Latest Post

10/recent/ticker-posts

23 August 1st Shift Group D Analysis 2022 PDF KV Guruji

नमस्कार दोस्तों kvguruji.in पर आप सभी का स्वागत है| आज के इस लेख में हम 23 जुलाई 2022 को RRC ग्रुप D की परीक्षा में पहले शिफ्ट पूछे गए 100% रियल GK, GS करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को डिस्कस करेंगे |इस लेख की PDF नीचे दिए गए प्रिंट PDF की बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं |

Best 500 Current Affairs 2022 Jan to May Group D - Click Here

2021 Topic Wise Current Affairs for Group D - https://imojo.in/TopicWise2021

SSC MTS All 48 Shift Print Format Paid PDF - https://imojo.in/SSCMTS202248Shift

ग्रुप D के सभी शिफ्ट की PDF 2022Click Here

महत्वपूर्ण सुचना अगर आप इसी प्रकार आगे आने वाले सभी शिफ्ट के 100% रियल प्रश्नों की वीडियो PDF चाहते हैं, तो अपने शिफ्ट के प्रश्नों को 9838443100 पर जरुर शेयर कीजिये |

23 August 2022 RRB Group D 1st Shift GK, GS & Current Affairs

Biology

Q जाइलम फ्लोएम से संबंधित कथन था ?

उत्तर - फ्लोएम के कार्य-यह पादप ऊतक पत्तियों द्वारा निर्मित भोजन को पौधे के विभिन्न भागों में स्थानान्तरित करते हैं। (ii) जाइलम के कार्य-यह पादप ऊतक जल एवं उसमें घुले हुए खनिज लवणों को जड़ से लेकर पौधों के ऊपरी भागों तक पहुँचाता है। यह ऊतक पौधों को यांत्रिक सहायता भी प्रदान करते हैं।

दोनों जटिल स्थायी ऊतक हैं |फ्लोएम में शर्करा की गति की दिशा द्वि-दिशागामी होती है, जबकि जाइलम में जल ऊर्ध्वगामी दिशा में गति करता है।

Q – मानव पाचन में कौन-सा एंजाइम प्रोटीन के पाचन को शुरू करता है ?

उत्तर पेप्सिन

पेप्सिन, आमाशय में प्रोटीयोजेज एवं पेप्टोन्स को निर्मित करके प्रोटीन का पाचन प्रारंभ करते है।

Q गर्भनिरोधक गोली क्या काम करती है ?

उत्तर - हार्मोंस के लेवल को बनाए रखना, ओवुलेशन करने वाले एस्ट्रोजन को बढ़ने से कंट्रोल करना या सर्विकल म्यूकस को मोटा करना। इसके अलावा यह पिल् पीरियड्स के दौरान होने वाली ऐंठन और ब्लीडिंग को भी कम करती हैं।

Q मानव उत्सर्जन तंत्र में किडनी क्या करता है ?

उत्तर - किडनी का प्रमुख कार्य रक्त में से अपशिष्ट पदार्थ और अतिरिक्त तरल पदार्थ को छानकर, रक्त को शुद्ध करता है तथा अपशिष्ट पदार्थ को मूत्र के रास्ते बहार निकाल देता है।

शरीर में पानी का संतुलन

अम्ल एवं क्षार का संतुलन

गुर्दे हमारे शरीर में तरल पदार्थ की मात्रा को नियंत्रित करते हैं। अब नेफ्रॉन में केवल अपशिष्ट बच जाता है। इस अपशिष्ट को मूत्र कहा जाता है इसमें यूरिया, पानी और अकार्बनिक लवण होते हैं।

Physics

Q अवतल दर्पण के लिए वस्तु को कहाँ रखने पर प्रतिबिम्ब बहुत छोटा बनेगा ?

उत्तर जब वस्तु C से परे हो या अनंत पर हो

Q अवतल दर्पण के लिए वस्तु की दूरी 10 सेमी प्रतिबिम्ब 30 सेमी दूर अभाषी छोटा बना है, आवर्धन ज्ञात कीजिये ?

उत्तर - m = -v/u

m = - (-30)/10

m = -3

Q – 4 ओम केदो प्रतिरोध सामानांतर क्रम में जुड़े हैं, वोल्टेज 5 वोल्ट दिया था, धारा की वैल्यू बताइए

उत्तर 1/R = 1/R1 + 1/R2 = ¼+1/4 = 2 ओम

I = V/R = 5/2

= 2.5 ओम

Q - इलेक्ट्रिक हीटर के लिए तंतु किसका बना होता है ?

उत्तर नाइक्रोम

नाइक्रोम निकल[75-78%], क्रोमियम[20-23%], मैंगनीज [1,5%] आयरन

Q यदि चालक की लम्बाई 9 गुना बढ़ा डी जाए तो प्रतिरोध क्या होगा ?

उत्तर 9 गुना

R = pl/A

Q डायनामो किस सिद्धांत पर कार्य करता है ?

उत्तर इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन

डायनमों (विद्युत जनित्र) के द्वारा यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदला जाता है। विद्युत जनित्र (डायनमों) विद्युत चुम्बकीय प्रेरणा के सिद्धान्त पर कार्य करता है

Qनीम्बू को पानी में रखने पर ऊपर से देखने पर उठा हुआ क्यूँ दिखाई देता है ?

उतर प्रकाश का अपवर्तन

प्रकाश के अपवर्तन के कारण तरणताल या पानी की टंकी का पानी इसकी गहराई की तुलना में उथला दिखाई देता है। प्रकाश जब तक पानी में रहता है, सीधी दिशा में गति करता है, लेकिन यदि प्रकाश परोक्ष रूप से पानी से वायु में ऊपर की और गति करता है तो यह नीचे की ओर सतह की दिशा में झुक जाता है।

Q किस घरेलु उपकरण में मोटर नहीं लगा हुआ है ?

उत्तरप्रेस

Chemistry

QAg_ + NaCl → NaNO3 + AgCl में खाली स्थान भरिये ?

उत्तर NO3

AgNO3 + NaCl = AgCl + NaNO3

Sodium chloride (NaCl) reacts with silver nitrate (AgNO3) to produce silver chloride (AgCl) and sodium nitrate (NaNO3).

Q - आवर्त सारिणी में लम्बरूप स्तंभों को _______ और क्षैतिज पंक्तियों को ______ कहा जाता है

उत्तर समूह आवर्त

18 समूह 7 आवर्त होते हैं

Q ओजोन परत से क्या प्रभाव नहीं पड़ता है ?

उत्तर ओजोन पराबैंगनी किरणों से बचाता है

समताप मंडल में स्थित होता है

मापने की इकाई डोब्सन होती है

Q – किसी रासायनिक अभिक्रिया में शेष बचे अविलेय पदार्थ को क्या कहा जाता है ?

उत्तर - अवक्षेप

Q एल्कीन का फार्मूला क्या होता है ?

उत्तर CnH2n

एल्केन [CnH2n+2], एल्कीन [CnH2n], एल्काइन [CnH2n-2]

Q – सही कथन चुनिए

1 कार्बन के अधिकांश यौगिक विद्युत के कुचालक होते है

2 कार्बन के यौगिको का क्वथनांक गलनांक कम होता है

उत्तर दोनों सही हैं

कार्बन यौगिक में सहसंयोजक बंधन है,इसलिए कोई मुक्त इलेक्ट्रॉन ना होने के कारण यह बिजली का संचालन करने में सक्षम नहीं हो सकते।

Q कांच के निर्माण में किसका प्रयोग किया जाता है ?

उत्तर वाशिंग सोडा या धवन सोडा [Na2CO3]

Q – क्लोर-एल्कली अभिक्रिया में क्षार कौन-सा है ?

उत्तर NaOH

2NaCl + 2H2O → 2NaOH + Cl2 + H2

00000

Q चयनित अर्द्ध-पारगम्य झिल्ली में किसका संचलन होता है ?

उत्तर विलायक

परासरण - अर्द्ध पारगम्य छिल्ली द्वारा जल के अणुओं कम सान्द्रता वाले विलयन से अधिक सांद्रता वाले विलयन की ओर जाना परासरण कहलाता है। 

विसरण - जिसमें विलेय के अणु या कण विलयन में जाकर उसके सभी भागों की सान्द्रता को समान कर देते हैं विसरण कहलाता है

Current Affairs

Q – फ़रवरी 2022 में भारत ने किस देश के खिलाफ 1000वाँ एकदिवसीय मैच खेला ?

उत्तर वेस्ट इंडीज

India have celebrated their 1000th one-day international with a crushing six-wicket win over West Indies, achieving the landmark win with a remarkable 22 overs to spare.

Q मार्च 2022 में श्रीलंका के खिलाफ किस खिलाड़ी ने अपना 100वाँ टेस्ट मैच खेला ?

उत्तर विराट कोहली

Q मई 2022 में इसरो ने किस राज्य में गगनयान मिशन के लिए human-rated solid rocket booster (HS200) का परीक्षण किया ?

उत्तर श्रीहरिकोटा, आन्ध्र प्रदेश           

विकास इंजन का परीक्षण महेंद्रगिरी, तमिलनाडू

Q – मार्च 2022 में, ASER ग्रामीण रिपोर्ट के अनुसार कितने प्रतिशत ग्रामीण बच्चों का नामांकन सरकारी स्कूलों में हुआ है ?

उत्तर 70.3%

Q – CSIR के जिज्ञासा कार्यक्रम के तहत बच्चों के लिए भारत की पहली वर्चुअल साइंस lab किसने लांच किया ?

उत्तर डॉ जीतेन्द्र सिंह [पृथ्वी विज्ञान मंत्री]

Q – NK सिंह किस वित्त आयोग के अध्यक्ष हैं ?

उत्तर 15वें

अनुच्छेद 280 के तहत वित्त आयोग की स्थापना

पहले अध्यक्ष – KC नियोगी

1951 में पहली बार गठन

Q केंद्र सरकार ने खाद्यान्न आपूर्ति की किस योजना को सितम्बर 2022 तक के लिए बढ़ा दिया ?

उत्तर PM गरीब कल्याण अन्न योजना

मार्च 2020 में घोषित

Q बजट 2022-23 में 1 से 9 करोड़ के बीच आय वाली सहकारी समितियों पर अधिभार को कितने प्रतिशत से घटाकर 7% किया गया ?

उत्तर 12%

न्यूनतम वैकल्पिक कर 18.5% से घटाकर 15%

Static GK

Q किस अनुच्छेद के अनुसार मंत्रीपरिषद लोकसभा के प्रति उत्तरदायी होता है ?

उत्तर - अनुच्छेद 75(3)

मंत्रिपरिषद सामूहिक रूप से लोक सभा के प्रति उत्तरदायी है! मंत्रियों की नियुक्ति प्रधानमंत्री के परामर्श पर राष्ट्रपति द्वारा की जाती है।

Q इनमे से कौन-सा पंचायत का अंग नहीं है ?

उत्तर ग्राम निगम

3 स्तरीय पद्धति की व्यवस्था की गयी है; ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद

Q राजकोषीय नीति का नियमन कौन करता है ?

उत्तर केंद्र सरकार

मौद्रिक नीति रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया

Q भारत में 20 सूत्री कार्यक्रम किस वर्ष शुरू किया गया था ?

उत्तर 1975

बीस सूत्रीय कार्यक्रम की घोषणा वर्ष 1975 में की गयी थी तत्पश्चात् वर्ष 1982, 1986 तथा 2006 में इस कार्यक्रम की पुर्नसंरचना की जा चुकी है। 

Q – इनमे से कौन यमुना की सहायक नदी नहीं है ?

उत्तर यमुना की सहायक नदियाँ

Left - Hindon, Hanuman Ganga, Sasur Khaderi

 Right - Tons, Giri, Baghain, Chambal, Betwa, Sindh, Ken

Q – सबसे बड़ी खारे पानी की ब्रेकिश वाटर झील किस राज्य में है ?

उत्तर चिलिका झील

सबसे बड़ी खारे पानी की झील या अंतर्देशीय झील सांभर झील [राजस्थान]

Q निशा गांधी नृत्य महोत्सव किस राज्य में मनाया जाता है ?

उत्तर केरल

अन्य त्यौहारओणम, विशु, अट्टूकल पोंगल, स्नेक बोट महोत्सव, थेय्यम उत्सव आदि

Q सिंधु ब्रह्मपुत्र के बीच कौन-सा भू-भाग 2500 किमी फैला हुआ है ?

उत्तर उत्तरी भारत का मैदानी भाग या हिमालय

Q निम्नलिखित में से कौन-सी शास्त्रीय भाषा नहीं है ?

उत्तर बंगाली

6 शास्त्रीय भाषा - Tamil (declared in 2004), Sanskrit (2005), Kannada (2008), Telugu (2008), Malayalam (2013), and Odia (2014).

Q मदर टेरेसा ने किस वर्ष मिशनरीज ऑफ़ चैरिटी की शुरुआत किया था ?

उत्तर 7 अक्टूबर, 1950

Q गंगा नदी में कोलीफॉर्म बैक्टीरिया का मुख्य कारण क्या है ?

उत्तर जली हुई लाशों का निस्तारण

FC बैक्टीरिया जैसे . कोली बैक्टीरिया मानव मल में पाया जाता है, जो कि सीवर के पानी के गंगा नदी में सीधे डाल दिए जाने के कारण बढ़ गया है।

Q ईस्ट इंडिया कंपनी भारतीय क्षेत्रों में प्रशासन को बेहतर बनाने के लिए कौन सा अधिनियम लाया गया

उत्तर पिट्स इंडिया एक्ट, 1784

Print Friendly and PDF

Post a Comment

0 Comments