Best
500 Current Affairs 2022 Jan to May Group D - Click Here
2021 Topic Wise Current Affairs
for Group D - https://imojo.in/TopicWise2021
SSC MTS All 48 Shift Print Format
Paid PDF - https://imojo.in/SSCMTS202248Shift
ग्रुप D के सभी
शिफ्ट की
PDF 2022 – Click Here
महत्वपूर्ण सुचना – अगर आप इसी प्रकार आगे आने वाले सभी शिफ्ट के 100% रियल प्रश्नों की वीडियो व PDF चाहते हैं, तो अपने शिफ्ट के प्रश्नों को 9838443100 पर जरुर शेयर कीजिये |
25 August 2022 RRB Group D 2nd Shift GK, GS & Current
Affairs
Current Affairs
Q
– भारतीय महिला दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर –
13 फ़रवरी
सरोजिनी नायडू के जयंती पर
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस –
8 मार्च
International
Day of Women and Girls in Science – 11 फ़रवरी
Q – मेजर ध्यानचन्द्र लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार 2021 कुश्ती में किसे दिया गया था ?
उत्तर –
सज्जन
सिंह
1
– KC लेखा – बॉक्सिंग,
2 – अभिजीत कुंते – चेस
3
– दविंदर सिंह गरचा – हॉकी,
4 – विकास कुमार – कबड्डी
5
– सज्जन सिंह - रेस्लिंग
Q – मेजर ध्यानचन्द्र खेल रत्न पुरस्कार 2021 रेस्लिंग में किसे दिया गया था ?
उत्तर –
रवि
दाहिया
1.
नीरज चोपड़ा, 2. मनप्रीत सिंह, PR श्रीजेश[हॉकी], 3. रवि दाहिया [रेस्लिंग],
4. लवलीना बोरगोहेन [बॉक्सिंग],
5. प्रमोद भगत, कृष्णा नागर [पैरा बैडमिंटन],
6. मिताली राज [क्रिकेट],
7. सुनील छेत्री [फुटबाल], 8.सुमित अंटिल [भाला फेंक], 9 - मनीष नरवाल व 10 - अवनी लेखारा
Q
– राष्ट्रीय अल्पसंख्यक दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर –
18 दिसम्बर
18
December was declared as the Minorities Rights Day back in 1992 by
the United Nations.
The
NCM was established by the Union Government under the National Commission for
Minorities Act, in 1992.
Q – जियो ने 6G
में शोध में तेजी लाने के लिए किसके साथ समझौता किया ?
उत्तर –
यूनिवर्सिटी
ऑफ़ ओलु
फिनलैंड के ओलू विश्वविद्यालय (University
of Oulu) के
साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर
Q – वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2022 का विषय क्या था ?
उत्तर – Go Digital, Go
Secure
The
Reserve Bank of India will observe February 14-18, 2022 as Financial
Literacy week 2022.
Q – अप्रैल 2022 में भारत का पहला प्योर ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट को कहाँ कमीशन किया गया ?
उत्तर –
जोरहाट,
असम
देश की पहली ग्रीन हाइड्रोजन माइक्रोग्रिड परियोजना –
सिम्हाद्री, आन्ध्र प्रदेश
Q – फैक्ट्री अधिनियम 1948 में वर्ष 2022 तक कितने संशोधन किये जा चुके हैं ?
उत्तर –
7
1949,
1950, 1951, 1954, 1970, 1976 व 1987 में संशोधन किया जा चूका है
Static GK
Q
– स्थापित पवन ऊर्जा उत्पादन क्षमता में कौन-सा राज्य शीर्ष पर है ?
उत्तर –
तमिलनाडू
गुजरात दुसरे व महाराष्ट्र तीसरे स्थान पर है
विश्व –
चीन, अमेरिका, जर्मनी व भारत
Q – रोवर्स कप किस खेल से संबंधित टूर्नामेंट है ?
उत्तर –
फुटबाल
[भारत
में 1890 में शुरुआत]
अन्य फुटबाल टूर्नामेंट –
संतोष ट्राफी, डूरंड कप, सुब्रतो कप, मर्डेका कप, इंडियन सुपर लीग
1857
में इंग्लैंड में विश्व का पहला फुटबाल क्लब शेफ़ील्ड फुटबाल क्लब का गठन
Q – सबसे लम्बी मुछों वाली प्रतियोगिता किस मेले में आयोजित की जाती है ?
उत्तर – पुष्कर मेला [राजस्थान]
Q
– किसान की सबसे कम कर किस पर लगता है ?
आप्शन –
उर्वरक, बीज, कीटनाशक या पशु आहार के चारे में
उत्तर - D
Q – सरदार सरोवर बाँध किस नदी पर बना हुआ है ?
उत्तर –
नर्मदा
[गुजरात]
Q – भारतीय संविधान का अनुच्छेद 243B किससे संबंधित है ?
उत्तर –
ग्राम
पंचायतों का गठन [20 लाख से अधिक जनसंख्या]
243
– परिभाषाएं, 243A – ग्राम सभा,
243B – ग्राम पंचायतों का गठन, 243C – ग्राम पंचायतों की संरचना,
243D – पंचायत में स्थानों का आरक्षण, 243E – कार्यकाल,
243F – पंचायत सदस्यों की योग्यताएं, 243G – पंचायतों की शक्तियां व दायित्व, 243H – पंचायतों की करारोपण की स्थिति
Q – जिम्बाम्बे का केन्द्रीय बैंक का ब्याज दरों में यदि कमी करता है तो यह क्या प्रदर्शित करता है ?
उत्तर – The
decrease in repo rates is to aim at bringing in growth and improving economic
development in the country. Consumers will borrow more from banks thus
stabilizing the inflation. A decline in the repo rate can lead to the
banks bringing down their lending rate.
Q – केन्द्रीय भारतीय भाषा संस्थान कहाँ है ?
उत्तर –
मैसूर,
कर्नाटक
17
जुलाई, 1969 को स्थापित किया गया था
Q – अद्वैतवाद दर्शन के संस्थापक कौन थे ?
उत्तर –
शंकराचार्य
अद्वैत विचारधारा के संस्थापक शंकराचार्य है उसे शांकराद्वैत भी कहा जाता है। शंकराचार्य मानते हैं कि संसार में ब्रह्म ही सत्य है, जगत् मिथ्या है, जीव और ब्रह्म अलग नही हैं।
रामकृष्ण परमहंस द्वारा पुनः धर्म सुधर व नव वेदांत पर अद्वैतवाद के सिद्धांत पर बल दिया गया
Q – भारत में किस तरह के राजनितिक प्रणाली है ?
उत्तर - बहुदलीय
Biology
Q – अमीबा किस प्रकार भोजन ग्रहण करता है ?
उत्तर –
कोशिका
झिल्ली एन्डोसाइटोसिस प्रक्रिया
अमीबा एन्डोसाइटोसिस प्रक्रिया द्वारा बाह्य वातावरण से अपना भोजन प्राप्त करता है। इसकी प्लाज्मा झिल्ली अन्दर की ओर मुड़कर कप के आकार का गड्ढा (Cavity)
बना लेती है, जिसमें भोजन प्रवेश कर जाता है। इसके बाद यह खाद्यधानी का रूप ले लेती है।
Q – अमीबा में पानी का नियंत्रण किसके द्वारा होता है ?
उत्तर –
संकुचनशील
रिक्तिका के माध्यम से होता है
Osmoregulation
is the process of maintaining salt and water balance (osmotic balance)
across membranes within the body.
Q
– यीस्ट व मॉसपेशियों में अवायवीय श्वसन में क्या अंतर है ?
उत्तर - अत्यधिक मात्रा में लैक्टिक एसिड में मानव मांसपेशियों की कोशिका में अवायवीय श्वसन के उपोत्पाद। जबकि, खमीर अवायवीय श्वसन के उपोत्पाद के रूप में इथेनॉल का उत्पादन करता है।
Q – जन्म के समय बच्चे का लिंग निर्धारण किस पर निर्भर करता है ?
उत्तर –
पुरुष
जीन
मानवों में लिंग का निर्धारण विशेष लिंग गुणसूत्रों के आधार पर होता है। नर में XY
गुणसूत्र होते हैं और मादा में XX
गुणसूत्र विद्यमान होते हैं।
Q – पौधों में पुराने जाइलम में कौन-सा अपशिष्ट पदार्थ जमा होता है ?
उत्तर –
रेजिन
व गम्स
राल और गोंद पौधे द्वारा पुराने जाइलम में संग्रहित किए जाते हैं। पौधों के अन्य उप-उत्पाद आक्षीर, राल और तेल हैं।
Chemistry
Q
– आधुनिक आवर्त सारणी में कितने समूह व आवर्त हैं ?
उत्तर –
18 समूह व 7 आवर्त
मेंडलीव - eight
groups and six periods.
Q – डोबेराइनर के त्रिक नियम के सम्बन्ध में कौन-सा सही है ?
उतर - तीन तत्वों मे पहले व तीसरे तत्व के परमाणु भार का औसत द्रव्यमान बीच वाले तत्व के परमाणु द्रव्यमान के बराबर होता है |
परमाणु द्रव्यमान पर आधारित
Q – किसी समजातीय श्रेणी में हाइड्रोजन की परमाणु संख्या में कितना अंतर होता है ?
उतर – 2 [CH2]
एल्केन [CnH2n+2],
एल्कीन [CnH2n],
एल्काइन [CnH2n-2]
Q – कार्बन के किस अपरूप का स्नेहक के रूप में प्रयोग किया जाता है ?
उतर –
ग्रेफाईट
दो अन्य अपरूप –
हीरा व फुलरीन
Q – कौन-सा विस्थापन अभिक्रिया के लिए सही है
CuSO4
को Mg, Au, Ag में से कौन Cu
को हटाएगा ?
उत्तर –
मैग्नीशियम
Q – किसी विलयन को गर्म करने पर pH मान में क्या परिवर्तन होगा ?
उत्तर –
तापमान
बढ़ने से pH
वैल्यू कम होता है
0°C
पर पानी का pH
7.47 है, लेकिन 100°C
पर उसी पानी का pH
6.14* होगा।
Q – बेकिंग सोडा से संबंधित सही व गलत कथन ?
1
- बेकिंग सोडा फार्मूला – NaHCO3
2
- इसका उपयोग सजावट व खिलौने में
उत्तर - खाने के सोडा (बेकिंग सोडा) का उपयोग बेकरी उद्योग में अर्थात् केक, ब्रेड आदि बनाने में किया जाता है।
इसका उपयोग अग्निशमन यंत्रों में CO2 के उत्पादन हेतु किया जाता है।
Q
– KI को Cl2 के साथ अभिक्रिया का प्रकार क्या है, जब उत्पाद KCl
बनेगा ?
उत्तर –
प्रतिस्थापन
अभिक्रिया
KI
+ Cl2 – KCl + I2
Physics
Q – सार्वत्रिक गुरुत्वाकर्षण नियतांक का मान क्या है ?
उत्तर - 6.67×10-11Nm2/kg2
F
= GMm/r2
Q
– प्रतिरोधकता की इकाई क्या होती है ?
उत्तर –
ओम
मीटर
किसी पदार्थ की वैद्युत प्रतिरोधकता से उस पदार्थ द्वारा विद्युत धारा के प्रवाह का विरोध करने की क्षमता का पता चलता है। कम प्रतिरोधकता वाले पदार्थ आसानी से विद्युत आवेश को चलने देते हैं।
Q – दो तार A
व B
जिनके क्षेत्रफल व लम्बाई क्रमशः A
व l
तथा 2A
व 2l
है तो प्रतिरोध का अनुपात क्या होगा ?
उत्तर – R = pl/A
RA:RB
= 1:1
Q
– 5 ओम व 10 ओम के दो प्रतिरोध श्रेणी क्रम में 5 वोल्ट की बैटरी से जुड़े हैं तो प्रतिरोध में शक्ति का अनुपात क्या होगा ?
उत्तर – I1 = V/R = 5/5 = 1
I1
= V/R = 5/10 = ½
P1:P2
= 2:1
Q – एक अवतल दर्पण की फोकस दूरी 15 सेमी है व वस्तु की दूरी 30 सेमी है तो प्रतिबिम्ब कैसा बनेगा ?
उत्तर – 1/f = 1/v+1/u
1/-15=
1/v+ 1/-30
1/v
= -1/15 + 1/30
=
-2/30
=
15 सेमी
m
= -v/u = -(-15)/-15
=
1
Note
फोकस दूरी [f]
- -ve
वस्तु की दूरी [u]
= -ve
इमेज की दूरी [v]
= -ve
Note
– F & P के बीच वस्तु होने पर v
= +ve

0 Comments