Best
500 Current Affairs 2022 Jan to May Group D - Click
Here
2021 Topic Wise Current Affairs
for Group D - https://imojo.in/TopicWise2021
SSC MTS All 48 Shift Print Format
Paid PDF - https://imojo.in/SSCMTS202248Shift
ग्रुप D के
सभी शिफ्ट की PDF 2022 – Click
Here
महत्वपूर्ण सुचना – अगर आप इसी प्रकार आगे आने वाले सभी शिफ्ट के 100% रियल प्रश्नों की वीडियो व PDF चाहते हैं, तो अपने शिफ्ट के प्रश्नों को 9838443100 पर जरुर शेयर कीजिये |
24 August 2022 RRB Group D 2nd Shift GK, GS & Current Affairs
Current Affairs
Q – विश्व आर्द्रभूमि दिवस 2022 का विषय क्या था ?
उत्तर – Wetlands Action
for People and Nature
2
फ़रवरी को मनाया जाता है
Q
– शीतकालीन ओलिम्पिक 2022 में कौन-सा खिलाड़ी 45वें स्थान पर रहा था ?
उत्तर –
आरिफ
खान [एल्पाइन स्कीइंग]
बीजिंग ओलिम्पिक में क्वालीफाई करने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी थे
Q – फ़रवरी 2021 में PSLV
C51 द्वारा किस सैटेलाईट को लांच किया गया था ?
उत्तर –
अमेजानिया
-1 [ब्राज़ील]
व सिंधु नेत्रा
ISRO
launched the 'Sindhu Netra' satellite using PSLV-C51 from the Satish
Dhawan Space Centre in Sriharikota in Andhra Pradesh on 28 February 2021.
14
फ़रवरी 2022 को PSLV-C52
द्वारा RISAT-1A(EOS-04), INSPIREsat, INS-2TD को लांच किया गया
Q – खेलों इंडिया यूथ गेम्स के चौथे संस्करण में कौन-सा राज्य शीर्ष पर रहा है ?
उत्तर –
हरियाणा,
महाराष्ट्र, कर्नाटक, मणिपुर
आयोजन –
पंचकुला, हरियाणा
Q – किस वर्ष केन्द्रीय बजट फ़रवरी के आखिरी दिन की बजाय 1 फ़रवरी को पेश करने की शुरुआत हुई ?
उत्तर –
1 फ़रवरी, 2017
अरुण जेटली ने प्रस्तुत किया था
Q – बजट 2022-23 में किस मिशन के तहत गहरे सागर में खनिज के बारे में सर्वेक्षण के लिए आवंटित किये गए ?
उत्तर –
डीप
ओसियन मिशन
स्थैतिक
GK
Q – भारत में पहली बार किस समय विमुद्रीकरण किया गया था ?
उत्तर –
1978 [मोरारजी देसाई]
Demonetisation
occurred in India earlier, in 1978, when the Janata Party coalition agreed to
eliminate the 10,000, 1000, and 500 rupee notes in order to combat black money
in the economy.
PM
इंदिरा गांधी ने 6 जून, 1966 को भारतीय रूपये का अवमूल्यन किया गया था
Q – भारत में नोट प्रिंट करने का प्राधिकार किसके पास है ?
उत्तर –
रिजर्व
बैंक ऑफ़ इंडिया
भारत सरकार के अधीन नोट प्रिंटिंग नासिक व देवास जबकि RBI
के अधीन मैसूर व सालबोनी में है
Q – भारत में कलकत्ता नगर निगम की स्थापना किस अधिनियम के तहत किया गया ?
उत्तर –
चार्टर
ऑफ़ 1726 [बाम्बे व कोलकाता]
चार्टर ऑफ़ 1687 के भारत में पहला नगर निगम मद्रास में स्थापित किया गया
Q – पैन्थालासा क्या है ?
उत्तर –
सुपर
महासागर
प्राचीन समय में सभी महासागर एक थे, जिसे पैन्थालासा व सभी महाद्वीप एक थे जिसे पैंजिया कहा गया
Q – संविधान में 11वाँ मौलिक कर्त्तव्य कब जोड़ा गया ?
उत्तर –
86वाँ संविधान संशोधन, 2002
Q – भारत में स्वर्ण पर ऋण देने वाला एकमात्र बैंक कौन-सा है ?
उत्तर –
मुथुत
फाइनेंस, मनप्पुरम फाइनेंस
Q
– नत्यांजलि उत्सव तमिलनाडू में कब मनाया जाता है ?
उत्तर –
महाशिवरात्रि
भगवान शिव को समर्पित एक वार्षिक उत्सव है
Q – 1919 में महात्मा गांधी के द्वारा किसके विरोध में आन्दोलन किया था ?
उत्तर –
रालेट
एक्ट, 1919
Q
– महेंद्रगिरी की पहाड़ियां किस राज्य में स्थित है ?
उत्तर –
ओडिशा
महेंद्रगिरि भारत के पूर्वी घाटों में सबसे ऊँची चोटीयों में से एक है। यह चोटी ओडिशा के गजपति जिले में है। चोटी की ऊंचाई 1,501 मीटर है।
Q
– विश्नोई समाज किस राज्य से संबंधित है ?
उत्तर –
राजस्थान
Minor: Haryana Uttar
Pradesh, Madhya Pradesh, Punjab, Gujarat
Q – भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति कहाँ पर हुई थी ?
उत्तर –
बोधगया
जन्म –
लुम्बिनी [563 BCE]
मृत्यु –
कुशीनगर [483 BCE]
पहला उपदेश - सारनाथ
Q – भारत में कुल कितने भाषा विश्वविद्यालय हैं ?
उत्तर –
6
1
- Shri Lal Bahadur Shastri Rashtriya Sanskrit Vidyapeetha, New Delhi
2
- Rashtriya Sanskrit Vidyapeetha,Tirupati
3
- English and Foreign Languages University, Hyderabad
4
- Mahatama Gandhi Antarashtriya Hindi Vishwavidyalaya,Wardha
5
- Maulana Azad National Urdu University, Hyderabad
6
- Rashtriya Sanskrit Sansthan, New Delhi
Biology
Q – पौधे किस क्रिया के द्वारा कार्बन डाई ऑक्साइड छोड़ते हैं ?
उत्तर –
श्वसन
Plants
release oxygen during the day in the presence of natural light through the
process of photosynthesis. While at night, the plants uptake oxygen and
release carbon dioxide, which is called respiration.
Q – मानव गुणसूत्र X
व Y
में किसकी गति अधिक होती है ?
उत्तर –
Y गुणसूत्र
sperm
containing the Y chromosome are faster than those containing the X chromosome.
The
Y chromosome is one-third the size of the X chromosome
Q
– मनुष्य में श्वसन वर्णक किसमे पाया जाता है ?
उत्तर –
लाल
रक्त कोशिकाएं [एरिथ्रोसाइट्स]
Q – एरेनकाइमा या वायुतक किसमें पाया जाता है ?
उत्तर –
जलकुम्भी
Aerenchyma
is a tissue composed of a network of interconnected gas conducting
intercellular spaces which provide plant roots with oxygen under hypoxic
conditions.
Q – सरीसृप में लिंग निर्धारण किसके द्वारा होता है ?
उत्तर –
तापमान
the
temperature of the eggs during a certain period of development is the deciding
factor in determining sex, and small changes in temperature can cause dramatic
changes in the sex ratio
Q – कौन-से समूह के पौधों में संवहनी ऊतक अनुपस्थित होते हैं ?
उत्तर –
जलोदभिद
[हाइड्रोफाइट्स]
इसमें कम कठोर व अविकसित छोटी जड़ें होती हैं
Physics
Q – अवतल दर्पण के लिए जब किरण तिरछी ध्रुव पर अपतित होती है तो आपतित किरण व मुख्या अक्ष के बीच बना कोण क्या कहलाता है?
उत्तर –
आपतन
कोण
Q – फ्लेमिंग के दायें नियम में तर्जनी व मध्यमा क्या बताती हैं ?
उत्तर - अंगूठा चालक पर लगने वाले बल [F]
की दिशा, तर्जनी चुम्बकीय क्षेत्र[B] की
दिशा व मध्यमा चालक में प्रवाहित धारा[I]
की दिशा बताती है
Q – बिजली के तारों में किसके बने हुए तार का प्रयोग होता है ?
उत्तर –
कॉपर
वायर
हाई टेंशन तार में स्टील कोर के साथ एल्युमिनियम के तारों का प्रयोग होता है
Q – प्रकाश के स्पेक्ट्रम में किस रंग का विचलन सबसे ज्यादा होता है ?
उत्तर –
VIBGYOR [ ज्यादा से कम ]
प्रकाश का प्रकीर्णन बैंगनी रंग में अधिकतम और लाल रंग में अल्पतम होता है ।
Q – 2500 वाट के बल्ब के द्वारा 5 घंटे में कुल कितनी ऊर्जा की खपत होगी ?
उत्तर –
1 kWh
= 1000 वाट
कुल ऊर्जा = 2500X5
=
12500
=
12.5 यूनिट
Q – निरपेक्ष अपवर्तनांक का मान कितना होता है ?
उत्तर –
हमेशा
1 से
अधिक होता है
किसी माध्यम का निरपेक्ष अपवर्तनांक निर्वात में प्रकाश के वेग का उस माध्यम में प्रकाश के वेग से अनुपात होता है। चूँकि निर्वात में प्रकाश का वेग किसी अन्य माध्यम से अधिक होता है, किसी माध्यम के निरपेक्ष अपवर्तनांक का मान 1 से कम नहीं हो सकता ।
Q
– किस दर्पण में हमेशा अभाषी व सीधा प्रतिबिम्ब बनता है ?
उत्तर –
उत्तल
व समतल दर्पण
समतल दर्पण में हमेशा सीधा प्रतिबिम्ब ही बनता है। उत्तल दर्पण में हमेशा ही सीधा प्रतिबिम्ब प्राप्त होता है। अवतल दर्पण में जब बिंब की स्थिति ध्रुव और फोकस के बीच होती है, केवल तब सीधा प्रतिबिम्ब प्राप्त होता है।
Chemistry
Q – N2 + H2 → NH3 को संतुलित कीजिये ?
उत्तर – N2 + 3H2 → 2NH3
यह अमोनिया बनाने की हैबर विधि है
Normally
an iron catalyst is used in the process, and the whole procedure is conducted
by maintaining a temperature of around 400 – 450oC and a pressure of
150 – 200 atm.
Q – CH3CH2OH + O2 → ___ उत्पाद बताइए ?
उत्तर - CH3CH2OH (aq) + O2 (g) → CH3COOH (aq) + H2O (l)
एसिटिक अम्ल बनता है
Ethanol(C2H5OH)
burns in the presence of oxygen(O2) to form carbon dioxide(CO2) and
water(H2O) along with the evolution of heat.
Q – 2AgCl → 2Ag + Cl2 अभिक्रिया किसकी उपस्थिति में होगा ?
उत्तर –
सूर्य
का प्रकाश
AgCl is
breaking down when exposed to light and producing different compounds
- Ag, and Cl2. Therefore, this reaction is a photo-decomposition reaction.
Q – मेंडलीव की आवर्त सारणी में किस तत्व को बाद में स्थान दिया गया ?
उत्तर - इका बोरोन – स्कैंडियम, इका एल्युमिनियम – गैलियम
इका सिलिकॉन - जर्मेनियम
Q – न्यूलैंड के अष्टक नियम से संबंधित कथन था ?
उत्तर – law of octaves,
in chemistry, the generalization made by the English chemist J.A.R. Newlands
in 1865 that, if the chemical elements are arranged according to
increasing atomic weight, those with similar physical and chemical properties
occur after each interval of seven elements.
यह केवल कैल्शियम तक ही लागू होता है
Q
– जिप्सम को कितने डिग्री पर गर्म करने पर प्लास्टर ऑफ़ पेरिस मिलता है ?
उत्तर –
373K
CaSO4.2H2O → CaSO4.
½ H2O + 1 ½ H2O
Q – निम्नलिखित तत्वों को अभिक्रियाशीलता के आधार पर व्यवस्थित कीजिये ?
आप्शन – Al, Cu, Fe, Mg
उत्तर - पोटेशियम > सोडियम > कैल्शियम > मैग्नीशियम > एल्युमिनियम > जिंक > लेड > हाइड्रोजन > कॉपर > पारा > सिल्वर > सोना
Q
– मेंडलीव की आवर्त सारणी तैयार करते समय कौन-सा समूह ज्ञात नहीं था ?
उत्तर –
अक्रिय
गैस
There
was no mention of noble gases like helium, neon, and argon as they were not
known at that time and were discovered much later. Since they are very inert
gases, it was difficult to detect them with the primitive technology.

0 Comments