2021 Topic Wise Current Affairs
for Group D - https://imojo.in/TopicWise2021
SSC MTS All 48 Shift Print Format
Paid PDF - https://imojo.in/SSCMTS202248Shift
ग्रुप D के
सभी शिफ्ट की PDF 2022 – Click
Here
महत्वपूर्ण सुचना – अगर आप इसी प्रकार आगे आने वाले सभी शिफ्ट के 100% रियल प्रश्नों की वीडियो व PDF चाहते हैं, तो अपने शिफ्ट के प्रश्नों को 9838443100 पर जरुर शेयर कीजिये |
22
August 2022 RRB Group D 1st Shift GK, GS & Current Affairs
Biology
Q – फूल में प्रजनन अंग कौन-सा है ?
उत्तर –
स्त्रीकेसर
व पुंकेसर
Stamen
is the male reproductive part of a flower, while pistil is the female
reproductive part of a flower.
Q – मानव के पेट में कौन-सा अम्ल स्त्रावित होता है ?
उत्तर – HCl
The
hydrochloric acid in the gastric juice breaks down the food and
the digestive enzymes split up the proteins. The acidic gastric juice also
kills bacteria.
Q – यीस्ट का उपयोग किसके निर्माण में किया जाता है ?
उत्तर –
शराब
के किण्वन में
As
a by-product, the yeast ferments the sugar or starch to produce alcohol.
Q
– चित्र के आधार पर समसूत्री व अर्द्धसूत्री विभाजन पर प्रश्न ?
उतर - समसूत्री (Mitosis) में दो एकसमान कोशिकाओं का निर्माण होता है और दूसरी ओर, अर्धसूत्री (Meiosis) विभाजन में चार का निर्माण होता है, जिनमें से प्रत्येक में मूल कोशिका से 1/2 गुणसूत्र (Chromosomes) होते हैं. या समसूत्री (Mitosis) का परिणाम एक समान दो डॉटर सेल्स (Daughter cells) में होता है, जबकि अर्धसूत्री ((Meiosis) विभाजन में चार सेक्स कोशिकाओं में होता है.
समसूत्री (Mitosis) विभाजन और अर्धसूत्री (Meiosis) विभाजन में अंतर
1. समसूत्री (Mitosis) विभाजन में एक कोशिका का विभाजन होता है और अर्धसूत्री (Meiosis) विभाजन में क्रमिक रूप से दो कोशिका का विभाजन होता है.
2. समसूत्री (Mitosis) विभाजन में दो डॉटर सेल्स का निर्माण होता है और अर्धसूत्री (Meiosis) विभाजन में चार डॉटर सेल्स का निर्माण होता है.
3. समसूत्री (Mitosis) अलैंगिक प्रजनन (Asexual Reproduction) की एक प्रक्रिया है जिसमें कोशिका एक प्रतिकृति का निर्माण करने वाले दो में विभाजित होती है, जिसमें प्रत्येक परिणामी द्विगुणित कोशिका (Diploid Cell) में समान संख्या में गुणसूत्र (Chromosomes) होते हैं. वहीं अर्धसूत्री (Meiosis) विभाजन एक प्रकार का कोशिकीय प्रजनन (Cellular Reproduction) है जिनमें मदर सेल से आधे गुणसूत्र होते हैं और दो हैपलॉईड कोशिकाओं का निर्माण होता है. इस ऐसे समझा जा सकता है इसमें क्रमिक रूप से दो कोशिका विभाजन होते हैं, जो समसूत्री के समान ही होते हैं लेकिन इसमें गुणसूत्र की प्रतिलिपि सिर्फ एक बार ही बनती है। इसलिए, आमतौर पर युग्मकों में गुणसूत्रों की संख्या कायिक कोशिकाओँ की तुलना में आधी होती है.
4. समसूत्री (Mitosis) में प्रजनन आलैंगिक होता है और अर्धसूत्री (Meiosis) में लैंगिक.
5. समसूत्री (Mitosis) में डॉटर सेल्स आनुवंशिक रूप से समान होती हैं और अर्धसूत्री (Meiosis) विभाजन में डॉटर सेल्स आनुवंशिक रूप से भिन्न होती हैं.
6. समसूत्री (Mitosis), रोगाणु कोशिकाओं (Germ cells) के अलावा सभी शरीर कोशिकाओं (Somatic) को बनाता है. वहीं अर्धसूत्री (Meiosis) विभाजन रोगाणु कोशिकाओं (अंडे और शुक्राणु) को ही बनाता है.
7. समसूत्री (Mitosis) विभाजन कायिक कोशिकाओं (Somatic Cells) में होता है और अर्धसूत्री (Meiosis) विभाजन रोगाणु कोशिकाओं (Germ Cells) में होता है.
8. समसूत्री (Mitosis) विभाजन में गुणसूत्र की संख्या एक समान रहती है और अर्धसूत्री (Meiosis) विभाजन में गुणसूत्र की संख्या आधी हो जाती है.
9. समसूत्री (Mitosis) में मदर सेल्स या तो हैपलॉईड (Haploid) या डिपलॉईड (Diploid) हो सकते हैं और अर्धसूत्री (Meiosis) विभाजन में हमेशा डिपलॉईड (Diploid) होते हैं.
10. समसूत्री (Mitosis) में क्रासिंग ओवर (Crossing Over) नहीं हो सकती है और अर्धसूत्री (Meiosis) विभाजन में गुणसूत्रों में क्रासिंग ओवर (Crossing Over) हो सकती है.
11. समसूत्री (Mitosis) में एक डिवीजन होता है और अर्धसूत्री (Meiosis) में दो डिवीजन होता है.
Q – मानव में कितने जोड़ी अलैंगिक गुणसूत्र होते हैं ?
उत्तर –
22 ऑटोसोम्स
मनुष्य के पास आम तौर पर अलिंगसूत्र के 22 जोड़े होते हैं। X
व Y
लिंग निर्धारण करने वाले गुणसूत्र होते हैं
Q
– मानव व जंतुओं में नियंत्रण का कार्य किस अंग द्वारा किया जाता है ?
उत्तर –
तंत्रिका
तंत्र [मस्तिष्क + स्पाइनल कार्ड]
Physics
Q – किसी चालक का प्रतिरोध किस पर निर्भर नहीं करता है ?
आप्शन –
तापमान, लम्बाई, क्षेत्रफल व विद्युत धारा
उत्तर –
विद्युत
धारा
R
= pl/A
प्रतिरोध तापमान, लम्बाई, अनुप्रस्थ काट का क्षेत्रफल व प्रतिरोधकता पर निर्भर करेगा
Q
– अवतल दर्पण के लिए फोकस व वक्रता त्रिज्या के बीच वस्तु को रखने पर प्रतिबिम्ब कैसा बनेगा ?
उत्तर –
वास्तविक, उल्टा व वस्तु से बड़ा
Q – अगर किसी माध्यम का अपवर्तनांक 1.5 है, तो उसके लिए प्रकाश की चाल कितनी होगी ?
उत्तर – Refractive index
of a medium is given by:
n=c/v
where: c = Speed of light in vacuum
v = Speed of light in the medium
∴v=c/n
v=3×108 /1.5
v=2×108 ms−1
प्रकाश की चाल = 2×108
ms−1.
Q – माध्यम A
में प्रकाश की चल 2.25 X 108 m/s व माध्यम B
में 2 X
108 m/s है तो माध्यम A
का B
के सापेक्ष अपवर्तनांक क्या होगा ?
उत्तर – nab =
Vb/Va
=
2 X 108/2.25 X 108
= .88
Q – वोल्टेज = 5V
व i
= 2.5 mA है तो R
कितना होगा ?
उत्तर –
V = IR
R
= 5/2.5 X 10-3
=5000
ओम
Q – उत्तल लेंस में वस्तु फोकस से दोगुने की दूरी पर रखने पर आवर्धन क्षमता कितनी होगी ?
उत्तर – m = v/u [v=-u : क्यूंकि वक्रता त्रिज्या पर वस्तु रखने पर लेंस
के दूसरी तरफ समान दूरी पर वस्तु के आकार का प्रतिबिम्ब बनेगा]
=
-1
Q – 100 ओम प्रतिरोध का एक तार एक बंद वृत्त के रूप में मुड़ा हुआ है, तो वृत्त के किसी व्यास के अंत में दो बिन्दुओं के बीच प्रभावी प्रतिरोध क्या होगा ?
उत्तर –
व्यास
को जोड़ने से लम्बाई आधी हो जाएगी तो प्रतिरोध भी आधा होगा
50
ओम के दो प्रतिरोध सामानांतर क्रम में जुड़े हैं
1/R
= 1/R1 + 1/R2
=
1/50 + 2/50
=
25 ओम
Chemistry
Q – न्यूलैंड के अष्टक नियम का पहला व आखिरी तत्व कौन-सा है ?
उत्तर - हाइड्रोजन से थोरियम
1866
में प्रकाशित
परमाणु भार पर आधारित
हर एक तत्व अपने से 8 वें तत्व के गुणों से समानता रखता है
Q – निम्नलिखित में से किस सलूशन से विद्युत धारा प्रवाहित नहीं होगी ?
उत्तर –
जिस
विलयन में पदार्थ धनात्मक व ऋणात्मक आयनों में टूट जाता है, उसमे से विद्युत धारा फ्लो करेगी
Q – 2Al + Fe2O3 → Al2O3
+ Fe में किसका आक्सीकरण व अपचयन हो रहा है ?
उत्तर - Fe2O3 का अपचयन Fe [+3 से 0] में व Al का आक्सीकरण Al2O3 [0 से +3] में हो रहा है अतः Fe2O3 आक्सीकारक एजेंट व Al अपचायक एजेंट है
Q
– अधिकतर धातुओं के ऑक्साइड किस प्रकृति के होते हैं ?
उत्तर –
क्षारकीय
धातु ऑक्साइड पानी में घुलकर मेटल हाईड्राक्साइड बनाते हैं
अपवाद –
एल्युमिनियम व जिंक के ऑक्साइड
Q – आवर्त सारणी में किस समूह के तत्व अम्लीय ऑक्साइड बनाते हैं ?
उत्तर –
16वें समूह के
अधातुओं के द्वारा अम्लीय ऑक्साइड का निर्माण किया जाता है
समूह 14 से 17 में अधातु होते हैं
Q – एथेनॉल के सोडियम के साथ अभिक्रिया से क्या बनता है ?
उत्तर - sodium
ethoxide & Hydogen Gas
2C2H5OH+2Na→2C2H5ONa+H2
Q – कौन-सा विलयन फिनॉल्फलिन के साथ गुलाबी रंग देता है ?
उत्तर –
क्षारीय
विलयन
As
an indicator of a solution's pH, phenolphthalein is colourless below pH 8.5 and
attains a pink to deep red hue above pH 9.0.
Q – निम्नलिखित में से किस्मे विद्युत धारा प्रवाहित होगी ?
उत्तर –
Mg
धातु विद्युत धारा के सुचालक होते हैं
Current Affairs
Q
– जनवरी 2022 में, भारत का पहला ग्रैफिन नवाचार केंद्र किस राज्य में खोला गया ?
उत्तर –
केरल
India’s
first innovation centre for graphene will be set up in Kerala by the Digital
University Kerala (DUK), along with the Centre for Materials for Electronics
Technology (C-MET) in Thrissur.
Q – भारत में GST
कब लागू किया गया ?
उत्तर –
1 जुलाई, 2017
101वें संविधान संशोधन द्वारा लागू
Q
– वर्ष 2022 में वर्ल्ड एथलेटिक्स रेस वाकिंग टीम चैंपियनशिप का आयोजन कहाँ किया गया ?
उत्तर –
मस्कट,
ओमान
भारतीय महिला टीम ने कांस्य पदक जीता
Q – महिलाओं व बच्चों के लिए भरोसा वन स्टॉप सपोर्ट सेंटर योजना किस राज्य ने शुरू किया ?
उत्तर - तेलंगाना
Q – वर्ष 2022 में मुम्बई व पुणे ने किस अन्तराष्ट्रीय खेल टूर्नामेंट की मेजबानी किया ?
उत्तर – AFC महिला एशिया कप फुटबाल टूर्नामेंट
विजेता –
चीन [9वीं बार]
उपविजेता –
दक्षिण कोरिया
Q
– मई 2022 में, रक्षा मंत्रालय ने किस कंपनी के साथ विजुअल रेंज एयर-टू-एयर मिसाइल के लिए समझौता किया है ?
उत्तर –
भारत डायनामिक्स लिमिटेड
फ़रवरी 2022 में कोंकूर M
एंटी टैंक मिसाइल के लिए समझौता
Q – वर्ष 2022 में किसे विज्ञान व प्रौद्योगिकी में पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?
उत्तर –
संजय
राजाराम
कुल 17 लोगों को पुरस्कार
Static GK
Q
– 1931 में PC
महालनोबिस ने इंडियन स्टैटिस्टिकल इंस्टिट्यूट की स्थापना कहाँ पर किया था ?
उत्तर –
कोलकाता
29
जून –
राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस
1950
में नेशनल सैम्पल सर्वे व 1951 में सेन्ट्रल स्टैटिस्टिकल आर्गेनाइजेशन की स्थापना की
Q
– मेघालय की गारो जनजाति के द्वारा कौन-सा त्यौहार मनाया जाता है ?
उत्तर –
वान्गला
उत्सव [सूर्य देवता को समर्पित]
Q – पंचायती राज व्यवस्था में कितने विषय शामिल हैं ?
उत्तर –
29
73वें संविधान संशोधन के अंतर्गत पंचायती राज संस्थाओं के लिए 11वीं अनुसूची जोड़ी गई। जिसमें राज्य विधानमंडल एवं पंचायतों में शक्तियों का बँटवार कर पंचायतों को स्थानीय विषयों से संबंधित कुल 29 विषयों पर काम करने और योजना बनाने का अधिकार दिया गया है।
Q – भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राज्यपाल राज्यों में एडवोकेट जनरल की नियुक्ति करता है ?
उत्तर –
अनुच्छेद
165
Q – छोटा नागपुर का पठार किस राज्य में स्थित है ?
उत्तर –
झारखण्ड
The
Chota Nagpur Plateau is a plateau in eastern India, which covers much of
Jharkhand state as well as adjacent parts of Bihar, Odisha, West Bengal and
Chhattisgarh.
Q – राजा राम मोहन राय के बाद ब्रह्म समाज का नेतृत्व किसने किया था ?
उत्तर –
1866 में ब्रह्म समाज दो भागों में बंट गया था
आदि ब्रह्म समाज –
देवेन्द्रनाथ टैगोर व भारतीय ब्रह्म समाज –
केशब चन्द्र सेन
Q – केन्द्रीय भारतीय भाषा संस्थान कहाँ पर स्थित है ?
उत्तर –
मैसूर,
कर्नाटक
स्थापना –
17 जुलाई, 1969
Q – बौद्ध धर्म से संबंधित ग्रन्थ कौन-सा है ?
उत्तर –
त्रिपिटक
[तीन
टोकरी]
अभिधम्म पिटक – [बौद्ध धर्म का दर्शन]
विनय पिटक –
[नियम]
सुत्त पिटक – [भगवान बुद्ध के उपदेश]
Q – भारत में किस वर्ष एक अधिनियम द्वारा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंको की स्थापना की गई ?
उत्तर –
1976
26
सितम्बर, 1975 को Regional
Rural Banks Act, 1976 द्वारा स्थापित
प्रथम बैंक –
प्रथमा [उत्तर प्रदेश]
Q – रेगिस्तान से संबंधित शब्द कौन-सा है ?
उतर – बरखान
बरखान बलुई बंजर भूमि पर निर्मित अर्द्धचन्द्रकार बलुई मिट्टी के टीलों को कहा जाता है।
Q – कौन-सी जल धारा समुद्र में गर्मी उत्पन्न करती है ?
उत्तर –
एल-नीनो
प्रशांत महासागर में पेरू के तट पर उत्पन्न होने वाली गर्म जलधारा है
सामान्य स्थिति का मजबूत होना –
ला नीना
Q – निम्नलिखित में से किस योजना के तहत 100 दिन का रोजगार दिया जाता है ?
उत्तर –
महात्मा
गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना
अगस्त 2005 में पारित
2
फ़रवरी, 2006 में आन्ध्र प्रदेश व 1 अप्रैल 2008 से पूरे भारत में लागू
Q – एक ही क्षेत्र पर सरकार के दो स्तरों का नियंत्रण सरकार की किस प्रणाली में होता है ?
उत्तर –
संघवाद
Q
– मध्य प्रदेश में परंपरागत वर्षा जल संग्रहण की विधि को क्या कहा जाता है ?
उत्तर –
पाट
विधि
Bhitada
village , Jhabua district of Madhya pradesh developed the unique pat
system.
Q
– अजैव निम्नीकरण के कम होने का कारण क्या है ?
उत्तर –
जूट
का ज्यादा प्रयोग
अजैव निम्नीकरण पदार्थ का विघटन नहीं होता है
उदाहरण - प्लास्टिक

0 Comments