महत्वपूर्ण सुचना – अगर आप इसी प्रकार आगे आने वाले सभी शिफ्ट के 100% रियल प्रश्नों की वीडियो व PDF चाहते हैं, तो अपने शिफ्ट के प्रश्नों को 9838443100 पर जरुर शेयर कीजिये |
Group D All Shift PDF - Click Here
2021 Topic Wise Current Affairs for
Group D - https://imojo.in/TopicWise2021
SSC MTS All 48 Shift Print Format Paid PDF - https://imojo.in/SSCMTS202248Shift
Q - 14वें इंटरनेशनल ओलिम्पियाड ऑन एस्ट्रोनॉमी व एस्ट्रोफिसिक्स 2021 में भारत ने कितने स्वर्ण पदक जीते ?
उत्तर – 4
भारत थाईलैंड व रूस के बाद पदक तालिका में तीसरे स्थान पर रहा था
Q – किस राज्य की सरकार ने ओपन-एयर क्लासरूम प्रोग्राम “परय शिक्षालय” लांच किया ?
उत्तर – पश्चिम बंगाल
Q
– दुर्लभ रोग दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर – 28 फ़रवरी
28
फ़रवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस भी मनाया जाता है
Q – निम्नलिखित में से कौन-सा प्रत्यक्ष कर का प्रकार नहीं है ?
उत्तर –
आयकर, आयकर, कॉर्पोरेट्स पर टैक्स, संपत्ति कर
विरासत पर कर (एस्टेट), कॉर्पोरेट आयकर, पूंजीगत लाभ पर कर
Q – बाबा सोहन सिंह भाकना किस पार्टी के पहले अध्यक्ष थे ?
उत्तर –
ग़दर
पार्टी
1913
में सैन फ्रांसिस्को में स्थापना हुई थी
Q – वर्ष 2022 में किस पैरा खिलाड़ी को पद्मश्री पुरस्कार दिया गया ?
उत्तर –
अवनी
लेखारा
1
- नीरज
चोपड़ा [भाला फेंक], 2 – सुमित अंटिल [भाला फेंक], 3 – प्रमोद भगत [पैरा बैडमिंटन], 4 – शंकरनारायण मेनन चुंडाईल [कलारीपयट्टू], 5 – फैसल अली धर [मार्शल आर्ट], 6 – वंदना कटारिया [हॉकी], 7 – ब्रह्मानंद संखवलकर [फुटबाल]
Q – पंचायती राज संस्थाओं को किस संशोधन द्वारा संवैधानिक मान्यता दी गई ?
उत्तर – 73वाँ संशोधन, 1992
लागू –
24 अप्रैल, 1993
Q – भारत के अटॉर्नी जनरल KK वेणुगोपाल का कार्यकाल एक वर्ष के लिए कब बढाया गया ?
उत्तर –
जून, 2021
जून 2022 में 3 माह के लिए पुनः कार्यकाल का विस्तार
Q – भारत के कुछ राज्यों में आम्र वर्षा कब होती है ?
उत्तर –
ग्रीष्म ऋतु में
मानसून के पहले अप्रैल व मई में होने वाली वर्षा को आम्र वर्षा कहते हैं
Q – वर्षा ऋतु के बाद ITCZ
किस दिशा में बढ़ता है ?
उत्तर –
दक्षिण
ITCZ
की स्थिति सूर्य पर निर्भर करती है, वर्षा ऋतु के बाद सूर्य का दक्षिण में बढ़ने के कारण ITCZ
भी दक्षिण की ओर बढ़ता है
Q – उपनिषद मे उप का अर्थ क्या होता है ?
उत्तर –
समीप
या पास
मुख्य रूप से उपनिषदों की संख्या 11 है
कुल –
108
Q – मार्च 2022 में, RBI द्वारा किस बैंक पर नए अकाउंट खोलने के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया ?
उत्तर –
PayTM पेमेंट्स बैंक
Q – 2011 की जनगणना के अनुसार किस भाषा को बोलने वालों की संख्या 8.3% है ?
उत्तर –
बांग्ला
सर्वाधिक –
हिंदी [43.63%],
मराठी [7.09%]
Q – गोसीखुर्द सिंचाई प्रोजेक्ट किस राज्य में स्थित है ?
उत्तर –
महाराष्ट्र
गोदावरी नदी की सहायक वेनगंगा नदी पर निर्मित है
आया नाम –
इंदिरा सागर सिंचाई परियोजना
Q – भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड की स्थापना कब हुई थी ?
उत्तर –
19 जनवरी, 1954
मुख्यालय –
नई दिल्ली
अध्यक्ष –
सोमा मंडल
Q – वर्ष 2021 में किस पैरा शूटर को खेल रत्न पुरस्कार दिया गया ?
उत्तर –
मनीष
नरवाल व अवनी लेखारा
1.
नीरज चोपड़ा, 2. मनप्रीत सिंह, PR श्रीजेश[हॉकी],
3. रवि दाहिया [रेस्लिंग],
4. लवलीना बोरगोहेन [बॉक्सिंग],
5. प्रमोद भगत, कृष्णा नागर [पैरा बैडमिंटन],
6. मिताली राज [क्रिकेट],
7. सुनील छेत्री [फुटबाल],
8.सुमित अंटिल [भाला फेंक]
Q – भारतीय संविधान को कब लागू किया गया था ?
उत्तर –
26 जनवरी, 1950
Q – मतदान का अधिकार किसके अंतर्गत आता है ?
उत्तर –
संवैधानिक
अधिकार
Q – प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना में सरकार का योगदान कितना है ?
उत्तर –
50%
वित्तीय वर्ष 2019-20 के बजट में घोषणा व 15 फ़रवरी 2019 को लांच
असंगठित क्षेत्र के 18 से 40 वर्ष आयु के 15000 प्रति माह से कम कमाई वाले श्रमिकों को पेंशन प्रदान करने के लिए शुरुआत
55
रूपये से लेकर 200 रूपये का मासिक प्रीमियम तथा 60 वर्ष की आयु के बाद 3000 रूपये की मासिक पेंशन
Q – कौन-सा गर्भ-निरोधक गर्भाशय के भीतर शुक्राणुओं के फैगासाइटोसिस को बढाता है ?
उत्तर - अंतः गर्भाशयी युक्ति [Intrauterine
Device]
यह छोटा, अक्सर T-आकार का होता है जिसे महिला के गर्भाशय में डाला जाता है। ये युक्तियाँ डॉक्टरों या अनुभवी नर्सों द्वारा योनि मार्ग से गर्भाशय में लगाई जाती हैं।
Q
– निम्नलिखित में से किस जीव का लिंग जन्म से निर्धारित नहीं होता है ?
उत्तर –
घोंघा
Q – फ्लेमिंग राइट हैण्ड नियम का उपयोग किसलिए किया जाता है ?
उत्तर –
प्रेरित
चुम्बकीय धारा की दिशा ज्ञात करने के लिए
उपयोग –
विद्युत जेनेरटर, इलेक्ट्रिक मोटर आदि
Q – विद्युत ऊर्जा की वाणिज्यिक इकाई क्या होती है ?
उत्तर –
kWh [किलो वाट ऑवर्स]
1
kWh = 3.6 X 106 जुल
Q – उत्तल दर्पण के लिए यदि वस्तु, ध्रुव से दूर रखा है, तो प्रतिबिम्ब कैसा होगा ?
उत्तर - आभाषी, सीधा, वस्तु से छोटा व F
व P
के बीच स्थित
Q – चुम्बकीय रेखाओ के सम्बन्ध में सही/गलत चुनिए ?
उत्तर –
चुम्बकीय
रेखाओ की दिशा बाहर [N-S]
व अंदर [S-N]
होती है
चुम्बकीय रेखाओं की सघनता उच्च चुम्बकीय क्षेत्र को दर्शाती है
चुम्बक के ध्रुवों पर चुम्बकीय क्षेत्र अधिकतम व मध्य में न्यूनतम होता है
Q
– पदार्थ का प्रतिरोध किस पर निर्भर करता है ?
उत्तर – R = pl/A
प्रतिरोध: किसी चालक का वह गुण जो इसके माध्यम से विद्युत धारा के प्रवाह का विरोध करता है और यह पदार्थ की आकृति और आकार, तापमान और प्रकृति पर निर्भर करता है।
Q
– उत्तल लेंस के सम्बन्ध में सही कथन चुनिए ?
उत्तर –
यह
बीच में मोटा व किनारों पर पतला होता है, प्रकाश की किरणों अभिसरित करता है तथा इसकी फोकस दूरी धनात्मक होती है
Q – निम्नलिखित में से कौन-सा न्यूलैंड्स के अष्टक नियम का सही उदाहरण है ?
उत्तर –
लिथियम
– सोडियम
वर्गीकरण –
हाइड्रोजन से थोरियम तक
हर एक तत्व अपने से 8 वें तत्व के गुणों से समानता रखता है
Q – कौन-सा धातु नाइट्रेट सोडियम ब्रोमाइड विलयन के साथ सफ़ेद अवक्षेप का निर्माण उत्पाद के रूप में करता है ?
उत्तर – AgNO3
Ag(NO3)2
+ 2NaBr → 2 AgBr[p] + KNO3
फोटोग्राफी में प्रयोग
Q
– ब्लीचिंग पाउडर का उपयोग किस्मे किया जाता है ?
उत्तर –
पानी
को शुद्ध करने, आक्सीकारक एजेंट, विरंजन एजेंट व क्लोरिन उत्पादन में किया जाता है
फार्मूला – CaOCl2
Q – 16वें ग्रुप में किस तत्व का अधात्विक गुण सर्वाधिक होता है ?
उत्तर –
ऑक्सीजन
आवर्त सारणी में ऊपर से नीचे जाने पर धात्विक गुण बढ़ता है
16वाँ ग्रुप - oxygen
(O), sulfur (S), selenium (Se), tellurium (Te), polonium (Po), and livermorium
(Lv).
Q
– दिए गए समीकरण को संतुलित कीजिये ?
उत्तर - Al2(SO4)3
+ 3BaCl2→ 3BaCl2 + 2AlCl3 + 3BaSO4
Q – सोना, पारा, कॉपर व जिंक को उनकी सक्रियता के बढ़ते क्रम में व्यवस्थित कीजिये ?
उत्तर –
जिंक
> कॉपर > पारा > सोना
पोटेशियम > सोडियम > कैल्शियम > मैग्नीशियम > एल्युमिनियम > जिंक > लेड > हाइड्रोजन > कॉपर > पारा > सिल्वर > सोना
Q
– किसी रासायनिक अभिक्रिया को संतुलित क्यूँ किया जाता है ?
उत्तर –
द्रव्यमान
संरक्षण के लिए
Chemical
equations must be balanced to satisfy the law of conservation of matter,
that states that matter cannot be produced or destroyed in a closed
system.
Q
– कौन-से पदार्थ नेफ्रान में पुनः अवशोषित करते हैं ?
उत्तर – नेफ्रान, वृक्क की इकाई होती है

0 टिप्पणियाँ