Latest Post

10/recent/ticker-posts

RRB Group D 17 August 2nd Shift GK, GS PDF KV Guruji

नमस्कार दोस्तों kvguruji.in पर आप सभी का स्वागत है, 17 अगस्त 2022 से 3.5 वर्षों के लम्बे इंतजार के बाद ग्रुप D की परीक्षा शुरू हो चुकी है | आज के इस लेख में हम 17 जुलाई 2022 को RRC ग्रुप D की परीक्षा में दुसरे शिफ्ट पूछे गए 100% रियल GK, GS करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को डिस्कस करेंगे |इस लेख की PDF नीचे दिए गए प्रिंट PDF की बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं |

महत्वपूर्ण सुचना अगर आप इसी प्रकार आगे आने वाले सभी शिफ्ट के 100% रियल प्रश्नों की वीडियो PDF चाहते हैं, तो अपने शिफ्ट के प्रश्नों को 9838443100 पर जरुर शेयर कीजिये |

2021 Topic Wise Current Affairs for Group D - https://imojo.in/TopicWise2021

SSC MTS All 48 Shift Print Format Paid PDF - https://imojo.in/SSCMTS202248Shift

17 August 2022 RRB Group D 2nd Shift GK, GS & Current Affairs

Q – मानव विकास सूचकांक 2020 में भारत की रैंक क्या थी ?

उत्तर 131वाँ

प्रथम नॉर्वे

UNDP द्वारा जारी किया जाता है

Q अमरकंटक की पहाड़ियों से कौन-सी नदी निकलती है ?

उत्तर नर्मदा, सोन वोहिला

Q भारतीय संग्रहालय अधिनियम किस वर्ष लागू किया गया था ?

उत्तर 1910

Q किस राज्य की पुलिस ने महिलाओं बच्चों के प्रति अपराध रोकने के लिए पिंक फ़ोर्स लांच किया ?

उत्तर - गोवा

Q हैवी इलेक्ट्रिकल्स इंडिया लिमिटेड की स्थापना कब हुई थी ?

उत्तर 29 अगस्त, 1956

BHEL में विलय - 1964

Q बसवराज बोम्मई द्वारा स्वास्थ्य कल्याण एप AAYU लांच किया गया, वे किस राज्य के मुख्यमंत्री हैं ?

उत्तर कर्नाटक

Q – CORPA का पूरा नाम क्या है ?

उत्तर Consumer Protection Act, 1986

2019 में इसमें एक संशोधन किया गया

Q – CMIE के आंकड़ों के अनुसार 2022 में सबसे ज्यादा बेरोजगारी किस राज्य में है ?

उत्तर हरियाणा

सबसे कम - तेलंगाना

Q निम्नलिखित में से कौन-सा मृदा अपरदन रोकने का एक तरीका है ?

उत्तर वृक्षारोपण, समोच्च रेखीय जुताई, सीढ़ीनुमा खेती आदि

Q – गैल इंडिया लिमिटेड द्वारा मध्य प्रदेश राज्य के किस जिले में ग्रीन हाइड्रोजन के उत्पादन के लिए संयंत्र स्थापित किया जाएगा ?

उत्तर गुना

Q रेगुलर श्रेणी किस खेल के लिए संध्या गुरुंग को द्रोणाचार्य अवार्ड 2021 दिया गया ?

उत्तर बॉक्सिंग

1 राधाकृष्णन नायर पैरा एथलेटिक्स, 2 – संध्या गुरुंग बॉक्सिंग

3 प्रीतम सिवाच हॉकी, 4 जय प्रकाश नौटियाल पैरा शूटिंग

5 सुब्रमण्यम रमन टेबल टेनिस

Q निम्नलिखित में से कौन-सा रोग दूषित जल के कारण होता है ?

उत्तर डायरिया, पीलिया टाइफाइड

Q – TP ओउसेफ को किस खेल के लिए द्रोणाचार्य पुरस्कार 2021 दिया गया ?

उत्तर एथलेटिक्स

2 सरकार तलवार क्रिकेट

3 सरपाल सिंह हॉकी

4 आशन कुमार कबड्डी

5 तपन कुमार पानीग्रही - स्विमिंग

Q नववर्ष त्यौहार नवरोज किस धर्म से संबंधित है ?

उत्तर पारसी             

केरल नववर्ष विशु, महाराष्ट्र नववर्ष गुडी पडवा, जम्मू कश्मीर नवरेह, आन्ध्र प्रदेश उगादि, ओडिशा पाना संक्रांति, पश्चिम बंगाल पोइला बैशाख, असम बोहाग - बिहू

Q हाजी अली दरगाह कहाँ स्थित है ?

उत्तर मुम्बई, महाराष्ट्र

Q संगाई हिरण किस राज्य का राजकीय पशु है ?

उत्तर मणिपुर

स्वाम्प हिरण उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश

चिंकारा[BB] – हरियाणा, पंजाब, आन्ध्र प्रदेश

भारतीय हाथी केरल, झारखण्ड, कर्नाटक

रेड पांडा सिक्किम

सांभर ओडिशा

Q मासिनराम स्थान किस पहाड़ी पर स्थित है ?

उत्तर खासी पहाड़ी [मेघालय]

Q भारत में सर्वप्रथम राष्ट्रीय आय की गणना किसने किया था ?

उत्तर दादाभाई नौरोजी [1876]

वैज्ञानिक विधि डॉ VKRV राव [1931]

Q पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं के लिए कितने प्रतिशत का आरक्षण है

उत्तर 33%

21 राज्यों में 50% से अधिक आरक्षण का प्रावधान है

Q कौन-सा बैक्टीरिया पीने नहाने के पानी में माल प्रदुषण का संकेतक है ?

उत्तर पिकल स्ट्रेप्तोकोकी [-कोलाई]

Q निम्नलिखित में से कौन-सी रेडोक्स अभिक्रिया है ?

उत्तर 4AgCl + 2NaCO3 → 4Ag + 4NaCl + 2CO2 + O2

Q निम्न में से किस अभिक्रिया में अविलेय पदार्थ बनता है ?

उत्तर - अवक्षेपण

Q साइक्लोहेक्सेन में ___ कार्बन-कार्बन बंध __ हाइड्रोजन-कार्बन बंध मिलकर ___ सहसंयोजक बांध बनाते हैं ?

उत्तर C6H12 [C-C – 6, C-H – 12]

कुल = 18

Q आधुनिक आवर्त सारणी में तत्व किस आधार पर व्यवस्थित हैं ?

उत्तर परमाणु क्रमांक

डोबेराइनर, न्यूलैंड मेंडलीव की आवर्त सारणी परमाणु भार पर आधारित थी

Q वक्रता त्रिज्या फोकस दूरी में क्या सम्बन्ध है ?

उत्तर R = 2f

Q – निम्नलिखित में से कौन-सा विद्युत मोटर का भाग नहीं है ?

उत्तर 4 भाग होते हैं

आर्मेचर कोयल, कम्युटेटर, फील्ड मैगनेट ब्रशेस

Q – 4 6 ओम के दो प्रतिरोध श्रेणी में 5 वोल्ट की बैटरी से जुड़े है, तो 4 ओम वाले प्रतिरोध के लिए वोल्टेज डिफ़रेंस कितनी होगी ?

उत्तर V =IR

R = R1 + R2 = 4+6 = 10 ओम

I = V/R = 5/10 = .5A

4 ohm के प्रतिरोध के लिए वोल्टेज डिफ़रेंस = .5X4 = 2 वोल्ट

Q – कार्बन में कुल कितने इलेक्ट्रान कोष मौजूद होते हैं ?

उत्तर 2

परमाणु क्रमांक 6 [2,4]

Q निम्नलिखित में से कौन-सा अलैंगिक जनन का प्रकार नहीं है ?

उत्तर विखंडन [द्वि पैरामिशियम, अमीबा बहु -प्लाजमोडियम ],

मुकुलन यीस्ट हाइड्रा

बीजाणु निर्माण म्युकर राइजोपस

पुनर्जनन प्लानेरिया हाईड्रा

खंडन स्पैरोगोइरा

कायिक प्रवर्धन आलू, प्याज, केला आदि

Q पौधों में गैस विनिमय किसके कारण होता है ?

उत्तर रंध्र [स्तोमेटा]

Q – फ्लेमिंग के बाएं हाथ का नियम में अंगूठा उंगलिया किसकी दिशा बताते हैं ?

उत्तर चुम्बकीय बल, चुम्बकीय क्षेत्र विद्युत धारा

Q बुझे हुए चुने पर क्लोरिन गैस की अभिक्रिया कराने से क्या उत्पाद प्राप्त होता है ?

उत्तर Cl2 + Ca(OH)2 → CaOCl2 + H2O

CaOCl2 = ब्लीचिंग पाउडर

Q समान करेंट I वोल्टेज V के लिए R1, R2 & R3 का क्रम ?

उत्तर R2>R1>R3

Q – एक समान R प्रतिरोध वाले तार को 2 समान भागों में काट दिया जाता है, तो प्रत्येक भाग का प्रतिरोध क्या होगा ?

उत्तर R/2

R = рl/A

Q – आलू में आयोडीन के घोल मिलाने से वह किसकी उपस्थिति के कारण नीला-काला हो जाता है ?

उत्तर - स्टार्च

Q एक अवतल दर्पण द्वारा 25 सेमी की दूरी पर रखी वस्तु का 30 सेमी दूर वास्तविक, उल्टा प्रतिबिम्ब बनता है, तो आवर्धन बताइए ?

उत्तर m = -v/u

= 30/25

Q आर्गन, सल्फर, नियान फोस्फोरस में कितनी परमानुकता सर्वाधिक होगी ?

उत्तर S[8], P[4], Ne, Ar[1]

सल्फर की सर्वाधिक 8 होगी

Q – अनुच्छेद 51a किस भाग में है ?

उत्तर भाग 4A

Q राज्य संबंधित अधिकारिक भाषा

S.No.

State

Official Languages

1.

Andhra Pradesh

Telugu

2.

Arunachal Pradesh

English

3.

Assam

Assamese

4.

Bihar

Hindi

5.

Chhattisgarh

Hindi

6.

Goa

Konkani, English

7.

Gujarat

Gujarati

8.

Haryana

Hindi

9.

Himachal Pradesh

Hindi

10.

Jharkhand

Hindi

11.

Karnataka

Kannada

12.

Kerala

Malayalam

13.

Madhya Pradesh

Hindi

14.

Maharashtra

Marathi

15.

Manipur

Manipuri

16.

Meghalaya

English

17.

Mizoram

Mizo

18.

Nagaland

English

19.

Odisha

Odia

20.

Punjab

Punjabi

21.

Rajasthan

Hindi

22.

Sikkim

English, Nepali, Sikkimese, Lepcha

23.

Tamil Nadu

Tamil

24.

Telangana

Telugu

25.

Tripura

Bengali, English, Kokborok

26.

Uttar Pradesh

Hindi

27.

Uttarakhand

Hindi

28.

West Bengal

Bengali, English

S.No.

Union Territories

Official Languages

1.

Andaman and Nicobar Islands

Hindi, English

2.

Chandigarh

English

3.

Dadra and Nagar Haveli and Daman and Diu

Gujarati, Konkani, Marathi, Hindi

4.

Delhi

Hindi, English

5.

Lakshadweep

Malayalam

6.

Jammu and Kashmir

Kashmiri, Dogri, Hindi, Urdu, English

7.

Ladakh

Hindi, English

8.

Puducherry

Tamil, French, English

Print Friendly and PDF

Post a Comment

0 Comments