Latest Post

10/recent/ticker-posts

22 August 2nd Shift 2022 Analysis Group D PDF KV Guruji

नमस्कार दोस्तों kvguruji.in पर आप सभी का स्वागत है| आज के इस लेख में हम 22 जुलाई 2022 को RRC ग्रुप D की परीक्षा में दुसरे शिफ्ट पूछे गए 100% रियल GK, GS करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को डिस्कस करेंगे |इस लेख की PDF नीचे दिए गए प्रिंट PDF की बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं |

2021 Topic Wise Current Affairs for Group D - https://imojo.in/TopicWise2021

SSC MTS All 48 Shift Print Format Paid PDF - https://imojo.in/SSCMTS202248Shift

ग्रुप D के सभी शिफ्ट की PDF 2022Click Here

महत्वपूर्ण सुचना अगर आप इसी प्रकार आगे आने वाले सभी शिफ्ट के 100% रियल प्रश्नों की वीडियो PDF चाहते हैं, तो अपने शिफ्ट के प्रश्नों को 9838443100 पर जरुर शेयर कीजिये |

22 August 2022 RRB Group D 2nd Shift GK, GS & Current Affairs

Biology

Q – पौधों में फ्लोएम किसके परिवहन के लिए उत्तरदायी होता है ?

उत्तर भोजन का परिवहन

जाइलम पानी मिनरल

जटिल स्थायी ऊतक होते हैं, इन्हें संवहनी ऊतक भी कहा जाता है

Q – स्लाइडेन स्वान का कोशिका सिद्धांत किस पर लागू नहीं होता है ?

उत्तर वायरस

श्लाइडेन तथा श्वान 1839 में "The Cell" नामक पुस्तक लिखी तथा कोशिका सिद्धान्त दिया, जिसके अनुसार सभी जीव कोशिकाओं के बने होते हैं।

Q द्विपरिसंचरण किसमे नहीं होता है ?

उत्तर मछली

4 हृदय वाले जीवों में होता है

उदाहरण चिड़िया, मानव, मगरमच्छ आदि

Q निम्नलिखित में से किसमे आयरन की मात्रा सर्वाधिक पाई जाती है ?

आप्शन गुड, चावल, आटा दूध

उत्तर - गुड़

Q हिमालय पर पाई जाने वाली कौन-सी औषधि एंटीसेप्टिक के रूप में कार्य करती है ?

उत्तर ब्रह्म कमल [Saussurea obvallata]

Brahma Kamal has antiseptic properties and hence can help in healing wounds of injuries.

Physics

Q दो लेंस किस क्षमता -3D 5D है तो उसकी फोकस दूरी कितनी होगी ?

उत्तर D = D1 +D2

= -3 + 5

= 2D

f = ½ = 50 CM

Q - इलेक्ट्रिक बल्ब के फिलामेंट की क्या विशेषता होती है ?

उत्तर उच्च प्रतिरोधकता उच्च मेल्टिंग पॉइंट

Q किसी चालक में एक चालक के चारों ओर चुम्बकीय क्षेत्र रेखाएं किस नियम से ज्ञात की जाती हैं?

उत्तर दायें हाथ के अंगूठे का नियम

हम अपने दाहिने हाथ में विद्युत धारावाही चालक को इस प्रकार पकड़ते है कि हमारा अँगूठा विद्युत धारा की ओर संकेत करता हो, तो हमारी अंगुलियाँ चालक के चारों ओर उत्पन्न चुम्बकीय क्षेत्र में चुम्बकीय बल रेखाओं की दिशा को प्रदर्शित करेंगी।

Q – किसी लेंस के लिए वक्रता त्रिज्या -20 सेमी है, तो फोकस दूरी कितनी होगी ?

उत्तर R = 2f

f = -20/2

= -10 CM

Q ग्लास प्रिज्म में विचलन कोण किसके बीच बनता है ?

उत्तर आपतित किरण निर्गत किरण

Q प्रतिरोध किसके समानुपाती होता है ?

उत्तर चालक की लम्बाई

R = pl/A

Q – निम्नलिखित में से कौन विद्युत धारा के ताप प्रभाव पर कार्य करता है ?

उत्तर इलेक्ट्रिक हीटर, इलेक्ट्रिक प्रेस टोस्टर, इलेक्ट्रिक बल्ब आदि

The name of the effect is in honor of the scientist, James Prescott Joule (1818-1889), who discovered it.

Qकिसी चालक का प्रतिरोध किस पर निर्भर करता है ?

उत्तर लम्बाई, तापमान, क्षेत्रफल, प्रतिरोधकता

R = pl/A

Q – दिए गए उत्तल दर्पण के चित्र के आधार पर आपतित प्रकाश की किरण वक्रता केंद्र से गुजरने पर परावर्तित किरण का कोण कितना होगा ?

उत्तर 0 डिग्री

Chemistry

QB, C, F & Na को बढ़ते संयोजकता में व्यवस्थित कीजिये ?

उत्तर B[5] = 2,3 [3]

C[6] = 2,4 [4]

F[9] = 2, 7 [1]

Na [11] = 2, 8, 1 [1]

Q – कुछ विलयन की pH वैल्यू 7, 2, 9 11 है, इसे हाइड्रोजन आयन की सांद्रता के बढ़ते क्रम में व्यवस्थित कीजिये ?

उत्तर 11, 9, 7 2

pH वैल्यू जितनी ज्यादा होती है, हाइड्रोजन की सांद्रता उतनी कम होती है

Q सिलिकॉन, ऑक्सीजन, फ़्लोरिन एल्युमिनियम को संयोजक इलेक्ट्रान के घटते क्रम में सजाइए ?

उत्तर एल्युमिनियम[3], सिलिकॉन [4], ऑक्सीजन [6] फ़्लोरिन [7]

संयोजकता Si [4], Al[3], O[2], F[1]

Q कार्बन परमाणु C4+ आयन C4- आयन क्यूँ नहीं बनाता है ?

उत्तर क्यूंकि 4 इलेक्ट्रान को निकालने के लिए अत्यधिक ऊर्जा की आवश्यकता होती है | Carbon has to satisfy tetravalency, by sharing electrons with the other atoms. so it has to form 4 covalent bonds either with its own atoms or atoms of other elements.

Q – Mg(OH)2 + 2HCl → MgCl2 + 2H2O किस प्रकार की अभिक्रिया का उदाहरण है ?

उत्तर उदासिनीकरण अभिक्रिया

Q प्लास्टिक बैग की जगह कौन-सा बैग एनवायरनमेंट फ्रेंडली है ?

उत्तर पेपर बैग

Q निम्नलिखित में से कौन-सा प्रोपाइन [C3H4] का अगला समजातीय श्रेणी का सदस्य है ?

उत्तर ब्यूटाइन [C4H6]

एल्काइन फार्मूला - CnH2n-2

Q खाने को जल्दी पकाने के लिए किस पदार्थ का प्रयोग किया जाता है ?

उत्तर सोडियम बाईकार्बोनेट या बेकिंग सोडा

Current Affairs

Q – भारत सरकार द्वारा किसकी जयंती पर पराक्रम दिवस मनाये जाने की घोषणा की गई ?

उत्तर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस

जयंती 23 जनवरी

Q अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में भारत ने किस देश को हराकर ख़िताब जीता ?

उत्तर इंग्लैंड

आयोजन वेस्ट इंडीज

मैन ऑफ़ मैच राज अंगद बावा [फाइनल]

प्लेयर ऑफ़ सीरिज डेवाल्ड ब्रेविस [SA]

Q – जनवरी 2022 में, कोयले की स्थिति के बारे जानकारी के प्रति पारदर्शिता लाने के लिए किस पोर्टल को लांच किया गया ?

उत्तर कोयला दर्पण

सचिव अनिल कुमार जैन ने लांच किया

Q मार्च 2022 में एवेल फाइनेंस नियोबैंक के अधिग्रहण के लिए किस कंपनी ने समझौता किया ?

उत्तर - ओला

Q मार्च 2022 में, चाइल्ड बजट प्रस्तुत करने वाला पहला भारतीय राज्य कौन-सा बना ?

उत्तर मध्य प्रदेश

For the first time, the assembly witnessed the presentation of ‘child budget’ comprising announcements for children aged up to 18 years.

Q 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन हैं ?

उत्तर NK सिंह

अनुच्छेद 280 के तहत स्थापित

Q किस राज्य की सरकार ने दलित बंधू योजना की शुरुआत किया है, जिसमे SC ST समाज के व्यक्तियों को 10 लाख रूपये दिया जाता है ?

उत्तर तेलंगाना

Q – मार्च 2022 में किस राज्य की गोंड जनजाति को ST वर्ग में शामिल किया ?

उत्तर उत्तर प्रदेश

गोंड, धुरिया, नायक, ओझा, राजगोंड पठारी को 4 जिलों में शामिल किया गया

Q राष्ट्रमंडल खेल 2022 में भारत का ध्वजवाहक कौन था ?

उत्तर मनप्रीत सिंह PV सिंधु

क्लोसिंग - निकहत जरीन शरत अचंता

शुभंकर पेरी बुल

क्रम संख्या                     देश

स्वर्ण

रजत

कांस्य

कुल

1

ऑस्ट्रेलिया

67

57

54

178

 

2

इंग्लैंड

57

66

53

176

 

3

कनाडा

26

32

34

92

 

4

भारत

22

16

23

61

 

5

न्यूजीलैंड

20

12

17

49

 

Static GK

Q – सेंट थॉमस चर्च [Santhome Cathedral Basilica] कहाँ स्थित है ?

उत्तर चेन्नई, तमिलनाडू

सेंट फ्रांसिस केरल

बेसिलिका ऑफ़ बोम जीजस गोवा

से कैथेरिन से कैथेड्रलगोवा

सांता क्रूज बेसिलिका केरल

वेलान्कन्नी तमिलनाडू

Q – भू-आकृति के अध्ययन को क्या कहा जाता है ?

उत्तर - Geomorphology

Q – पंचायती राज व्यवस्था के लिए संविधान में किस भाग को जोड़ा गया था ?

उत्तर भाग 9

The Constitution (73rd Amendment) Act, 1992 has added a new part IX consisting of 16 Articles and the Eleventh Schedule to the Constitution.

Q किस समिति की अनुसंशा के बाद पंचायती राज व्यवस्था को जोड़ा गया ?

उत्तर बलवंत राय मेहता समिति [1957]

Q – भारत में शास्त्रीय भाषाओँ की संख्या कितनी है ?

उत्तर 6

Tamil (declared in 2004), Sanskrit (2005), Kannada (2008), Telugu (2008), Malayalam (2013), and Odia (2014).

Q मृदा अपरदन के लिए कौन-सी क्रिया उतरदायी है ?

उत्तर -

Q सिंधु दर्शन उत्सव किस राज्य में मनाया जाता है ?

उत्तर लद्दाख

Sindhu Darshan Festival is a festival held in Leh, Ladakh, India. The festival is held every year in June on the full moon day of Guru Purnima. On this day, devotees gather near the banks of the Indus River

Q बांध के संरक्षण से क्या संबंधित नहीं है ?

आप्शन आर्थिक, पर्यावरण, सामाजिक संरचना, मनोविज्ञान

उत्तर -  मनो विज्ञान

Print Friendly and PDF

Post a Comment

0 Comments