Latest Post

10/recent/ticker-posts

12 September 2nd Shift Group D Analysis KV Guruji

नमस्कार दोस्तों kvguruji.in पर आप सभी का स्वागत है, इस लेख में RRC ग्रुप D की दुसरे फेज की परीक्षा में 12 सितम्बर के दुसरे शिफ्ट में पूछे गए 100% रियल GK, GS व करेंट अफेयर्स के प्रश्न एक्स्ट्रा फैक्ट्स के साथ मिलेंगे, जोकि आने वाले फेज के लिए महत्वपूर्ण होंगे |

Group D All Shift Till Date Ebook – Click Here

Group D Phase 1 All 18 Shift Ebook – Click Here

Group D Phase 2-3 All Shift Ebook – Click Here

Best 500 Current Affairs 2022 Jan to May Group D - Click Here

Group D All Trending Topics 2022 - Click Here

ग्रुप D के सभी शिफ्ट की फ्री PDF 2022Click Here

महत्वपूर्ण सुचना – अगर आप इसी प्रकार आगे आने वाले सभी शिफ्ट के 100% रियल प्रश्नों की वीडियो व PDF चाहते हैं, तो अपने शिफ्ट के प्रश्नों को 9838443100 पर जरुर शेयर कीजिये |

12 सितम्बर 2022 RRB Group D 2nd Shift GK, GS & Current Affairs

Current Affairs

Q मार्च 2022 में, भारत में पहला मेडिकल सिटी इन्द्राणी मेडीसिटी के कहाँ पर स्थापना की घोषणा की गई?

उत्तर पुणे, महाराष्ट्र

The state government of Maharashtra has announced to set up the country’s first medical city named as ‘Indrayani Medicity’ in Pune, to provide all kinds of specialised treatment under one roof.

Q मार्च 2022 तक के अनुसार भारत के संसदीय कार्य मंत्री कौन हैं ?

उत्तर प्रहलाद जोशी

कोयला व खान मंत्री भी हैं

Q – वर्ष 2022 में युवा गणितज्ञों के लिए रामानुजन पुरस्कार 2021 से किसे सम्मानित किया गया ?

उत्तर प्रो नीना गुप्ता

Neena Gupta, a mathematician of the Indian Statistical Institute in Kolkata.

She received the award for the year 2021 for her outstanding work in affine algebraic geometry and commutative algebra.

Q – जून 2022 में UWW रैंकिंग सीरिज में किस खिलाड़ी ने 62 किग्रा भार-वर्ग में स्वर्ण पदक जीता ?

उत्तर साक्षी मलिक

Q मार्च 2022 में महिला व बाल विकास मंत्रालय द्वारा यूनिसेफ इंडिया की सहायता से किस योजना को लांच किया गया ?

उत्तर कन्या शिक्षा प्रवेश उत्सव

Q बजट 2022-23 में प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव के तहत कुल 14 क्षेत्रों में कितने रोजगार के निर्माण का लक्ष्य है ?

उत्तर 60 लाख

प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) योजना केंद्र सरकार की एक योजना है जिसे अप्रैल 2020 में बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रॉनिक्स के घरेलू निर्माण के लिए वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान करने और बड़े निवेश को आकर्षित करने के लिए अधिसूचित किया गया था.

Q – EPFO द्वारा 2021-22 के लिए PF जमा राशि पर ब्याज की दर को घटाकर कितने प्रतिशत कर दिया ?

उत्तर 8.1%

Q वर्ष 2022 में 6 क्रिकेट विश्व कप में शामिल होने वाली पहली महिला खिलाड़ी कौन बनी ?

उत्तर मिताली राज

सचिन तेंदुलकर व पाकिस्तान के जावेद मियादाद सर्वाधिक 6 बार विश्व कप में हिस्सा ले चुके हैं

Static GK

Q भारतीय बागवानी अनुसन्धान संस्थान का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?

उत्तर बेंगलुरु, कर्नाटक

स्थापना 1967

Q हिमालय व शिवालिक के बीच में कौन-सी घाटी स्थित है ?

उत्तर दून घाटी

लघु हिमालय और बाह्य हिमालय (शिवालिक) के बीच स्थित लंबवत घाटियों को दून के नाम से जाना जाता है।

Q किस राज्य द्वारा 1 अप्रैल को उत्कल दिवस मनाया जाता है ?

उत्तर ओडिशा

The formation of the state as a separate state out of Bihar and Orissa Province with addition of Koraput and Ganjam from the Madras Presidency on 1 April 1936.

Q मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय की स्थापना कब हुई थी ?

उत्तर 1998

हैदराबाद में स्थित है

भारत में 6 भाषा विश्वविद्यालय हैं

Q – बिहार राज्य में पंचायती राज व्यवस्था में महिलाओं को कितने प्रतिशत का आरक्षण दिया जाता है ?

उत्तर 50%

पंचायती राज संस्थाओं में 33% आरक्षण का प्रावधान है, जबकि 21 राज्यों द्वारा 50% आरक्षण दिया जाता है

Q प्रथम पंचवर्षीय योजना में विकास दर 2.1% थी, इसमें किस विकास दर का लक्ष्य रखा गया था ?

उत्तर 3.6%

Q 1926 में किस क्रन्तिकारी द्वारा नौजवान भारत सभा की स्थापना की गई थी ?

उत्तर भगत सिंह

Q निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद मौलिक अधिकार से संबंधित नहीं है ?

उत्तर मौलिक अधिकार का प्रावधान भारतीय संविधान के भाग-3 में अनुच्छेद 12 से 35 के बीच है

Q निम्नलिखित में से कौन-सा बायोस्फीयर रिजर्व नहीं है ?

उत्तर भारत में कुल 12 बायोस्फीयर रिजर्व हैं

Q वेणुवन बुद्ध विहार किस राज्य में स्थित है ?

उत्तर त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में स्थित है

Q भारत का क्षेत्रफल के दृष्टिकोण से सबसे बड़ा टाइगर रिजर्व कौन-सा है ?

उत्तर नागार्जुन सागर श्रीसलेम [आन्ध्र प्रद्देश]

बाघ की संख्या के अनुसार जिम कार्बेट टाइगर रिजर्व

Chemistry

Q – इका-एल्युमिनियम के द्वारा किस प्रकार के ऑक्साइड का निर्माण किया जाता है ?

उत्तर Ga2O3

 इका-एल्युमिनियम, जर्मेनियम का मेंडलीव की आवर्त सारणी में नाम था, इसके आखिरी कोष में 3 इलेक्ट्रान होते हैं

Q – किसके द्वारा यह बताया गया कि कार्बनिक यौगिक सिर्फ सजीवों से प्राप्त होते हैं ?

उत्तर 1815 में बर्जिलियस द्वारा जैव शक्ति सिद्धांत में बताया गया

Q आवर्त सारणी के आवर्त 2 के बारे में कौन-सा कथन सही है ?

उत्तर आवर्त 2 के तत्वों के लिए कोशों की संख्या समान जबकि संयोजकता अलग-अलग होती है, क्यूंकि आखिरी कोष में एक इलेक्ट्रान जुड़ता है

QSO42- आयन व Ba2+ आयन के मिलने से BaSO4 बनता है, इसकी प्रकृति कैसी है ?

उत्तर यह एक सफ़ेद क्रिस्टलीय ठोस है जोकि पानी में अघुलनशील है

Q निम्नलिखित में से कौन-सा कथन प्रति अम्ल के सम्बन्ध में सही है ?

उत्तर यह एक क्षार होता है, पेट में एसिडिटी की समस्या के लिए मिल्क ऑफ़ मैग्नीशिय व बेकिंग सोडा का उपयोग एंटाएसिड के रूप में किया जाता है

Q निम्नलिखित में से कौन-सा कथन आक्सीकरण के बारे में सही है ?

उत्तर ऑक्सीजन का जुड़ना या हाइड्रोजन का निकालना आक्सीकरण कहलाता है

Q नाइट्रोजन अणु में साझेदारी करने वाले इलेक्ट्रान किस कोष से आते हैं ?

उत्तर L कोष

N = 1s22s22p3

Q – निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये

1 संयोजी यौगिक जल में घुलनशील होते हैं

2 धातुओं द्वारा अधतुओं के साथ इलेक्ट्रान के अन्तःकरण द्वारा संयोजी यौगिक बनता है

उत्तर दोनों कथन गलत है

Physics

Q यदि प्रकाश की चाल पानी में 2.5X108 m/s व शीशे में 1.86 X 108 m/s है तो पानी की तुलना में ग्लास के अपवर्तनांक को ज्ञात कीजिये ?

उत्तर gNw = Vw/Vg

= 2.5 X 108/1.86 X 108

= 2.5/1.86

Q – श्वेत प्रकाश की किरण प्रिज्म से गुजरने पर कितने रंगों में विभाजित होती है ?

उत्तर - 7

Q 2.5 मीटर की फोकस दूरी वाले उत्तल दर्पण से 10 मीटर लम्बाई वाले पेड़ का प्रतिबिम्ब कहाँ बनेगा ?

उत्तर उत्तल दर्पण द्वारा प्रतिबिम्ब हमेश दर्पण के दूसरी तरफ, सीधा, वस्तु से छोटा व आभासी बनता है

Q किसी परिपथ में 3 प्रतिरोध R1, R2 & R3 हैं जिनका अनुपात 2:3:4 है, तो वोल्टेज V1:V2:V3 का अनुपात कितना होगा ?

उत्तर 2:3:4

क्यूंकि वोल्टेज, प्रतिरोध के समानुपाती होता है

Q विद्युत शक्ति के लिए सही सूत्र क्या है ?

उत्तर P = VI

Q – सबसे कम विद्युत प्रतिरोधकता किसमे होता है ?

उत्तर - चांदी विद्युत का सबसे अच्छा चालक होता है अर्थात इसकी विद्युत प्रतिरोधकता सबसे कम होगी।

Q विद्युत चुम्बकीय प्रेरण संबंधित सही कथन चुनिए ?

उत्तर - किसी चालक को किसी परिवर्ती चुम्बकीय क्षेत्र में रखने पर उस चालक के सिरों के बीच विद्युतवाहक बल उत्पन्न होने को विद्युत्-चुम्बकीय प्रेरण (Electromagnetic induction) कहते हैं। उत्पन्न विद्युत्वाहक बल का मान गणितीय रूप से फैराडे का प्रेरण का नियम द्वारा दिया जाता है।

Q किसी गोलीय दर्पण में मुख्य अक्ष पर कौन-से बिंदु होते हैं ?

उत्तर ध्रुव, फोकस व वक्रता केंद्र

Biology

Q निम्नलिखित में से कौन-सा कथन उत्सर्जन तंत्र के सम्बन्ध में सही है ?

उत्तर वृक्क अपशिष्ट व रक्त का शुद्धिकरण करता है, किडनी रीढ़ की हड्डी के दोनों तरफ होती है, किडनी द्वारा औसतन 800 से 2000 मिली मूत्र का उत्सर्जन किया जाता है

Q निम्नलिखित में से कौन-सा आहार श्रृंखला का सही क्रम है ?

उत्तर घास > टिड्डा > मेढक > साँप > बाज

Q निम्नलिखित में से कहाँ पर वसा का पायसीकरण होता है ?

उत्तर छोटी आंत

वसा बूंदों में वसा ग्लोब्यूल्स का टूटना (छोटी आंत का हिस्सा) छोटी बूंदों में, जो एक बड़ी सतह क्षेत्र प्रदान करता है, जिस पर एंजाइम अग्नाशयी लाइपेस फैटी एसिड और ग्लिसरॉल में वसा को पचाने के लिए कार्य कर सकते हैं। यकृत द्वारा स्रावित पित्त लवण की क्रिया द्वारा पायसीकरण की सहायता की जाती है।

Q निम्नलिखित में से कौन-सा यौन संचारित विषाणु जनित बीमारी है ?

उत्तर एड्स, ह्युमन पेपिलोमावायरस, हर्पेस आदि

Q दातों में कैविटी क्यूँ होती है ?

उत्तर कैविटी आपके दांत के विभिन्न भागों में होने वाले छोटे छेद हैं, जो मुंह की उचित सफाई न होने के कारण दांतों की सड़न के कारण उत्पन्न होते हैं। यह प्रक्रिया तब होती है, जब आपके मुंह में मौजूद बैक्टीरिया स्टार्च और शक्करयुक्त खाद्य पदार्थो को खाते हैं और अम्ल बनाते हैं। इससे दांतों में सड़न पैदा होती है। 

Print Friendly and PDF

Post a Comment

0 Comments