Latest Post

10/recent/ticker-posts

1 September 1st Shift RRB Group Analysis PDF KV Guruji

नमस्कार दोस्तों kvguruji.in पर आप सभी का स्वागत है, इस लेख में RRC ग्रुप D की दुसरे फेज की परीक्षा में 1 सितम्बर के पहले शिफ्ट में पूछे गए 100% रियल GK, GS करेंट अफेयर्स के प्रश्न एक्स्ट्रा फैक्ट्स के साथ मिलेंगे, जोकि आने वाले फेज के लिए महत्वपूर्ण होंगे |

Group D 2022 17-30 August All 30 Shift Ebook – Click Here

Best 500 Current Affairs 2022 Jan to May Group D - Click Here

2021 Topic Wise Current Affairs for Group D - https://imojo.in/TopicWise2021

SSC MTS All 48 Shift Print Format Paid PDF - https://imojo.in/SSCMTS202248Shift

ग्रुप D के सभी शिफ्ट की PDF 2022Click Here

महत्वपूर्ण सुचना अगर आप इसी प्रकार आगे आने वाले सभी शिफ्ट के 100% रियल प्रश्नों की वीडियो PDF चाहते हैं, तो अपने शिफ्ट के प्रश्नों को 9838443100 पर जरुर शेयर कीजिये |

1 सितम्बर 2022 RRB Group D 1st Shift GK, GS & Current Affairs

Static GK

Q – बलवंत राय मेहता समिति ने कितने स्तरीय पंचायती राज व्यवस्था का सुझाव दिया था ?

उतर त्रिस्तरीय [1957]

Q 1967 में 8वीं अनुसूची में किस भाषा को जोड़ा गया ?

उत्तर सिन्धी

शुरुआत में 14 भाषाएँ थी

1992 कोंकणी, मणिपुरी नेपाली

2004 - Bodo, Dogri, Maithili and Santhali

Q भारत में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है ?

उत्तर राष्ट्रपति [Art 124(2)

Q निम्नलिखित में से किस मौसम में वृक्ष सारी पत्तियां गिर जाती हैं ?

उत्तर वसंत ऋतु

उष्णकटिबंधीय पतझड़ी या पर्णपाती वन के वृक्ष पत्तियां गिराते हैं

वृक्ष - अमलतास, शीशम, शहतूत, अनार आदि

Q उपोष्ण कटिबंध का औसत तापमान कितना होता है ?

उतर - 7–13 °C (45–55 °F)

 Mean annual temperatures are usually 7–13 °C (45–55 °F) in lowland areas, the winters are mild, and the summers are relatively moderate, rarely having monthly temperatures above 20 °C (68 °F).

Q एन्थूरियम महोत्सव किस राज्य में मनाया जाता है ?

उत्तर मिजोरम

This festival is celebrated to promote tourism.

Q – किस समिति की अनुशंसा से मूल कर्तव्यों को शामिल किया गया है ?

उत्तर स्वर्ण सिंह समिति

Q महिंद्रा एंड महिंद्रा वितीय सेवा कंपनी का मुख्यालय कहाँ पर था ?

उत्तर - मुम्बई

Q भू आकृतियों का अध्ययन किस विज्ञान की शाखा में शामिल है ?

उत्तर भू आकृति विज्ञान [Geomorphology]

Geomorphology is the study of landforms and landform evolution

Geology is a branch of natural science concerned with Earth and other astronomical objects, the features or rocks of which it is composed, and the processes by which they change over time.

Current Affairs

Q – अप्रैल 2022 में WHO ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन का उद्घाटन कहाँ किया गया ?

उत्तर जामनगर, गुजरात [आयुष मंत्रालय]

Q मार्च 2022 में स्त्री मनोरक्षा परियोजना की शुरुआत किसने किया ?

उत्तर - महिला और बाल विकास मंत्रालय (MoWCD) और NIMHANS बेंगलुरु [24 Aug 1st]

भारत में महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य में सुधार के लक्ष्य के साथ 'स्त्री मनोरक्ष परियोजना (Stree Manoraksha Project)' शुरू की।

Q – IPL 2022 तक सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी कौन हैं ?

उत्तर विराट कोहली

2022 में सर्वाधिक रन जॉस बटलर

सर्वाधिक विकेट ड्वायने ब्रावो

Q किस IIT द्वारा दिव्यांग व्यक्तियों को रोजगार प्रदान करने के लिए Swarajability पोर्टल लांच किया गया ?

उत्तर IIT हैदराबाद

Chemistry

Q कास्टिक सोडा या सोडियम हाईड्राक्साइड का क्या उपयोग होता है ?

उत्तर यह लुगदी और कागज, वस्त्र, पेय जल, साबुन और डिटर्जेंट के निर्माण में तथा नालियों की सफाई के लिये प्रयोग में लाया जाता है।

इसमें हवा से आर्द्रता CO2 सोखने की क्षमता होती है

Q निम्नलिखित में से कौन-सी बेकिंग सोडा बनाने की अभिक्रिया है ?

उत्तर - CO2 + H2O + NH3 + NaCl → NaHCO3 [बेकिंग सोडा]+ NH4Cl
2 NaHCO3 → Na2CO3 + CO2 + H2O

Q – जब सोडियम सल्फेट तनु HCl के साथ अभिक्रिया करता है, तो क्या उत्पाद बनता है ?

उत्तर नमक सल्फ्यूरिक अम्ल

Na2SO4 + 2HCl --> 2NaCl + H2SO4 .

Q – Q – पेट्रोल कोयले को जलाने पर कौन-सी गैस निकलती है ?

 उतर कार्बन डाई ऑक्साइड

वाहनों में डीजल  पेट्रोल के जलने से कई तरह की जहारीली गैस जैसे कार्बन डाईऑक्साइड, कार्बन मोनोआक्साइड, सल्फर डाईआक्साइड, नाइट्रोजन आक्साइड, हाइड्रोकार्बंस, अमोनिया एवं बड़ी मात्रा में पार्टिकुलेट मैटर पीएम-10 पीएम-2.5 निकलते हैं

Physics

Q – 8 12 ओम के प्रतिरोध सामानांतर क्रम में 6 वोल्ट की बैटरी से जुड़े हैं, तो i1/i2 क्या होगा ?

उत्तर V = IR

I1 = V/R = 6/8 = 3/4

I2 = V/R = 6/12 = ½

I1/I2 = 3X2/4X1/1

= 3:2

Q – यदि दर्पण के ध्रुव से फोकस दूरी 16 सेमी है तो पोल से वक्रता केंद्र की दूरी क्या होगी ?

उत्तर 32 सेमी

Q विद्युत बल्ब के फिलामेंट का गलनांक कितना होता है ?

उत्तर 3380 केल्विन

टंगस्टन जंग के लिए बहुत प्रतिरोधी है और इसमें सबसे अधिक गलनांक (गलनांक = 3380 K) और किसी भी तत्व की उच्चतम तन्य ताकत है। 

Q यदि एक चालक में धारा .2 एम्पियर, प्रतिरोध 10 ओम है, तो एक सेकंड में ऊष्मा क्या होगी ?

उत्तर H = I2RT = .2X.2X10X1

= .4 जूल

Q इलेक्ट्रिक मोटर संबंधित कथन से सही/गलत चुनिए ?

उत्तर इसके 4 भाग होते हैं - Field Magnet – could be a permanent magnet or an electromagnet. An Armature or rotor. Commutator. Brushes.

फ्लेमिंग के बाए हाथ के नियम का उपयोग धारा बल की दिशा ज्ञात करने में किया जाता है

Q अवतल दर्पण में वस्तु को फोकस से 3 गुना दूरी पर रखा जाता है तो प्रतिबिम्ब कहाँ बनता है ?

उत्तर फोकस वक्रता केंद्र

Q जूल के तापीय ऊर्जा का नियम क्या है ?

उत्तर H = I2RT

Q निम्नलिखित में से कौन-सा दर्पण फार्मूला सही है ?

उत्तर f = uv/u+v

1/f = 1/v + 1/u

लेंस 1/f = 1/v – 1/u

Q – H2 + Br2 → HBr अभिक्रिया को संतुलित कीजिये ?

उत्तर - H2 (g) + Br2 (aq) → 2 HBr 

Br2 is an oxidizing agent, H2 is a reducing agent.

Biology

Q पाचन तंत्र में कौन-सा एंजाइम HCl की पाचन में मदद करता है ?

उतर पेप्सिन

HCl पेप्टिन युक्त गैस्ट्रिक रस बैक्टीरिया को मारने प्रोटीन को तोड़ने का कार्य करते हैं

अग्न्याशई रस के तीन एंजाइम ट्रिप्सिन, लाइपेज एमाइलेज प्रोटीन के पचान में मादा करते हैं

Q टर्नर सिंड्रोम में गुणसूत्रों की संख्या कितनी होती है ?

उत्तर 45

TS show only one X chromosome instead of two X chromosomes, with a total of 45 chromosomes instead of the usual 46.

Q हमारे शरीर के लिए कौन-सा आहार अच्छा है ?

उत्तर दाल, रोटी, सब्जी, फल दूध

Print Friendly and PDF

Post a Comment

0 Comments