Group D 2022 Phase 1 18 Shift Ebook – Click Here
Best
500 Current Affairs 2022 Jan to May Group D - Click Here
2021 Topic Wise Current Affairs
for Group D - https://imojo.in/TopicWise2021
SSC MTS All 48 Shift Print Format
Paid PDF - https://imojo.in/SSCMTS202248Shift
ग्रुप D के
सभी शिफ्ट की PDF 2022 – Click Here
महत्वपूर्ण सुचना – अगर आप इसी प्रकार आगे आने वाले सभी शिफ्ट के 100% रियल प्रश्नों की वीडियो व PDF चाहते हैं, तो अपने शिफ्ट के प्रश्नों को 9838443100 पर जरुर शेयर कीजिये |
26
August 2022 RRB Group D 1st Shift GK, GS & Current Affairs
Current Affairs
Q – ई-विधान एप्लीकेशन के द्वारा भारत की पहली पेपरलेस विधानसभा कौन बनी ?
उतर – नागालैंड
पेपरलेस बजट –
उत्तर प्रदेश
हाई कोर्ट पेपरलेस - केरल
Q – वर्ष 2022 में प्रो कबड्डी लीग का ख़िताब पहली बार किसने जीता ?
उत्तर – दबंग दिल्ली
पटना पायरेट्स को फाइनल में हराया
पटना पाइरेट्स सर्वाधिक 3 बार विजेता रही है
Q
– फ़रवरी 2022 में किस कंपनी ने बेंगलुरु में साइबर सिक्यूरिटी हब की शुरुआत किया ?
उत्तर –
IBM
(IBM)
has launched a cybersecurity hub in Bengaluru to address the concerns of its
clients across the Asia Pacific (APAC) region.
Q – जुलाई 2022 तक की जानकारी के अनुसार सामाजिक क्षेत्र के किस संगठन का विजन व मिशन हर बच्चा स्कूल में व बेहतर शिक्षण है ?
उत्तर –
प्रथम
इन्फोटेक
Q – अगस्त 2021 में प्रकाशित फ़ोर्ब्स आंकड़ों के अनुसार तीसरी सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा है ?
उत्तर - हिंदी
अंग्रेजी, मंदारिन, हिंदी व स्पेनिश
Q – 14वें राष्ट्रीय व्हीलचेयर फेंसिंग चैंपियनशिप 2022 कहाँ आयोजित हुई ?
उत्तर –
भुवनेश्वर,
ओडिशा
Static GK
Q – अमृता देवी ने किस वृक्ष की रक्षा के लिए बलिदान दिया था ?
उत्तर –
खेजड़ी
[12 सितम्बर,
1730]
राजस्थान का राजकीय वृक्ष है
Q
– प्रत्येक वर्ष सूरजकुंड मेले का आयोजन कहाँ किया जाता है ?
उत्तर - फरीदाबाद, हरियाणा
पार्टनर देश - उज्बेकिस्तान
Q
– राज्य व केन्द्रशासित प्रदेशों के लिए राज्यसभा के सीटों का बँटवारा किस अनुसूची में है ?
उत्तर –
अनुसूची
4
Q – अनुच्छेद 21A
के तहत किस आयु वर्ग के बच्चो के लिए निःशुल्क व अनिवार्य शिक्षा का प्रावधान है ?
उत्तर – 6
से 14 वर्ष की आयु तक के बच्चों के लिए निःशुल्क व अनिवार्य शिक्षा
86वें संविधान संशोधन द्वारा जोड़ा गया
Q – ब्रह्मपुत्र नदी द्वारा निर्मित विश्व के सबसे बड़े नदी द्वीप का नाम क्या है ?
उत्तर – मान्जुली
सबसे छोटा –
उमानंदा
मयूर द्वीप भी ब्रह्मपुत्र नदी द्वारा निर्मित
Q – 1974 में श्री महिला सेवा सहकारी बैंक लिमिटेड कहाँ स्थापित हुआ ?
उत्तर –
अहमदाबाद
Q – कौन-सा राज्य रूफटॉप रेनवाटर हार्वेस्टिंग को अनिवार्य करने वाला पहला भारतीय राज्य है ?
उत्तर - तमिलनाडू
Q – किस भारतीय ने पहली बार नोबेल पुरस्कार जीता था ?
उत्तर –
रवीन्द्र
नाथ टैगोर
1913
में गीतांजलि नामक रचना के लिए साहित्य का नोबेल पुरस्कार जीता
Q – किस वर्ष गांधी जी के जन्म की 150वीं वर्षगाँठ मनाई गई ?
उत्तर –
2019
जन्म –
2 अक्टूबर, 1869
स्थान –
पोरबंदर [गुजरात], पिता – करमचन्द्र गाँधी
माता –
पुतलीबाई गाँधी, पत्नी – कस्तूरबा गाँधी
Q – निम्नलिखित में से क्या RBI
की मौद्रिक नीति का गुणात्मक उपाय [Qualitative Measures] है ?
उत्तर - The
qualitative tools of monetary policy are Rationing of credit, Consumer
Credit Regulation, Guidelines, Margin requirements, Moral Suasion.
Q – कारखाना अधिनियम, 1956 के सम्बन्ध में कथन ?
उत्तर - The
Companies Act 1956 was an Act of the Parliament of India, enacted in 1956,
which enabled companies to be formed by registration, and set out the
responsibilities of companies, their directors and secretaries. It was
repealed and replaced by the Companies Act 2013.
Q
– RBI द्वारा महँगाई को नियत्रण करने का तरीका है ?
उत्तर –
रेपो
दर में वृद्धि
Repo
Rate – 5.40%
रेपो रेट वह दर होती है जिस पर बैंकों को आरबीआई कर्ज देता है. बैंक इस कर्ज से ग्राहकों को ऋण देते हैं. रेपो रेट कम होने से मतलब है कि बैंक से मिलने वाले कई तरह के कर्ज सस्ते हो जाएंगे. जैसे कि होम लोन, व्हीकल लोन वगैरह.
Q – निम्न में से कौन-सा कारक किसी क्षेत्र को शहरी क्षेत्र घोषित करने हेतु मापदंड नहीं है ?
उत्तर - निम्नलिखित मानदंडों को पूरा करते हैं जिन्हें जनगणना नगर कहा जाता है: न्यूनतम जनसंख्या 5,000; कम से कम 75 प्रतिशत पुरुष मुख्य श्रमिक गैर-कृषि कार्यों में लगे हुए हैं; जनसंख्या का घनत्व कम से कम 400 प्रति वर्ग किमी. 2011 की जनगणना के अनुसार मिलियन से अधिक जनसंख्या वाले महानगरों की संख्या 35 से बढ़कर 53 हो गई है।
Chemistry
Q – A Fe + B H2O → C Fe3O4 + D H2
तो दिए गए समीकरण में A,
B, C व D का मान बताइए ?
उत्तर – A = 3, B = 4, C =
1 & D = 4
3Fe
+ 4H2O → Fe3O4 + 4H2
Q
– विद्युत चालन के कॉपर उत्तम क्यूँ होता है ?
उत्तर - कॉपर अन्य धातुओं की तुलना में कम ऑक्सीडेटिव है और धातु को जंग से बचाने के साथ इसकी प्रतिरोधकता कम होती है । कम प्रतिरोधकता वाली धातुओं के लिए चालकता अधिक होगी।
Q – Mg की CuSO4 की अभिक्रिया से बने अवक्षेप का रंग क्या होगा ?
उत्तर - Mg+CuSO4→MgSO4+Cu
कॉपर का रंग भूरा व विलयन रंगहीन हो जायेगा
Adding
magnesium to blue copper (II) sulphate solution, the blue colour fades as
colourless magnesium sulphate is formed and brown bits of copper metal form a
precipitate
Q – सबसे अधिक विद्युत ऋणात्मकता वाला तत्व कौन-सा है ?
उत्तर –
फ़्लोरिन
सबसे अधिक विद्युत धनात्मक - सीजियम
Q – कार्बन के सम्बन्ध में कौन-सा कथन गलत है ?
आप्शन –
श्रृंखला बनाने का, अपरुपता का, धात्विक का, संयोजकता का
उत्तर – धात्विक गुण
Q – सिरका, संतरा व टमाटर में अम्ल को सही सुमेलित है ?
उत्तर –
टमाटर
– ओक्जैलिक अम्ल, चींटी अम्ल –
मेथोइक अम्ल, नीम्बू –
साइट्रिक अम्ल, खट्टा दूध –
लैक्टिक अम्ल, सिरका –
एसिटिक अम्ल, इमली –
टार्टरिक अम्ल
Q
– न्यूलैंड के अष्टक नियम के अनुसार Be का गुण किस तत्व के समान है ?
उत्तर –
मैग्नीशियम
Biology
Q – बच्चे के जन्म के समय लड़का या लड़की होने की प्रायिकता क्या है ?
उत्तर –
पुरुष
– XY व महिला –
XX
सम्भावना – XX, XX, YX, YX
=
50%
Q
- स्टार्च का संग्रहण पौधों के किस भाग में होता है ?
उत्तर –
ल्यूकोप्लास्ट
पौधों द्वारा संश्लेषित भोजन को स्टार्च के रूप में संगृहीत किया जाता है
Q – कोशिका की ऊर्जा की इकाई क्या है ?
उत्तर –
एडिनोसिन
ट्राई फॉस्फेट
ATP
को कोशिका की ऊर्जा मुद्रा भी कहते है
Q – अविभाजित कोशिका में DNA
किसका घटक होता है ?
उत्तर –
DNA अविभाजित कोशिका में क्रोमेटिन सामग्री के हिस्से के रूप में मौजूद होता है
The
chromatin is formed with the help of DNA, RNA, and proteins. The
nucleus of a cell consists of chromosomes.
Q – अर्जुन के वृक्ष की छल का प्रयोग किस बीमारी में औषधि के रूप में किया जाता है ?
उत्तर - अर्जुन की छाल से हृदय रोग, क्षय, पित्त, कफ, सर्दी, खांसी, अत्यधिक कोलेस्ट्रॉल और मोटापे जैसी बीमारी को दूर करने में मदद मिलती है। इसके अलावा यह महिलाओं के लिए भी काफी उपयोगी है। खूबसूरती बढ़ाने वाली क्रीम के अलावा स्त्री रोगों में भी यह बहुत काम की औषधि है।
Q – एड्स के इलाज में किसका प्रयोग सफल नहीं हुआ है ?
उत्तर - वैक्सीन
Q – बड़े पौधे किसके माध्यम से अपशिष्ट गैस को वातावरण में छोड़ते हैं ?
उत्तर –
पत्तियों
में मौजूद रंध्र द्वारा [Stomata]
रंध्र में विशेष एपिडर्मल कोशिकाओं की जोड़ी होती है जिसे रक्षक कोशिका कहा जाता है, रंध्र पौधों और वातावरण के बीच गैस के आदान-प्रदान को नियंत्रित करता है और रंध्र छिद्र के आकार को समायोजित करके जल के नुकसान के नियमन को नियंत्रित करता है।
Q
– श्वसन तत्र के इमेज पर प्रश्न
5
– कुपिका [Bronchi]
& 7 सवश्र श्वास्निकाएं [Alveoli]
Physics
Q
– यदि 2 ओम के दो प्रतिरोध R1
& R2 सामानांतर क्रम में जुड़े हो तो तुल्य प्रतिरोध R
क्या होगा ?
उत्तर – R = ½ + ½
=
1 ओम
Q – यदि अवतल लेंस की फोकस दूरी 25 सेमी है तो इसकी क्षमता क्या होगी ?
उत्तर – P = 1/f
=
1/-25
=
- 4D
Q – अवतल दर्पण की फोकस दूरी क्या होगी अगर वस्तु की दूरी 24 सेमी व प्रतिबिम्ब की दूरी 12 सेमी है ?
उत्तर – 1/f = 1/v+1/u
=
1/-24 + 1/-12
=
-1-2/24
=
-3/24
=
-1/8
f
= -8 सेमी
फोकस दूरी [f]
- -ve
वस्तु की दूरी [u]
= -ve
इमेज की दूरी [v]
= -ve
Note
– F & P के
बीच वस्तु होने पर v
= +ve
Q
– तीन प्रतिरोध R1,
R2 & R3 सामानांतर क्रम में लगे हुए हैं, तो उनका समतुल्य प्रतिरोध क्या होगा ?
उत्तर – 1/R = 1/R1 + 1/R2
+ 1/R3
=
R2R3 + R3R1 + R1R2/R1R2R3
R
= R1R2R3/ R2R3 + R3R1 + R1R2/R1R2R3
Q
– 2, 4, 3 व 3 ओम के प्रतिरोध श्रेणीक्रम में 4 वोल्ट की बैटरी से जुड़े हैं, तो तुल्य प्रतिरोध व धारा का मान ज्ञात कीजिये ?
उत्तर – R = 2+4+3+3
=
12 ओम
I
= V/R = 4/12 = .33 एम्पियर
Q
– अवतल दर्पण में वक्रता त्रिज्या केंद्र से आपतित किरण परावर्तित होकर कितना कोण बनाती है ?
उत्तर –
शुन्य
डिग्री
क्यूंकि किरण उसी रास्ते से वापस लौट आती है
Q – चुम्बकीय रेखा के सम्बन्ध में क्या सही नहीं है ?
उत्तर - चुम्बकीय रेखाओ की दिशा बाहर [N-S]
व अंदर [S-N]
होती है
चुम्बकीय रेखाओं की सघनता उच्च चुम्बकीय क्षेत्र को दर्शाती है
चुम्बक के ध्रुवों पर चुम्बकीय क्षेत्र अधिकतम व मध्य में न्यूनतम होता है
Q – निम्नलिखित में से क्या एक चुम्बक का गुण होता है ?
आप्शन –
आकर्षण,
प्रतिकर्षण व कंपास
उत्तर – तीनो

0 Comments