Latest Post

10/recent/ticker-posts

18 August 3rd Shift Analysis RRB Group D 2022 PDF KV Guruji

नमस्कार दोस्तों kvguruji.in पर आप सभी का स्वागत है| आज के इस लेख में हम 18 जुलाई 2022 को RRC ग्रुप D की परीक्षा में तीसरे शिफ्ट पूछे गए 100% रियल GK, GS करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को डिस्कस करेंगे |इस लेख की PDF नीचे दिए गए प्रिंट PDF की बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं |
Group D All Shift Analysis 2022 - Click Here

महत्वपूर्ण सुचना अगर आप इसी प्रकार आगे आने वाले सभी शिफ्ट के 100% रियल प्रश्नों की वीडियो PDF चाहते हैं, तो अपने शिफ्ट के प्रश्नों को 9838443100 पर जरुर शेयर कीजिये |

2021 Topic Wise Current Affairs for Group D - https://imojo.in/TopicWise2021

SSC MTS All 48 Shift Print Format Paid PDF - https://imojo.in/SSCMTS202248Shift

18 August 2022 RRB Group D 3rd Shift GK, GS & Current Affairs

Biology

Q – किस पौधे के जड़ से नए पौधे का जनन हो सकता है ?

उत्तर शकरकंद

अन्य - Dahlia, Dalbergia, ब्लैकबेरी and the sweet potato

पत्ती ब्रायोफाइलम

तने से गन्ना, गुलाब, केला, अंगूर, कैक्टस आदि

Q निम्नलिखित में से कौन-सा उत्सर्जी अंग नहीं है ?

उत्तर छोटी आंत

उत्सर्जी अंग किडनी, त्वचा, फेफड़ा आदि

Q – पौधों में कार्बोहाइड्रेट ग्लूकोज किस फॉर्म में भंडारित होते हैं ?

उत्तर स्टार्च

Q अगर वृक्ष के द्वारा प्रकाश संश्लेषण की जगह श्वसन ज्यादा किया जाये तो क्या होगा ?

उत्तर ऑक्सीजन की कमी [विकास धीमा]

Q – इनमे से कौन-सा जीन का लक्षण नहीं है ?

उत्त्तर - जीन आनुवांशिकता की मूलभूत शारीरिक इकाई है यानि इसी में हमारी आनुवांशिक विशेषताओं की जानकारी होती है जैसे हमारे बालों का रंग कैसा होगा, आंखों का रंग क्या होगा या हमें कौन सी बीमारियां हो सकती हैं। और यह जानकारी, कोशिकाओं के केन्द्र में मौजूद जिस तत्व में रहती है उसे डी एन कहते हैं।

Physics

Q – गोलीय दर्पण में किरणें लम्बवत आपतित होती है जब ____ से गुजरती हैं ?

उत्तर वक्रता केंद्र

Q किसी तार में विद्युत धारा बाएं से दायें की ओर चल रही है, तो दायें से देखने पर चुम्बकीय क्षेत्र रेखा किस दिशा में होगा ?

उत्तर एंटी क्लॉक वाइज

Q किसी अवतल लेंस की फोकस दूरी 50 सेमी है, तो पॉवर क्या होगा ?

उतर 1/-f(m)

= 1/-.5

= -2 डायोप्टर

Q बल्ब के फिलामेंट का क्या गुण होता है ?

उतर उच्च गलनांक उच्च प्रतिरोधकता

टंग्स्टन का उपयोग किया जाता है

Q निम्नलिखित में से कौन-सा ऊष्मा ऊर्जा की इकाई नहीं है ?

उत्तर

ऊष्मा ऊर्जा की इकाई जूल, वाट-सेकंड, kWh, कैलोरी आदि

Q 3 ओम 4 ओम के दो प्रतिरोध को श्रेणी में 5 वोल्ट की बैटरी से जोड़ा गया है, तो 4 ओम के प्रतिरोध के लिए विद्युत धारा क्या होगी ?

उत्तर R = 3+4 = 7 ओम

I = V/R = 5/7 ओम

श्रेणी में विद्युत धारा सभी प्रतिरोध के लिए समान होता है

Q अगर अवतल दर्पण के लिए आवर्धन -0.5 है तो इमेज की प्रकृति कैसी होगी ?

उतर आवर्धन 1 से कम होने पर इमेज की ऊंचाई वस्तु से छोटा होता है

आवर्धन = -प्रतिबिम्ब की ऊँचाई/वस्तु की ऊँचाई

Q – किसी सर्किट में जुड़ा हुआ चालक तार में बल की दिशा किस सिद्धांत से ज्ञात करते है ?

उत्तर फ्लेमिंग के दायें हाथ का नियम [विद्युत जनरेटर]

यदि धारावाही चालक को दाहिने हाथ से इस प्रकार पकड़ने की कल्पना करे कि अंगूठा चालक के समान्तर रहे और यदि अंगूठे द्वारा चालक में प्रवाहित धारा की दिशा व्यक्त होती है तो उँगलियों का घुमाव चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा व्यक्त करेगा।

Q ग्रह क्यूँ टिमटिमाते नहीं हैं ?

उत्तर पृथ्वी से नजदीक स्थिति बड़े आकार के कारण

Q – इलेक्ट्रिक हीटर कैसे कार्य करता है ?

उत्तर नाइक्रोम की उच्च प्रतिरोध के कारण विद्युत धारा प्रवाहित होने पर जूल के ताप के प्रभाव के कारण गर्म होता है

Q = i2Rt

Chemistry

Q निम्नलिखित विलयन pH मान को सुमेलित कीजिये ?

उत्तर जठर रस 1.2

NaOH – 14

मिल्क ऑफ़ मैग्नीशिया 10

नीम्बू 2.5

Q मैग्नीशियम रिबन को हवा की उपस्थिति में जलाने पर बनने वाला सफ़ेद रंग का चूर्ण क्या है ?

उत्तर मैग्नीशियम ऑक्साइड [MgO]

Q – C3H8 C2H6 में किस C-H समूहमें क्या सम्बन्ध है ?

उत्तर CH2 [समजातीय श्रेणी]

एल्केन समूह के यौगिक हैं

फार्मूला CnH2n+2

Q कार्बन के पास सर्वाधिक यौगिक बनाने की प्रवृत्ति क्यूँ पाई जाती है ?

उत्तर - कार्बन की परमाणु संख्या 6 है। इसका इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2,4 होता है। इसकी बाह्रातम कक्षा के इलेक्ट्रॉन नाभिक के साथ मजबूती से बँधे रहते हैं। अतः कार्बन का परमाणु अपनी बाह्रातम कक्षा के इलेक्ट्रॉन का त्याग या ग्रहण कर अक्रिया गैस जैसी संरचना भी नहीं प्राप्त कर सकता है। अतः कार्बन परमाणु अन्य परमाणुओं के साथ इलेक्ट्रॉन का साझा करके ही अक्रिया गैस जैसे संरचना प्राप्त कर सकता है। इसी कारण कार्बन परमाणु सदा सहसंयोजी बंधन ही बनाता है। अर्थात कार्बन के यौगिक मुख्यतः सहसंयोजी होते हैं।

Q - निम्नलिखित में से किसकी परमाणु त्रिज्या सर्वाधिक है ?

उत्तर आयोडीन

परमाणु त्रिज्या समूह में बढ़ता है जबकि आवर्त में घटता है

Q वसा के पायसीकरण के लिए क्या आवश्यक है ?

उत्तर पित्त रस

वसा का पायसीकरण यकृत में होता है यकृत पित्त रस का स्त्रावण करता है। पित्त एक पीला तरल है जो यकृत में बनता है जो आमतौर पर पित्ताशय में जमा होता है।

Q सोडियम धातु की जल के साथ अभिक्रिया से क्या उत्पाद बनेगा ?

उतर सोडियम हाईड्राक्साइड हाइड्रोजन गैस

2Na + 2H2O → 2NaOH + H2

Q निम्नलिखित में से कौन-सी क्लोर एल्कली अभिक्रिया है ?

उत्तर 2NaCl + 2H2O → 2NaOH + Cl2 + H2

Q आवर्त सारणी में बाएं से दायें जाने पर धात्विक गुण किस कारण से घटता है ?

उत्तर इलेक्ट्रान ग्रहण करने की प्रवृत्ति बढाती है

आवर्त सारणी में धात्विक गुण समूह में बढ़ता है जबकि आवर्त में घटता है

Current Affairs

Q जनवरी 2022 में, कौन-सा राज्य AVGC (एनीमेशन, विसुअल इफेक्ट, गेमिंग कॉमिक्स) उत्कृष्टता केंद्र लांच करने वाला पहला राज्य बना ?

उत्तर कर्नाटक

Q – IQ एयर वायु गुणवत्ता सूचकांक 2021 के अनुसार विश्व की सबसे प्रदूषित राजधानी कौन-सी है ?

उत्तर दिल्ली

Q पंजाब नेशनल बैंक में किस बैंक का विलय किया गया ?

उत्तर यूनाइटेड बैंक ओरियंटल बैंक ऑफ़ कामर्स

सिंडिकेट का केनरा, इलाहाबाद बैंक का इंडियन बैंक आन्ध्र कार्पोरेशन बैंक का बैंक ऑफ़ इंडिया में विलय

Q 36वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन गुजरात के कितने शहरों में किया जाएगा ?

उत्तर 6 [सूरत, वड़ोदरा, राजकोट, अहमदाबाद, गांधीनगर भाव नगर]

27 सितम्बर से 10 अक्टूबर तक आयोजित

पहला लाहौर [1924]

Q वर्ष 2019 में तम्मना एप्टीत्युड टेस्ट किसके द्वारा शुरू किया गया था ?

उत्तर CBSE & NCERT

TAMANNA – Try & Measure Aptitude & Natural Abilities

Static GK

Q – चिपको आन्दोलन के सम्बन्ध में कथन ?

उत्तर सुन्दरलाल बहुगुणा द्वारा वृक्षों की कटाई के विरोध में शुरुआत

The first Chipko protest occurred near the village of Mandal in the upper Alaknanda valley in April 1973.

अप्पिको आन्दोलन कर्नाटक

Q भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत प्रधानमंत्री का राष्ट्रपति को संघ के कानून प्रशासन सम्बन्ध में सूचना देना होगा ?

उत्तर अनुच्छेद 78

Q भारतीय संविधान में कुल कितने भाग अनुसूचियाँ हैं ?

उत्तर 25 भाग 12 अनुसूची

भारत के मूल संविधान में कुल 395 अनुच्छेद, 22 भाग 8 अनुसूचिया शामिल थी

वर्तमान संविधान में 448 अनुच्छेद, 25 भाग 12 अनुसूची शामिल है

Q त्रिपुरा की राजभाषा क्या थी ?

उत्तर कोकबोरोक, हिंदी बंगाली

Q – भारत सरकार द्वारा बाँध पुनर्वास सुधार कार्यक्रम की शुरुआत कब किया गया था ?

उत्तर अप्रैल, 2012

Government of India, with financial assistance from the World Bank initiated Dam Rehabilitation and Improvement Project (DRIP) in April 2012 with an objective to improve the safety and operational performance of selected existing dams

Q नदी विसर्प का निर्माण कैसे होता है ?

उत्तर - प्रवाह मार्ग का ढाल अत्यंत मंद होने के कारण नदी (जल की मात्रा कम होने पर) टेढे-मेढ़े या सर्पीले मार्ग से प्रवाहित होती है

 

Q भारतीय संविधान के अनुच्छेद 243E में क्या प्रावधान है ?

उत्तर पंचायत की अवधि [5 वर्ष]

243A – ग्राम सभा, 243B – ग्राम पंचायतों का गठन, 243C – ग्राम पंचायतों की संरचना, 243D – पंचायत में स्थानों का आरक्षण, 243E – कार्यकाल, 243F – पंचायत सदस्यों की योग्यताएं

Q रामकृष्ण मिशन की स्थापना किसने किया था ?

उत्तर स्वामी विवेकानंद [1897]

Q – बंधन बैंक की स्थापना कब हुआ था ?

उत्तर 2001 as not-for-profit

Bank - 2015

मुख्यालय कोलकाता

CEO – चन्द्र शेखर घोष

Q दक्षिण एशिया में भारत के क्षेत्रफल की हिस्सेदारी कितने प्रतिशत है ?

उत्तर 62.96%

विश्व 2.4%

Q चर्च संबंधित स्थान का मिलान कीजिये ?

उत्तर सेंट फ्रांसिस केरल

बेसिलिका ऑफ़ बोम जीजस गोवा

से कैथेरिन गोवा

सांता क्रूज बेसिलिका केरल

वेलान्कन्नी तमिलनाडू

Q मारुती सुजुकी 800 को पहली बार कब लांच किया गया था ?

उत्तर 14 दिसम्बर, 1983

Q भारत ने पहली बार गणतंत्र दिवस कब मनाया गया ?

उत्तर 26 जनवरी, 1950

Q बायोडिग्रेडेबल वेस्ट के बारे में क्या गलत है ?

उत्तर - बायोडिग्रेडेबल पदार्थ वे पदार्थ हैं जिन्हें प्राकृतिक एजेंट जैसे बैक्टीरिया, कवक, पराबैंगनी किरणों,ओजोन,ऑक्सीजन, पानी, आदि की मदद से विघटित किया जा सकता है। अपघटन सरल कार्बनिक इकाइयों को जटिल कार्बनिक पदार्थों के टूटने को संदर्भित करता है। ये सरल इकाइयां मिट्टी को विभिन्न पोषण प्रदान करती हैं

Print Friendly and PDF

Post a Comment

0 Comments