Group D Phase All 18 Shift Ebook Print
Format – Click Here
Best
500 Current Affairs 2022 Jan to May Group D - Click Here
2021 Topic Wise Current Affairs
for Group D - https://imojo.in/TopicWise2021
SSC MTS All 48 Shift Print Format
Paid PDF - https://imojo.in/SSCMTS202248Shift
ग्रुप D के
सभी शिफ्ट की PDF 2022 – Click
Here
महत्वपूर्ण सुचना – अगर आप इसी प्रकार आगे आने वाले सभी शिफ्ट के 100% रियल प्रश्नों की वीडियो व PDF चाहते हैं, तो अपने शिफ्ट के प्रश्नों को 9838443100 पर जरुर शेयर कीजिये |
26
August 2022 RRB Group D 3rd Shift GK, GS & Current Affairs
Current Affairs
Q – गुजरात में आयोजित किये जाने वाले 36वें राष्ट्रीय गेम्स में कितने स्पोर्ट्स इवेंट शामिल हैं ?
उत्तर – 36
कुल टीम –
37
6
[सूरत, वड़ोदरा, राजकोट, अहमदाबाद, गांधीनगर व भाव नगर]
27
सितम्बर से 10 अक्टूबर तक आयोजित [18 aug]
पहला –
लाहौर [1924]
Q
– 14 फ़रवरी 2022 को इसरो द्वारा PSLV C-52 से किस सैटेलाईट को लांच किया गया ?
उत्तर - RISAT-1A(EOS-04),
INSPIREsat, INS-2TD
Q
– सितम्बर 2021 में, निर्भया एक पहल योजना किस राज्य ने शुरू किया ?
उत्तर – उत्तर प्रदेश
मिशन शक्ति के तहत उत्तर प्रदेश द्वारा महिलाओ के शुरू
Q – दिसम्बर 2021 में राष्ट्रीय एंटी डोपिंग विधेयक किसने प्रस्तुत किया था ?
उत्तर – अनुराग ठाकुर
खेल व युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रस्तुत किया
Q – किस राज्य की सरकार द्वारा महिला उद्यमिता के लिए एक योजना शुरू की गई है ?
उत्तर – तेलंगाना
गूगल ने युवाओं और महिला उद्यमियों को डिजिटल अर्थव्यवस्था का लाभ पहुंचाने के लिए तेलंगाना सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इस अवसर पर, Google ने 2019 में गाचीबोवली में अधिग्रहित 7.3 एकड़ की साइट पर अपने ग्राउंड-अप विकास के डिजाइन का भी अनावरण किया।
Static GK
Q
– 724 किमी लम्बी कौन-सी नदी मध्य प्रदेश से निकल कर अरब सागर में गिरती है ?
उत्तर – तापी नदी
स्त्रोत –
मुलताई, गविलगढ़ की पहाड़ी
सहायक नदियाँ - Girna,
Nesu, Amravati, Buray, Panjhara, Bori, Waghur, Purna, Mona, Sipna, Vaki, Aner, Arunawati, Gomai
Q – अनुच्छेद 24 के अनुसार कितने वर्ष आयु के बच्चे कारखानों में नियोजित नहीं किये जा सकते हैं ?
उत्तर – 14 वर्ष से कम आयु के बच्चे
Q – राज्यसभा के महासचिव की नियुक्ति कौन करता है ?
उत्तर – भारत का उप-राष्ट्रपति [सभापति]
वर्तमान महासचिव –
PC मूडी
Q – निम्नलिखित में से कौन-सी शास्त्रीय भाषा का क्राइटेरिया नहीं है ?
उत्तर – 1500-2000 वर्षों का इतिहास, मूल्यवान साहित्यिक विरासत, मौलिक व अनूठी साहित्य परम्परा
भारत में कुल 6 शास्त्रीय भाषा हैं
Tamil
(declared in 2004), Sanskrit (2005), Kannada (2008), Telugu (2008), Malayalam
(2013), and Odia (2014)
Q – निम्नलिखित में से किस बॉडी को 1992 में स्थापित किया गया था ?
उत्तर – भारतीय विनिमय व प्रतिभूर्ति बोर्ड
स्थापना –
12 अप्रैल, 1988/30 जनवरी, 1992
मुख्यालय –
मुम्बई
अध्यक्ष –
माधवी पुरी बच
Q – व्यापार करने की स्वतंत्रता का अधिकार किस देश के संविधान से लिया गया है ?
उत्तर – ऑस्ट्रेलिया
Concurrent
list
Freedom
of trade, commerce and intercourse
Joint-sitting
of the two Houses of Parliament
Biology
Q – छोटी आंत में जरुरी पदार्थों का अवशोषण कैसे होता है ?
उत्तर – आंत में उँगलीनुमा विली द्वारा
The
villi of the small intestine project into the intestinal cavity, greatly
increasing the surface area for food absorption and adding digestive
secretions.
Q – किस कोशिकांग में ग्लूकोज से पायरुवेट बनता है ?
उत्तर – कोशिका द्रव्य
Glycolysis
is the process in which glucose is broken down to produce energy. It
produces two molecules of pyruvate, ATP, NADH and water. The process takes
place in the cytoplasm of a cell.
Q – मेंडल के मटर के ऊपर प्रयोग के बारे में कौन-सा गलत है ?
उत्तर – मेंडल ने 7 आधार पर मटर के बीज का चयन किया था
हिरासियम के बीज पर भी प्रयोग किया था
मेण्डल ने अपने प्रयोग में कुल 7 लक्षणों को चुना (बीज के दो लक्षण जैसे कि चीज की आकृति, बीज का रंग, दो लक्षण फली के जैसे कि फली की आकृति और फली का रंग और एक लक्षण पौधे के जैसे कि पौधे की लम्बाई और दो लक्षण फूल के जैसे कि फूल का रंग और फूल की स्थिति|
Q – श्वसन के समय साँस लेते समय मनुष्य की पसलियों के सम्बन्ध में क्या सही है ?
उत्तर – पसलियाँ ऊपर व बाहर की ओर चलती है व डायाफ्रॉम नीचे की ओर जाता है
Q – निम्नलिखित में से कौन-सा यौन संचारित रोग नहीं है ?
आप्शन – एड्स,
TB, हेपेटाइटिस,
गोनोरिया
उत्तर –
TB
यौन संचारित रोग – Chlamydia, Genital herpes.
Gonorrhea, HIV/AIDS.
HPV, Pubic lice, Syphilis.
Trichomoniasis.
Physics
Q
– अवतल दर्पण के लिए फोकस दूरी 20 सेमी व वस्तु की दूरी 10 सेमी है, तो प्रतिबिम्ब की दूरी व प्रतिबिम्ब का प्रकार बताइए ?
उत्तर – 1/f = 1/v + 1/u
1/-20
= 1/v + 1/-10
1/v
= -1/20 + 1/10
=
1/20
v
= 20 सेमी [काल्पनिक, सीधा व वस्तु से बड़ा]
फोकस दूरी [f]
- -ve
वस्तु की दूरी [u]
= -ve
इमेज की दूरी [v]
= -ve
Note
– F & P के
बीच वस्तु होने पर v
= +ve
Q
– 6 ओम व 12 ओम के दो प्रतिरोध सामानांतर क्रम में जुड़े हैं व वोल्टेज का मान 3 वोल्ट है तो 1 सेकंड में ऊष्मा ऊर्जा क्या होगा ?
उत्तर – 1/R = 1/R1 + 1/R2
=
1/6 + 1/12
= 3/12,
R= 4 ओम
H = I2RT = V2T/R = 3X3X1/4
= 2.25 जूल
Q
– 10 ओम व 30 ओम श्रेणी क्रम में जुड़े हैं व वोल्टेज 6 वोल्ट है तो 1 सेकंड के बाद ताप ऊर्जा क्या होगी ?
उत्तर – R =
10 + 30
=
40 ओम
H = I2RT = V2T/R = 6X6X1/40
=
36/40 = .90 जूल
Q
– लेंस की क्षमता 5 व -10D
है,
तो कुल क्षमता व फोकस दूरी कितनी होगी ?
उत्तर – P = 5-10 = -5D
f
= 1/-5 = -20 सेमी [अवतल लेंस]
Q
- बैंगनी, पीला व हरे रंगों का बढ़ते क्रम में अपवर्तनांक क्या होगा ?
उत्तर - VIBGYOR
[ ज्यादा
से कम ]
प्रकाश का प्रकीर्णन बैंगनी रंग में अधिकतम और लाल रंग में अल्पतम होता है ।
Chemistry
Q – आवर्त सारणी में परमाणु त्रिज्या से संबंधित कथन ?
उत्तर – समूह में ऊपर से नीचे जाने पर परमाणु त्रिज्या बढती है जबकि आवर्त में बाएं से दायें जाने पर घटती है
Q – कौन-से कथन सत्य हैं ?
1
– प्रबल अम्ल + प्रबल क्षार = pH
7
2
– प्रबल अम्ल + दुर्बल क्षार = pH
7
उत्तर – पहला सही दूसरा गलत
दुसरे कथन में pH
7 से कम है
Q – निम्नलिखित में से कौन-सी एक अधात्विक खनिज है ?
उत्तर – अभ्रक [माइका]
Mica
is a non metallic mineral. Mica is a mineral made up of a series of plates or
leaves. It splits easily into thin sheets.
Q – हाइड्रोजन व क्लोरिन के संयोजन से क्या बनेगा ?
उत्तर – H2 + Cl2 → 2HCL
Q
– निम्नलिखित में से कौन-सी द्विविस्थापन अभिक्रिया है ?
उत्तर - AgNO3 +
NaCl → AgCl + NaNO3
BaCl2(aq) + Na2SO4(aq)
→ BaSO4(s) + 2 NaCl(aq)
2NaCl
+ CaSO4 → Na2SO4+ CaCl2
H2SO4 +
2LiOH ⇌
Li2SO4 + 2H2O
AgNO3 +
HCl ⇌
AgCl + HNO3
Pb(NO3)2 +
2NaCl ⇌
2NaNO3+ PbCl2
HCl
+ NaOH → NaCl + H2O

0 Comments