Group D Phase All 18 Shift Ebook Print
Format – Click Here
Best
500 Current Affairs 2022 Jan to May Group D - Click Here
2021 Topic Wise Current Affairs
for Group D - https://imojo.in/TopicWise2021
SSC MTS All 48 Shift Print Format
Paid PDF - https://imojo.in/SSCMTS202248Shift
ग्रुप D के
सभी शिफ्ट की PDF 2022 – Click
Here
महत्वपूर्ण सुचना – अगर आप इसी प्रकार आगे आने वाले सभी शिफ्ट के 100% रियल प्रश्नों की वीडियो व PDF चाहते हैं, तो अपने शिफ्ट के प्रश्नों को 9838443100 पर जरुर शेयर कीजिये |
26
August 2022 RRB Group D 2nd Shift GK, GS & Current Affairs
Current Affairs
Q
– अप्रैल 2022 में IIT मद्रास द्वारा किस नाम से भारत की पहली पालीसेंट्रिक प्रोस्टेथिक नी बनाया गया ?
उत्तर – कदम
Q – महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 में सबसे ज्यादा विकेट किस खिलाड़ी ने लिए ?
उत्तर – सोफी एक्लेसटोन [इंग्लैंड]
आयोजन –
न्यूजीलैंड
विजेता –
ऑस्ट्रेलिया [इंग्लैंड को हराया]
सर्वाधिक रन –
एलिसा हीली
ओवरआल महिला विश्वकप में सर्वाधिक विकेट –
झूलन गोस्वामी
Q – जनवरी 2022 में भारत की पहली पैरा बैडमिंटन अकादमी कहाँ खोली गई ?
[22 Aug 3rd Shift]
उत्तर – लखनऊ,
उत्तर प्रदेश
Q – मार्च 2021 में हरियाणा की सरकार ने कोविड-19 के मरीजों के लिए कौन-सी योजना लांच किया ?
उत्तर – संजीवनी
अप्रैल 2022 - मात्रुशक्ति उद्यमिता योजना
मई 2022 –
ई अधिगम टेबलेट के लिए
मई 2022 –
चारा बिजली योजना
Q
– अप्रैल 2022 में, यूनिसेफ इंडिया ने नीति आयोग के साथ बच्चों पर कौन-सी रिपोर्ट को प्रस्तुत किया ?
उत्तर –
भारत के बच्चों के राज्य : बहुआयामी बाल विकास में स्थिति
Collaboration
between NITI Aayog and UNICEF India to develop India’s first report on ‘State
of India’s Children
Q – अप्रैल 2022 में, राष्ट्रीय स्तर के कितने विश्वविद्यालय में डॉ अम्बेडकर उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किये गए ?
उत्तर – 31
अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को सिविल सर्विसेज की परीक्षा कंपीट कराने के लिए केंद्र सरकार उन्हें अत्याधुनिक कोचिंग सुविधा मुहैया कराने जा रही है। इसके लिए देश के 31 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में डॉ. अम्बेडकर उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना की गई जिसका उद्घाटन BHU
में केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्य मंत्री ने किया
Static GK
Q – पंचमढ़ी बायोस्फीयर रिजर्व में कौन-सा जानवर संरक्षित किया गया है ?
उत्तर –
चिंकारा
या ब्लैक बक
गौर, बाघ, टाइगर आदि
The
largest wild herbivores found in the reserve are Gaura, which together with
bears, tigers and leopards, Ratufa indica (Giant Squirrel) and Spilornis cheela
(Crested serpent eagle) are rare and endangered.
Q – इंडियन ऑयल कारपोरेशन की स्थापना कब हुई थी ?
उत्तर – 30 जून, 1959
मुख्यालय –
दिल्ली
CMD
– श्रीकांत माधव वैद्य
Q – ग्रामीण ओलिम्पिक का आयोजन किस राज्य में किया जाता है ?
उत्तर – किला रायपुर, पंजाब
इसे Qila
Raipur Sports Festival के नाम से भी जाना जाता है
Q – अनुच्छेद 16 के सम्बन्ध किससे है ?
उत्तर – लोक सेवा नियोजन में समानता
समानता का अधिकार [14-18]
अनुच्छेद 14 –
कानून के सामने सब बराबर
अनुच्छेद 15 –
धर्म, जाति आदि के आधार पर विभेद नहीं
अनुच्छेद 16 –
नौकरी में सबको समानता
अनुच्छेद 17 –
अस्पृश्यता का अंत
अनुच्छेद 18 –
उपाधियों का अंत
Q
– भारत में स्थापित पहले 3 हाई कोर्ट कौन-से थे ?
उत्तर – कलकत्ता [1 जुलाई, 1862], बॉम्बे [14 अगस्त, 1862] व मद्रास [15 अगस्त 1862]
क्वीन विक्टोरिया के आदेश पर स्थापित
Q – नगर निगम परिसर मे किसका चुनाव होता है ?
उत्तर – महापौर व पार्षद
महापौर, अध्यक्ष, पार्षद, मेयर इन कौंसिल
महापौर का मंत्रिमंडल माना जाता है। मेयर इसके सभापति होते हैं। न्यूनतम पांच और अधिकतम 11 सदस्य शामिल होते हैं, जिन्हें विभिन्न समितियों का प्रभारी बनाया जाता है।
Q – निम्नलिखित को सुमेलित कीजिये
आप्शन – रालेट एक्ट, साइमन कमीशन, क्रिप्स मिशन, दांडी मार्च
उत्तर – रालेट एक्ट –
1919, साइमन कमीशन – 1928, दांडी मार्च –
1930, क्रिप्स मिशन –
1942, चौरी चौरा [1922]
Q – ऋग्वेद में सूक्तियों की संख्या कितनी है ?
उतर – 1028 सूक्तियां
ऋग्वेद संसार का सबसे प्राचीनतम धर्मग्रन्थ है। ऋग्वेद सनातन धर्म का सबसे आरम्भिक स्रोत है। इसमें 10 मण्डल, 1028 सूक्त और वर्तमान में 10,462 मन्त्र हैं
Q – भारत में संविधान सभा की माँग सबसे पहले किसने रखी रखी थी ?
उत्तर – MN रॉय [1934]
Q – केन्द्रीय भाषा संस्थान किस राज्य में स्थित है ?
उत्तर – मैसुर, कर्नटक
स्थापना –
17 जुलाई, 1969
Q – भारतीय संसद ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम कब पारित किया था ?
उत्तर – 1986
उपभोक्ता सशक्तिकरण सप्ताह - 14 से 20 मार्च 2022
विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस –
15 मार्च
राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस –
24 दिसम्बर
Q
– ओडिशा, पश्चिमी घाट व अंडमान व निकोबार में कौन-से वन पाए जाते हैं ?
उत्तर – उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन
Chemistry
Q
– विरंजक चूर्ण की किस अम्ल के साथ अभिक्रिया से क्लोरिन गैस निकलती है ?
उत्तर – सल्फ्यूरिक अम्ल
CaOCl2+H2SO4→CaSO4+Cl2+H2O
Q
– लेड नाइट्रेट को गर्म करने पर कौन-सी गैस निकलती है ?
उतर – नाइट्रोजन डाईऑक्साइड व ऑक्सीजन
2Pb(NO3)2→2PbO+4NO2+O2
Q – ऑक्सीजन का जुड़ना या हाइड्रोजन का निकलना कहलाता है ?
उत्तर – ऑक्सीकरण
Q – निम्नलिखित में से कौन-सा अम्ल क्षार परीक्षण के सूचक नहीं हैं ?
उत्तर – लिटमस,
मैथिल ऑरेंज व फिनाफ्थलीन
फिनाफ्थलीन अम्ल में रंगहीन व क्षार में गुलाबी जबकि मैथिल ऑरेंज अम्ल में लाल व क्षार में पिला हो जाता है
Q
– निम्नलिखित में से कौन-सा निर्जलीकारक अम्ल है ?
उत्तर – CO2 [H2CO3],
N2O5 [HNO3], P2O5 [H3PO4 ],
SO2[H2SO3], SO3, is the anhydride
of sulfuric acid, H2SO4
An
acid anhydride is a molecule that is capable of forming an acidic solution in
water.
CO2(g)
+ H2O → H2CO3(aq) कार्बोनिक अम्ल
SO3(g)
+ H2O → H2SO4(aq)
Q – XS8 + YC → ZCS2 में X,
Y व Z
के मान बताइए ?
उत्तर – S8 + 4C → 4CS2
Q
– निम्नलिखित में से कौन सा क्षार क्रिस्टलीकरण में पानी नहीं रखता है ?
A
– वाशिंग
सोडा, B – जिप्सम, C – बेकिंग सोडा, D – ब्लू विट्रियल
उत्तर - A
– वाशिंग
सोडा - Na2CO3·10H2O
B
– जिप्सम
- CaSO 4·2H₂O
C
– बेकिंग
सोडा – NaHCO3
D
– ब्लू
विट्रियल - CuSO4∙5H2O
Physics
Q – चुम्बक के भीतर चुम्बकीय बल रेखाओ की दिशा क्या होगी ?
उत्तर – दक्षिण से उत्तर
चुम्बक के बाहर चुम्बकीय बल रेखा की दिशा उत्तर से दक्षिण व चुम्बक के भीतर चुम्बकीय क्षेत्र रेखाओं की दिशा उसके दक्षिण ध्रुव से उत्तर ध्रुव की ओर। अतः चुम्बकीय क्षेत्र रेखाएँ एक बंद वक्र होती हैं
Q – प्रकाश की किस घटना के कारण सूर्योदय व सूर्यास्त के समय सूर्य गोल व चपता दिखाई देता है ?
उत्तर – प्रकाश के वायुमंडल के कारण अपवर्तन
Q – 12 ओम व 36 ओम के प्रतिरोध श्रेणीक्रम में 6 वोल्ट की बैटरी के साथ जुड़े हैं तो 1 सेकंड में उत्पन्न ऊर्जा क्या होगी ?
उत्तर – R = 12+36
=
48 Ohm
H
= I2RT = V2T/R
=
6X6X1/48 = .75 जूल
Q – निम्नलिखित में से कुंडली के लिए चुम्बकीय क्षेत्र का फार्मूला क्या है ?
उत्तर - H
= (NI)/L
The
magnetic field strength of an electromagnet or solenoid, depends on the number
(N) of coil turns, the strength of current flowing through the coil in amperes,
and its length L. NI represents the ampere-turns value.
Q – 14 व 16 ओम के दो प्रतिरोध सामानांतर क्रम में 6 वोल्ट की बैटरी से जुड़े हैं, तो बहने वाली धारा क्या होगी ?
उत्तर – 1/R = 1/R1 + 1/R2
=
1/14 + 1/16
=
8+7/112
R
= 112/15
I
= V/R = 6/112/15 = 6X15/112
Q
– यदि उत्तल दर्पण R
= 20 सेमी है तो f का मान क्या होगा ?
उत्तर - +20
सेमी
Q
– 3 सेमी लम्बी वस्तु 6 सेमी फोकस दूरी वाले उत्तल लेंस से 20 सेमी की दूरी पर रखा गया है, प्रतिबिम्ब व आवर्धन क्या होगा ?
उत्तर – 1/f = 1/v – 1/u
1/6
= 1/v - 1/-20
1/v
= 1/6 – 1/20
=
10-3/60
=
7/60, v = 60/7 = 8.5 सेमी
M
= v/u
=
8.5/-20
प्रतिबिम्ब वस्तु से छोटा व उल्टा तथा वास्तविक होगा
फोकस दूरी [f]
- +ve
वस्तु की दूरी [u]
= -ve
इमेज की दूरी [v]
= +ve
Note
– F1 & O के
बीच वस्तु होने पर v
= -ve
Q – एक अवतल दर्पण की फोकस दूरी 15 सेमी है व वस्तु की दूरी 30 सेमी है तो प्रतिबिम्ब कैसा बनेगा ?
उत्तर – 1/f = 1/v+1/u
1/-15=
1/v+ 1/-30
1/v
= -1/15 + 1/30
=
-2/30
=
15 सेमी
m
= -v/u = -(-15)/-15
=
1
फोकस दूरी [f]
- -ve
वस्तु की दूरी [u]
= -ve
इमेज की दूरी [v]
= -ve
Note
– F & P के
बीच वस्तु होने पर v
= +ve
Biology
Q – प्रोटीन के पाचन में कौन-सा एंजाइम सहायता करता है ?
उत्तर – पेप्सिन
पेप्सिन गैस्ट्रिक जूस में पाया जाता है, जबकि ट्रिप्सिन अग्न्याशय द्वारा स्त्रावित होने वाला प्रोटीन पाचक एंजाइम है
Q – खाद्य श्रृंखला का सही क्रम क्या है ?
उतर – सूर्य का प्रकाश > उत्पादक > शाकाहारी > मांसाहारी
Q – नर [पुरुष] में गुणसूत्र की संख्या कितनी होती है ?
उत्तर – 23 जोड़ी
गुणसूत्रों के 23 जोड़े मनुष्य में मौजूद हैं। इनमें से एक जोड़ी सेक्स क्रोमोसोम है। मानव में दो प्रकार के लिंग गुणसूत्र पाए जाते हैं: X
और Y। पुरुष में एक X
गुणसूत्र और एक Y
गुणसूत्र (XY,XX)
होता है, जबकि महिलाओं में X
गुणसूत्रों (XX)
की दो प्रतियां होती हैं।
Q – पौधों में क्या नहीं होता है
A
– पौधे कम मात्रा में उत्सर्जन करते हैं
B – ज्यादा मात्रा में उत्सर्जन करते हैं
C – उत्सर्जित पदार्थों से भोजन ग्रहण करते हैं

0 टिप्पणियाँ