Group D All Shift Analysis 2022 - Click Here
महत्वपूर्ण सुचना – अगर आप इसी प्रकार आगे आने वाले सभी शिफ्ट के 100% रियल प्रश्नों की वीडियो व PDF चाहते हैं, तो अपने शिफ्ट के प्रश्नों को 9838443100 पर जरुर शेयर कीजिये |
2021 Topic Wise Current Affairs for
Group D - https://imojo.in/TopicWise2021
SSC MTS All 48 Shift Print Format Paid
PDF - https://imojo.in/SSCMTS202248Shift
18
August 2022 RRB Group D 1st Shift GK, GS & Current Affairs
Biology
Q
– निम्नलिखित में से कौन बीजाणु निर्माण द्वारा प्रजनन करता है ?
उत्तर – म्युकर, मास, फर्न, कवक व राइजोपस
विखंडन [द्वि –
पैरामिशियम, अमीबा व बहु -प्लाजमोडियम ],
मुकुलन –
यीस्ट व हाइड्रा
पुनर्जनन – प्लानेरिया व हाईड्रा
खंडन –
स्पैरोगोइरा
कायिक प्रवर्धन –
आलू, प्याज, केला आदि
Q – पौधे ऑक्सीजन किस समय उत्सर्जित करते हैं ?
उतर –
दिन
में प्रकाश संश्लेषण के समय
6CO2
+ 6H2O → C6H12O6 + 6O2
Q – दिए गए चित्र में फ्लोयम की दिशा किस तरफ है ?
उत्तर - फ्लोएम में शर्करा की गति की दिशा द्वि-दिशागामी होती है, जबकि जाइलम में जल ऊर्ध्वगामी दिशा में गति करता है।
Q – दिए गए मस्तिष्क के चित्र में स्पाइनल कार्ड कौन-सा है ?
उत्तर – सबसे नीचे होता है
Physics
Q – किसी प्रतिरोध की लम्बाई को 3 गुना व क्षेत्रफल को आधा करने पर नया प्रतिरोध क्या होगा ?
उत्तर – R =pl/A
=
p3l/A/2
=
pl/A X 3X2 = 6R
Q – AC जनरेटर किस सिद्धांत पर कार्य करता है ?
उत्तर –
फैराडे
का इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन का नियम
Q – चुम्बकीय रेखा के सम्बन्ध में क्या सही नहीं है ?
उत्तर - चुम्बकीय रेखाओ की दिशा बाहर [N-S]
व अंदर [S-N]
होती है
चुम्बकीय रेखाओं की सघनता उच्च चुम्बकीय क्षेत्र को दर्शाती है
चुम्बक के ध्रुवों पर चुम्बकीय क्षेत्र अधिकतम व मध्य में न्यूनतम होता है
Q – उत्तल लेंस के लिए फोकस पर रखे गए वस्तु का प्रतिबिम्ब कैसा बनेगा ?
उत्तर –
2F1 - वास्तविक, उल्टा व वस्तु के बराबर व 2F2
पर निर्मित
F1 - वास्तविक, उल्टा व वस्तु से बड़ा व अनंत पर निर्मित
Q – प्रकाश की एक किरण 45 डिग्री पर आपतित होती है व अपवर्तन के बाद 30 डिग्री का कोण बनाती है |मीडियम का अपवर्तनांक बताइए
उत्तर – n1sinA1 = n2sinA2
N1/n2
= sin 45/sin30
=
1.41
Q – 1 अश्व शक्ति कितने के बराबर होता है ?
उत्तर –
746 वाट
Q – अवतल लेंस द्वारा प्रतिबिम्ब कैसा बनता है ?
उत्तर - आभाषी, छोटा व सीधा तथा F2
& O के
बीच
Q – 3 ओम के तीन प्रतिरोध श्रेणी क्रम में त्रिभुजाकार आकृति में जुड़े हैं, तो इनका नेट प्रतिरोध क्या होगा ?
उत्तर – R’ = R1 + R2
=
3+3 = 6 ओम
1/R = 1/R’ + 1/R3
=
1/3 + 1/6
R
= 2 ओम
Q – जब कोई वस्तु लेंस के फोकस पर प्रतिबिम्ब बनाती है, तो वस्तु की स्थिति क्या होगी ?
उत्तर - अनंत
Chemistry
Q – डोबेराइनर का त्रिक नियम किस पर आधारित था ?
उत्तर –
परमाणु
द्रव्यमान
डोबेराइनर ने तत्वों को तीन-तीन के समूह मे रखा इसीलिए इसे त्रिक सिद्धान्त कहा जाता है
परमाणु भार पर आधारित
इन तीन तत्वों मे पहले व तीसरे तत्व के परमाणु भार का औसत द्रव्यमान बीच वाले तत्व के परमाणु द्रव्यमान के बराबर होता है
Q
– दिए गए तत्वों में से कौन-सा सर्वाधिक सक्रियता वाला तत्व है ?
आप्शन – Al, Pb, Ca, Mg
उत्तर – कैल्शियम
पोटेशियम > सोडियम > कैल्शियम > मैग्नीशियम > एल्युमिनियम > जिंक > लेड > हाइड्रोजन > कॉपर > पारा > सिल्वर > सोना
Q
– कौन-सा हेक्जेन का संभावित श्रृंखला समवयवी नहीं है ?
उत्तर –
हेक्जेन[C6H14], 2 मैथिल पेंटेन, 2, 2 डाईमैथिलब्युटेन, 2,3-डाईएथिलब्युटेन व 3 मैथिल पेंटेन
Q
– किसी अभिक्रिया में ऑक्सीजन का जुड़ना व हाइड्रोजन का निकलना क्या कहलाता है ?
उतर – आक्सीकरण
ऑक्सीजन का निकलना व हाइड्रोजन का जुड़ना –
अपचयन
Q – सुमेलित कीजिये ?
उत्तर –
मैथिल
ऑरेंज –
अम्ल क्षार संकेतक
लौंग, प्याज, वनिला –
घ्राण संवेदी
चीनी गुलाब, हल्दी –
प्राकृतिक संकेतक
Q
– निम्नलिखित में से किस अभिक्रिया द्वारा ब्लीचिंग पाउडर बनाया जाता है ?
उत्तर – “Bleaching
powder" is made by the action of chloride gas on calcium hydroxide, the
reaction being essentially:
2Ca(OH)2 +
2Cl2 → Ca(OCl)2 + CaCl2 + 2H2O.
Q – सहसंयोजी यौगिकों की प्रकृति कैसी होती है ?
उत्तर - 'सहसंयोजी आबंध' (covalent bond) वह रासायनिक आबंध है जिसमें परमाणुओं के बीच इलेक्ट्रान का सहभाजन होता है।
Current Affairs
Q – पंकज आडवानी ने 19वीं एशियाई 100 UP विलियर्ड्स चैंपियनशिप 2022 में किसे हराकर ख़िताब जीता ?
उत्तर – ध्रुव सीतावाला
Q – आर्थिक सर्वेक्षण 2022 के अनुसार 2010 से 2020 के बीच औसत वार्षिक वन कवर प्राप्ति में भारत विश्व में किस स्थान पर है ?
उत्तर – तीसरे
प्रथम –
ब्राज़ील [59%],
पेरू [57%]
भारत सर्वाधिक वन क्षेत्र –
मध्य प्रदेश [क्षेत्रफल]
प्रतिशत - मिजोरम
Q
– किस संगठन द्वारा वित्तीय वर्ष 2022 में भारत की विकास दर 9% व 2023 में 7.1% अनुमानित किया गया ?
उत्तर –
अंतर्राष्ट्रीय
मुद्रा कोष
Q - दिसम्बर 2021 में, किस राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा वायु स्वास्थ्य सेवा लांच की गई ?
उत्तर –
ओडिशा
Q – PayTM मनी द्वारा प्रस्तुत भारत के पहले इंटेलिजेंट मैसेंजर का नाम क्या है ?
उत्तर - पोप्स
Q – वर्ष 2022 में आपूर्ति प्रणाली (गैरकानूनी गतिविधियाँ निषेध) संशोधन विधेयक किसने प्रस्तुत किया ?
उत्तर –
एस
जयशंकर
Q – वर्ष 2021 में अंडर-20 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में लम्बी कूद में किसने रजत पदक जीता था ?
उत्तर –
शैली
सिंह
Q
– इस्लाम धर्म के संस्थापक कौन थे ?
उत्तर –
पैगम्बर
हजरत मोहम्मद
Q – निम्नलिखित में से कौन-सा अजैविक घटक है ?
उत्तर - अजैविक घटक (Ajaivik Ghatak) किसी पारिस्थितिक तन्त्र में पाए जाने वाले सभी निर्जीव पदार्थ उसके अजैविक घटक कहलाते हैं। पर्यावरण के अजैविक घटकों में प्रकाश, वर्षण, तापमान, आर्द्रता एवं जल, अक्षांश, ऊँचाई, उच्चावच आदि शामिल होते है।
Static GK
Q
- बच्चों को यौन शिक्षा क्यूँ दिया जाता है ?
उत्तर –
जागरूकता
के लिए
Q – भारतीय संविधान की 8वीं अनुसूची में कितनी भाषाएँ हैं ?
उत्तर –
22 भाषा
शुरुआत में 14 भाषाएँ शामिल थी
2003
में 92वें संविधान संशोधन द्वारा संथाली, बोडो, डोगरी व मैथिली भाषा को शामिल किया गया
Q – मूल कर्त्तव्य भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में है ?
उत्तर –
अनुच्छेद
51A
Q – भारत निर्माण कार्यक्रम किस पंचवर्षीय योजना के तहत शुरू किया गया था ?
उत्तर –
10वीं [2005]
ग्रामीण लोगों को बेहतर जीवन देने के लिए शुरुआत
Q – निम्न में से किसका नियंत्रण वित्त बजट में नहीं होता है ?
उत्तर –
साख
नियंत्रण
Q – विश्व स्तर पर में वर्ल्ड इकनोमिक आउटलुक किसके द्वारा जारी किया जाता है ?
उत्तर –
अंतर्राष्ट्रीय
मुद्रा कोष
Q – 73वें संवैधानिक संशोधन का सम्बन्ध किससे है ?
उत्तर –
पंचायती
राज व्यवस्था
Q – 1950 में सुप्रीम कोर्ट के गठन के बाद कुल न्यायाधीश थे ?
उत्तर –
7+1
वर्तमान –
33+1
Q – सघन मिशन इन्द्रधनुष 4.0 में कितने राज्य शामिल हैं ?
उत्तर –
11
नियमित टीकाकरण (RI)
सेवाएँ बिना टीकाकरण वाले और आंशिक रूप से टीकाकरण वाले बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं तक पहुँचें
Q – भारत व किस देश के राजनयिक संबंधों के 30 वर्ष पूरे होने पर स्मारक लोगो जारी किया गया ?
उत्तर - इजराइल
Q – तमिलनाडू में पोंगल का त्यौहार किस भगवान को समर्पित है ?
उत्तर –
सूर्य
Q – सर्वाधिक मैन्ग्रोव वन किस भारतीय राज्य में पाया जाता है ?
उत्तर –
पश्चिम
बंगाल
सुन्दर वन डेल्टा में सर्वाधिक मैन्ग्रोव वन पाए जाते हैं
Q – 1829 में सती प्रथा के उन्मूलन में किसका योगदान था ?
उत्तर –
राजा
राम मोहन राय
गवर्नर जनरल –
लार्ड विलियम बैंटिक
Q – भूतापीय पॉवर प्लांट किस भारतीय राज्य में स्थित है ?
उत्तर –
हिमाचल
प्रदेश [मणिकरण भूतापीय पॉवर प्लांट]
क्षमता –
5 MW
अन्य पांच भूतापीय पॉवर प्लांट
1
–पूगा
[जम्मू
व कश्मीर]
2
– छुम्माथांग
[जम्मू
कश्मीर]
3
– कैम्बे
ग्रैबेन [गुजरात]
4
– सूरजकुंड
[झारखण्ड]
5
– तातापानी
[छत्तीसगढ़]

0 Comments