Group D Phase All 18 Shift Ebook Print
Format – Click Here
Best
500 Current Affairs 2022 Jan to May Group D - Click Here
2021 Topic Wise Current Affairs
for Group D - https://imojo.in/TopicWise2021
SSC MTS All 48 Shift Print Format
Paid PDF - https://imojo.in/SSCMTS202248Shift
ग्रुप D के
सभी शिफ्ट की PDF 2022 – Click
Here
महत्वपूर्ण सुचना – अगर आप इसी प्रकार आगे आने वाले सभी शिफ्ट के 100% रियल प्रश्नों की वीडियो व PDF चाहते हैं, तो अपने शिफ्ट के प्रश्नों को 9838443100 पर जरुर शेयर कीजिये |
29
August 2022 RRB Group D 1st Shift GK, GS & Current Affairs
Current Affairs
Q – मार्च 2022 में स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल का ख़िताब किसने जीता ?
उत्तर – PV सिंधु
Indian
badminton star PV Sindhu won Swiss Open 2022 women's singles title with
a win over Thailand's Busanan Ongramrungphan
Q – ओलिम्पिक 2021 में भारत की किस टीम ने पदक जीता था ?
उत्तर – भारतीय हॉकी टीम [कांस्य पदक]
जर्मनी को हराकर भारत ने रजत पदक जीता
Q
– वर्ष 2022 में विज्ञान व प्रौद्योगिकी में किस महिला को पद्म श्री से सम्मानित किया गया ?
उत्तर – संघमित्रा बंदोपाध्याय
कुल 4 लोगो को पद्म विभूषण, 17 को पद्मभूषण व 107 को पद्म श्री से सम्मानित किया गया
Q – प्रो नारायण प्रधान को किस क्षेत्र में योगदान के लिए 31वें GD
बिरला पुरस्कार के लिए चुना गया है ?
उत्तर – भौतिक विज्ञान
KK बिरला फाउंडेशन के द्वारा दिया जाता है
Q
– किस मंत्रालय द्वारा 19 जून 2021 को विश्व सिकल सेल रोग दिवस मनाने के लिए दूसरा ऑनलाइन राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया ?
उत्तर – जनजातीय मामलों का मंत्रालय
सिकल सेल रोग:
यह एक वंशानुगत रक्त संबंधी रोग है जो अफ्रीकी, अरब और भारतीय मूल के लोगों में सबसे अधिक प्रचलित है।
यह विकारों का एक समूह है जो हीमोग्लोबिन को प्रभावित करता है। हीमोग्लोबिन लाल रक्त कोशिकाओं का एक अणु है जो पूरे शरीर में कोशिकाओं को ऑक्सीजन की आपूर्ति करता है।
Static GK
Q – किसी देश की राष्ट्रीय स्तर प्रति व्यक्ति आय किस पर निर्भर करती है ?
उत्तर – राष्ट्रीय आय व जनसंख्या
Per
capita income for a nation is calculated by dividing the country's
national income by its population.
Q – भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड की स्थापना कब हुई थी ?
उत्तर – 13 नवम्बर, 1964
मुख्यालय –
नई दिल्ली
CMD – नलिन सिंघल
Q – पंचमढ़ी बायोस्फीयर रिजर्व किस राज्य में स्थित है ?
उत्तर – मध्य प्रदेश
अचनकमार अमरकंटक BR
– मध्य
प्रदेश व छत्तीसगढ़
Q – किस संविधान संशोधन द्वारा मौलिक कर्त्तव्य को शामिल किया गया था ?
उत्तर – 42वें संविधान संशोधन, 1976
स्वर्ण सिंह समिति की अनुशंसा के बाद अनुच्छेद 51A
व भाग 4A
शामिल किया गया
Q
– कौन-सा गुजरात में स्थित वन है ?
उत्तर – गिर राष्ट्रीय उद्यान
एशियाई शेर के लिए प्रसिद्ध है
Q – त्रिस्तरीय पंचायत में क्या शामिल नहीं है ?
उत्तर – तीन ग्राम पंचायत, पंचायत समिति व जिला परिषद शामिल होता है
Q
– महाबलेश्वर की पहाड़ियों से कौन-सी नदी निकलती है ?
उत्तर – कृष्णा नदी
Mahabaleshwar
is the source of five rivers namely Krishna River, Koyna, Venna (Veni),
Savitri, and Gayatri. The source is at the Panchaganga temple in old
Mahabaleshwar.
Q – नीति आयोग का पदेन अध्यक्ष कौन होता है ?
उत्तर – भारत का प्रधानमंत्री
उपाध्यक्ष –
सुमन बेरी
CEO – परमेश्वरन अय्यर
Q
– हिन्दू धर्म के अनुसार पेड़ों की रक्षा व रोग निवारक देवता के रूप में किसकी पूजा होती है ?
उत्तर – सोम [चन्द्रमा]
भारतीय चिंतन और संस्कृति में वनस्पति और औषधियों का पोषक चंद्रमा है, जिसे सोम भी कहते हैं। इसे देवता का दर्जा दिया गया है और इस हेतु गुणवंती सोम वनस्पति को देवता मानते हुए स्तुतियां भी की गई हैं। इसे 'प्रकृति देवसत्ता' भी कहा गया है।
Q
– नमक सत्याग्रह को और किस नाम से जाना जाता है ?
उत्तर – दांडी मार्च
Salt
March, also called Dandi March or Salt Satyagraha, major nonviolent
protest action in India led by Mohandas (Mahatma) Gandhi in March–April
1930.
Q – वर्ष 2005 में किसे शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिया गया ?
उत्तर – संस्कृत
भारत में कुल 6 शास्त्रीय भाषा हैं
Tamil
(declared in 2004), Sanskrit (2005), Kannada (2008), Telugu (2008), Malayalam
(2013), and Odia (2014)
Q – रजा पर्ब किस राज्य में मनाया जाने वाला त्यौहार है ?
उतर –
ओडिशा
Raja
Parba, also known as Mithuna Sankranti, is a three-day-long festival of
womanhood celebrated in Odisha, India.
अन्य - पाना संक्रांति [नववर्ष],
बाली जात्रा, जगन्नाथ रथ उत्सव, नवकलेश्वर उत्सव, नुआखाई, रजा परबा आदि
Q - वर्मी कम्पोस्ट किससे बनता है ?
उत्तर - पहली बार प्रक्रिया शुरू करते समय गोबर के ढेर में थोड़े से केंचुए डाल कर गोबर को जूट के बोरे से ढक दिया जाता है। नमी के लिए बोर के ऊपर समय-समय पर पानी का छिड़काव किया जाता है। केंचुए डाले गए गोबर को खाते हुए धीरे-धीरे आगे बढ़ते जाते हैं और अपने पीछे वर्मी कम्पोस्ट बना कर छोड़ते जाते हैं।
Q – पक्षी प्रवास क्यूँ करते हैं ?
उत्तर - अधिकांश जंतु भोजन, आवास और प्रजनन के साथ-साथ मौसम में आए बदलाव के प्रति प्रवास करते हैं। इनमें कुछ का प्रवास कम दूरी का होता है लेकिन कुछ जीव जंतुओं 10000 किलोमीटर से भी ज्यादा दूर तक प्रवास करते हैं।
•
जैसा दूसरे देश के पश्चिम भारत में आते हैं वैसे ही भारत के पश्चिमी दूसरे देश में जाते हैं। भारत के पक्षी भी 10000 किलोमीटर तक का सफर कर रूस के साइबेरिया तक जाते हैं। भारत का सुप्रसिद्ध पक्षी राजहंस भारत में सर्दियां गुजारता है और तिब्बत जाकर मानसरोवर झील के किनारे अंडा देता है।
Q – अल्पसंख्यकों के लिए विश्व बैंक की मदद से कौन-सी योजना चलाई जा रही है ?
उत्तर –
नई मंजिल योजना [8 अगस्त 2015]
Chemistry
Q – हाइड्रोजन निम्नलिखित में से किस-किस से अभिक्रियाशील है?
आप्शन – Cu, Ag, Au, Pb
उत्तर – लेड
पोटेशियम > सोडियम > कैल्शियम > मैग्नीशियम > एल्युमिनियम > जिंक > लेड > हाइड्रोजन > कॉपर > पारा > सिल्वर > सोना
Q
– कैल्शियम हाइड्राक्साइड के साथ सान्द्र सल्फ्यूरिक अम्ल की अभिक्रिया से क्या उत्पाद बनता है ?
उत्तर – कैल्शियम सल्फेट
Ca
+ H2SO4 → CaSO4 + H2
H2SO4 (aq) + Ca(OH)2 (s) → CaSO4 (s) + 2 H2O (l)
H2SO4 (aq) + CaCO3 (s) → CaSO4 (s) + H2O (l) + CO2 (g)
Q - बेंजीन के अणु में सिग्मा व पाई बांड कितने होते हैं ?
उत्तर –
12 सिग्मा व 3 पाई
As
we can see, there are 6 C-H bonds, 6 C-C bonds.
Therefore, we can say that there are a total of 12 sigma bonds in benzene.
Now, looking at the structure of benzene, we can see that there are 3 C=C
bonds.
Therefore, there are 12 sigma bonds and 3 pi bonds. Benzene is therefore made
up of 15 covalent bonds.
Q – बेकिंग सोडा का क्या उपयोग होता है ?
उत्तर - कपड़े धोने जैसे घरेलू उद्देश्यों के लिए वाशिंग सोडा का उपयोग सफाई एजेंट के रूप में किया जाता है. वास्तव में सोडियम कार्बोनेट कई शुष्क साबुन पाउडर का एक घटक भी है. - इसका उपयोग पानी की स्थायी कठोरता को हटाने के लिए भी किया जाता है. - यह कांच, साबुन और कागज के निर्माण में प्रयोग किया जाता है.
Q
– किसी तत्व के कोष में इलेक्ट्रान भरने का फार्मूला क्या है ?
उत्तर - 2n2,
Where n = integer
K
= 2, L = 8, M = 18, N = 32
Q – नाइट्रोजन अणु में कितने सहसंयोजक बंध होते हैं ?
उत्तर – 3 [N-N के बीच त्रिबंध होता है]
Biology
Q – निम्नलिखित में से कौन-सी अन्तः स्त्रावी ग्रंथि नहीं है ?
उत्तर – पीनियल, पिट्यूटरी, थायरोयड[L], पैंक्रियास, एड्रेनल ग्लैंड, ओवरी, टेस्टिस
अंतःस्रावी ग्रंथियाँ, उन ग्रंथियों को कहा जाता है, जो अपने हार्मोन सीधे रक्त में छोड़ देती हैं।
Q – शुतुरमुर्ग के अंडे का आकार क्या होता है ?
उत्तर – 150mmX125mm
The
ostrich's egg, averaging about 150 mm (6 inches) in length by 125 mm (5
inches) in diameter and about 1.35 kg (3 pounds), is also the world's
largest.
Q
– किसकी कमी के कारण डायबिटीज होता है ?
उत्तर – इन्सुलिन
जब शरीर के पैन्क्रियाज में इन्सुलिन की कमी हो जाती है, मतलब कम मात्रा में इन्सुलिन पहुंचता है, तो खून में ग्लूकोज की मात्रा भी ज्यादा हो जाती है। इसी स्थिति को डायबिटीज कहते हैं।
Q
– पौधों द्वारा रात में किसका उत्सर्जन किया जाता है ?
उत्तर – पौधे दिन में प्रकाश संश्लेषण द्वारा ऑक्सीजन व रात को श्वसन द्वारा CO2 उत्सर्जित करते हैं
Physics
Q – 200 वाट के बल्ब में विभवान्तर 220 वोल्ट है, तो बहने वाली धारा क्या होगी ?
उत्तर – P = VI
=
200/220
=
.91 एम्पियर
Q – निम्नलिखित में से कौन-सा विद्युत का कुचालक है ?
उत्तर – अधातु विद्युत की कुचालक होती है [ग्रेफाईट]
रबड़, प्लास्टिक, सुखी लकड़ी, आदि भी होती हैं
Q – 16 सेमी फोकस वाले अवतल लेंस से 24 सेमी दूरी पर 2.5 सेमी ऊँची वस्तु रखने पर प्रतिबिम्ब कैसा बनेगा व उसकी ऊंचाई क्या होगी ?
उत्तर – Note : - फोकस दूरी [f]
- -ve
वस्तु की दूरी [u]
= -ve
इमेज की दूरी [v]
= -ve
1/f
= 1/v – 1/u
1/-16=
1/v + 1/24
1/v
= -1/16 – 1/24
=
-3-2/48
V
= -48/5 = -9.6 सेमी
m
= hI/hO = v/u
=
3/hO = -9.6/-2.5
hO
= 3 x 2.5/9.6 = .78 सेमी
Q
– निम्नलिखित में से किसकी प्रतिरोधकता सबसे अधिक है ?
आप्शन – कांच, एल्युमिनियम, क्वार्टज़ व पारा
उत्तर – क्वार्टज़ > कांच > पारा > एल्युमिनियम
प्रतिरोधकता का क्रम –
धातु < मिश्र धातु < अर्द्धचालक < अवरोधक
Q – प्रिज्म में सबसे विचलन किस रंग का होता है ?
उत्तर – लाल
VIBGYOR [ ज्यादा से कम ]
प्रकाश का प्रकीर्णन बैंगनी रंग में अधिकतम और लाल रंग में अल्पतम होता है ।
Q – 15 सेमी वाले गोले को काटकर उत्तल दर्पण बनाया जाता है उसकी फोकस दूरी क्या होगी ?
उत्तर – वक्रता त्रिज्या = 15 सेमी
f = R/2
=
-7.5 सेमी
Q – दो कुंडली A
व B
को किसी निश्चित दूरी पर रखा जाता है, तो कौन-सी स्थिति में विद्युत चुम्बकीय प्रेरण ज्यादा होगा ?
उत्तर - When
two coils are brought in proximity with each other the magnetic field in one of
the coils tend to link with the other. This further leads to the generation of
voltage in the second coil.
Q
– एक तार की लम्बाई l
व क्षेत्रफल A
व प्रतिरोध .2 ओम है, समान पदार्थ के बने दुसरे तार की लम्बाई 2L
व क्षेत्रफल 4A
है तो प्रतिरोध क्या होगा ?
उत्तर – For first wire R
= pl/A = .2 ओम
For
second Wire R’ = p2l/4A

0 Comments