Group D All Shift Till Date Ebook – Click Here
Group D Phase 1 All 18 Shift Ebook – Click Here
Group D Phase 2-3 All Shift Ebook – Click Here
Best 500 Current Affairs 2022 Jan to May Group D -
Click Here
Group D All Trending Topics 2022 - Click
Here
ग्रुप D के सभी शिफ्ट की फ्री PDF 2022 – Click Here
महत्वपूर्ण सुचना – अगर आप इसी प्रकार आगे आने वाले सभी शिफ्ट के 100% रियल
प्रश्नों की वीडियो व PDF चाहते हैं, तो अपने शिफ्ट के प्रश्नों को 9838443100 पर जरुर शेयर कीजिये
|
12 सितम्बर 2022 RRB Group D 1st Shift
GK, GS & Current Affairs
Current Affairs
Q – फ़रवरी 2022 में, PSLV-C52
राकेट के द्वारा लांच EOS-04 सैटेलाईट को
कितनी ऊंचाई पर स्थापित किया गया ?
उत्तर
– 529 किमी
Q – योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन 2022 के पुरुष एकल का
ख़िताब किसने जीता ?
उत्तर
– लक्ष्य सेन
महिला
एकल – बुसानन
ओंगबामरूंगफान
Q
- वर्ष 2022 में UNDP द्वारा भारत की पहली
युवा जलवायु चैंपियन के लिए किसे चुना गया ?
उत्तर
– प्राजक्ता कोली
Content
creator Prajakta Koli has been named youth climate champion by United Nations
Development Programme - India. Koli is a YouTuber known for her channel
Mostlysane featuring comedy videos.
Q – वर्ष 2017 में किस राज्य ने उर्दू को अपनी दूसरी
आधिकारिक भाषा के रूप में घोषित किया ?
उत्तर
– तेलंगाना
उर्दू
दूसरी अधिकारिक भाषा राज्य –
बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखण्ड,
तेलंगाना व पश्चिम बंगाल
UT – दिल्ली व जम्मू व कश्मीर
Q – वर्ष 2022 में जारी राष्ट्रीय एयर स्पोर्ट्स नीति
के तहत किस वर्ष तक भारत को एयर स्पोर्ट्स नेशन हब बनाने का लक्ष्य रखा गया है ?
उत्तर
– 2030
Q
– मार्च 2022 में पढाई छोड़ चुकी 11 से 14 वर्ष की बालिकाओ के लिए
किस योजना को लांच किया गया ?
उत्तर
– कन्या शिक्षा प्रवेश उत्सव
केंद्र
सरकार द्वारा 8 मार्च 2022 को कन्या शिक्षा प्रवेश उत्सव को आरंभ करने की घोषणा की गई
है। इस योजना के माध्यम से उन सभी कन्याओं को शिक्षा
प्रदान की जाएगी जिनको किसी कारणवश शिक्षा बीच में छोड़ने पड़ी थी
Static GK
Q
– भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत मानव की तस्करी, बलात श्रम व बधुआ मजदूरी पर प्रतिबन्ध लगाया गया है ?
उत्तर
– अनुच्छेद 24
Q – वर्ष 2010 में RBI द्वारा
माइक्रोफाइनेंस संकट के लिए गठित समिति के अध्यक्ष कौन थे ?
उत्तर
– YH मालेगाम
Q – स्वतंत्र भारत में पहला तेल का कुआं कहाँ खोजा
गया था ?
उत्तर
– नहारकटिया, असम [1953]
भारत
में पहली बार तेल 1889 में असम के डिगबोई में खोजा गया
Q – हॉर्नबिल उत्सव व मोअत्सू त्यौहार किस राज्य में
मनाया जाता है ?
उत्तर
– नागालैंड
हॉर्नबिल
महोत्सव कहाँ मनाया जाता है?
हॉर्नबिल महोत्सव हर साल
१ से १० दिसंबर तक नगालैंड, पूर्वोत्तर भारत में आयोजित किया जाता है। इसे त्योहारों का महोत्सव भी कहा जाता है
Q – भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत भारतीय
नागरिको का कर्त्तव्य है कि वे संविधान का पालन व उसके आदर्शों, राष्ट्रगान व राष्ट्र ध्वज का आदर करें |
उत्तर
– अनुच्छेद 51A (1)
Q
– दक्षिण भारत के प्रायद्वीपीय पठार में कौन-सी मिट्टी पाई जाती है ?
उत्तर
– काली मिट्टी
काली
मिट्टी बेसाल्ट
चट्टानों (ज्वालामुखीय चट्टानें) के टूटने और इसके लावा के बहने से बनती है। इस मिट्टी को रेगुर मिट्टी और कपास की मिट्टी भी कहा जाता है। इसमें
लाइम, आयरन, मैग्नेशियम और पोटाश होते
हैं लेकिन फॉस्फोरस, नाइट्रोजन और कार्बनिक पदार्थ इसमें कम
होते हैं।
Q – वर्ष 1896 में धोंडो केशव कर्वे द्वारा अनाथ
बलिकाश्रम संघ की स्थापना कहाँ पर किया गया ?
उत्तर
– पुणे, महाराष्ट्र
उनके
द्वारा मुम्बई में स्थापित एस एन डी टी महिला विश्वविघालय भारत का प्रथम महिला
विश्वविघालय है।
Q – छत्तीसगढ़ व ओडिशा के बीच किस विवादित नदी पर
हीराकुंड बाँध स्थित है ?
उत्तर
– महानदी, ओडिशा
Q
– भारत में पंचायती राज व्यवस्था में कितने स्तर हैं ?
उत्तर
– 3
ग्राम
पंचायत, पंचायत समिति व जिला
परिषद
Q – निम्नलिखित में से कौन-सी लघु उद्योग के विकास
संबंधित समिति है ?
उत्तर
– कर्वे समिति [1955], नायक समिति
[1991], आबिद हुसैन समिति [1997] व SS कोहली
समिति [2000]
Q – अर्थशास्त्र में उदासीनता वक्र की अवधारणा किससे
संबंधित है ?
उत्तर
– उदासीनता वक्र या तटस्थता वक्र किसी उपभोक्ता के व्यवहार को बताने
वाला वक्र है जिस में
किसी एक वक्र के किसी
भी बिंदु पर उपभोक्ता को प्राप्त होने वाली उपभोग सामग्री से समान संतुष्टि
प्राप्त होती है। या, "उदासीन वक्र उसे कहते हैं, जिसके सभी बिंदुओं पर समान संतुष्टि
मिले।
Q – जैन धर्म के आधुनिक संस्थापक के तौर पर किसे माना
जाता है ?
उत्तर
– भगवान महावीर [24वें तीर्थंकर]
Chemistry
Q – मेंडलीव द्वारा निर्मित आवर्त सारणी किस वर्ष
जर्मन पत्रिका में प्रकाशित हुई थी ?
उत्तर
– 1872
Q – निम्नलिखित में से किसकी परमाणु त्रिज्या सबसे
अधिक होगी ?
आप्शन
– ऑक्सीजन, नाइट्रोजन, फ़्लोरिन व लिथियम
उत्तर
– लिथियम
आवर्त
सारणी में बाएं से दायें जाने पर परमाणु त्रिज्या घटती है
Q – कार्बन अपचयन पद्धति द्वारा किस धातु का
निष्कर्षण किया जाता है ?
उत्तर
– जिंक, आयरन, लेड, टिन आदि
In carbon
reduction metal ore is heated with carbon where carbon acts as a reduction
agent that reduces metal oxides by removing oxygen in order to produce metal
elements such as zinc, iron lead etc
Q – निम्नलिखित में से कौन-सा सह-संयोजक बंध नहीं
बनाता है ?
उत्तर
– कैल्शियम क्लोराइड
CaCl2 के बीच आयनिक बंध है
Q – जब हाइड्रोक्लोरिक अम्ल कॉपर ऑक्साइड के साथ
अभिक्रिया करता है तो क्या उत्पाद बनेगा ?
उत्तर
– कॉपर क्लोराइड
यह
एक द्विविस्थापन अभिक्रिया है
CuO(s)+2HCl(aq)→CuCl2(aq)+H2O(l)
Q – निम्नलिखित में से कौन-सा चीनी मिट्टी से बनता है
?
उत्तर
- चीनी मिट्टी का उपयोग बर्तन, प्याले, कटोरी, थाली, अस्पताल में काम में लाए जानेवाले सामान,
बिजली के पृथक्कारी (इंसुलेटर), मोटरगाड़ियों
के स्पार्क प्लग, तापसह ईटें इत्यादि बनाने में होता है। रबर,
कपड़ा तथा कागज बनाने में चीनी मिट्टी को पूरक की तरह उपयोग में लाते हैं।
नाम
– [Kaolinite] Al₂Si₂O₅(OH)₄
Q – जब कार्बन मोनोऑक्साइड हाइड्रोजन के साथ
अभिक्रिया करता है, तो क्या उत्पाद बनेगा ?
उत्तर
– मेथनॉल
CO(g)+2H2(g)
→ CH3OH(l)
a
pressure of 300 atmosphere (written as 300 atm) a pressure
of 3000C and a catalyst which is a mixture of zinc oxide and chromium
oxide (ZnO+CrO3)
Q – बोरेक्स के उत्पादन में किसका प्रयोग किया जाता
है ?
उत्तर
– धावन सोडा
बोरेक्स
- Na₂[B₄O₅(OH)₄]·8H₂O
Physics
Q – निम्नलिखित में से किस धातु में धारा का प्रवाह
अधिक होगा ?
आप्शन
– रबर, मैंगनीज, क्रोमियम व
टंग्स्टन
उत्तर
– टंगस्टन
जिस
धातु की प्रतिरोधकता जितनी ज्यादा होती है, उसमे धारा उतनी ही आसानी से बहती है
सर्वाधिक
प्रतिरोधकता वाली धातु –
चाँदी > कॉपर >
एल्युमिनियम > टंगस्टन
Q – अवतल दर्पण के लिए फोकस दूरी कैसी होती है ?
उत्तर
- ऋणात्मक
Q – प्रकाश की किस घटना के कारण जलती हुई आग की धुंए
से वस्तुएं हिलती हुई दिखाई देती हैं ?
उत्तर
– प्रकाश का अपवर्तन
The waves
that seem to appear near hot objects, like a campfire on a cool night, result
from a phenomenon called refraction.
Q – यदि किसी L लम्बाई व
क्षेत्रफल A के लिए चालक वायर का प्रतिरोध .4 ओम है, तो लम्बाई L व
क्षेत्रफल 4A के लिए प्रतिरोध क्या होगा ?
उत्तर
– R = pL/A = .4
R’ =
pL/4A = .4/4 = .1 ओम
Q – चुम्बकीय बल रेखाओं के सम्बन्ध में कौन-सा कथन
गलत है ?
उत्तर
– चुम्बकीय बल रेखाएं उत्तरी ध्रुव से
निकलकर दक्षिणी ध्रुव से चुम्बक में प्रवेश करती हैं, इनके द्वारा क्लोद्ज
लूप का निर्माण किया जाता है, ये रेखाएं एक-दुसरे को काटती
नहीं हैं, चुम्बकीय रेखाओं की सघनता प्रबल चुम्बकीय क्षेत्र
को दर्शाती हैं
Biology
Q – गोलीय दर्पण की फोकस दूरी किसके बीच होती है ?
उत्तर
– किसी दर्पण के ध्रुव से फोकस की दूरी
को ही दर्पण की फोकस दूरी के रूप में जाना जाता है
Q – एड्स नामक बीमारी निम्नलिखित में से किसके कारण
नहीं फैलती है ?
उत्तर
– हाथ मिलाने से
एचआईवी
संक्रमित रक्त से दूषित सुई या चिकित्सक उपकरणों का इस्तेमाल किसी दूसरे पर करने
से भी यह फैल सकता है. संक्रमित योनि स्राव, वीर्य और खुले घावों के संपर्क में आने से भी
बीमारी फैल सकती है. संक्रमित महिला के शिशु को स्तनपान कराने से भी यह हो सकता
है.
Q – आराम की अवस्था में 1 मिनट में मानव की श्वसन दर
कितनी होती है ?
उत्तर
– 12 से 16 श्वसन/मिनट
Q – दिए गए वृक्काणु के इमेज में बोमन सम्पुट कौन-सा
है ?
उत्तर
- वृक्क
नलिका एक दोहरी दीवार वाली कप जैसी संरचना से शुरू होती है जिसे बोमन संपुट कहा
जाता है, जो केशिकागुच्छ को
घेरे रखती है
Q – हानिकारक रसायनों का आहार श्रृंखला में प्रवेश
करना व पोषी स्तर के साथ बढ़ते चला जाना क्या कहलाता है ?
उत्तर
– जैविक आवर्धन
जैव आवर्धन का तात्पर्य है, क्रमिक पोषण स्तर पर आविषाक्त की सांद्रता में वृद्धि का होना । इसका कारण है जीव द्धारा संगाहित आविषाल- पदार्थ उपाचयित या उत्सर्जित नहीं हो सकता है और इस प्रकार यह अगले उच्चतर पोषण स्तर पर पहुँच जाता है। यह परिघटना पारा और डीडीटी के लिए सुविदित है।

0 Comments