Best
500 Current Affairs 2022 Jan to May Group D - Click Here
2021 Topic Wise Current Affairs
for Group D - https://imojo.in/TopicWise2021
SSC MTS All 48 Shift Print Format
Paid PDF - https://imojo.in/SSCMTS202248Shift
ग्रुप D के सभी
शिफ्ट की
PDF 2022 – Click Here
महत्वपूर्ण सुचना – अगर आप इसी प्रकार आगे आने वाले सभी शिफ्ट के 100% रियल प्रश्नों की वीडियो व PDF चाहते हैं, तो अपने शिफ्ट के प्रश्नों को 9838443100 पर जरुर शेयर कीजिये |
25
August 2022 RRB Group D 1st Shift GK, GS & Current Affairs
Current Affairs
Q – 2023 में अंतर्राष्ट्रीय ओलिम्पिक समिति का आयोजन कहाँ होगा ?
उत्तर –
मुम्बई,
महाराष्ट्र
Q – वर्ष 2022 में किस पैराएथलीट को पहले पद्मभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?
उत्तर –
देवेन्द्र
झाझरिया [भाला फेंक]
खेल रत्न पाने वाले भी पहले पैरा एथलीट
2004
व 2016 ओलिम्पिक में स्वर्ण व 2021 ओलिम्पिक में रजत पदक जीता
Q – मई 2022 में भारत ने किस देश के साथ 695MW
क्षमता के हाइड्रोपॉवर प्रोजेक्ट के लिए समझौता किया ?
उत्तर –
नेपाल
The
Arun IV project will be jointly built on the Arun River in Nepal's east by
India's Satluj Jal Vidyut Nigam (SJVN) Limited and Nepal's state-owned Nepal
Electricity Authority
Q – उपभोक्ता संरक्षण विधेयक, 2019 के तहत प्रावधानों को कब अधिसूचित किया ?
उत्तर –
28 दिसम्बर, 2021
Q – पहली स्वदेशी कोविड-19 किट का नाम क्या है ?
उत्तर –
एलिसा
परीक्षण किट
The
National Institute of Virology (NIV) at Pune has successfully developed the
first indigenous antibody detection kit for covid-19 name ELISA.
Q
– हिमाचल प्रदेश व किस राज्य के परीवार कोर्ट को कानूनी अधिकार देने के लिए परिवार कोर्ट संशोधन विधेयक 2022 पेश किया गया ?
उत्तर - नागालैंड
Q – जनवरी 2022 में RMI
इंडिया ने किसके साथ मिलकर भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों पर बैंकिंग रिपोर्ट जारी किया ?
उत्तर –
नीति
आयोग
Static GK
Q
– दिगंबर किस धर्म से संबंधित है ?
उत्तर –
जैन
धर्म
दिगंबर और श्वेतांबर जैन धर्म के दो प्रमुख सम्प्रदाय हैं। दिगंबर सम्प्रदाय के संत वस्त्रहीन होते हैं तथा श्वेतांबर सम्प्रदाय के संत साधारण सफ़ेद वस्त्र पहनते हैं। जैन धर्म के मूल सिद्धांतों को दोनों ही सम्प्रदाय समान रूप से मानते हैं।
Q – किस संविधान संशोधन के द्वारा 3 नए शब्द समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष व अखंडता को भारतीय संविधान में जोड़ा गया ?
उत्तर –
42वाँ संविधान संशोधन, 1976
मूल कर्त्तव्य भी जोड़ा गया
Q – डोलड्रम पेटी का दबाव होता है ?
उत्तर –
निम्न
भूमध्यरेखा के दोनों ओर 10°
डिग्री अक्षाशों तक निम्न वायुदाब की पेटी होती हैं। यहां पवनें शान्त होती है, इसलिए इसे शान्त पेटी या डोलड्रम कहतें हैं।
Q – सीमान्त उत्पाद का मूल्य औसत उत्पाद से अधिक होने पर क्या होता है ?
उत्तर - सीमांत उत्पादों के औसत होने के कारण औसत उत्पाद में भी वृद्धि होती है, परंतु सीमांत उत्पाद की तुलना में कम वृद्धि होती है । तब एक बिंदु के पश्चात् सीमांत उत्पाद में गिरावट आनी आरंभ हो जाती है। जब तक सीमांत उत्पाद का मूल्य प्रचलित औसत उत्पाद के मूल्य की तुलना में अधिक रहता है, औसत उत्पाद में वृद्धि होती रहती है।
Q
– काल बैशाखी का सम्बन्ध भारतीय राज्य से है ?
उत्तर –
पश्चिम
बंगाल
ग्रीष्म ऋतु में मार्च से मई के तीन महीनों की अवधि में पूर्वी भारत के इलाकों में भयानक मेघगर्जना, आकाशीय बिजली गिरना और तेज़ हवाओं का चलना आम मौसमी घटना है जिसे काल बैसाखी या नार्वेस्टर कहा जाता है।
Q – हॉर्नबिल त्यौहार किस राज्य में मनाया जाता है ?
उत्तर –
नागालैंड
हॉर्नबिल महोत्सव हर साल १ से १० दिसंबर तक नगालैंड, पूर्वोत्तर भारत में आयोजित किया जाता है। इसे त्योहारों का महोत्सव भी कहा जाता है |
Q – बंगाल टाइगर किस प्रकार के वनों में पाए जाते हैं ?
उत्तर –
मैन्ग्रोव
वन
सर्वाधिक मैन्ग्रोव वन –
पश्चिम बंगाल
The
Bengal tigers (Panthera Tigris Tigris) are unique to India and Bangladesh. They
are usually found in the mangrove forest of India and Bangladesh
Q – निर्वाचन आयोग का प्रावधान किस अनुच्छेद में है ?
उत्तर –
अनुच्छेद
324-329 [भाग-15]
25
जनवरी, 1950 को गठन
Q
– AIADMK किस राज्य की क्षेत्रीय पार्टी है ?
उत्तर –
तमिलनाडू
स्थापना –
17 अक्टूबर, 1972
मुख्यालय –
चेन्नई
संस्थापक –
MG रामचंद्रन
Q – नेस्ले कंपनी किस राज्य में अपनी पहली इकाई खोली थी ?
उत्तर –
पंजाब
Nestle
India Ltd was incorporated in the year 1956. The company set up their
first production facility in the year 1961 at Moga in Punjab. In the year
1967 they set up their second plant at Choladi in Tamil Nadu
Q – NABARD का पूरा नाम क्या है ?
उतर - National
Bank for Agriculture and Rural Development
स्थापना –
12 जुलाई, 1982 [बी शिवरामन समिति]
मुख्यालय –
मुम्बई, महाराष्ट्र
अध्यक्ष –
GR चिन्तला
Q – सिंगापुर व श्रीलंका में कौन-सी राष्ट्रीय भाषा बोली जाती है ?
उत्तर –
तमिल
दोनों देशो की राष्ट्रीय भाषा है
सिंगापुर - बंगाली
श्रीलंका –
सिंहला व तमिल
Biology
Q – मृत पौधों से कौन-सा कार्बनिक पदार्थ बनता है ?
उत्तर –
कोयला
लाखों वर्षों में भूमि के भीतर उच्च ताप व दाब पर मृत पौधों से कोयले का निर्माण होता है
Q – वसा के पाचन में कौन-सा एंजाइम सहायक होता है ?
उत्तर –
लाइपेज
लाइपेज एक एंजाइम है जो अग्न्याशय द्वारा स्रावित होता है और वसा को पचाने का कार्य करता है।
Q
– उस प्रक्रिया को क्या कहा जाता है जिसमे विभज्योतक एक स्थायी आकार के साथ विशिष्ट कार्य करते हैं ?
उत्तर –
विभेदीकरण
[Differentiation]
Q – कायिक प्रवर्धन के विषय में सही कथन चुनिए ?
उत्तर -
किसी
पौधों के वर्धी भागों जैसे-जड़, तना, पत्ती द्वारा न्य पौधा तैयार होना कायिक प्रवर्धन (Vegetative
propagation) कहलाता है। यह अलैंगिक जनन का ही एक रूप है जिसमे पौधे के केवल वर्धी भाग (Vegetative
parts) ही
भाग लेते हैं।
Q – कौन-सा कोशिकांग औषधियों व विष के विषहरण व कैल्शियम आयनों के भण्डारण में शामिल है ?
उत्तर –
स्मूथ
इंडोप्लाज्मिक रेटिकुलम
इसके कार्यों में शामिल हैं कोलेस्ट्रॉल और फॉस्फोलिपिड सहित लिपिड का संश्लेषण
Q – स्टार्च का संग्रहण पौधों के किस भाग में होता है ?
उत्तर –
ल्यूकोप्लास्ट
पौधों द्वारा संश्लेषित भोजन को स्टार्च के रूप में संगृहीत किया जाता है
Physics
Q – तारपीन के तेल का अपवर्तनांक 1.47 व काँच का अपवर्तनांक 1.52 है, काँच के सम्बन्ध में तेल का सापेक्ष अपवर्तनांक बताइए ?
उत्तर – ngo =
no/ng
=
1.47/1.52
=
.96 [अभिलम्ब की ओर मुड़ेगी]
Q
– अवतल दर्पण के लिए वस्तु को कहाँ रखने पर प्रतिबिम्ब छोटा व उल्टा बनेगा ?
उत्तर –
C से परे या C व
अनंत के मध्य
Q – अवतल लेंस के लिए फोकस दूरी 18 सेमी व वस्तु की दूरी 10 सेमी है, तो इसका आवर्धन व प्रतिबिम्ब की प्रकृति कैसी होगी ?
उत्तर –
m = v/u
1/f
= 1/v-1/u
1/v
= 1/-18 + 1/-10
=
-9-5/90
=
-14/90
=
-5 CM
M
= v/u = 5/10 = 1/2
Q – निम्नलिखित में से कौन-सा फार्मूला सही है ?
उत्तर – H = I2RT
H is Amount of heat,I is Electric current, R is Amount of
electric resistance in the conductor and T is time.
The
joule’s first law shows the relationship between heat produced by flowing
electric current through a conductor.
Q – 9 ओम के तीन प्रतिरोध सामानांतर क्रम में जुड़े हैं, तो तुल्य प्रतिरोध क्या होगा ?
उत्तर = 1/9+1/9+1/9
= 3/9
R
= 3
Q – परिनालिका के अंदर चुम्बकीय क्षेत्र कैसा होता है ?
उत्तर - धारावाही परिनालिका के भीतर चुम्बकीय क्षेत्र सभी बिन्दुओं पर समान होता है।
Q – 100 वाट व 25 वाट के बल्ब समान वोल्टेज की बैटरी से जोड़े गए हैं तो प्रतिरोध का अनुपात ज्ञात कीजिये ?
उत्तर – P = VI
=
V2/R
R
= V2/R
R1:R2
= 25/100 = 1:4
Chemistry
Q
– अल्कोहल के निर्जलीकरण से क्या प्राप्त होता है ?
उत्तर –
एल्कीन
CH3CH2OH
→ C2H4 + H2O
The
dehydration reaction of alcohols to generate alkene proceeds by heating the
alcohols in the presence of a strong acid, such as sulfuric or phosphoric acid,
at high temperatures.
Q
– Li, Na, Mg & Al में किसकी संयोजकता अधिक है ?
उत्तर –
एल्युमिनियम
[3]
Q – निम्नलिखित में से कौन-सी संयोजन अभिक्रिया है ?
उत्तर – Zn + O2 – 2ZnO
Mg+O2→2MgO
C+O2→CO2
H2+Cl2→2HCl.
Q – निम्नलिखित में से कौन-सा हैलोजन परिवार का तत्व है ?
उतर - fluorine
(F), chlorine (Cl), bromine (Br), iodine (I), astatine (At), and tennessine
(Ts).
Q
- निम्नलिखित में से किस परमाणु संख्या के तत्व की संयोजकता जीरो है ?
आप्शन –
17, 18, 16, 11
उत्तर –
आर्गन
[18]
Q – CH3COCH3, C2H5OH,
CH3COOH, CH4 के रासायनिक नाम क्या हैं ?
उतर - CH3COCH3- [एसीटोन]
C2H5OH - [एथेनाल],
CH3COOH - [एसिटिक अम्ल],
CH4 - [मीथेन]
Q – प्लास्टर ऑफ़ पेरिस का उपयोग किसमे किया जाता है ?
उत्तर - इसका उपयोग टूटी हुई हड्डियों को सही जगह पर स्थिर रखने के लिए किया जाता है। प्लास्टर ऑफ पेरिस एक सफेद चूर्ण है, जो जल मिलाने पर पुन: जिपसम कठोर ठोस पदार्थ बन जाता है।
Q – प्लास्टिक का उपयोग क्यूँ नहीं करना चाहिए ?
उत्तर –
प्लास्टिक
बायोडिग्रेडेबल नहीं होते हैं
जब प्लास्टिक बनाया जाता है तो उसमें बहुत सारे घातक रसायनों का इस्तेमाल किया जाता है। जब उसे जलाया जाता है तो ये सारे रसायन हवा में फैल जाते हैं और वायु प्रदूषण का कारण बनते हैं।
Q – निम्नलिखित में से कौन-सा दुर्बल अम्ल है ?
आप्शन – HCl, CH3COOH, H2SO4, HNO3
उत्तर –
एसिटिक
अम्ल
Q – निम्नलिखित में से कौन-सा ब्युटेन का समावयवी है ?
उत्तर – C4H10
N – ब्युटेन व 2-मैथिल प्रोपेन

0 Comments