Latest Post

10/recent/ticker-posts

25 August 3rd Shift Group D Analysis PDF KV Guruji

नमस्कार दोस्तों kvguruji.in पर आप सभी का स्वागत है| आज के इस लेख में हम 25 अगस्त 2022 को RRC ग्रुप D की परीक्षा में तीसरे शिफ्ट पूछे गए 100% रियल GK, GS करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को डिस्कस करेंगे |इस लेख की PDF नीचे दिए गए प्रिंट PDF की बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं |

Best 500 Current Affairs 2022 Jan to May Group D - Click Here

2021 Topic Wise Current Affairs for Group D - https://imojo.in/TopicWise2021

SSC MTS All 48 Shift Print Format Paid PDF - https://imojo.in/SSCMTS202248Shift

ग्रुप D के सभी शिफ्ट की PDF 2022Click Here

महत्वपूर्ण सुचना अगर आप इसी प्रकार आगे आने वाले सभी शिफ्ट के 100% रियल प्रश्नों की वीडियो PDF चाहते हैं, तो अपने शिफ्ट के प्रश्नों को 9838443100 पर जरुर शेयर कीजिये |

25 August 2022 RRB Group D 3rd Shift GK, GS & Current Affairs         

Current Affairs

Q फ़रवरी 2022 में परम प्रवेग सुपर कंप्यूटर कहाँ स्थापित किया गया ?

उत्तर IISc बेंगलुरु

परम गंगा – IIT रूडकी, परम संगडक IIT कानपुर

परम शक्ति – IIT खड़गपुर, परम सिद्धि - CDEC

Q विश्व जल दिवस कब मनाया जाता है ?

उत्तर 22 मार्च

विश्व पृथ्वी दिवस 22 अप्रैल

अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस 22 मई

Q मार्च 2022 तक इंडियन ओलिम्पिक एसोसिएशन के अध्यक्ष कौन थे ?

उत्तर नरिंदर बत्रा

वर्तमान - अनिल खन्ना [कार्यवाहक]

स्थापना 1927

Q – CMIE के आंकड़ों के अनुसार 2022 में सबसे ज्यादा बेरोजगारी किस राज्य में है ?

उत्तर हरियाणा, राजस्थान, त्रिपुरा

सबसे कमतेलंगाना, गुजरात, मेघालय

भारत में बेरोजगारी दर 6.57% थी

Q मार्च 2022 में किस कंपनी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल ब्रांड विदा लांच किया ?

उत्तर हीरो मोटोकॉर्प

Q जनवरी 2022 में, सदन की लाइव कार्यवाही देखने हेतु अध्यक्ष ओम बिडला ने कौन-सा एप लांच किया ?

उत्तर डिजिटल संसद एप

Q किस बैंक के द्वारा सुनिवेश इंडिया फाइनेंस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से ओडिशा में प्रोजेक्ट बैंकसखी शुरू करने की घोषणा की ?

उत्तर बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र

Q 23 दिसम्बर 2021 को किस राज्य सरकार ने शक्ति आपधारिक कानून विधेयक पारित किया ?

उत्तर - महाराष्ट्र

Static GK

Q - गोम्पा मठ किस राज्य में स्थित है ?

उत्तर हिमाचल प्रदेश

गोम्पा मंदिर अरुणाचल प्रदेश

हेमीस गोम्पा मेला लद्दाख

Q मोतीलाल नेहरु के साथ स्वराज पार्टी की स्थापना किसने किया था ?

उत्तर चितरंजन दास

1 जनवरी 1923 को स्थापना

Q – UNEP का पूरा नाम क्या है ?

उत्तर United Nations Environment Programme

स्थापना 5 जून, 1972

मुख्यालय नैरोबी, केन्या

निदेशक इंगर एंडरसन

Q अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा कहाँ से होकर गुजरती है ?

उत्तर प्रशांत आर्कटिक महासागर

180 डिग्री देशांतर को अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा के नाम से जाना जाता है

Q अनुच्छेद 21A का सम्बन्ध किससे है ?

उत्तर 14 वर्ष की आयु तक के बच्चों के लिए निःशुल्क अनिवार्य शिक्षा

86वें संविधान संशोधन द्वारा जोड़ा गया

Q वार्ड सदस्य/ सरपंच/ मुखिया का चुनाव कितने वर्ष पर होता है ?

उत्तर 5 वर्ष

243E पंचायतों का कार्यकाल

Q – कुल्लू कांगड़ा की घाटी किस राज्य में है ?

उत्तर हिमाचल प्रदेश [ग्रेट हिमालय]

Q – पोंगल त्यौहार किस राज्य में मनाया जाता है ?

उत्तर तमिलनाडू [फसल कटाई का त्यौहार]

सूर्य देवता को समर्पित कुम्मी डांस किया जाता है

Q - केन्द्रशासित प्रदेशों का प्रशासन किसके द्वारा होता है

उत्तर उप-राज्यपाल प्रशासक [अनुच्छेद 239]

Q निम्नलिखित में से किसे दीनबंधू के नाम से जाना जाता है ?

उत्तर CF एंड्रयूज

भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन में योगदान के लिए गांधीजी ने दिया था

Q गारो खासी जयंतियां की पहाड़ियां किसका हिस्सा है ?

उत्तर प्रायद्वीपीय पठार [मेघालय पठार]

The Garo, Khasi and jaintia are part of the Peninsular India. The Peninsular plateau continues far eastward from Rajmahal hills into north-east as the Shillong plateau, the gap between them is known as the Rajmahal-Garo gap.

Q – भारत में मराठी भाषा किस रैंक पर है ?

उत्तर तीसरी

क्रम हिंदी [43.63%], बांग्ला [8.3%], मराठी [7.09%]

Q सूर्य अस्त होने के कितने मिनट बाद तक दिखाई देता है ?

उत्तर 2 मिनट [वायुमंडलीय अपवर्तन के कारण]

Thus, the time difference between actual sunset and the apparent sunset is about 2 minutes.

Physics

Q एक चालक जोकि 220V की बैटरी से जुड़ा है धारा 5 एम्पियर है तो शक्ति क्या होगा ?

उत्तर P = VI

= 220X5

= 1100 W = 1.1kW

Q हीटर का तार किसका बना होता है ?

उत्तर नाइक्रोम

निकल[75-78%], क्रोमियम[20-23%], मैंगनीज [1,5%] आयरन

हीटर जूल के ताप प्रभाव पर कार्य करता है

Q यदि 3 सेमी की ऊंचाई वाली वस्तु 18 सेमी दूरी के अवतल दर्पण से 54 सेमी दूरी पर रखी गई है, दर्पण से कितनी दूरी पर किसी पर्दे को रखा जाए कि स्पष्ट प्रतिबिम्ब प्राप्त हो, प्रतिबिम्ब की प्रकृति आकार बताओ ?

उत्तर 1/f = 1/v + 1/u

1/v = 1/-18 – 1/-54

= -3+1/54

= -36 cm

m = hI/hO = -v/u

hI/3 = -36/18 = - 9 cm [वस्तु से बड़ी उल्टी]

नोट - फोकस दूरी [f] - -ve

वस्तु की दूरी [u] = -ve

इमेज की दूरी [v] = -ve

Note – F & P के बीच वस्तु होने पर v = +ve

Q – प्रतिरोध की इकाई किसके समान होती है ?

उत्तर वोल्ट/एम्पियर - ओम

Q परिनालिका किस प्रकार का चुम्बक है ?

उत्तर इलेक्ट्रोमैग्नेट

A solenoid is a type of electromagnet formed by a helical coil of wire whose length is substantially greater than its diameter, which generates a controlled magnetic field.

Q यदि सेलेनॉयड इलेक्ट्रोमैगनेट बनाया जाता है तो वो किस मैगनेट की तरह व्यवहार करता है ?

उत्तर बार मैगनेट

These wires are wrapped closely in the shape of a cylinder. A solenoid behaves like a bar magnet when a current is passed through it.

Chemistry

Q – CH4 [मीथेन] का अणुभार कितना होता है ?

उत्तर कार्बन का परमाणु द्रव्यमान = 12

हाइड्रोजन = 1X4 = 4

मीथेन - 16.04 g/mol

Q निम्नलिखित में से कौन-सी संयोजन अभिक्रिया है ?

उत्तर - Mg+O2→2MgO

C+O2→CO2

H2+Cl2→2HCl

Q सोडियम कार्बोनेट का उत्पादन कैसे किया जाता है ?

उत्तर सोल्वे विधि द्वारा किया जाता है

NaCl + NH3 + CO2 + H2O → NaHCO3 + NH4Cl

2 NaHCO→ Na2CO3 + H2O + CO2

Na2CO3 + 10H2O → Na2CO3.10H2O

Q - कौन-सी ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया है ?

उत्तर ऊष्मा उत्पन्न होने वाली अभिक्रिया

C6H12O6 + 6O2 → 6CO2 + 6H2O + ऊर्जा

CH4 + 2O2 → CO2 + 2H2O + ऊर्जा

Q आवर्त सारणी में ऊपर से नीचे बाएं से दायें जाने पर परमाणु आकार में क्या परिवर्तन होता है ?

उतर क्रमशः बढ़ता घटता है

Q यदि किसी रासायनिक अभिक्रिया में अभिकारक दो या दो से अधिक भागों में टूट जाता है, तो अभिक्रिया होगी ?

उत्तर अपघटन अभिक्रिया

H2CO3 (aq.) → CO2 (g) + H2O (l)

KClO3 (s) → KCl (s) + O2 (g)

Q उर्वरक से कौन-सा प्रदुषण होता है ?

उत्तर पोषण प्रदुषण

Nutrient pollution is the process where too many nutrients, mainly nitrogen and phosphorus, are added to bodies of water and can act like fertilizer, causing excessive growth of algae.

Q – रासायनिक अभिक्रिया में के ऊपर किसका उल्लेख रहता है ?

उत्तर उत्प्रेरक

Biology

Q – स्पर्म का मार्ग क्या होता है ?

उत्तर टेस्टिकल वास डिफ़रेंस सेमिनल वेसिकल युरेथ्रा पेनिस

Q किसका अध्ययन पेडोलॉजी कहलाता है ?

उत्तर मृदा की संरचना, विकास गुणों का अध्ययन

Q विषाणुजनित यौन संक्रमित रोग कौन-सा है ?

उत्तर एड्स

एड्स HIV नामक वायरस के कारण होता है

Q एक दिन में इन्सान कितना मूत्र उत्सर्जित करता है ?

उत्तर 1-1.8 लीटर [pH – 6]

Human urine is composed primarily of water (95%). The rest is urea (2%), creatinine (0.1%), uric acid (0.03%), chloride, sodium, potassium, sulphate, ammonium, phosphate

Q वाष्पोत्सर्जन किसमे नहीं होता है ?

उत्तर जड़

पौधों के तनों में रंध्र, तने में लेन्टीसेल्स से होता है

Print Friendly and PDF

Post a Comment

0 Comments