Best
500 Current Affairs 2022 Jan to May Group D - Click Here
2021 Topic Wise Current Affairs
for Group D - https://imojo.in/TopicWise2021
SSC MTS All 48 Shift Print Format
Paid PDF - https://imojo.in/SSCMTS202248Shift
ग्रुप D के सभी
शिफ्ट की
PDF 2022 – Click Here
महत्वपूर्ण सुचना – अगर आप इसी प्रकार आगे आने वाले सभी शिफ्ट के 100% रियल प्रश्नों की वीडियो व PDF चाहते हैं, तो अपने शिफ्ट के प्रश्नों को 9838443100 पर जरुर शेयर कीजिये |
24
August 2022 RRB Group D 3rd Shift GK, GS & Current Affairs
Current Affairs
Q
– पोखरण में पहली बार परमाणु परीक्षण कब हुआ था ?
उत्तर –
18 मई, 1974
स्माइलिंग बुद्धा कोड नाम के तहत
Q – भारत में पहली बार आर्थिक सर्वेक्षण कब जारी हुआ था ?
उत्तर – 1950-51
The
first Economic Survey of India was presented in 1950-51 as
part of the Union Budget. After 1964 it was separated from the Budget and
presented each year during the Budget Session before the presentation of the
budget.
Q – आगरा के शिल्पग्राम में मनाया जाने वाला 10 दिवसीय उत्सव कौन-सा है ?
उत्तर –
ताज
महोत्सव [मार्क में आयोजित]
Q – भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
उत्तर –
कोलकाता
थॉमस ओल्डहम द्वारा 4 मार्च 1851 को स्थापना
निदेशक –
डॉ एस राजू
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण –
नई दिल्ली
Q – उमानंदा द्वीप किस नदी में स्थित है ?
उत्तर –
ब्रह्मपुत्र,
असम
“Umananda”
is the smallest river island in the midst of river Brahmaputra flowing
through the city of Guwahati in Assam.
Q – श्योक किसकी सहायक नहीं है ?
उत्तर –
सिंधु
अन्य सहायक नदी
Left
- ज़ास्कर, झेलम,
चिनाब, ब्यास, सतलुज हाकरा
Right
– श्योक[C], काबुल, गिलगित, स्वात, खुर्रम, ज्होब आदि
Q
– 1951 में गठित पहले वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे ?
उत्तर –
KC नियोगी
अनुच्छेद 280 के तहत
Q
– किस राज्य में तूफ़ान को बोरडोईसिला कहा जाता है ?
उत्तर - असम
Q – 20 लाख से अधिक जनसंख्या पर किस स्तर की पंचायती राज व्यवस्था लागू होती है ?
उत्तर –
त्रिस्तरीय
अनुच्छेद 243B
के अनुसार पंचायती राज के लिए 20 लाख से अधिक राज्य की जनसंख्या होनी चाहिए
Static GK
Q – 2022 की स्थिति के अनुसार कितने भारतीय PM
किसी राज्य के मुख्यमंत्री रहे हैं ?
उत्तर – 6
मोरारजी देसाई[बॉम्बे],
चौधरी चरण सिंह[UP],
विश्वनाथ प्रताप सिंह[UP] PM नरसिम्हा राव [आन्ध्र प्रदेश], HD देवगौड़ा [कर्नाटक],
नरेन्द्र मोदी [गुजरात]
Q – अप्रैल 2022 में किस मंत्रालय द्वारा मिशन वात्सल्य योजना के लिए दिशा-निर्देश जारी किया गया ?
उत्तर – महिला व बाल विकास मंत्रालय [1 अप्रैल 2022]
Mission
Vatsalya is one of the new triad of schemes along with Mission Shakti, and
Poshan 2.0, that aims at securing a healthy and happy childhood for every
child.
Q
– फ़रवरी 2022 में CBIC
ने आयातित पाम ऑयल पर इन्फ्रा डेवलपमेंट सेस 7.5% से घटाकर कितना किया ?
उत्तर – 5%
केंद्र सरकार ने भी एक्सपोर्ट ड्यूटी 8.25% से घटाकर 5.5% किया
Q – नई मंजिला योजना के तहत 14 से 18 वर्ष के बच्चों को कितने माह की ट्रेनिंग दी जाती है ?
उत्तर – 9 माह से 12 माह
8
अगस्त 2015 को शुरुआत
Q
– जनवरी 2022 में ओडिशा ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में सबसे कम उम्र में सुपर-100 जीतने वाली खिलाड़ी कौन बनी ?
उत्तर – उन्नति हुड्डा [हरियाणा]
Q – दिसम्बर 2021 में वर्ल्ड एथलीट द्वारा किस भारतीय खिलाड़ी को वीमेन ऑफ़ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया ?
उत्तर – अंजू बॉबी जॉर्ज
अंजू विश्व एथलेटिक्स में पदक जीतने वाली प्रथम भरतीय महिला एथलीट हैं। उन्होंने वर्ष 2003 में पेरिस में 'विश्व एथलेटिक्स' चैंपियनशिप में कास्य पदक जीता।
Biology
Q – बच्चे के जन्म के समय विकृति का कारण क्या होता है ?
उत्तर –
गुणसूत्रीय
कारण
The
defect might be caused by genetics, infection, radiation, or drug
exposure, or there might be no known reason
Q – कोशिका में ऊर्जा का पॉवर हाउस किसे कहते हैं ?
उत्तर –
माइटोकांड्रिया
माइटोकांड्रिया कोशिका का उर्जा-घर है जहाँ पर ग्लूकोज का विखण्डन होता है और रासायनिक उर्जा उत्पन्न होती है।
Q
– शुद्ध रक्त का प्रवाह किसके द्वारा होता है ?
उत्तर - शुद्ध रक्त का प्रहाव धमनी के द्वारा होता है, अशुद्ध रक्त का प्रहाव शिरा के द्वारा होता है. परिसंचरण तंत्र का अर्थ है रक्त का समस्त शरीर में परिभ्रमण। मानव के परिसंचरण तंत्र में रक्त नलिकाएं (Blood
vessels) तथा हृदय मुख्य रूप से कार्य करते हैं।
Q – प्रजनन की बेसिक इवेंट क्या होती है ?
उत्तर – DNA का प्रतिरूपण
DNA
copying is an essential part of the reproduction process because an
organism's entire genetic information is contained within the DNA. If the
DNA mutates, then there is a chance that the resulting organism may be born
with a deformity or other genetic abnormality.
Q – कौन-सा अंग हृदय में आक्सीजन युक्त शुद्ध रक्त को कार्बन डाईयुक्त अशुद्ध रक्त से अलग करता है ?
उत्तर –
द्वि
कपाट
हृदय के कपाट वस्तुत: हृदय मे रक्त प्रवाह गलत दिशा मे न हो सके इस हेतु ही कपाठ या वाल्व होते है।
Q – निम्नलिखित में से किसमे श्वसन रंध्र के द्वारा होता है ?
उत्तर –
तिलचट्टा
तिलचट्टे का श्वसन तंत्र अनेक श्वासनलिकाओं से बनता है। ये नलिकाएँ बाहर की ओर श्वासरंध्रों द्वारा खुलती हैं। तिलचट्टे में दस जोड़े श्वासरंध्र होते हैं, दो वक्ष में और आठ उदर में। तिलचट्टे की श्रृंगिकाये तीन भागों में विभक्त होती है ।
Q – किस कोशिकांग में ग्लूकोज से पायरुवेट बनता है ?
उत्तर –
कोशिका
द्रव्य
Glycolysis
is the process in which glucose is broken down to produce energy.
It produces two molecules of pyruvate, ATP, NADH and water. The process takes
place in the cytoplasm of a cell.
Q – किसकी उपस्थिति के कारण कॉर्क कोशिकाएं पानी व गैस को प्रवेश नहीं करने देती है ?
उत्तर –
सुबेरिन
कॉर्क की खासियत उसकी हवा से भरी कोशिकाएं हैं। कॉर्क में 35 प्रतिशत वसा होती है और इसलिए इसमें से पानी या अन्य कोई तरल आरपार नहीं जा सकता।
Q – मादा में निषेचन कहाँ होता है ?
उत्तर –
फैलोपियन
ट्यूब
मानव मादा में निषेचन की क्रिया सामान्यतः फैलोपियन ट्यूब के एम्पुला (Ampulla)
भाग में पायी जाती है।
Physics
Q – परावर्तन का नियम किस पर लागू होता है ?
उत्तर - प्रकाश के परावर्तन का नियम समतल दर्पण के साथ साथ गोलाकार दर्पण पर भी लागू होता है।
Q
– रेफ्रीजेरेटर से निकलने वाला CFC वायुमंडल में किसके साथ अभिक्रिया करता है ?
उत्तर –
ओजोन
Cl
+ O3 = ClO + O2
When
the molecule of chlorine monoxide (ClO) meets another molecule of oxygen (O) it
breaks up, releasing chlorine (Cl), which can “destroy” another molecule of
ozone (O3), creating the catalytic cycle of chlorine.
Q – 2 ओम व 3 ओम के प्रतिरोध श्रेणी में 15 वोल्ट की बैटरी से जुड़े हैं तो प्रतिरोध क्या होगा ?
उत्तर – R = 2+3
=
5 ओम
V
= IR
R
= 15/5 = 3 एम्पियर
Q – यदि आपतन कोण 45 डिग्री है व परावर्तन कोण 30 डिग्री है तो अपवर्तनांक क्या होगा ?
उतर – n = sin i/sin r =
sin 45/sin 30 = √2
Q – दर्पण के लिए u,
v व R
में क्या सम्बन्ध होगा ?
उत्तर – 1/f = 1/u + 1/v
R
= 2f
1/R/2
= 1/u + 1/v
2/R
= 1/v + 1/u
Q – चुम्बक के अंदर चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा क्या होती है ?
उत्तर - चुम्बक के भीतर चुम्बकीय क्षेत्र रेखाओं की दिशा उसके दक्षिण ध्रुव से उत्तर ध्रुव की ओर व बाहर उत्तर से दक्षिण होता है। अतः चुम्बकीय क्षेत्र रेखाएँ एक बंद वक्र होती है।
Chemistry
Q
– आवर्त सारणी के कुल 118 तत्वों में से कितने कृत्रिम तत्व हैं ?
उत्तर –
24
प्राकृतिक –
94
Q – संयोजक इलेक्ट्रान की क्षमता में व्यवस्थित कीजिये ?
उत्तर –
किसी
भी तत्व के आखिरी कोष में इलेक्ट्रानों की संख्या को संयोजी इलेक्ट्रान कहा जाता है
संयोजकता - तत्वों के परमाणुओं के परस्पर संयोजन करने के क्षमता को संयोजकता कहा जाता है।
Q – NaOH का 5 ml
HCL के 5 ml
को उदासीन करता है, तो NaOH
के समान विलयन का 10 ml
विलयन को उदासीन करने के लिए कितने ml
HCl की आवश्यकता होगी ?
उत्तर –
10 ml
Q- आयनिक यौगिक से संबंधित कथन ?
उत्तर –
धातु
व अधातु के बीच बनता है, क्वथनांक व गलनांक उच्च होते हैं, दबाव देने पर टूट जाते हैं, पानी में आयन देते हैं इसीलिए विद्युत का चालन करते है
Q – वाशिंग सोडा या धावन सोडा का रासायनिक नाम क्या है ?
उत्तर –
सोडियम
कार्बोनेट डेकाहाइड्रेट [Na2CO3.10H2O]
सोडियम कार्बोनेट (धावन सोडा) का उपयोग कांच, साबुन और कागज उद्योगों में किया जाता है। इसका उपयोग सुहागे जैसे सोडियम यौगिकों के निर्माण में किया जाता है। सोडियम कार्बोनेट का उपयोग घरेलू उद्देश्यों के लिए सफाई कारकों के रूप में किया जा सकता है। इसका उपयोग जल की स्थायी कठोरता को दूर करने के लिए किया जाता है।
Q – हाइड्रोजन का निकलना क्या कहा जाता है ?
उत्तर - ऑक्सीजन
Q – C6H10 [1-Hexyne] सीरिज का अगला सदस्य कौन होगा ?
उत्तर – C7H12 [1-Heptyne]
एल्काइन समूह का सदस्य है
एल्केन [CnH2n+2],
एल्कीन [CnH2n],
एल्काइन [CnH2n-2]
Q – निम्नलिखित में से किसका क्वथनांक सर्वाधिक होगा ?
आप्शन –
क्लोरोफॉर्म, मीथेन, एथेनाल व एसिटिक अम्ल
उत्तर –
एसिटिक
अम्ल

0 टिप्पणियाँ