Best
500 Current Affairs 2022 Jan to May Group D - Click
Here
2021 Topic Wise Current Affairs
for Group D - https://imojo.in/TopicWise2021
SSC MTS All 48 Shift Print Format
Paid PDF - https://imojo.in/SSCMTS202248Shift
ग्रुप D के
सभी शिफ्ट की PDF 2022 – Click
Here
महत्वपूर्ण सुचना – अगर आप इसी प्रकार आगे आने वाले सभी शिफ्ट के 100% रियल प्रश्नों की वीडियो व PDF चाहते हैं, तो अपने शिफ्ट के प्रश्नों को 9838443100 पर जरुर शेयर कीजिये |
23
August 2022 RRB Group D 1st Shift GK, GS & Current Affairs
Biology
Q – निम्नलिखित में से कौन-सा वायरस है ?
उत्तर –
HIV
Q – बीडी में किस वृक्ष के पत्तियों का प्रयोग किया जाता है ?
उत्तर –
तेंदू
इसका वैज्ञानिक नाम Diospyros
melanoxylon है। यह भारत और श्री लंका के अंदर पाया जाता है। इसको मध्य प्रदेश में 'तेन्दु' तथा ओडिशा और झारखण्ड में 'केन्दु' कहते हैं।
Q – नारियल का छिलका किसका बना होता है ?
उत्तर - दृढ ऊतक [Sclerenchyma]
नारियल का रेशा स्क्लेरेंकाइमा (sclerenchyma) (दृढ़ ऊतक) ऊतक का बना होता है। चटाईयां , डोरियां , रस्सियां आदि बनाने के लिए प्रयुक्त रेशे नारियल जटा (coir) उत्पन्न करता है।
Physics
Q – निम्नलिखित में से कौन-सा फार्मूला गलत है ?
उत्तर – V = I/R
Q – चार 25W,
20W, 40W व 100W
के बल्ब श्रेणी क्रम में 220V
से जुड़े हैं ,
कौन-सा बल्ब तेज जलेगा ?
उत्तर –
20W
सीरिज में जोड़ने पर सभी बल में करेंट समान होगा, इसलिए जिस बल्ब का पॉवर loss
सबसे ज्यादा है वह ज्यादा ग्लो करेगा
P=I2
R
सामानांतर में 100W
ज्यादा ग्लो करेगा
Q – स्वतंत्र रूप से लटकाने पर चुम्बक किस दिशा में अलाइन होता है ?
उत्तर –
उत्तर-दक्षिण दिशा
एक स्वतंत्र रूप से लटका हुआ चुंबक हमेशा उत्तर-दक्षिण दिशा में रहता है क्योंकि पृथ्वी का चुंबकीय दक्षिणी ध्रुव भौगोलिक उत्तर दिशा में स्थित है और पृथ्वी का चुंबकीय उत्तरी ध्रुव भौगोलिक दक्षिण दिशा में स्थित है।
Q – उत्तल लेंस द्वारा फोकस से दुगुनी दूरी पर बने प्रतिबिम्ब के लिए आवर्धन क्या होगा ?
उत्तर -
-1 [क्यूंकि इमेज वस्तु के बराबर व उल्टी बनेगी]
Chemistry
Q
– आवर्त सारणी में कितने प्राकृतिक व कितने कृत्रिम तत्व हैं ?
उत्तर –
94 प्राकृतिक व 24
कृत्रिम
nternational
Union of Pure and Applied Chemistry had recognized a total of 118
elements. The first 94 occur naturally on Earth, and the remaining 24 are
synthetic elements produced in nuclear reactions.
Q – Ca(OH)2 + A → CaCl2 + H2O में A क्या होगा ?
उत्तर –
HCl
2 HCl + Ca(OH)2 → CaCl2 + 2 H2O
Q – किस स्थान की मिट्टी की pH
वैल्यू 11.4 है, तो वहां किसका उपयोग करेंगे ?
उत्तर - जिप्सम (Calcium Sulphate,
CaSO4.2H2O) का उपयोग
जब यह पानी में घुलता है तो कैल्शियम एवं सल्फेट आयन प्रदान करता है तुलनात्मक रूप से कुछ अधिक धनात्मक होने के कारण कैल्शियम के आयन मृदा में विद्यमान विनिमय सोडियम के आयनों को हटाकर उनका स्थान ग्रहण कर लेते है।
Q
– टोक्यो ओलिम्पिक 2020 में भारत के लिए स्वर्ण पदक किसने जीता था ?
उत्तर –
नीरज
चोपड़ा [भाला फेंक]
Q – फ़रवरी 2022 में, Insolvency and
Bankruptcy Board of India के नए अध्यक्ष कौन नियुक्त किये गए ?
उत्तर –
रवि
मित्तल
नवरंग सैनी का स्थान लिया
Q – पतंजलि आयुर्वेद ने किस बैंक के साथ को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड के लिए साझेदारी किया ?
उत्तर –
पंजाब
नेशनल बैंक
The
co-branded cards offer triple benefits, including a discount of 5 to 10 percent
on purchase and insurance cover up to Rs five lakh.
Q – नवम्बर 2022 में, सय्यद मुश्ताक अली T-20 ट्राफी किसने जीता ?
उत्तर –
तमिलनाडू
[उपविजेता
– कर्नाटक]
विजय हजारे ट्राफी 2021-22 –
हिमाचल प्रदेश
Q
– जनवरी 2022 में, Syed Modi International
2022 बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल का ख़िताब किसने जीता ?
उत्तर –
PV सिंधु
PV
Sindhu won the Syed Modi International 2022 after defeating upcoming Indian
shuttler Malvika Bansod in the women's singles final at the Babu Banarasi Das
Indoor Stadium in Lucknow.
स्थैतिक GK
Q – ईस्टर टोकरी किस धर्म से संबंधित है ?
उत्तर - इसाई
Q – भारत को कितने भौगोलिक क्षेत्र में बांटा गया है ?
उत्तर –
6
1
- Northern and North-eastern Mountain;
2
- Northern Plain;
3
-Peninsular Plateau;
4
- Indian Desert;
5
- Coastal Plains
6
- Islands.
Q – वायु प्रदुषण का निम्नलिखित में से कौन-सा प्राकृतिक कारण है ?
उत्तर –
ज्वालामुखी
विस्फोट
जब हानिकारक धुआँ, धूल तथा गैस वायु में मिल जाती हैं तब उसे वायु प्रदूषण कहते हैं। वायु प्रदूषण अवांछनीय गैसों जैसे सल्फर डाई ऑक्साइड, कार्बन डाइऑक्साइड के अधिक अनुपात की उपस्थिति के कारण होता है।
Q – इनमे से कौन-सी द्रविड़ियन भाषा नहीं है ?
उत्तर –
संस्कृत
The
Dravidian language family's four largest languages — Kannada,
Malayalam, Tamil and Telugu

0 Comments