Latest Post

10/recent/ticker-posts

30 August 1st Shift Analysis Group D PDF KV Guruji

नमस्कार दोस्तों kvguruji.in पर आप सभी का स्वागत है, इस लेख में RRC ग्रुप D की दुसरे फेज की परीक्षा में 30 अगस्त के पहले शिफ्ट में पूछे गए 100% रियल GK, GS करेंट अफेयर्स के प्रश्न एक्स्ट्रा फैक्ट्स के साथ मिलेंगे, जोकि आने वाले फेज के लिए महत्वपूर्ण होंगे |

Group D 2022 17-30 August All 30 Shift Ebook – Click Here

Best 500 Current Affairs 2022 Jan to May Group D - Click Here

2021 Topic Wise Current Affairs for Group D - https://imojo.in/TopicWise2021

SSC MTS All 48 Shift Print Format Paid PDF - https://imojo.in/SSCMTS202248Shift

ग्रुप D के सभी शिफ्ट की PDF 2022Click Here

महत्वपूर्ण सुचना अगर आप इसी प्रकार आगे आने वाले सभी शिफ्ट के 100% रियल प्रश्नों की वीडियो PDF चाहते हैं, तो अपने शिफ्ट के प्रश्नों को 9838443100 पर जरुर शेयर कीजिये |

30 August 2022 RRB Group D 1st Shift GK, GS & Current Affairs

Current Affairs

Q फ़रवरी 2022 में परम गंगा सुपर कंप्यूटर कहाँ स्थापित किया गया ?

उत्तर IIT रूडकी

परम गंगा – IIT रूडकी, परम संगडक – IIT कानपुर

परम शक्ति – IIT खड़गपुर, परम सिद्धिCDEC, परम प्रवेग – IISc बेंगलुरु

Q अगस्त 2022 में, राज्यसभा के नए सभापति कौन बने ?

उतर जगदीप धनकर

भारत के नए उप-राष्ट्रपति चुने गए

Q बजट 2022-23 में गंगा किनारे के कितने किमी के शेत्र में प्राकृतिक खेती के लिए कॉरिडोर विकसित किया जायेगा ?

उत्तर 5 किमी

Q खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 में किस विश्वविद्यालय ने सर्वाधिक पदक जीता ?

उत्तर जैन विश्वविद्यालय

आयोजन बेंगलुरु

मेजबान जैन यूनिवर्सिटी सर्वाधिक 20 स्वर्ण पदक जीतकर खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी खेलों की चैंपियन बनी है।

Q सितम्बर 2021 में, WWF इंडिया किसके द्वारा इंडिया प्लास्टिक पैक्ट संयुक्त पहल की शुरुआत की गई ?

उत्तर भारतीय उद्योग परिसंघ

Q फ़रवरी 2022 में विकसित कोविड-19 के लिए स्व-कीटाणुनाशक कॉपर आधारित नैनो कोटेड एंटीवायरल फेस मास्क की क्या विशेषता है ?

उत्तर यह संस लेने में सुविधाजनक, पुनः यूजेबल बायोडिग्रेडेबल है

Q वर्ष 2021 में  भारतीय महिला क्रिकेट टीम के नए कोच कौन बने ?

उत्तर रमेश पवार

पुरुष टीम राहुल द्रविड़

Static GK

Q – निम्नलिखित में से कौन-सी भाषा 8वीं अनुसूची में नहीं है ?

उत्तर अवधि

8वीं अनुसूची में कुल 22 भाषाएँ शामिल हैं

(1)   असमिया, ( 2 ) बंगाली (3) गुजराती, (4) हिंदी, (5) कन्नड, (6) कश्मीरी, (7) कोंकणी, (8) मलयालम, ( 9 ) मणिपुरी, ( 10 ) मराठी, (11) नेपाली, (12) उड़िया, (13) पंजाबी, (14) संस्कृत, ( 15 ) सिंधी, (16) तमिल, ( 17 ) तेलुगू (18) उर्दू (19) बोडो, (20) संथाली (21) मैथिली (22) डोगरी

Q बीहू त्यौहार किस राज्य में मनाया जाता है ?

उत्तर असम

अन्य - मे-दम-मे-फी, बीहू, अम्बुबाची मेला, अली--लिगांग, बैशागु,

Q बारी दोआब किन दो नदियों के बीच का क्षेत्र है ?

उत्तर रावी व्यास

अन्य दोआब

बारी रावी व्यास, दोआब गंगा यमुना, बिस्त दोआब ब्यास नदी सतलुज नदी, जेच दोआब झेलम चिनाब नदी

Q पंचायती राज व्यवस्था सबसे पहले कहाँ सुरु की गई थी ?

उत्तर राजस्थान के नागौर जिले में

Q निम्नलिखित में से बाँध का फंक्शन क्या है ?

उत्तर - पेयजल और औद्योगिक उपयोग हेतु जल सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण

जल-विद्युत उत्पादन, इनलैंड नेवीगेशन (अन्तर्देशीय नौपरिवहन)

मनोरंजन आदि

Q वर्ष 2017 में किस मौलिक अधिकार को संविधान में जोड़ा गया ?

उत्तर निजता का अधिकार

On 24 August 2017, the Supreme Court of India in its Right to Privacy verdict ruled that: - "Right to Privacy is an integral part of Right to Life and Personal Liberty guaranteed in Article 21 of the Constitution,"

Q प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के लिए अधिकतम आयु क्या है ?

उत्तर 50 वर्ष

9 मई 2015 को कोलकाता से PM मोदी द्वारा लांच

330 रूपये की वार्षिक प्रीमियम के साथ 18 से 50 वर्ष की आयु के लोगों के लिए लांच

परिपक्वता 55 वर्ष

55 वर्ष से पूर्व आकस्मिक निधन पर नामित व्यक्ति को 2 लाख का बीमा कवर

Q राष्ट्रीय आय को आकार के अनुसार किस पर मापा जाता है ?

उत्तर सकल घरेलु उत्पाद

राष्ट्रीय आय की गणना के सबसे महत्वपूर्ण तरीके मूल्य वर्धित विधिआय विधि और व्यय विधि हैं। इसलिए यह एक वर्ष की अवधि में किसी भी देश में होने वाली सभी आर्थिक गतिविधियों का परिणाम है।

Q – जुमे की नमाज किस दिन पढ़ी जाती है ?

उत्तर शुक्रवार

दिन में पांच बार पढ़ी जाती है

Q – 1851 में पारसी धर्म के लिए कौन-सा समाचार पत्र चलाया गया था ?

उत्तर रास्त-गोफ्तार

1851 में RK कामा, नौरोजी फरदोजी, SS बंगाली दादाभाई नौरोजी ने पारसी सुधार आन्दोलन की शुरुआत किया

Q निम्नलिखित में से कौन-सा पठार लौह-अयस्क से समृद्ध है ?

उत्तर छोटा नागपुर का पठार, झारखण्ड

Q लौटते हुए मानसून के द्वारा किस राज्य में वर्षा होती है ?

उत्तर तमिलनाडू

Q भारत में मानक समय रेखा कहाँ से होकर गुजरती है ?

उत्तर 82.5 डिग्री पूर्वी देशांतर

GMT का निर्धारण इंग्लैंड के ग्रीनविच में स्थित ऑब्जर्वेटरी से होता है ! भारत में 82.5° पूर्वी देशान्तर, जो कि इलाहाबाद के निकट नैनी से गुजरती है, के समय को मानक समय माना गया है।

Q कौन-सी गैस ओजोन परत को नुकसान पहुंचाती है ?

उत्तर क्लोरोफ्लोरो कार्बन

Q प्राथमिक घाटा कब शुन्य होता है ?

उत्तर जब राजकोषीय घाटा ब्याज भुगतान के बराबर होता है

प्राथमिक घाटा = राजकोषीय घाटा ब्याज भुगतान

प्राथमिक घाटा पिछले वर्षों के उधारों के ब्याज भुगतान को घटाने के बाद राजकोषीय घाटा है। सरल शब्दों मेंराजकोषीय घाटा ब्याज भुगतान सहित सरकार की कुल उधारी का प्रतिनिधित्व करता है लेकिन प्राथमिक घाटा चालू वित्त वर्ष में ब्याज भुगतान के बिना उधार ली गई राशि को दर्शाता है।

Biology

Q निम्नलिखित में से कौन-सा महिला जनन अंग का हिस्सा नहीं ?

उत्तर युरेथ्रा

महिला जनन अंग - uterus, ovaries, fallopian tubes, cervix, and vagina.

पुरुष - penis, scrotum and testicles. Internal organs include the vas deferens, prostate and urethra.

Q मानव के शरीर में लिम्फ का कार्य क्या है ?

उत्तर - लसीका पाचित तथा अवशोषित वसा को क्षुद्रांत्र से रक्त में ले जाता है। (ii) यह अंतर्कोशिकीय अवकाश से अतिरिक्त द्रव को वापिस रक्त में ले आता है। (iii) लसीकाणु शरीर की संक्रमण से रक्षा करते हैं।

Q पौधों में वाष्पोत्सर्जन से क्या नुकसान होता है ?

उत्तर पौधे मुरझाने लगते हैं

पौधों द्वारा अनावश्यक जल को वाष्प के रूप में शरीर से बाहर निकालने की क्रिया को वाष्पोत्सर्जन कहा जाता है।

Q मासिक धर्म से संबंधित मिथ क्या है ?

उत्तर - पीरियड के समय अचार को छूने से अचार खराब हो जाता है

पीरियड के दौरान खट्टा, तीखा और मसालेदार भोजन नहीं खाना चाहिए

पीरियड के दौरान सिर्फ आराम करना चाहिए

Q पौधें में आयन जल का अवशोषण किस प्रकार होता है ?

उत्तर - पौधों में जल अवशोषण की क्रिया मूल रोमों द्वारा होती है। यह मूल रोम मिट्टी के कणों के सम्पर्क में रहते हैं तथा परासरण क्रिया से कोशिका जल का अवशोषण करते हैं प्रत्येक मूल रोम में एक रिक्तिका होती है जो कोशिका रस से भरी रहती है।

Q निम्नलिखित चित्र में से कहाँ पर पाचन नहीं होता है ?

उत्तर - ग्रासनली

आहार-नाल, मुखगुहा, ग्रसनी, ग्रसिका, आमाशय, छोटी आंत, बड़ी आंत, मलाशय और मलद्वार से बनी होती है। सहायक पाचन ग्रंथियों में लार ग्रंथि, यकृत, पित्ताशय और अग्नाशय हैं

Physics

Q – यदि अपवर्तनांक n1= 1.34, n2 = 1.52 & n3 = 1.49 है तो प्रकाश की चाल क्या होगी ?

उतर अपवर्तनांक बढ़ने के साथ प्रकाश की चाल घटती है

अतः V1>v2>v3

Q – अगर पॉवर 1100 वाट वोल्टेज 220 वोल्ट है तो R क्या होगा ?

उत्तर P = VI

= V2R

R = 220x220/1100

= 44 ओम

Q यदि चालक के लिए V1:V2:V3 = 1:2:3 है तो R1:R2:R3 क्या होगा ?

उत्तर V = IR

V, R के समानुपाती होता है

अतः R1:R2:R3 = 1:2:3

Q – यदि दर्पण के ध्रुव से फोकस दूरी 16 सेमी है तो पोल से वक्रता केंद्र की दूरी क्या होगी ?

उत्तर 32 सेमी

Q इलेक्ट्रिक मोटर संबंधित कथन से सही/गलत चुनिए ?

उत्तर इसके 4 भाग होते हैं - Field Magnet – could be a permanent magnet or an electromagnet. An Armature or rotor. Commutator. Brushes.

फ्लेमिंग के बाए हाथ के नियम का उपयोग धारा बल की दिशा ज्ञात करने में किया जाता है

Q बर्फ का अपवर्तनांक 1.31 सेंधा नमक का 1.54 है | बर्फ के अपवर्तनांक के सापेक्ष प्रकाश के अपवर्तनांक की गणना मुड़ने वाली किरण की दिशा ज्ञात कीजिये ?

उत्तर nsi = ni/ns

= 1.54/1.31

= 1.17

विरल माध्यम से सघन में जाने पर प्रकाश अभिलम्ब की ओर झुकेगा

Q अवतल दर्पण के लिए वक्रता त्रिज्या 12 है तो फोकस दूरी कितनी होगी ?

उत्तर R = 2f

f = R/2

= -6 सेमी

Chemistry

Q चींटी के काटने पर किसका प्रयोग किया जाता है ?

उत्तर बेकिंग सोडा

The acid present in an ant sting is methanoic acid (formic acid). The chemical formula is HCOOH. To get relief, one should apply any available basic salt, e.g baking soda (NaHCO3) on it.

Q 17वें समूह में संयोजी इलेक्ट्रानों की संख्या कितनी होती है ?

उत्तर 7

आखिरी कोष में स्थित इलेक्ट्रान को कहा जाता है

संयोजकता - 1

Q - निम्नलिखित में से कौन-सी क्लोर क्षार प्रक्रिया है ?

उत्तर - 2NaCl + 2H2O → 2NaOH + Cl2 + H2

The chloralkali process is an industrial process for the electrolysis of sodium chloride solutions.

QC4- में इलेक्ट्रान प्रोटोन की संख्या बताइए ?

उत्तर 6 प्रोटोन 10 इलेक्ट्रान

6C12 -  2, 4

Q किस pH मान के विलयन में नीला लिटमस पेपर लाल हो जाता है ?

आप्शन 5, 8, 9 & 7

उत्तर 5

Q – निम्नलिखित में से कौन-ससी अवक्षेपण अभिक्रिया है ?

उत्तर - AgNO3(aqueous) + NaCl(aqueous) —- AgCl↓ + NaNO3 (aqueous)

Q निम्नलिखित में से किस परमाणु की संयोजकता +3 है ?

उत्तर एल्युमिनियम

Al = 2, 8, 3 Print Friendly and PDF

Post a Comment

0 Comments