Latest Post

10/recent/ticker-posts

1 September 3rd Shift Group D Analysis PDF KV Guruji

नमस्कार दोस्तों kvguruji.in पर आप सभी का स्वागत है, इस लेख में RRC ग्रुप D की दुसरे फेज की परीक्षा में 1 सितम्बर के तीसरे शिफ्ट में पूछे गए 100% रियल GK, GS करेंट अफेयर्स के प्रश्न एक्स्ट्रा फैक्ट्स के साथ मिलेंगे, जोकि आने वाले फेज के लिए महत्वपूर्ण होंगे |

Group D 2022 17-30 August All 30 Shift Ebook – Click Here

Best 500 Current Affairs 2022 Jan to May Group D - Click Here

2021 Topic Wise Current Affairs for Group D - https://imojo.in/TopicWise2021

SSC MTS All 48 Shift Print Format Paid PDF - https://imojo.in/SSCMTS202248Shift

ग्रुप D के सभी शिफ्ट की PDF 2022Click Here

महत्वपूर्ण सुचना अगर आप इसी प्रकार आगे आने वाले सभी शिफ्ट के 100% रियल प्रश्नों की वीडियो PDF चाहते हैं, तो अपने शिफ्ट के प्रश्नों को 9838443100 पर जरुर शेयर कीजिये |

1 सितम्बर 2022 RRB Group D 3rd Shift GK, GS & Current Affairs

Static GK

Q – इनमे से कौन-सा चुनाव राज्य निर्वाचन आयोग नहीं करवाता है ?

उत्तर राज्य विधान सभा का चुनाव

पंचायत नगर पंचायत का चुनाव कराती है

Q भारतीय संविधान के अनुसार कार्यपालिका का प्रमुख कौन होता है ?

उत्तर राष्ट्रपति [Article 53(1)]

The Union executive consists of the President, the Vice-President, and the Council of Ministers with the Prime Minister as the head to aid and advise the President.

Q निम्नलिखित में से कौन-सी इतिहास की घटना सुमेलित है ?

उत्तर रालेट एक्ट 1919, खिलाफत आन्दोलन 1919, असहयोग आन्दोलन 1920, चौरी चौरा काण्ड 1924, काकोरी ट्रेन एक्शन 1925, साइमन कमीशन 1928, दांडी मार्च 1930, भारत छोडो आन्दोलन 1942

Qअल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों के लिए विश्व बैंक की मदद से कौन-सी योजना चलाई जा रही है ?

उत्तर नई मंजिल योजना [8 अगस्त 2015]

 The Scheme “Nai Manzil” aims to benefit the youth (both men & women) belonging to six notified minority communities of 17-35 years of age, who do not have formal school leaving certificate, i.e., those in the category of school –dropouts or educated in community education institutions like Madrasas.

Q – NHRC का फुल फॉर्म क्या है ?

उत्तर National Human Rights Commission 

स्थापना 12 अक्टूबर, 1993

अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्रा

Q निम्नलिखित में से कौन-सा GNP की गणना का फार्मूला है ?

उत्तर  = ग्राहक का खर्च + निवेश + सरकार का खर्च + Z + निर्यात

Z is net income earned by domestic residents from overseas investments minus net income earned by foreign residents from domestic investments.

सकल राष्ट्रीय उत्पाद - एक निश्चित समय अवधि के दौरान किसी देश या अन्य राजव्यवस्था के उत्पादन के कारकों द्वारा उत्पादित सभी अंतिम वस्तुओं और सेवाओं का कुल बाजार मूल्य) में से मूल्यह्रास को घटाने पर शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद मिलता है

Q - बेसिलिका ऑफ़ बोम जीजस कहाँ स्थित है ?

उत्तरगोवा

सेंट फ्रांसिस केरल

सेंट थॉमस चर्च - चेन्नई, तमिलनाडू

से कैथेरिन से कैथेड्रल गोवा

सांता क्रूज बेसिलिका केरल

वेलान्कन्नीतमिलनाडू

Q बाँध से कौन-सी समस्या उत्पन्न नहीं होती है ?

उत्तर खेतों की सिंचाई

पेयजल और औद्योगिक उपयोग हेतु जल, सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण, जल-विद्युत उत्पादन

इनलैंड नेवीगेशन (अन्तर्देशीय नौपरिवहन), मनोरंजन

Q – पहली पंचवर्षीय योजना कब से अब तक चली थी ?

उत्तर 1 अप्रैल, 1951 31 मार्च, 1956

Q2021-22 के अनुसार भारत में गैर-अनुसूचित भाषाओँ की संख्या क्या है ?

आप्शन 12, 14, 22 28

उत्तर 22

Sindhi language was added by the 21st Amendment Act of 1967.

Konkani, Nepali, and Manipuri were included by the 71st Amendment Act of 1992.

Bodo, Dogri, Maithili, and Santhali were added by 92nd Amendment Act of 2003.

Q इनमे से कौन-सी हिमालय पर्वत श्रृंखला का हिस्सा नहीं है ?

आप्शन जास्कर, महादेव, पीरपंजाल काराकोरम

उत्तर महादेव [सतपुरा]

Current Affairs

Q मिताली राज जिन्होंने हाल ही में संन्यास लिया, किस खेल से संबंधित हैं ?

उत्तर क्रिकेट

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी

Q – 230 करोड़ रूपये की लागत से भारत का पहला कृत्रिम बुद्धिमत्ता रोबोटिक्स टेक्नोलॉजी पार्क कहाँ खोला गया ?

उत्तर बेंगलुरु, कर्नाटक

Q जून 2022 में सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री ने श्रेष्ठ योजना लांच की, मंत्री कौन हैं ?

उतर वीरेंद्र कुमार

SHRESHTA”-Scheme for residential education for students in High school in Targeted Areas.

Chemistry

Q निम्नलिखित में से कौन से श्वसन अभिक्रिया है ?

उत्तरC6H12O6 + 6O2 → 6CO2 + 6H2O

Q – फेरस सल्फेट को गर्म करने पर क्या उत्पाद बनेगा ?

उत्तर - 2FeSO4 → Fe2O3 + SO2 + SO3

Green Vitriol crystals contain water of crystallisation (FeSO4.7H2O). On heating, ferrous sulphate crystals lose water. So their colour changes from light green to white due to the formation of anhydrous ferrous sulphate (FeSO4).

Q निम्नलिखित में से किसका क्वथनांक सबसे ज्यादा है ?

आप्शन MgCl, CaCl2, LiCl & CaO

उत्तर CaO

Q – कौन-सा एल्काइन समूह से का पहला सदस्य है ?

उत्तर C2H2 [एसिटिलिन]

फार्मूलाCnH2n-2

Q – विनोद की पत्नी द्वारा _______ कपडे को धोया जाता है, जिसके कारण विनोद के शर्ट का रंग उड़ जाता है ?

उत्तर ब्लीचिंग पाउडर

CaOCl2 – सोडियम हाइपोकलोराइट

Q रासायनिक समीकरण में क्या प्रदर्शित करता है ?

उत्तर अभिकारक का उत्पाद में परिवर्तन

गैस  [↑], अवक्षेप [↓], तापमान [∆], दोनों तरफ से अभिक्रिया []

Q - 2 SO2 (g) + O2 (g) → 2 SO3 (l) में कौन-सा आक्सीकारक अपचायक एजेंट है ?

उत्तर O2 आक्सीकारक SO2 अपचायक एजेंट है

सल्फर का आक्सीकरण [+4 से +6] जबकि ऑक्सीजन [0 से -2] का अपचयन

Q - सर्वाधिक विद्युत ऋणात्मक तत्व कौन-सा है ?

उत्तर फ़्लोरिन

आवर्त सारणी में ऊपर से नीचे जाने पर घटता है जबकि बाएं से दायें जाने पर बढ़ता है

Q मेंडलीव की आवर्त सारणी में बढ़ते द्रव्यमान के साथ और कौन-सा गुण था ?

उत्तर भौतिक रासायनिक गुण

1872 में 63 तत्वों के साथ प्रकाशित हुई थी

Physics

Q निम्नलिखित में से किसमे प्रकाश का प्रकीर्णन नहीं होता है ?

आप्शन सूर्य का लाल दिखना, आसमान का नीला रंग, टिंडल प्रभाव तारों का टिमटिमाना

उत्तर तारों का टिमटिमाना

Q सूर्य उदय के कितने समय पहले सूर्यास्त के कितने समय बाद तक दिखाई देता है ?

उत्तर 2 मिनट पहले 2 मिनट बाद तक

Q – यदि किसी चालक में चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा उत्तर की ओर तथा धारा की दिशा पूर्व से पश्चिम की ओर है तो चालक में चुम्बकीय बल की दिशा क्या होगी ?

उत्तर नीचे की ओर

Q विद्युत मोटर फ्लेमिंग के बाएं हाथ का नियम

Q - उत्तल लेंस के लिए फोकस दूरी 16 सेमी वस्तु की दूरी 24 सेमी तथा वस्तु की ऊंचाई 2 सेमी है तो प्रतिबिम्ब की ऊंचाई कितनी होगी ?

उत्तर 1/f = 1/v – 1/u

1/16 = 1/v – 1/-24

1/v = 1/16 – 1/24

= 3-2/48

v = 48 सेमी

m = h’/h = v/u

hi/2 = 48/-24

= -4 सेमी

फोकस दूरी [f] - +ve

वस्तु की दूरी [u] = -ve

इमेज की दूरी [v] = +ve

Note – F1 & O के बीच वस्तु होने पर v = -ve

Q किसी दर्पण द्वारा प्रतिबिम्ब वस्तु से बड़ा दर्पण के पीछे बनता है तो दर्पण कौन-सा है ?

उत्तर - अवतल

Q दूर की वस्तुओं को छोटा देखने के लिए किस दर्पण का प्रयोग किया जाता है ?

उत्तर उत्तल दर्पण [गाड़ियों में रियर व्यू]

नाई शेविंग मिरर अवतल दर्पण

Biology

Q मेंडल के द्विहाइब्रिड संकरण के F2 में फिनोटाइप अनुपात क्या है ?

उत्तर 9:3:3:1

Mendel observed that the F2 progeny of his dihybrid cross had a 9:3:3:1 ratio and produced nine plants with round, yellow seeds, three plants with round, green seeds, three plants with wrinkled, yellow seeds and one plant with wrinkled, green seeds.

Q – जीवन की उत्पत्ति का सिद्धांत किसने दिया था ?

उत्तर चार्ल्स डार्विन

Q स्क्वैमस एपिथेलियम ऊतक कहाँ पाया जाता है ?

उत्तर भीतरी अंगों के बाह्य पृष्ठों पर

उपकला (एपिथीलियम) एक अत्यंत महीन और चिकनी झिल्ली है जो शरीर के भीतरी समस्त अंगों के बाह्य पृष्ठों को आच्छादित किए हुए है।

Q प्रकाश संश्लेषण की क्रिया के दौरान सह उत्पाद क्या होता है ?

उत्तर ऑक्सीजन

6CO2 + 6H2O → C6H12O6 + 6O2.

To perform photosynthesis, plants need three things: carbon dioxide, water, and sunlight.

Q निम्नलिखित में से किसमे सिलिया पायी जाती है ?

उत्तरपैरामिशियम

Epithelial cells of the digestive tract are involved in absorption and secretion. Cilia are not necessary for both these functions. 

Epithelial cells in the urinary tract are involved in absorption and transportation of ions, salts across the layer. These processes do not require cilia.

Print Friendly and PDF

Post a Comment

0 Comments