Latest Post

10/recent/ticker-posts

22 August 3rd Shift Group D Analysis PDF KV Guruji

नमस्कार दोस्तों kvguruji.in पर आप सभी का स्वागत है| आज के इस लेख में हम 22 जुलाई 2022 को RRC ग्रुप D की परीक्षा में तीसरे शिफ्ट पूछे गए 100% रियल GK, GS करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को डिस्कस करेंगे |इस लेख की PDF नीचे दिए गए प्रिंट PDF की बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं |

2021 Topic Wise Current Affairs for Group D - https://imojo.in/TopicWise2021

Best 500 Current Affairs 2022 Jan to May Group D - Click Here

SSC MTS All 48 Shift Print Format Paid PDF - https://imojo.in/SSCMTS202248Shift

ग्रुप D के सभी शिफ्ट की PDF 2022Click Here

महत्वपूर्ण सुचना अगर आप इसी प्रकार आगे आने वाले सभी शिफ्ट के 100% रियल प्रश्नों की वीडियो PDF चाहते हैं, तो अपने शिफ्ट के प्रश्नों को 9838443100 पर जरुर शेयर कीजिये |

22 August 2022 RRB Group D 1st Shift GK, GS & Current Affairs

Biology

Q पुरुषों में वृषण शरीर के बाहर क्यूँ होते हैं ?

उतर - वृषण के अन्दर शुक्राणुओं के परिपक्वन के लिए शरीर के ताप से `2-3 डिग्री C कम तापमान की आवश्यकता होती है , अतः नर में वृषण शरीर से बाहर स्थित होते है

Q पौधों में गैसों का विसरण किसके द्वारा होता है ?

उत्तर रंध्र [Stomata]

पौधों में गैसों का आदान-प्रदान उनके पत्तियों में उपस्थित रंध्र (Stomata) के द्वारा होता है। उनमें कार्बन-डाइऑक्साइड (CO2) एवं ऑक्सीजन (O2) का आदान-प्रदान विसरण क्रिया द्वारा होता है।

Q ओजोन क्षय से क्या प्रभाव पड़ता है ?

उत्तर - ओज़ोन परत के क्षरण की वज़ह से सूर्य से आने वाली हानिकारक पराबैंगनी किरणें पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश कर सकती हैं और पेड़-पौधों तथा जीव-जंतुओं के लिये हानिकारक भी होती हैं। मानव शरीर में इन किरणों की वज़ह से त्वचा का कैंसर, श्वास रोग, अल्सर, मोतियाबिंद जैसी बीमारियाँ हो सकती हैं।

Q – पौधों के उत्सर्जन के लिए सही है?

उत्तर वाष्पोत्सर्जन, प्रसार भण्डारण

Physics

Q दो लेंस की क्षमता -1.5D 3.5D है तो फोकस दूरी कितनी होगी ?

उत्तर D = -1.5 + 3.5

= 2 D      

F = ½

= 50 सेमी

Q – 1000W 2000W के दो उपकरण का प्रतिदिन 5 घंटे प्रयोग होता है, तो 10 दिन में कितनी यूनिट ऊर्जा की खपत होगी ?

उत्तर 1000W = 1KWh

प्रतिदिन = 5X 3000W = 15000 = 15 यूनिट

10 दिन में = 10X15 = 150 यूनिट

Q – अवतल लेंस में फोकस दूरी f 20 सेमी इमेज की दूरी 15 सेमी है, तो वस्तु की दूरी क्या होगी ?

उत्तर 1/f = 1/v1/u

1/-20= 1/-15 – 1/u

1/u = -1/15 + 1/20

u = -4+3/60 = - 60 सेमी

नोट – अवतल लेंस के लिए f, v व u तीनो निगेटिव होता है

Q किसी अवतल दर्पण की आवर्धन क्षमता -3 है इमेज की दूरी 1.5 मीटर है तो वस्तु की दूरी क्या होगी ?

उत्तर m = -v/u

-3= - (-1.5)/u

u = -1.5/3

= -.5 मीटर

Q अभिसारी दर्पण के लिए कथन में से सही/गलत चुनिए ?

उत्तर अवतल दर्पण अभिसारी दर्पण होता है

यह प्रकाश की किरणों को एक बिंदु पर फोकस करता है वास्तविक उल्टा प्रतिबिम्ब बनाता है

Q प्रेरित विद्युत वाहक बल की इकाई क्या होती है ?

उत्तर वोल्ट

EMF - electromotive Force or EMF is said to be induced when the flux linking with a conductor or coil changes.

Q – किसी कुंडली के पास चुम्बक को लाने पर प्रेरित विद्युतवाहक बल बढ़ जाता है, तो चुम्बक की क्षमता को बढ़ाने पर विभवान्तर पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?

उत्तर बढेगा

ε = - d/dt (BA cos θ). The magnitude of the magnetic field can change with time. The area enclosed by the loop can change with time. The angle between the magnetic field and the normal to the loop can change with time.

Q दो प्रतिरोध जोकि 2-2 ओम के हैं श्रेणीक्रम में 4 वोल्ट के बैटरी जुड़े हैं, धारा क्या होगी

उत्तर R = 2+2 = 4

I = V/R = 4/4

= 1 एम्पियर

Q प्रकाश के स्पेक्ट्रम में किस रंग का विचलन सबसे ज्यादा होता है ?

उत्तर VIBGYOR [ ज्यादा से कम ]

प्रकाश का प्रकीर्णन बैंगनी रंग में अधिकतम और लाल रंग में अल्पतम होता है 

Chemistry

QZnO + C → Zn + CO में किसका अपचयन हो रहा है ?

उत्तर जिंक

Carbon is oxidized (due to loss of electrons) and Zinc is reduced (due to gain in electron).

Q एथेनॉल का एथेनोइक अम्ल में परिवर्तन कौन-सी अभिक्रिया है ?

उत्तर आक्सीकरण

C2H5OH + [O] → CH3CHO + H2O

CH3CHO + [O] → CH3COOH

Q – कौन-सा डोबेराइनर के त्रिक नियम से नहीं है ?

उत्तर 1817 में दिया गया था

QFe2O3 + CO → 2Fe + 2CO2 में किसका अपचयन हुआ है ?

उत्तर आयरन

आयरन का अपचयन C का आक्सीकरण हुआ है

CO is a reducing agent, Fe2O3 is an oxidizing agent.

Q हेक्सेन श्रृंखला का समायवयी कौन-सा नहीं है ?

उत्तर C7H16 [5 समावयव]

QNa, Mg, Ba, Cs में कौन-सा सर्वाधिक धात्विक है ?

उत्तर सीजियम

आवर्त सरणी में ऊपर से नीचे धात्विक गुण बढ़ता हैं, जबकि बाएं से दायें घटता है

Cs>Ba>Na>Mg

Current Affairs

Q मार्च 2022 में भारत के मुख्य न्यायाधीश के पद पर किसे नियुक्त किया गया ?

उत्तर NV रमना [आन्ध्र प्रदेश]

49वें – UU ललित

Q वर्ष 2022 में त्रिपुरा ने कौन-सा कोकबोरोक या त्रिपुरी भाषा दिवस मनाया ?

उत्तर 44वाँ 

Q जनवरी 2022 में भारत की पहली पैरा बैडमिंटन अकादमी कहाँ खोली गई ?

उत्तर लखनऊ, उत्तर प्रदेश

Q वर्ष 2022 में मणिपुर का कौन-सा गाँव ODF+ घोषित किया गया ?

उत्तर दक्षिणी मैबुआंग

Q मार्च 2022 में दुसरे राष्ट्रीय पैरा शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन कहाँ किया गया ?

उत्तर नई दिल्ली

Q उपभोक्ता सशक्तिकरण सप्ताह 2022 कब मनाया गया ?

उत्तर 14 से 20 मार्च 2022

विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस 15 मार्च

राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस 24 दिसम्बर

Q किस विभाग को देश का पहला वन हेल्थकंसोर्टियम के तौर पर विमोचन किया गया ?

उत्तर जैव प्रौद्योगिकी विभाग

Static GK

Q – अटल पेंशन योजना के लिए अधिकतम उम्र सीमा क्या है ?

उत्तर 40 वर्ष

9 मई, 2015 में PM मोदी द्वारा शुरुआत

18 से 40 वर्ष के आयु वर्ग के लिए

Q अनुच्छेद 12 से 35 किस भाग के अंतर्गत है ?

उत्तर भाग - 4

Q झारखण्ड की GUA खान किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है ?

उत्तर आयरन अयस्क

Q इसाई धर्म का पवित्र ग्रन्थ कौन-सा है ?

उत्तर - बाइबिल

Q किस भारतीय राज्य में लिविंग रूट पुल पाया जाता है ?

उत्तर मेघालय

मेघालय के जनजातीय क्षेत्रों में रहने वाले लोग वहां उगने वाले बृक्षों की जड़ों और शाखाओं को एक दूसरे से सम्बद्ध कर पुल का रूप दे देते हैं। इस प्रकार के पुल ही जीवित जड़ पुल कहलाते हैं। इनको बनाने में रबर फ़िग (फ़ाइकस इलास्टिका) वृक्ष की हवाई जडों का प्रयोग किया जाता है और इनका निर्माण खासी एवं जयन्तिया जनजाति के लोग ही किया करते हैं।

Q 1969 में कितने बैंकों का राष्ट्रीय करण किया गया था ?

उत्तर 14

1980 में 6 बैंक का राष्ट्रीयकरण

Q मोनोजाईट किस राज्य में पाया जाता है ?

उत्तर केरल

भारत में थोरियम का भंडार 11.93 मिलियन टन है और अधिकांश भारत के तटीय राज्यों केरल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और ओडिशा में पाया जाता है।

Q ग्राम पंचायतों का संगठन किस अनुच्छेद का प्रावधान है ?

उत्तर अनुच्छेद 40

Q – चौरी-चौरा की घटना कब हुई थी ?

उत्तर 4 फ़रवरी, 1922

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हुआ था

Q सागा दवा त्यौहार कहाँ मनाया जाता है ?

उत्तरसिक्किम

सागा दावा (बुद्ध पूर्णिमा) को अनौपचारिक रूप से "बुद्ध का जन्मदिन" कहा जाता है, यह वास्तव में थेरावा परंपरा में गौतम बुद्ध के जन्म, ज्ञान (निर्वाण), और मृत्यु (परिनिवाण) का जश्न मनाता है।

Print Friendly and PDF

Post a Comment

0 Comments