते हैं
Q – 2011 की जनगणना के अनुसार तेलुगु भाषा बोलने वाले
लोगों की संख्या किस स्थान पर है ?
उत्तर
– चौथे
2011
की जनगणना के अनुसार हिंदी सबसे ज्यादा 43.63% लोगो के द्वारा बोली जाती है
हिंदी
> बंगाली > मराठी > तेलुगु > तमिल > गुजराती
Q – 12वीं पंचवर्षीय योजना का समय काल क्या था ?
उत्तर
– 2012-2017
12th Five
Year Plan of the Government of India was India's last Five Year Plan. With the
deteriorating global situation, the Deputy Chairman of the Planning Commission
Mr Montek Singh Ahluwalia.
Q – किस नदी को बिहार का शोक कहा जाता है ?
उत्तर
– कोशी नदी
दामोदर
नदी – पश्चिम बंगाल का शोक
Q
– भारतीय संविधान में मौलिक कर्त्तव्य का प्रावधान किस देश से लिया
गया है ?
उत्तर
– सोवियत संघ [रूस]
Q – जॉर्ज पंचम के किस वर्ष भारत आगमन के दौरान
राजधानी को कोलकाता से दिल्ली ट्रान्सफर किया गया था ?
उत्तर
– दिल्ली दरबार [1911]
Q – पंचायती राज व्यवस्था में चुनाव कितने वर्ष के
अन्तराल पर होता है ?
उत्तर
– 5 वर्ष
243A – ग्राम सभा, 243B – ग्राम
पंचायतों का गठन, 243C – ग्राम
पंचायतों की संरचना, 243D – पंचायत में
स्थानों का आरक्षण, 243E – कार्यकाल,
243F – पंचायत सदस्यों की योग्यताएं
Q – निम्नलिखित में से कौन-सा त्यौहार गोवा में मनाया
जाता है ?
उत्तर
– साओ जोजाओ, शिगमोत्सव, चावोथ आदि
Chemistry
Q – मेंडलीव की आवर्त सारणी में हाइड्राइड ऑक्साइड
कहाँ स्थित थे ?
आप्शन
– बाएं से दायें, दायें से बाएं,
ऊपर से नीचे
उत्तर
– बाएं से दायें, ऊपर ऑक्साइड व उसके
नीचे हाईड्राइड बाएं से दायें रखे गए थे
Q – लेड नाइट्रेट व पोटेशियम क्लोराइड के बीच कौन-सी
अभिक्रिया होती है ?
उत्तर
– द्विविस्थापन अभिक्रिया
2KCl + Pb(NO3)2 → 2KNO3 + PbCl2
Q – आवर्त सारणी में दुसरे समूह के तत्वों की
संयोजकता कितनी होती है ?
उत्तर
– 2
संयोजी
इलेक्ट्रान – 2
Q – कास्टिक सोडा [NaOH] का
उपयोग कहाँ नहीं किया जाता है ?
उत्तर
– उपयोग - यह लुगदी और कागज,
वस्त्र, पेय जल, साबुन
और डिटर्जेंट के निर्माण में तथा नालियों की सफाई के लिये प्रयोग में लाया जाता
है।
इसमें
हवा से आर्द्रता व CO2 सोखने की क्षमता होती है
Q – Zn + H2SO4 की अभिक्रिया से क्या उत्पाद बनेगा ?
उत्तर
– जिंक हाइड्रोजन को प्रतिस्थापित करके
जिंक सल्फेट का निर्माण करेगा
Q – कार्बन व हाइड्रोजन की द्रव्यमान संख्या कितनी है
?
उत्तर
– कार्बन की 12 व हाइड्रोजन की 1 होती
है
Q – निम्नलिखित में से कौन-सा एल्युमिनियम से कम
सक्रिय तत्व है ?
उत्तर
– जिंक
पोटेशियम
> सोडियम > कैल्शियम > मैग्नीशियम > एल्युमिनियम > कार्बन >
जिंक > आयरन > टिन > लेड[पारा] > हाइड्रोजन > कॉपर >
सिल्वर > सोना
Q – निम्नलिखित में से कौन-सा कथन अवक्षेपण अभिक्रिया
के सम्बन्ध में सही है ?
उत्तर
- जब दो
विलयनों को मिलाया जाता है और उनकी अभिक्रिया से श्वेत रंग के एक पदार्थ का निर्माण होता है जो जल में अविलेय है,
इस अविलेय पदार्थ को अवक्षेप कहते हैं। जिस अभिक्रिया में अवक्षेप का निर्माण होता है
उसे अवक्षेपण अभिक्रिया कहते हैं। Ba2+ तथा SO42- की अभिक्रिया से BaSO4 के अवक्षेप का निर्माण
होता है।
Physics
Q – दो प्रतिरोध R1 व R 2 श्रेणी क्रम में जुड़े हैं, तो समतुल्य प्रतिरोध
कितना होगा ?
उत्तर
– R = R1 + R2
Q
– दो प्रतिरोध 10 व 20 ओम के श्रेणी क्रम में जुड़े हैं, अगर विभवान्तर 220 वोल्ट है, तो करेंट का मान कितना
होगा ?
उत्तर
– R = 10 + 20
= 30 ओम
V = IR
I = 220/30 एम्पियर
Q – अन्तरिक्ष यात्री को आसमान का रंग काला क्यूँ
दिखाई देता है ?
उत्तर
- अंतरिक्ष
मे वायु नही है। इसलिए वहां प्रकाश का अपवर्तन या परावर्तन नही हो पाता है, जिसके कारण अंतरिक्ष यात्री को अंतरिक्ष काला दिखाई देता है।
Q – ताप बढ़ने से प्रतिरोध का मान बढ़ता है, इसमें से किसके उपयोग से प्रतिरोध पर कोई प्रभाव नहीं होगा ?
आप्शन
– सिल्वर, बोरान, मैंगनीज व
उत्तर
– बोरोन
In
insulators and partial conductors such as carbon, increase in
temperature results in decrease in resistance. Thus semiconductors or
insulators are said to be in negative temperature coefficient of resistance.
Q – यदि प्रकाश की किरण दर्पण के ध्रुव पर आपतित होती
है, तो परावर्तन के बाद कहाँ से गुजरेगी ?
उत्तर
– परावर्तन के बाद मुख्य अक्ष से आपतित
किरण के बराबर कोण बनाते हुए आगे बढ़ेगी
Q
– किसी परिनालिका में चुम्बकीय क्षेत्र कैसा होता है ?
उत्तर
- धारावाही
परिनालिका के भीतर चुम्बकीय क्षेत्र सभी बिन्दुओं पर समान होता है।
Biology
Q – निम्नलिखित में से किस अंग में उपस्थि नहीं होती
है ?
आप्शन
– कान, नाक, किडनी व गला
उत्तर
– किडनी
उपास्थि
पूरे शरीर में देखा जाने वाला मुख्य प्रकार का संयोजी ऊतक है। यह विभिन्न प्रकार
के संरचनात्मक और कार्यात्मक उद्देश्यों को पूरा करता है और हमारे जोड़ों, हड्डियों, रीढ़, फेफड़े,
कान और नाक में विभिन्न प्रकारों में
मौजूद है।
Q – मेंडल द्वारा किस पौधें के ऊपर प्रयोग किया गया
था ?
उत्तर
– मटर व हिराशियम
Q – चित्र के अनुसार बताइए कि अमीबा अपना भोजन कैसे
ग्रहण करता है ?
उत्तर
– खाद्य रिक्तिका द्वारा

0 टिप्पणियाँ