Group D 2022 17-30 August All 30 Shift Ebook – Click Here
Best 500 Current Affairs 2022 Jan to May Group D - Click Here
महत्वपूर्ण सुचना – अगर आप इसी प्रकार आगे आने वाले सभी शिफ्ट के 100% रियल प्रश्नों की वीडियो व PDF चाहते हैं, तो अपने शिफ्ट के प्रश्नों को 9838443100
पर जरुर शेयर कीजिये |
2021 Topic Wise Current Affairs for
Group D - https://imojo.in/TopicWise2021
SSC MTS All 48 Shift Print Format Paid
PDF - https://imojo.in/SSCMTS202248Shift
17
August 2022 RRB Group D 1st Shift GK, GS & Current Affairs
Q –
AIDS का पूरा नाम क्या है ?
उत्तर – एक्वायर्ड इम्यूनो डिफिसिएंसी सिंड्रोम
HIV – ह्यूमन इम्यूनो डिफिसिएंसी सिंड्रोम
Q – भारत में पंचायती राज व्यवस्था को लागू करने वाला पहला राज्य कौन था ?
उत्तर – राजस्थान [2 अक्टूबर, 1959]
73वें संविधान संशोधन द्वारा संवैधानिक मान्यता
Q –
वर्ष 2021 में विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में कौन उप-विजेता था ?
उत्तर – अंशु मलिक
अमेरिका की Helen
Lousie Maroulis से हारकर रजत पदक जीता
आयोजन - ओस्लो
Q –
निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद आपातकाल से संबंधित नहीं है ?
उत्तर – 352 – राष्ट्रीय आपातकाल
356 – राष्ट्रपति शासन
360 – वित्तीय आपातकाल
Q –
बाल साहित्य अकादमी पुरस्कार कितनी भाषाओ में दिया जाता है?
उत्तर – 24
2021 में 22 भाषाओँ में दिया गया
Namita Gokhale (English), Daya Prakash
Sinha (Hindi)
Q
- जैन धर्म में जिन का मतलब क्या है ?
उत्तर – जीतने वाला [विजेता]
जो
'जिन' के अनुयायी हों उन्हें 'जैन' कहते हैं। 'जिन' शब्द बना है संस्कृत के 'जि' धातु से। 'जि' माने - जीतना। 'जिन' माने जीतने वाला।
Q –
ओम के नियम का फार्मूला क्या है ?
उत्तर – V = iR [1827]
Q –
न्यूलैंड का अष्टक नियम किस तत्व से शुरू होकर किस तत्व तक था ?
उत्तर – हाइड्रोजन से थोरियम
1866
में प्रकाशित
परमाणु भार पर आधारित
हर
एक तत्व अपने से 8 वें तत्व के गुणों से समानता रखता है
Q – पेरियार नदी किस राज्य में बहती है ?
उत्तर – केरल
Q –
एलिसा टेस्ट किस बीमारी के लिए किया जाता है ?
उत्तर – एड्स
ELISA stands for enzyme-linked
immunoassay. It is a commonly used laboratory test to detect antibodies
in the blood. An antibody is a protein produced by the body's immune system
when it detects harmful substances, called antigens
Q –
भारत के पहले लोकपाल कौन थे ?
उत्तर – पिनाकी चन्द्र घोष
वर्तमान –
प्रदीप कुमार मोहंती
Q –
मिल्क ऑफ़ मैग्निसिया का फार्मूला क्या है ?
उत्तर – Mg(OH)2
NaCl |
सोडियम क्लोराइड |
साधारण नमक |
Na2CO3.10H2O |
सोडियम कार्बोनेट |
धावन या वाशिंग सोडा |
NaHCO3 |
सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट |
बेकिंग या खाने वाला सोडा |
CuSO4.xH2O |
कॉपर सल्फेट |
नीला थोथा या ब्लू वित्रिओल |
Q –
विटामिन D
का रासायनिक नाम क्या है ?
उत्तर – कैल्सिफेरोल
विटामिन A
– रेटिनॉल [रतौंधी]
विटामिन C
– एस्कॉर्बिक अम्ल [स्कर्वी]
विटामिन D
– कैल्सिफेरोल [रिकेट्स]
विटामिन E
– टेकोफेरोल
विटामिन K
– फिलोक्विनॉन [रक्त का थक्का न जमना]
Q –
उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन किस राज्य में पाए जाते हैं ?
आप्शन –
राजस्थान, गुजरात, मेघालय व मध्य प्रदेश
उत्तर - मेघालय
Q –
राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम कब बदला गया था ?
उत्तर – 2021
नया नाम –
मेजर ध्यानचन्द्र खेल रत्न पुरस्कार
2021 में कुल 12 खिलाडियों को पुरस्कार
Q –
वैक्सीन मैत्री पहल के तहत भारत ने किस देश को सबसे पहले वैक्सीन दिया था ?
उत्तर – भूटान व मालदीव
Q – वर्ष 1930 में निम्नलिखित में से कौन-सा सत्याग्रह हुआ था ?
उत्तर – नमक सत्याग्रह [12 मार्च, 1930]
Q –
श्वसन का रासायनिक समीकरण संतुलित कीजिये ?
उत्तर - C6H12O6 +
6O2 → 6CO2 + 6H2O + ऊर्जा
Q –
आवर्त सारणी में परमाणु त्रिज्या पर प्रश्न
उत्तर – समूह में त्रिज्या बढती है जबकि आवर्त में घटती है
Q –
योजना आयोग के पहले अध्यक्ष कौन थे ?
उत्तर – जवाहर लाल नेहरु
उपाध्यक्ष –
गुलजारी लाल नंदा
स्थापना –
15 मार्च, 1950
Q –
पर्यावरण को स्वच्छ रखने वाले कारक कौन हैं ?
उत्तर – कवक व जीवाणु
Q –
भारत के मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन ने किसका स्थान लिया है ?
उत्तर – कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम
Q –
निम्नलिखित में से किस प्रक्रिया द्वारा पानी का जमीन में रिसाव होता है ?
उत्तर –
अन्तःस्यंदन
[Infiltration]
Q –
पत्ती का चित्र व उसका नाम
![]() |
Image Credit - Pinterest |
Q –
मांग की लोच किस दिशा में बढती है ?
उत्तर - किसी वस्तु की कीमत में होने वाले परिवर्तन के फलस्वरूप उस वस्तु की माँगी गई मात्रा में होने वाले परिवर्तन की माप को ही माँग की लोच कहा जाता है।
Q – किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब रेटिना पर नेत्र लेंस द्वारा प्रकाश किरणों के _____
कारण बनता है ?
उत्तर – प्रकाश का अपवर्तन
Q –
दो क्रमागत सजातीय श्रेणी में कितना अंतर होता है ?
उत्तर – CH2 [आणविक द्रव्यमान –
14]
CH4, C2H6, C3H8,
C4H10 आदि
Q –
चलो लोकु किस राज्य का त्यौहार है ?
उत्तर –
अरुणाचल प्रदेश
Q –
स्क्रीन पर किस प्रकार की इमेज बनती है ?
उत्तर – वास्तविक
Q –
जिप्सम को गर्म करने पर कौन-सा पदार्थ मिलता है ?
उत्तर – प्लास्टर ऑफ़ पेरिस
CaSO4.2H2O→ CaSO4. ½ H2O + 1 ½ H2O
Q –
कशेरुकियों के लिवर में SER
की क्या उपयोगिता है ?
उत्तर – विष व औषधियों का विषहरण करना
SER – Smooth Endoplasmic Reticulum
Q – कोशिकांग की इमेज में पहचान करना था ?
उत्तर –
केन्द्रक, माइटोकॉण्ड्रिया (Mitochondria),
राइबोसोम (Ribosomes), अन्तःप्रद्रव्यी जालिका (Endoplasmic
Reticulum), गॉल्जीकाय (Golai
Body), लाइसोसोम(लयनकाय) (Lysosome),
तारककाय (Centrosome)
Q –
जब प्रकाश वक्रता केंद्र से होकर गुजरता है तो आपतन व परावर्तन किरण के मध्य कोण कितना होगा ?
उत्तर – 0 डिग्री
Q –
रासायनिक अभिक्रिया को संतुलित कीजिये ?
उत्तर – Fe2(SO4)3 → 2F2O2 + SO2 + 2SO3
Q –
वर्ष 2021 में DRDO
द्वारा किस स्वदेश निर्मित मिसाइल का परीक्षण किया गया ?
उत्तर – प्रलय मिसाइल
Q –
7 मार्च 2022 को महिला व बाल विकास मंत्रालय ने शिक्षा मंत्रालय के साथ मिलकर किस अभियान की शुरुआत की ?
उत्तर – कन्या शिक्षा प्रवेश उत्सव [11-14 वर्ष की बालिकाओं के लिए]
Q –
निम्नलिखित में से कौन-सी क्लोर क्षार अभिक्रिया है ?
उत्तर – 2NaCl + 2H2O →
2NaOH + Cl2 + H2
Q –
विद्युत मोटर में कुंडली के अर्ध घूर्णन के बाद विद्युत धारा की दिशा किसके द्वारा उत्क्रमित की जाती है ?
उत्तर – विभक्त वलय
Q –
एक अवतल दर्पण में वस्तु के फोकस व वक्रता केंद्र के बीच वस्तु रखने पर इमेज कैसा बनेगा ?
उत्तर - वास्तविक, उल्टा, वस्तु से बड़ा व C
के दूर निर्माण
Q –
सांस लेने में वायु का आदान-प्रदान हेतु फेफड़ों की सहायता ____
करता है ?
उत्तर – ट्रेकिआ [श्वास नलिका]
Q –
फ्यूज तार को पतला व लम्बा क्यूँ बनाया जाता है ?
उत्तर – उच्च प्रतिरोधकता व निम्न गलनांक
Q –
प्रकाश संश्लेषण के समीकरण को संतुलित कीजिये ?
उतर – 6CO2 + 6H2O → C6H12O6 + 6O2
Q –
सतबीर सिंह वर्सेज हरियाणा राज्य दहेज़ अधिनियम किस वर्ष हाई कोर्ट ने रद्द कर दिया ?
उत्तर - 2021
Q –
ब्लैक व व्हाइट फोटोग्राफी में किसका प्रयोग किया जाता है ?
उत्तर –
AgBr [ सिल्वर ब्रोमाइड]
Q –
धुंए में किसके कारण प्रकाश दिखाई देता है ?
उत्तर –
टिंडल
प्रभाव
प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण दिखाई देता है
Q – अक्षांश व देशांतर रेखा से प्रश्न
Q – गर्भ निरोधक के ऊपर ऊपर प्रश्न
Q – बायोडिग्रेडेबल इनोवेशन पोलिसी

0 Comments