Latest Post

10/recent/ticker-posts

RRB Group D 17 August 1st Shift GK, GS PDF KV Guruji

नमस्कार दोस्तों kvguruji.in पर आप सभी का स्वागत है, 17 अगस्त 2022 से 3.5 वर्षों के लम्बे इंतजार के बाद ग्रुप D की परीक्षा शुरू हो चुकी है | आज के इस लेख में हम 17 जुलाई 2022 को RRC ग्रुप D की परीक्षा में पहले शिफ्ट पूछे गए 100% रियल GK, GS करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को डिस्कस करेंगे |इस लेख की PDF नीचे दिए गए प्रिंट PDF की बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं 

Group D 2022 17-30 August All 30 Shift Ebook – Click Here

Best 500 Current Affairs 2022 Jan to May Group D - Click Here

महत्वपूर्ण सुचना अगर आप इसी प्रकार आगे आने वाले सभी शिफ्ट के 100% रियल प्रश्नों की वीडियो PDF चाहते हैं, तो अपने शिफ्ट के प्रश्नों को 9838443100 पर जरुर शेयर कीजिये |

2021 Topic Wise Current Affairs for Group D - https://imojo.in/TopicWise2021

SSC MTS All 48 Shift Print Format Paid PDF - https://imojo.in/SSCMTS202248Shift

17 August 2022 RRB Group D 1st Shift GK, GS & Current Affairs

Q – AIDS का पूरा नाम क्या है ?

उत्तर एक्वायर्ड इम्यूनो डिफिसिएंसी सिंड्रोम

HIV – ह्यूमन इम्यूनो डिफिसिएंसी सिंड्रोम

Q – भारत में पंचायती राज व्यवस्था को लागू करने वाला पहला राज्य कौन था ?

उत्तर राजस्थान [2 अक्टूबर, 1959]

73वें संविधान संशोधन द्वारा संवैधानिक मान्यता

Q वर्ष 2021 में विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में कौन  उप-विजेता था ?

उत्तर अंशु मलिक

अमेरिका की Helen Lousie Maroulis से हारकर रजत पदक जीता

आयोजन - ओस्लो

Q निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद आपातकाल से संबंधित नहीं है ?

उत्तर 352 राष्ट्रीय आपातकाल

356 राष्ट्रपति शासन

360 वित्तीय आपातकाल

Q – बाल साहित्य अकादमी पुरस्कार कितनी भाषाओ में दिया जाता है?

उत्तर 24

2021 में 22 भाषाओँ में दिया गया

Namita Gokhale (English), Daya Prakash Sinha (Hindi)

Q -  जैन धर्म में जिन का मतलब क्या है ?

उत्तर जीतने वाला [विजेता]

जो 'जिन' के अनुयायी हों उन्हें 'जैन' कहते हैं। 'जिन' शब्द बना है संस्कृत के 'जि' धातु से। 'जि' माने - जीतना। 'जिन' माने जीतने वाला।

Q ओम के नियम का फार्मूला क्या है ?

उत्तर V = iR [1827]

Q न्यूलैंड का अष्टक नियम किस तत्व से शुरू होकर किस तत्व तक था ?

उत्तर हाइड्रोजन से थोरियम

1866 में प्रकाशित       

परमाणु भार पर आधारित

हर एक तत्व अपने से 8 वें तत्व के गुणों से समानता रखता है

Q – पेरियार नदी किस राज्य में बहती है ?

उत्तर केरल

Q एलिसा टेस्ट किस बीमारी के लिए किया जाता है ?

उत्तर एड्स

ELISA stands for enzyme-linked immunoassay. It is a commonly used laboratory test to detect antibodies in the blood. An antibody is a protein produced by the body's immune system when it detects harmful substances, called antigens

Q भारत के पहले लोकपाल कौन थे ?

उत्तर पिनाकी चन्द्र घोष

वर्तमान प्रदीप कुमार मोहंती

Q मिल्क ऑफ़ मैग्निसिया का फार्मूला क्या है ?

उत्तर Mg(OH)2

NaCl

सोडियम क्लोराइड

साधारण नमक

Na2CO3.10H2O

सोडियम कार्बोनेट

धावन या वाशिंग सोडा

NaHCO3

सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट

बेकिंग या खाने वाला सोडा

CuSO4.xH2O

कॉपर सल्फेट

नीला थोथा या ब्लू वित्रिओल

Q विटामिन D का रासायनिक नाम क्या है ?

उत्तर कैल्सिफेरोल

विटामिन A – रेटिनॉल [रतौंधी]

विटामिन C – एस्कॉर्बिक अम्ल [स्कर्वी]

विटामिन D – कैल्सिफेरोल [रिकेट्स]

विटामिन E – टेकोफेरोल

विटामिन K – फिलोक्विनॉन [रक्त का थक्का जमना]

Q उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन किस राज्य में पाए जाते हैं ?

आप्शन राजस्थान, गुजरात, मेघालय मध्य प्रदेश

उत्तर - मेघालय

Q राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम कब बदला गया था ?

उत्तर 2021

नया नाम मेजर ध्यानचन्द्र खेल रत्न पुरस्कार

2021 में कुल 12 खिलाडियों को पुरस्कार

Q वैक्सीन मैत्री पहल के तहत भारत ने किस देश को सबसे पहले वैक्सीन दिया था ?

उत्तर भूटान मालदीव

Q – वर्ष 1930 में निम्नलिखित में से कौन-सा सत्याग्रह हुआ था ?

उत्तर नमक सत्याग्रह [12 मार्च, 1930]

Q श्वसन का रासायनिक समीकरण संतुलित कीजिये ?

उत्तर - C6H12O6 + 6O2 → 6CO2 + 6H2O + ऊर्जा

Q आवर्त सारणी में परमाणु त्रिज्या पर प्रश्न

उत्तर समूह में त्रिज्या बढती है जबकि आवर्त में घटती है

Q योजना आयोग के पहले अध्यक्ष कौन थे ?

उत्तर जवाहर लाल नेहरु

उपाध्यक्ष गुलजारी लाल नंदा

स्थापना 15 मार्च, 1950

Q पर्यावरण को स्वच्छ रखने वाले कारक कौन हैं ?

उत्तर कवक जीवाणु

Q भारत के मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन ने किसका स्थान लिया है ?

उत्तर कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम

Q निम्नलिखित में से किस प्रक्रिया द्वारा पानी का जमीन में रिसाव होता है ?

उत्तर अन्तःस्यंदन [Infiltration]

Q पत्ती का चित्र उसका नाम

Image Credit - Pinterest

Q मांग की लोच किस दिशा में बढती है ?

उत्तर - किसी वस्तु की कीमत में होने वाले परिवर्तन के फलस्वरूप उस वस्तु की माँगी गई मात्रा में होने वाले परिवर्तन की माप को ही माँग की लोच कहा जाता है।

Q – किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब रेटिना पर नेत्र लेंस द्वारा प्रकाश किरणों के _____ कारण बनता है ?

उत्तर प्रकाश का अपवर्तन

Q दो क्रमागत सजातीय श्रेणी में कितना अंतर होता है ?

उत्तर CH2 [आणविक द्रव्यमान 14]

CH4, C2H6, C3H8, C4H10 आदि

Q चलो लोकु किस राज्य का त्यौहार है ?

उत्तर अरुणाचल प्रदेश

Q स्क्रीन पर किस प्रकार की इमेज बनती है ?

उत्तर वास्तविक

Q जिप्सम को गर्म करने पर कौन-सा पदार्थ मिलता है ?

उत्तर प्लास्टर ऑफ़ पेरिस

CaSO4.2H2O→ CaSO4. ½ H2O    +  1 ½ H2O

Q कशेरुकियों के लिवर में SER की क्या उपयोगिता है ?

उत्तर विष औषधियों का विषहरण करना

SER – Smooth Endoplasmic Reticulum

Q – कोशिकांग की इमेज में पहचान करना था ?

उत्तर केन्द्रक, माइटोकॉण्ड्रिया (Mitochondria), राइबोसोम (Ribosomes), अन्तःप्रद्रव्यी जालिका (Endoplasmic Reticulum), गॉल्जीकाय (Golai Body), लाइसोसोम(लयनकाय) (Lysosome), तारककाय (Centrosome)

Q जब प्रकाश वक्रता केंद्र से होकर गुजरता है तो आपतन परावर्तन किरण के मध्य कोण कितना होगा ?

उत्तर 0 डिग्री

Q रासायनिक अभिक्रिया को संतुलित कीजिये ?

उत्तर Fe2(SO4)3 → 2F2O2 + SO2 + 2SO3

Q वर्ष 2021 में DRDO द्वारा किस स्वदेश निर्मित मिसाइल का परीक्षण किया गया ?

उत्तर प्रलय मिसाइल

Q 7 मार्च 2022 को महिला बाल विकास मंत्रालय ने शिक्षा मंत्रालय के साथ मिलकर किस अभियान की शुरुआत की ?

उत्तर कन्या शिक्षा प्रवेश उत्सव [11-14 वर्ष की बालिकाओं के लिए]

Q निम्नलिखित में से कौन-सी क्लोर क्षार अभिक्रिया है ?

उत्तर 2NaCl + 2H2O → 2NaOH + Cl2 + H2

Q विद्युत मोटर में कुंडली के अर्ध घूर्णन के बाद विद्युत धारा की दिशा किसके द्वारा उत्क्रमित की जाती है ?

उत्तर विभक्त वलय

Q एक अवतल दर्पण में वस्तु के फोकस वक्रता केंद्र के बीच वस्तु रखने पर इमेज कैसा बनेगा ?

उत्तर - वास्तविक, उल्टा, वस्तु से बड़ा C के दूर निर्माण

Q सांस लेने में वायु का आदान-प्रदान हेतु फेफड़ों की सहायता ____ करता है ?

उत्तर ट्रेकिआ [श्वास नलिका]

Q फ्यूज तार को पतला लम्बा क्यूँ बनाया जाता है ?

उत्तर उच्च प्रतिरोधकता निम्न गलनांक

Q प्रकाश संश्लेषण के समीकरण को संतुलित कीजिये ?

उतर  6CO2 + 6H2O → C6H12O6 + 6O2

Q सतबीर सिंह वर्सेज हरियाणा राज्य दहेज़ अधिनियम किस वर्ष हाई कोर्ट ने रद्द कर दिया ?

उत्तर - 2021

Q ब्लैक व्हाइट फोटोग्राफी में किसका प्रयोग किया जाता है ?

उत्तर AgBr [ सिल्वर ब्रोमाइड]

Qधुंए में किसके कारण प्रकाश दिखाई देता है ?

उत्तर टिंडल प्रभाव

प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण दिखाई देता है

Q – अक्षांश देशांतर रेखा से प्रश्न

Q गर्भ निरोधक के ऊपर ऊपर प्रश्न

Q बायोडिग्रेडेबल इनोवेशन पोलिसी

 

Print Friendly and PDF

Post a Comment

0 Comments