Group D Phase All 18 Shift Ebook Print
Format – Click Here
Best
500 Current Affairs 2022 Jan to May Group D - Click Here
2021 Topic Wise Current Affairs
for Group D - https://imojo.in/TopicWise2021
SSC MTS All 48 Shift Print Format
Paid PDF - https://imojo.in/SSCMTS202248Shift
ग्रुप D के
सभी शिफ्ट की PDF 2022 – Click
Here
महत्वपूर्ण सुचना – अगर आप इसी प्रकार आगे आने वाले सभी शिफ्ट के 100% रियल प्रश्नों की वीडियो व PDF चाहते हैं, तो अपने शिफ्ट के प्रश्नों को 9838443100 पर जरुर शेयर कीजिये |
29
August 2022 RRB Group D 3rd Shift GK, GS & Current Affairs
Current Affairs
Q – अप्रैल 2022 में एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में किस भारतीय खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता ?
उत्तर – रवि दाहिया
आयोजन –
उलानबातर, मंगोलिया
भारत 17 पदक [1 स्वर्ण, 5 रजत व 11 कांस्य] के साथ 5वें स्थान पर रहा
महिला वर्ल्ड चैंपियनशिप 2022 –
निकहत जरीन
विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2021 –
अंशु मलिक
Q – अप्रैल 2022 में पहला खेलो इंडिया नेशनल रैंकिंग महिला तीरंदाजी टूर्नामेंट कहाँ आयोजित किया गया ?
उत्तर – जमशेदपुर, झारखण्ड
Q
– कोविड-19 के दौरान किस राज्य की सरकार ने बच्चों के लिए योजना शुरू किया ?
उत्तर –
हरियाणा
State
Health Minister Anil Vij said, “State government has launched ‘Mukhya Mantri
Bal Seva Yojna’. Under this scheme, financial assistance will be provided for
the upbringing and education of such children”.
Q – फ़रवरी 2022 में CBI
ने किसके खिलाफ 22.842 करोड़ रूपये की धोखाधडी करने का मामला दर्ज किया ?
उत्तर – ABG शिपयार्ड लिमिटेड
Q
– PM आवास योजना-ग्रामीण के तहत किस वर्ष तक सबको आवास का लक्ष्य है ?
उत्तर – 2024
25
जून 2015 को PM
नरेन्द्र मोदी द्वारा 2022 तक सभी को घर देने के उद्देश्य से शुरुआत
Q – मार्च 2022 में परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कौन-से नाम से भारत का पहला हाइड्रोजन आधारित एडवांस फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक वाहन लांच किया ?
उत्तर – ट्योटा मिराई
रेंज –
650 किमी
Static GK
Q – निम्नलिखित में से कौन-सी पार्टी का चुनाव चिन्ह जोहरा घास का फूल है, जिसे 2016 में राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिला ?
उत्तर – आल इंडिया तृणमूल कांग्रेस
स्थापना –
1 जनवरी, 1998
मुख्यालय –
कोलकाता, पश्चिम बंगाल
Q – भारत में लोकपाल को लागू करने वाला पहला राज्य कौन-सा था ?
उत्तर –महाराष्ट्र
स्वीडन में सर्वप्रथम 1809 में संविधान के अन्तर्गत 'ओम्बुड्समैन' की स्थापना की गयी।
भारत में पहली बार 1968 में लोकपाल विधेयक प्रस्तुत किया गया
Q
– जम्मू कश्मीर से बहने वाली अंतर्राष्ट्रीय नदी कौन-सी है ?
उत्तर – सिंधु नदी
सहायक नदी
Left
- ज़ास्कर, झेलम,
चिनाब, ब्यास, सतलुज हाकरा
Right
– श्योक[C], काबुल, गिलगित, स्वात, खुर्रम, ज्होब आदि
Q – पंचायती राज व्यवस्था संविधान के किस भाग में है ?
उत्तर – भाग 9
73वें संविधान संशोधन के द्वारा संविधान में भाग-9, अनुसूची 11 व 16 अनुच्छेद 243-243O
को जोड़ा गया
भारत में त्रि-स्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के तहत ग्राम पंचायत, पंचायत समिति व जिला परिषद शामिल है
Q – भारतीय संविधान में मौलिक अधिकार अनुच्छेद 12 से __
तक हैं ?
उत्तर – अनुच्छेद 12 से 35
अमेरिका के संविधान से लिया गया है
Q – इंदिरा गांधी नहर किस राज्य से गुजरती है ?
उत्तर – राजस्थान
नहर पंजाब के फिरजपुर के निकट सतलज व ब्यास नदी के संगम पर बने हरिके बैराज से शुरू होती है। देश की सबसे लम्बी यह नहर 649 किलोमीटर लम्बी है।
Q – चीन व तिब्बती एक्सेंट की कौन-सी भाषा पूर्वोत्तर भारत में बोली जाती है ?
उत्तर – बोडो
असम व मेघालय में बोली जाती है
Q – एकाधिकार बाज़ार से क्या अभिप्राय है ?
उत्तर – बाज़ार में कोई एक ही विक्रेता हो
Q – गाँधी जी ने किस घटना के बाद असहयोग आन्दोलन वापस लिया था ?
उत्तर – चौरी चौरा काण्ड
असहयोग आंदोलन के दौरान 5 फ़रवरी, 1922 में हुए चौरी-चौरा घटना के बाद गाँधी जी ने उस आंदोलन को वापस ले लिया।
Q – हिन्दू धर्म के अनुसार किस भगवान को श्रृष्टि के रचयिता के रूप में माना जाता है ?
उत्तर – भगवान ब्रह्मा
भगवान ब्रह्मा का एकमात्र मंदिर राजस्थान में है
Q – बिहार की शोक के रूप में किस नदी को जाना जाता है ?
उत्तर – कोशी नदी
इसमें आने वाली बाढ से बिहार में बहुत तबाही होती है जिससे इस नदी को 'बिहार का अभिशाप(बिहार क शोक)'कहा जाता है।
Q – नवकलेश्वर महोत्सव किस राज्य में मनाया जाता है ?
उत्तर –
ओडिशा
नवकलेवर उड़ीसा स्थित पुरी के जगन्नाथ मंदिरों से जुड़ा एक प्राचीन उत्सव है जब भगवान जगन्नाथ, व् बलभद्र, सुभद्रा और सुदर्शन की पुरानी मूर्तियों को बदलकर नयी मूर्तियाँ स्थापित की जातीं हैं।
Q – नुब्रा घाटी का कौन-सा हिमनद विश्व के गैर-ध्रुवीय क्षेत्रों में दूसरा सबसे लम्बा ग्लेशियर है ?
उत्तर – सियाचिन ग्लेशियर [हाईएस्ट बैटलफील्ड]
भारत 1984 में ऑपरेशन मेघदूत के तहत इसे अधिकार में लिया
सबसे बड़ा हिमनद –
लैबर्ट फिशर [अन्टार्कटिका]
Biology
Q – लार में कौन-सा एंजाइम पाया जाता है ?
उत्तर – टायलिन [एमाइलेज]
लार में एंजाइम ऐमीलेस होता है (जिसे प्त्यालिन भी कहा जाता है) जो स्टार्च को शर्करा में तोड़ता है। इस प्रकार, भोजन का पाचन मुंह में शुरू होता है।
Q – मटर के पौधे पर मेंडल ने पहले कौन-सा परागण कराया था ?
आप्शन –
क्रॉस, सेल्फ, पहले क्रॉस फिर सेल्फ
उत्तर – Cross
Pea
plants are naturally self-pollinating. In self-pollination, pollen
grains from anthers on one plant are transferred to stigmas of flowers on the
same plant. Mendel was interested in the offspring of two different parent
plants, so he had to prevent self-pollination.
Q
– स्थायी गर्भ धारण को रोकने के लिए किस विधि का प्रयोग किया जाता है ?
उत्तर – ट्युबल लिगेशन
जन्म नियंत्रण की प्रभावशाली विधियां पुरूषों मेंपुरूष नसबंदी के माध्यम से नसबंदी और महिलाओं में ट्यूबल लिंगेशन, अंतर्गर्भाशयी युक्ति (आईयूडी) और प्रत्यारोपण योग्य गर्भ निरोधकहैं।
Q – रियो के पत्ते को पहले पानी में उबाल कर उस पर चाशनी की एक बूंद डालने पर क्या होगा ?
उत्तर – पत्ती को उबालने से कोशिका मर जाती है इसीलिए जीवद्रव्य कुंचन नहीं होगा व सभी प्रकार की पुटिकाओं का बनना बन्द हो जायेगा
Q – पौधों की जड़ों में पाए जाने वाले मूल रोम के सम्बन्ध में सही कथन क्या है ?
उत्तर - मूल रोम (Root
hairs) तथा जड़ों के कोमल भाग जल और घुलित खनिज लवण का अवशोषण करते हैं। जड़ें अवशोषित जल एवं खनिज लवणों को ऊपर की ओर तने में और पत्ती में संवहन करते हैं। कुछ जड़ें अपने अंदर भोज्य पदार्थों का संग्रह करते हैं प्रतिकूल परिस्थितियों में इन संचित भोज्य पदार्थों का पौधों द्वारा उपयोग किया जाता है।
Q – वे तीन R
कौन से हैं जो हमें प्राकृतिक संसाधनों को लम्बी अवधि तक संरक्षित बनाये रखने में सहायक होंगे ?
उत्तर – कम उपयोग[Reduce], पुनः चक्रण [Recycle] व
पुनः उपयोग [Reuse]
The
5 R's: Refuse, Reduce, Reuse, Repurpose, Recycle.
Physics
Q – n फेरो वाली कुंडली P
को को कुंडली Q
के 1.5 मी/से से पास लाने या 1.5 मी/से से दूर ले जाने पर चुम्बकीय क्षेत्र का मान क्या होगा ?
उत्तर - When
coil P is moved towards Q, current will be induced in coil Q. This is because
on moving P the magnetic field associated with Q increases and so a current is
induced. The Phenomenon is electromagnetic induction.
(ii) If P is moved away from Q, the field associated with Q will decrease and a
current will be induced but in the opposite direction
Q – बादलों का रंग सफ़ेद क्यूँ दिखाई देता है ?
उत्तर - बादलों में मौजूद पानी की बूंदे या महीन कणें सूर्य से निकलने वाली किरणों को रिफ्लेक्ट कर देती हैं
आसान शब्दों में कहें तो किरणों को वापस भेज देती हैं और सिर्फ सफेद रंग ही बचता है. बादल सूर्य से निकलने वाली सफेद किरणों को अवशोषित कर लेते हैं. इसलिए हमें बादल का रंग सफेद दिखता है.
Q – सबसे छोटे कणों से किस रंग के प्रकाश का प्रकीर्णन होता है ?
उत्तर –
नीला
जब श्वेत प्रकाश सूक्ष्म कणों पर पड़ता हैं तो नीले रंग का प्रकीर्णन अधिक होता हैं ।
Q
– एक चालक प्रतिरोध 12 वोल्ट की बैटरी से जुड़ा है, तो प्रतिरोध को 4 गुना करने पर धारा क्या होगी ?
उत्तर – V = IR
I
= V/R = 12/R
I’
= 12/4R = I/4
=
¼ हो जायेगा
Q – 12 वोल्ट की एक बैटरी से 3 एम्पियर की धारा के साथ एक बल्ब जुड़ा है, पॉवर क्या होगा ?
उत्तर – P = VI = 12X3 =
36 वाट
Q – अवतल दर्पण की फोकस दूरी 15 सेमी व प्रतिबिम्ब की दूरी 45 सेमी है, तो वस्तु की दूरी बताओ ?
उतर- 1/f
= 1/v + 1/u
1/-15=
1/-45 + 1/u
1/u
= -1/15 + 1/45
=
-3+1/45
=
-2/45
=
-22.5 सेमी
फोकस दूरी [f]
- -ve
वस्तु की दूरी [u]
= -ve
इमेज की दूरी [v]
= -ve
Note
– F & P के
बीच वस्तु होने पर v
= +ve
Q
– एक उत्तल दर्पण की फोकस दूरी 10 सेमी व वस्तु की दूरी 15 सेमी है, तो प्रतिबिम्ब की स्थिति बताइए ?
उत्तर – 1/f = 1/v – 1/u
1/10=
1/v – 1/-15
1/v
= 1/10-1/15
=
3-2/30
v
= 30 सेमी
Chemistry
Q – CO2 + H2O → C6H12O6 + O2 को संतुलित कीजिये ?
उतर - 6CO2
+ 6H2O → C6H12O6 + 6O2
प्रकाश संश्लेषण के लिए आवश्यक - Carbon
dioxide, water, and sunlight.
6CO2
+ 12H2O → C6H12O6
+ 6O2 + 6H2O
Q
– एक प्रतिअम्ल X
HCl के साथ अभिक्रिया करके एक गैस Y
बनाती है, जिसका प्रयोग अग्निशामक में किया जाता है, X व Y
क्या है ?
उत्तर – X –
NaHCO3, Y – CO2
Q – बेकिंग पाउडर किसका संघटक होता है ?
उत्तर – बेकिंग सोडा + टार्टरिक अम्ल
सोडियम बाइकार्बोनेट (NaHCO3 )
द्वारा उत्पादित कड़वाहट को बेअसर करने के लिए टार्टरिक अम्ल को बेकिंग पाउडर में मिलाया जाता है।
Q – जिंक जब कॉपर सल्फेट के साथ अभिक्रिया करता है, तो क्या उत्पाद बनेगा ?
उत्तर – जिंक सल्फेट
Zn
+ CuSO4 → ZnSO4 + Cu
Q – दहन किस प्रकार की प्रक्रिया होती है ?
उत्तर – ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया
The
reaction commonly emits heat and lights both. The usual equation for a complete
combustion reaction is
CH4 +
O2 → CO2 + H2O + ऊष्मा
Q
– अग्निशामक यंत्रों में सोडियम के किस यौगिक मिलाया जाता है ?
उत्तर – सोडियम बाईकार्बोनेट
सल्फ्यूरिक अम्ल के साथ अहिक्रिया करके CO2 बनता है
Q
– पहेली स्कूल में 400 मीटर की रेस जीत कर घर आती है, वह थकी हुई व पैर में क्रैम्प महसूस करती है, मसाज के बाद उसे दर्द से आराम मिलता है |उसके दर्द का कारण क्या था ?
उत्तर – अवायवीय श्वसन के कारण लैक्टिक अम्ल बनना
During
heavy physical activity muscle, cells respire anaerobically producing lactic
acid. b) The massage gave her relief because it improves the circulation of
blood leading to increased supply of oxygen to the muscle cells which helps in
a complete breakdown of lactic acid into CO2 and water.

0 टिप्पणियाँ