Group D 2022 17-30 August All 30 Shift Ebook – Click Here
Best
500 Current Affairs 2022 Jan to May Group D - Click Here
2021 Topic Wise Current Affairs
for Group D - https://imojo.in/TopicWise2021
SSC MTS All 48 Shift Print Format
Paid PDF - https://imojo.in/SSCMTS202248Shift
ग्रुप D के
सभी शिफ्ट की PDF 2022 – Click Here
महत्वपूर्ण सुचना – अगर आप इसी प्रकार आगे आने वाले सभी शिफ्ट के 100% रियल प्रश्नों की वीडियो व PDF चाहते हैं, तो अपने शिफ्ट के प्रश्नों को 9838443100 पर जरुर शेयर कीजिये |
1 सितम्बर 2022
RRB Group D 2nd Shift GK, GS & Current Affairs
Static GK
Q – 1969 में कितने बैंकों का राष्ट्रीय करण किया गया था ?
उत्तर – 14 [22 Aug 3rd]
1980
में 6 बैंक का राष्ट्रीयकरण
Q
– 1953 में नागरिक उड्डयन के समय भारत में कितनी एयरलाइन्स कंपनी थी ?
उतर –
8
2
सरकारी कंपनियों में विलय हुआ
India's
airline industry was nationalised and the eight domestic
airlines operating independently at that time – Deccan Airways, Airways India,
Bharat Airways, Himalayan Aviation, Kalinga Airlines, Indian National Airways,
Air India and Air Services of India
Q
– निम्नलिखित में से कौन-सा अवार्ड 24 भाषाओँ में दिया जाता है ?
उत्तर – साहित्य अकादमी अवार्ड
2021
में हिंदी में दया प्रकाश सिन्हा व अंग्रेजी में नमिता गोख्ले को मिला
Q
– वर्ष 2010 में भारत का प्लांट जैव-विविधता में क्या स्थान था ?
उत्तर – 10वाँ [एशिया में चौथा]
2010
में अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस 22 मई को मनाने के लिए घोषित किया गया
Q - 20 लाख से कम जनसंख्या वाले राज्यों में पंचायती राज व्यवस्था कैसी होती है ?
उत्तर – 2 स्तरीय [अशोक मेहता समिति]
Dadra
& Nagar Haveli, Daman & Diu, Goa, Lakshadweep, Manipur, Puducherry and
Sikkim.
Q – 1931 में कहाँ पर गोली लगने से चंद्रशेखर आजाद शहीद हुए थे ?
उत्तर – अल्फ्रेड पार्क [27 फ़रवरी, 1931]
Q – भारतीय संविधान में लोकतंत्र के लिए कौन-सा शब्द प्रयुक्त किया गया है ?
उत्तर – गणराज्य
भारत 26 जनवरी 1950 को गणराज्य बना
Q – जब इन्सान की आत्म संतुष्टि हो जाती है, तो वह और मांग करता है, अर्थशास्त्र में इसे क्या कहते हैं ?
उत्तर - यूटिलिटी
Q – तडोबा राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है ?
उत्तर – महाराष्ट्र
अन्य –
चंदौली NP,
गुगामल NP,
नावेगाँव NP,
संजय गाँधी NP,
जवाहर लाल नेहरू पेंच NP
Q – जैन धर्म में आगम शब्द का अर्थ क्या होता है ?
उत्तर - आगम शब्द का प्रयोग जैन धर्म के मूल ग्रंथों के लिए किया जाता है। केवल ज्ञान, मनःपर्यय ज्ञानी, अवधि ज्ञानी, चतुर्दशपूर्व के धारक तथा दशपूर्व के धारक मुनियों को आगम कहा जाता है।
Q – गुरु पद्म सम्भवम को समर्पित कौन-सा त्यौहार मनाया जाता है ?
उत्तर – हेमीस गोम्पा त्यौहार
Q – मार्च 2022 तक हरियाणा व पंजाब के उच्च न्यायालय का मुख्यालय कहाँ है ?
उत्तर – चंडीगढ़
मुख्य न्यायाधीश –
रवि शंकर झा
Current
Affairs
Q
– जून 2022 तक राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष कौन हैं ?
उत्तर – रेखा शर्मा
स्थापना –
1992
मुख्यालय –
नई दिल्ली
Q – मार्च 2022 में भारत बायोटेक ने तपेदिक के वैक्सीन के लिए किस कंपनी के साथ समझौता किया ?
उत्तर – बायोफैबरी [स्पेन]
वैक्सीन –
कोवैक्सिन
सीरम इंस्टिट्यूट - कोविशील्ड
Q
– अप्रैल 2021 में ग्रामीण संपत्ति सर्वेक्षण के लिए केंद्र सरकार ने किस योजना को लांच किया ?
उत्तर – स्वामित्व योजना [24 अप्रैल, 2021]
SVAMITVA
- Survey of Villages Abadi & Mapping with Improvised Technology in Village
Areas
असम ने इस योजना के लिए सर्वे ऑफ़ इंडिया के साथ समझौता
Q
– पुरुष एशियन हॉकी चैंपियनशिप 2022 में कांस्य पदक किसने जीता ?
उत्तर – भारत
आयोजन –
जकार्ता
विजेता –
दक्षिण कोरिया [उपविजेता –
मलेशिया]
Biology
Q – पादप में निषेचन के बाद फूल किससे बनता है ?
उत्तर – ओवरी
निषेचन के बाद बीजांड[Ovule] विकसित होकर बीज व अंडाशय विकसित होकर फूल बनता है
Q
– प्रोकैरियोटिक राइबोसोम की सब यूनिट क्या होती है ?
उत्तर – 50S & 30S
A
prokaryotic ribosome (70S) is made up of two subunits 50S and 30S while an
eukaryotic ribosome (80S) is made up of two subunits 60S and 40S.
Q – किस पौधे का उपयोग रक्त चाप के इलाज में किया जाता है ?
उत्तर –
सर्पगंधा
सर्पगंधा के औषधीय गुण मुख्यत: पौधे की जड़ों में पाए जाते हैं। जड़ में 55 से भी ज्यादा क्षार पाये जाते हैं। लगभग 80 प्रतिशत क्षार जड़ों की छाल में केंद्रित होते हैं।
Q - बोमैन्स कैप्सूल किस शरीर के अंग में मिलता है
उत्तर – किडनी
Bowman's
capsule is located in the renal cortex, part of your kidney.
बोमन का कैप्सूल ग्लोमेरुलर केशिका छोरों को घेरता है और ग्लोमेरुलर केशिकाओं से रक्त के निस्पंदन में भाग लेता है
Q
– किस यंत्र द्वारा रक्त चाप को मापा जाता है ?
उत्तर - रक्तचाप को मापने वाले यंत्र को रक्तचापमापी या स्फाइगनोमैनोमीटर कहते हैं।
रक्त चाप - 120/80mmHg
Q
– कृत्रिम पारिस्थितिकी का निर्माण किससे होता है ?
उत्तर – बाँध,
झील, तालाब, फसल क्षेत्र आदि
जब मानव अपने उद्देश्य को पूरा करने के लिए पहले से ही विद्यमान पारिस्थितिकी तंत्र को संशोधित करता है या अपने स्वयं के पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करता है और प्राकृतिक स्थिति की नकल करता है, उन्हें कृत्रिम पारिस्थितिकी तंत्र कहा जाता है।
Q – युवावस्था में आवाज भारी क्यूँ हो जाती है ?
उत्तर - जैसे-जैसे आपका स्वरयंत्र बढ़ता है, आपकी वोकल कॉर्ड लंबी और मोटी होती जाती है। साथ ही आपके चेहरे की हड्डियाँ भी बढ़ने लगती हैं
Chemistry
Q – जब एसिटिक अम्ल कास्टिक सोडा के साथ अभिक्रिया करती है तो क्या उत्पाद बनता है ?
उतर - CH3COOH
+ NaOH → CH3COONa +H2O
उदासीनीकरण अभिक्रिया है
Q – सही कथन चुनिए
1-
लिटमस
पेपर लाइकेन से प्राप्त होता है
2
– गोभी का पत्ता व करी प्राकृतिक संकेतक हैं
उत्तर – दोनों कथन सही हैं
Q – जल की स्थायी कठोरता को दूर करने के लिए किसका प्रयोग होता है ?
उत्तर – वाशिंग सोडा व रेजिन का उपयोग
स्थायी कठोरता क्लोराइड व सल्फेट के रूप में मैग्नीशियम व कैल्शियम के घुलनशील लवणों के कारण होता है
जल की अस्थायी कठोरता को उबालकर दूर किया जा सकता है
Q – M कोष में इलेक्ट्रान की संख्या कितनी होती है ?
उत्तर – 18
फार्मूला = 2n2, K – 2, L – 8, M – 18, N - 32
Q – कार्बन का गुण किस तत्व के सामान/समरूप होता है ?
उत्तर – सिलिकॉन
दोनों उपधातु हैं
कार्बन और सिलिकॉन, दोनों आवधिक तालिका के एक ही समूह (समूह 14) में हैं। इसलिए, बाहरी ऊर्जा स्तर में उनके चार इलेक्ट्रॉन होते हैं। वे दो ऑक्सीकरण राज्यों, +2 और +4 में होते हैं। और दोनों विशाल आणविक अक्षांशों के रूप में मौजूद हैं।
Q – आधुनिक आवर्त सारणी के सम्बन्ध में कथन था ?
1
– आवर्त की संख्या कुल 7 है
2
– वर्ग की संख्या 6 है
3
- K कोष में 2,
L में
8 व
M में 18 इलेक्ट्रान होते हैं
उत्तर – तीनो सही है
Q – भोजन को आक्सीकरण से बचाने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है ?
उत्तर – निर्वात पैकिंग
बंद बर्तन में रखते हैं
Physics
Q – वायुमंडल की अनुपस्थिति में वायुमंडल का रंग कैसा दिखेगा ?
उत्तर – काला
वायुमंडल में धूल तथा जल के असंख्य कण उपस्थित रहते है। ये कण नीले रंग के प्रकाश का प्रकीर्णन करते है ,
क्योंकि इसकी तरंगदैर्ध्य सबसे कम होती है जबकि शेष रंग का प्रकाश अवशोषित हो जाता है अतः आकाश का रंग नीला दिखाई देता है।
Q – 5 व 10 ओम के दो प्रतिरोध सामानांतर क्रम में 12 वोल्ट की बैटरी से जुड़े हैं तो करेंट बताइए ?
उत्तर – R = 10+5 = 15
I
= 12/15 = 4/5 = .80 एम्पियर
Q – उत्तल लेंस के लिए वस्तु को कहाँ रखेंगे कि प्रतिबिम्ब उल्टा, छोटा व वास्तविक बने ?
उतर – अनंत व 2F1
के बीच
Q – अवतल दर्पण के लिए वस्तु की दूरी 10 सेमी व प्रतिबिम्ब दर्पण की तरफ 15 सेमी की दूरी पर बना हुआ है ?
उत्तर – 1/f = 1/v + 1/u
=
1/-15 + 1/-10
=
-2-3/30
F
= - 6 सेमी
Q – विद्युत चुम्बकीय प्रेरण में emf किसके समनुपाती होता है ?
उत्तर –
चुम्बकीय फ्लक्स में बदलाव
The
magnitude of induced e.m.f. produced in a coil is directly proportional to the
rate of change of magnetic flux
Q
– सही कथन चुनिए ?
1
– लाल रंग की तरंगदैर्घ्य नीले की तुलना में 1.8 गुना होती है
2
– नीले रंग के प्रकाश का प्रकीर्णन अधिक होता है
उत्तर –
दोनों सही है
लाल प्रकाश की तरंग दैर्ध्य नीली रोशनी से लगभग 1.8 गुना अधिक होती है। इस प्रकार, जब सूर्य का प्रकाश वायुमंडल से होकर गुजरता है, तो वायु के महीन कण लाल रंग की तुलना में नीले रंग (छोटी तरंग दैर्ध्य) को अधिक मजबूती से प्रकीर्णन करते हैं।
Q – एक लेंस की क्षमता 10D है तो फोकस दूरी कितनी होगा ?
उत्तर – P = 1/f
=
1/10
=
+10 सेमी
Q – अवतल दर्पण में अगर वस्तु को F
व C
के बीच रखा जाता है तो प्रतिबिम्ब कहाँ बनेगा ?
उत्तर - वास्तविक, उल्टा, वस्तु से बड़ा व C के
दूर निर्माण
Q – 20 सेमी फोकस वाले अवतल लेंस से 30 सेमी दूरी पर 3 सेमी ऊँची वस्तु रखने पर प्रतिबिम्ब कैसा बनेगा व उसकी ऊंचाई क्या होगी ?
उत्तर – 1/f = 1/v – 1/u
1/-20=
1/v + 1/30
1/v
= -1/20 – 1/30
=
-3-2/60
V
= -60/5 = -12 सेमी
m
= h’/h = v/u
=
h’/h = -12/-30
hO
= 3 x12 /30 = 1.2 सेमी
फोकस दूरी [f]
- -ve
वस्तु की दूरी [u]
= -ve
इमेज की दूरी [v]
= -ve

0 टिप्पणियाँ