Best
500 Current Affairs 2022 Jan to May Group D - Click
Here
2021 Topic Wise Current Affairs
for Group D - https://imojo.in/TopicWise2021
SSC MTS All 48 Shift Print Format
Paid PDF - https://imojo.in/SSCMTS202248Shift
ग्रुप D के
सभी शिफ्ट की PDF 2022 – Click
Here
महत्वपूर्ण सुचना – अगर आप इसी प्रकार आगे आने वाले सभी शिफ्ट के 100% रियल प्रश्नों की वीडियो व PDF चाहते हैं, तो अपने शिफ्ट के प्रश्नों को 9838443100 पर जरुर शेयर कीजिये |
24
August 2022 RRB Group D 1st Shift GK, GS & Current Affairs
Current Affairs
Q – भारत ने 1000वाँ एकदिवसीय मैच किस देश के खिलाफ खेला था ?
उत्तर –
वेस्टइंडीज
Q – फ़रवरी 2022 की ब्रांड फाइनेंस रिपोर्ट के सबसे मूल्यवान बीमा के लिए LIC
किस स्थान पर है ?
उतर –
10वें
शीर्ष 10 में से, 5 चीनी बीमा कंपनियां हैं, पिंग एन इंश्योरेंस ब्रांड वैल्यू में 26 प्रतिशत की गिरावट दर्ज करने के बावजूद दुनिया के सबसे मूल्यवान बीमा ब्रांड के रूप में उभर रही है।
Q
– किस भारतीय अभिनेता ने नॉन फंजिबल टोकंस जारी किया ?
उत्तर –
अमिताभ
बच्चन, सलमान खान, कमल हसन व रजनीकांत
अमिताभ बच्चन पहले थे
NFTs
are a type of digital asset which use blockchain to record the ownership of
assets.
Q – वर्ष 2021-2022 के लिए महिला सीनियर फुटबाल चैंपियनशिप का ख़िताब किसने जीता ?
उत्तर –
मणिपुर
[रेलवे
को हराया]
आयोजन - केरल
संतोष ट्राफी - केरल
Q – मार्च 2022 में स्त्री मनोरक्षा परियोजना की शुरुआत किसने किया ?
उत्तर - महिला और बाल विकास मंत्रालय (MoWCD)
और NIMHANS बेंगलुरु
भारत में महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य में सुधार के लक्ष्य के साथ 'स्त्री मनोरक्ष परियोजना (Stree
Manoraksha Project)' शुरू की।
Q – मई 2022 के अनुसार भारत के पंचायती राज मंत्री कौन हैं ?
उत्तर –
गिरिराज
सिंह [ग्रामीण विकास]
Q
– जनवरी 2022 में पंजाब व सिंध सहकारी बैंक का किस बैंक में विलय किया गया ?
उत्तर –
यूनिटी
स्माल फाइनेंस बैंक
Q - Q – वर्ष 2022 में AFC
महिला एशिया कप फुटबाल टूर्नामेंट की मेजबानी किसने किया ?
उत्तर – मुम्बई व पुणे
विजेता –
चीन [9वीं बार]
उपविजेता –
दक्षिण कोरिया
Q – नवम्बर 2021 में किस राज्य की सरकार ने राज्य बाल नीति को लांच किया ?
उत्तर –
तमिलनाडू
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने 20 नवंबर 2021 को तमिलनाडु राज्य बाल नीति का शुभारंभ किया।
Q – Zydus कैडिला द्वारा विकसित विश्व की पहली कोविड-19 के लिए DNA
वैक्सीन है ?
उत्तर – ZyCov-D
भारत में 12-18 वर्ष आयु के बच्चों के लिए मान्यता प्राप्त पहली वैक्सीन
Static GK
Q – बांग्ला भाषा विश्व में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषाओँ में किस स्थान पर है ?
आप्शन –
7, 10, 17 & 24
उत्तर –
7वाँ
1
– अंग्रेज़ी, 2- मन्दारिन चीनी, 3 – हिन्दी, 4 – स्पेनी, 5 - फ़्रांसीसी, 6- अरबी, 7 - बांग्ला
Q – उत्तरी भारत में मकर संक्रांति किस माह में मनाया जाता है ?
उत्तर –
जनवरी
या पौष
पौष मास में जब सूर्य मकर राशि पर आता है तभी इस पर्व को मनाया जाता है। वर्तमान शताब्दी में यह त्योहार जनवरी माह के चौदहवें या पन्द्रहवें दिन ही पड़ता है
Q – नमामि गंगे परियोजना का उद्देश्य क्या है ?
उत्तर –
गंगा
को प्रदुषण मुक्त करना व पुनर्जीवित करना
10
जुलाई 2014 को शुरुआत
Q – रेड सैंडर्स या रेड सैंडलवुड के वृक्ष किस भारतीय राज्य में मिलते हैं ?
उत्तर –
आंध्र
प्रदेश
IUCN
की रेड लिस्ट में लुप्तप्राय की श्रेणी में शामिल है
Q – 1813 में कौन-सा अधिनियम आया था ?
उत्तर –
चार्टर
अधिनियम, 1813
चाय व चीन के साथ व्यापार को छोड़कर कंपनी के व्यापार के एकाधिकार को समाप्त कर दिया गया
Q
– सिंधु नदी का कितने प्रतिशत जल का उपयोग भारत करता है ?
उत्तर –
20%
सिंधु जल समझौता पर कराची में 19 सितंबर, 1960 को भारत के प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और पाकिस्तान के राष्ट्रपति अयूब खान ने हस्ताक्षर किए थे।
Q – भारतीय संविधान का अनुच्छेद 53 किससे संबंधित है ?
उत्तर - संघ की कार्यपालिका शक्ति राष्ट्रपति में निहित होगी
अनुच्छेद 54 –
निर्वाचक मंडल, अनुच्छेद 55 –
चुनाव की प्रक्रिया, अनुच्छेद 56 –
कार्यकाल, अनुच्छेद 57- पुनर्निवाचन के लिए योग्यता, अनुच्छेद 58 –
योग्यता, अनुच्छेद 59 –
कार्यालय की शर्ते, अनुच्छेद 60 –
शपथ, अनुच्छेद 61 - महाभियोग
Q – किस संविधान संशोधन के द्वारा शिक्षा के अधिकार को संवैधानिक दर्जा दिया गया ?
उत्तर – 86th संविधान संशोधन, 2002
अधिनियम संसद ने 2009 में पारित किया जोकि 2010 में लागू हुआ
Q
– किस पंचवर्षीय योजना में लाइसेंस राज को शुरू किया गया ?
उत्तर –
औद्योगिक
नीति संकल्प, 1956 के द्वारा दूसरी पंचवर्षीय योजना के दौरान शुरुआत
नई औद्योगिक नीति 1991 के तहत समाप्त
Biology
Q – अलैंगिक प्रजनन का मिलान कीजिये ?
उत्तर – बीजाणु निर्माण - म्युकर, मास, फर्न, कवक व राइजोपस
विखंडन [द्वि –
पैरामिशियम, अमीबा व बहु -प्लाजमोडियम],
मुकुलन –
यीस्ट व हाइड्रा
पुनर्जनन –
प्लानेरिया व हाईड्रा
खंडन –
स्पैरोगोइरा
कायिक प्रवर्धन –
आलू, प्याज, केला आदि
Q – पौधों को कम ऊर्जा की आवश्यकता क्यूँ होती है ?
उत्तर - पौधों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने की आवश्यकता नहीं होती है । एक पौधे में हलचल आमतौर पर सेलुलर स्तर पर होती है और इसलिए पौधों को बहुत कम मात्रा में ऊर्जा की आवश्यकता होती है। दूसरी ओर, जानवरों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने की आवश्यकता होती है; भोजन की तलाश में। इसलिए, जानवरों की ऊर्जा की जरूरत पौधों की तुलना में काफी अधिक है।
Q – पौधों में अपशिष्ट उत्पादों को कहाँ स्टोर किया जाता है ?
उत्तर –
कोशिकीय
रिक्तिका
रिक्तिकायें कोशिकाओं की आशूनता (Turgidity) को बनाए रखती हैं, जो कोशिकाओं को कार्यकीय रूप से सक्रिय रखने के लिए महत्वपूर्ण होते हैं।
कोशिका में वर्ज्य पदार्थों / अपशिष्ट पदार्थों के अस्थायी रूप से संग्रह तथा निष्कासन में उपयोगी होती हैं।
Q
– माइटोकांड्रिया व लवक को कोशिका का विचित्र अंग क्यूँ कहते हैं ?
उत्तर –
स्वयं
के DNA
व राइबोसोम के कारण
Q – किशोरावस्था में कौन-सा बदलाव नहीं होता है ?
उत्तर –
मोटापा
नहीं बढ़ता है
किशोरावस्था में होने वाले प्रमुख लक्षण लंबाई में वृद्धि, स्वर में परिवर्तन, स्वेद एवं तेल ग्रंथियों की क्रियाशीलता में वृद्धि तथा जनन अंगों का विकास आदि हैं।
Physics
Q – विद्युत चुम्बकीय प्रेरण का नियम किसने दिया था ?
उत्तर –
माइकल
फैराडे
On
29 August 1831 Michael Faraday discovered the induction of one
current by another in his famous induction ring experiment familiar to every
student of physics
Q – 2.5 mA की धारा व प्रतिरोध 2 ओम के लिए विभवान्तर क्या होगा ?
उत्तर – V = IR
=
2.5 X 10-3 X 2
=
0.050
Q
– निम्नलिखित में से कौन-सी शक्ति की इकाई नहीं है ?
उत्तर – kWh [ऊर्जा]
शक्ति के मात्रक –
वाट, हार्स पॉवर, जुल/सेकंड
Q – उत्तल दर्पण का आवर्धन हमेशा कितना होगा ?
उत्तर –
0<m<1
उत्तल दर्पण के लिए फोकस दूरी [f]
- +ve
वस्तु की दूरी [u]
= -ve
इमेज की दूरी [v]
= +ve
प्रतिबिम्ब हमेशा वस्तु से छोटी व सीधी बनती है
Q – दो प्रतिरोध 1:3 के रेश्यो में सामानांतर क्रम में 10 वोल्ट की बैटरी से जुड़े हैं तो उत्पन्न ऊष्मा कितनी होगी ?
उत्तर – R1:R2 = 1:3
H
= I2RT
=
VIT = V2T/R
H1:H2
= 1/R1/1R2
=
1/1/1/3
=
3:1
Q – उत्तल लेंस में वस्तु को कहाँ रखने पर उसका वास्तविक, उल्टा व छोटा प्रतिबिम्ब बनता है ?
उतर –
2F1
से दूर रखने पर
Chemistry
Q – निम्नलिखित में से कौन-सी उदासिनीकरण अभिक्रिया है ?
उत्तर – LiOH + 2H2SO4 → Li2SO4 + 2H2O [ये दिया था]
HCl
+ NaOH → NaCl + H2O
KOH +
HNO3 → KNO3 + H2O
2
HCl(aq) + Mg(OH) 2(aq) → 2 H 2O(ℓ) + MgCl 2(aq)
2 H3PO4(aq) + 3 Ca(OH)2(aq)
→ 6 H2O(ℓ) + Ca3(PO4)2(s)
Q – निम्नलिखित में से कौन-सा एल्युमिनियम का अयस्क है ?
उत्तर - Bauxite,
Cryolite and Corundum.
Q – निम्नलिखित में से कौन-सी बेंजीन की आणविक संरचना है ?
उत्तर – C6H6
The
benzene molecule is composed of six carbon atoms joined in a planar ring with
one hydrogen atom attached to each.
Q – पेट्रोलियम पदार्थों को जलाने पर कौन-सी गैस प्राप्त होती है ?
उत्तर –
सल्फर
व नाइट्रोजन के ऑक्साइड
The
combustion of fossil oil also creates sulphur oxides (SOx) and nitrogen oxides
(NOx)
Q
– ब्लीचिंग पाउडर द्वारा कार्बन डाई ऑक्साइड के साथ अभिक्रिया से कौन-सी गैस बनती है ?
उत्तर –
क्लोरिन
व ऑक्सीजन
2Ca(OCl)2+2CO2→2CaCO3+2Cl2↑ + O2↑
Q – प्रोपेन में कार्बन की संख्या 3 है तो हाइड्रोजन की संख्या कितनी होगी ?
उत्तर –
8
फार्मूला – C3H8
Q – कोयले के अपूर्ण दहन से कौन-सी गैस निकलती है ?
उत्तर –
कार्बन
मोनोऑक्साइड
Q – दो तत्व A,
B व एक समूह C
हैं,
A के गुण क्षारीय धातु की तरह है तथा वह द्विपरमाणुक है, B सोडियम के बाद आता है व C समूह में आता है, A, B व C
को पहचानिए ?
उत्तर – A – हाइड्रोजन, B – सोडियम, C - 2
Q – मेंडलीव की आवर्त सारणी का निर्माण किन तत्वों पर फोकस करके किया गया है ?
उत्तर –
हाइड्रोजन
व ऑक्सीजन
1872
में प्रकाशित हुई थी
कुल तत्व –
63
अज्ञात तत्वों के लिए खाली स्थान छोड़ा था

0 Comments