Best
500 Current Affairs 2022 Jan to May Group D - Click
Here
2021 Topic Wise Current Affairs
for Group D - https://imojo.in/TopicWise2021
SSC MTS All 48 Shift Print Format
Paid PDF - https://imojo.in/SSCMTS202248Shift
ग्रुप D के
सभी शिफ्ट की PDF 2022 – Click
Here
महत्वपूर्ण सुचना – अगर आप इसी प्रकार आगे आने वाले सभी शिफ्ट के 100% रियल प्रश्नों की वीडियो व PDF चाहते हैं, तो अपने शिफ्ट के प्रश्नों को 9838443100 पर जरुर शेयर कीजिये |
23
August 2022 RRB Group D 3rd Shift GK, GS & Current Affairs
Current Affairs
Q – मार्च 2022 में किस खिलाड़ी ने एशियाई बिलियर्ड्स चैंपियनशिप का 8वीं बार ख़िताब जीता ?
उत्तर –
पंकज
आडवानी
आयोजन –
दोहा, क़तर
ध्रुव सीतावाला को हराया
Q – फ़रवरी 2022 में, भारती एयरटेल ने वोडाफोन में कितने प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए समझौता किया ?
उत्तर –
4.7%
Q – मार्च 2022 में परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कौन-से नाम से भारत का पहला हाइड्रोजन आधारित एडवांस फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक वाहन लांच किया ?
उत्तर –
ट्योटा
मिराई
रेंज –
650 किमी
Q – किस राज्य की सरकार ने कैंसर के प्रति जागरूकता के लिए होप एक्सप्रेस लांच किया ?
उत्तर - महाराष्ट्र
Q – वर्ष 2022 में इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल का ख़िताब किसने जीता ?
उत्तर –
लक्ष्य
सेन
पुरुष युगल –
एस रंकीरेड्डी व चिराग शेट्टी
Q – दिसम्बर 2021 में भारतीय सेना द्वारा कौन-सा इन-हाउस मैसेजिंग एप लांच किया गया
उत्तर –
ASIGMA
आर्मी सिक्योर इंडीजिनस मैसेजिंग एप
Static GK
Q
– देशबंधू चितरंजन दास का पेशा क्या था ?
उत्तर –
वकील
Q – राज्यसभा में सीटों की अधिकतम संख्या कितनी होती है ?
उत्तर –
250
अनुच्छेद 80 में संरचना का प्रावधान
238
राज्य व संघ राज्य क्षेत्र से जबकि 12 व्यक्ति राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किये जाते है
Q – किस शासक के द्वारा जैन धर्म से संबंधित जल मंदिर का निर्माण करवाया गया था ?
उत्तर –
राजा
नंदीवर्धन
भगवान महावीर को समर्पित
बिहार के नालंदा में 528 BC
में निर्माण
Q – संविधान के किस किस अनुच्छेद में संघ की राजभाषा हिंदी का उल्लेख है ?
उत्तर –
अनुच्छेद
343
14
सितम्बर 1949 अधिकारिक भाषा – हिंदी व अंग्रेजी
1963
में अधिनियम द्वारा अंग्रेजी अधिकारिक भाषा नहीं रही
Q – PM नरसिम्हा राव के समय LPG रिफार्म किस पंचवर्षीय योजना में लागू हुआ था ?
उत्तर –
8वीं [1992-97]
वित्त मंत्री मनमोहन सिंह द्वारा 1991 में आया था
Q – दक्षिणी-पश्चिमी मानसून से सर्वाधिक वर्षा कहाँ होती है ?
उत्तर –
पश्चिमी
तट
दक्षिण-पश्चिमी मानसून सबसे पहले केरल के मालाबार तट पर टकराता है|
दक्षिण-पश्चिमी मानसून केरल में सबसे पहले 1 जून को पहुंचता है और वर्षा करता है| इसके पश्चात् दक्षिण-पश्चिमी मानसून द्वारा पूरे पश्चिमी तट पर वर्षा होती है|
Q – निम्नलिखित में से कौन-सी ब्रह्मपुत्र की सहायक नदी नहीं है ?
उत्तर –
गंडक
सहायक नदी बाएं - Lhasa
River, Nyang River, Parlung Zangbo, Lohit, Nao Dihing, Buri Dihing, Disang,
Dikhow, Jhanji, Dhansiri, Kolong River, Kopili, Bhorolu, Kulsi, Krishnai.
दायें - Kameng/
Jia Bhoroli, Manas, Beki, Raidak, Jaldhaka, Teesta, Subansiri, Jia dhol, Simen,
Pagladia, Sonkosh, Gadadhar.
Q – दक्षिण भारत में कौन-सा फसल की कटाई से संबंधित त्यौहार है ?
उत्तर –
ओणम
[केरल]
व पोंगल [तमिलनाडू]
मकर संक्रांति –
उत्तर भारत
बिहू –
असम, लोहड़ी - पंजाब
Q – मांग के नियम के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सही है ?
1
– कीमत बढ़ने से मांग बढती है
2
– मांग घटती सीमांत उपयोगिता से लिया गया है
उत्तर –
दोनों
कथन सही है
Q – 1957 व 1986 में पंचायती राज व्यवस्था से संबंधित किस समिति का गठन किया गया ?
उत्तर - 1
– बलवंत राय मेहता समिति [1957], 2 – अशोक मेहता समिति [1977], 3 – GVK राव समिति [1985], 4 – LM सिंघवी समिति [1986], 5 - PK थुगन समिति [1989]
Q – निम्नलिखित में से किस योजना में 20 रूपये वार्षिक प्रीमियम देय होता है ?
उत्तर –
PM सुरक्षा बीमा योजना
PM
नरेन्द्र मोदी द्वारा 8 मई 2015 को कोलकाता से लांच किया गया था
Q – किस के अंतर्गत सभी के लिए समान कानून लागू होता है ?
उत्तर –
विधि
द्वारा कानून
Q – CFC के लिए 1987 में कौन-सा समझौता हुआ था ?
उत्तर –
मोंट्रियल
प्रोटोकॉल
ओजोन परत के संरक्षण के लिए 16 सितम्बर, 1987 में समझौता
Q – ओडिशा में बोलांगीर, कालाहांडी व कोरापुट जिले किस खनिज के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध हैं ?
उत्तर –
बाक्साईट
बाक्साईट एल्युमिनियम का अयस्क होता है
ओडिशा उत्पादन में शीर्ष राज्य है
Biology
Q – पौधों में बचा हुआ ग्लूकोज कहाँ संगृहीत होता है ?
उत्तर –
पत्तियों
में अघुलनशील स्टार्च के रूप में
Q – रक्त का थक्का ज़माने में कौन-सी सहायक कोशिका के रूप में काम करती है ?
उत्तर –
प्लेटलेट्स
& विटामिन K
Q – मानव शरीर में मस्तिष्क का कौन-सा भाग अनैच्छिक गति को नियंत्रित करता है ?
उत्तर –
मेडुला
ऑबलोंगटा
यह ब्रेन स्टेम का हिस्सा होता है
Q – सरीसृप में लिंग निर्धारण किसके द्वारा होता है ?
उत्तर –
तापमान
the
temperature of the eggs during a certain period of development is the deciding
factor in determining sex, and small
changes in temperature can cause dramatic changes in the sex ratio
Q – पौधे में रंध्र कब खुलता है ?
उत्तर - रुधिरों का खुलना एवं बंद होना रक्षक कोशिकाओं की सक्रियता पर निर्भर करता है। इसकी कोशिका भित्ति असमान मोटाई की होती है। जब यह कोशिका स्फीत दशा में होती है तो छिद्र खुलता है व इसके ढीली हो जाने पर यह बंद हो जाता है। ऐसा इसलिए होता है कि क्योंकि द्वार कोशिकाएं आस-पास की कोशिकाओं से पानी को अवशोषित कर स्फीत की जाती हैं। इस अवस्था में कोशिकाओं में पतली भित्तियां फैलती हैं, जिसके कारण छिद्र के पल मोटी भित्ति बाहर की ओर खिंचती है, फलतः रंध्र खुल जाता है। जब इसमें पानी की कमी हो जाती है तो तनाव मुक्त पतली भित्ति पुनः अपनी पुरानी अवस्था में आ जाती है, फलस्वरूप छिद्र बंद हो जाता है।
Q – किस रंग के लिए प्रिज्म का अपवर्तनांक अधिकतम व न्यूनतम होगा ?
उत्तर – बैंगनी रंग के लिए अधिकतम व लाल रंग के लिए न्यूनतम होगा
अपवर्तनांक तरंगदैर्घ्य के व्युत्क्रमानुपाती होता है
Q – अवतल दर्पण का आवर्धन कैसा होता है ?
उत्तर – m = -v/u
अवतल दर्पण के लिए v
व u
ऋणात्मक होता है, तो आवर्धन ऋणात्मक होगा, जब वस्तु F
& P के
बीच वस्तु होगा तो v
+ve होने
पर आवर्धन धनात्मक होगा
Q – निम्न में से कौन-सा विद्युत चुम्बकीय प्रेरण का उदाहरण है ?
आप्शन –
विद्युत पंखा, विद्युत घंटी, विद्युत जनरेटर व विद्युत मोटर
उत्तर – विद्युत जनरेटर
विद्युत घंटी विद्युत धारा के चुम्बकीय प्रभाव पर आधारित होता है
electric
generator, also called dynamo, any machine that converts mechanical energy
to electricity
Q – निम्नलिखित चित्र में कौन-सा प्रिज्म का विचलन कोण है ?
उत्तर – प्रिज्म पर आपतित व निर्गत किरण के बीच बन्ने वाले कोण को विचलन कोण कहा जाता है
Q – यदि 1 यूनिट बिजली का मूल्य 6 रूपये है, तो सितम्बर माह में 1000 वाट के कुल बल्ब 5 घंटे जलने पर बिजली का बिल कितना होगा ?
उत्तर – 1X5X30X6
=
900 रूपये
Q – कोई बच्चा जादुई दर्पण के सामने खड़ा है, उसके सर का प्रतिबिम्ब बड़ा, मध्य का उसी आकार का और पैर का छोटा बनता है, दर्पण का संयोजन क्या होगा ?
उत्तर – अवतल,
समतल व उत्तल
Q
– प्रतिरोध के बारे कौन-सा सही/गलत कथन है ?
उत्तर –
प्रतिरोध
का SI
मात्रक जूल होता है
Q – 2 ओम व 4 ओम के प्रतिरोध श्रेणी जुड़े हैं, कुल प्रतिरोध कितना होगा ?
उत्तर –
6 ओम
Chemistry
Q – जब नींबू के रस में पानी मिलाया जाता है, तो घोल के OH-
सांद्रता पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?
उत्तर –
बढेगा
Q – NaOH के सम्बन्ध में कथन ?
उत्तर –
इसे
कास्टिक सोडा के नाम से जानते है
यह साबुन व डिटर्जेंट बनाने में यूज होता है
Q – इसमें से कौन-सी उष्मीय अपघटन की क्रिया है ?
उत्तर -
CaCO3———गर्म करने पर——CaO + CO2
2FeSO4——गर्म करने पर—-Fe2O3 + SO2 + SO3
बिद्युत अपघटन - 2NaCl——————–2Na
+ Cl2
Q – आवर्त सारणी में किस परमाणु क्रमांक का तत्व अलग समूह में है ?
आप्शन – 9, 11, 19, 37
उत्तर –
परमाणु
क्रमांक 9 वाला अलग समूह में होगा
बाकि सभी क्षारीय धातु हैं
Q – किसी रासायनिक अभिक्रिया में Aq किसे प्रदर्शित करता है ?
उत्तर –
घुलनशील
पदार्थ
जबकि liq तरल पदार्थ को प्रदर्शित करता है
Q – निम्न में किसमे दो संयोजी इलेक्ट्रान पाए जाते हैं ?
धातु, अधातु व उप-धातु
उत्तर –
क्षारीय
मृदा धातु
क्षारीय धातुओं में 1 संयोजी इलेक्ट्रान होता है

0 Comments