महत्वपूर्ण सुचना – अगर आप इसी प्रकार आगे आने वाले सभी शिफ्ट के 100% रियल प्रश्नों की वीडियो व PDF चाहते हैं, तो अपने शिफ्ट के प्रश्नों को 9838443100 पर जरुर शेयर कीजिये |
2021 Topic Wise Current Affairs for
Group D - https://imojo.in/TopicWise2021
SSC MTS All 48 Shift Print Format Paid
PDF - https://imojo.in/SSCMTS202248Shift
18
August 2022 RRB Group D 2nd Shift GK, GS & Current Affairs
Biology
Q – गर्भ निरोधक गोलियां कैसे कार्य करती हैं ?
उत्तर - ये हार्मोन शरीर के अंदर जाकर ओव्यूलेशन की प्राकृतिक प्रकिया में बाधा पहुंचाते हैं और अंडों को ओवरी से निकलने से रोकते हैं। इसके अलावा ये गर्भनिरोधक गोलियां सर्वाइकल म्यूकस के गाढ़ेपन को और बढ़ा देती हैं जिससे किसी शुक्राणु का गर्भाशय ग्रीवा में जाना और अंडे तक पहुंचना बहुत मुश्किल हो जाता है।
Q
– ब्लड प्रेसर के इलाज में किस औषधि का उपयोग किया जाता है ?
उत्तर – अश्वगंधा
आयुर्वेद में हाई बीपी को कंट्रोल करने के लिए सबसे अच्छी दवा हैं दालचीनी, इसका प्रयोग मसाले के रूप में भी किया जाता हैं. दालचीनी केवल इंसान को दिल की बीमारियों से ही नहीं बल्कि डायबटीज से भी बचाता हैं. इसके प्रयोग से शरीर में एंटीऑक्सीडेंट की मात्रा बढ़ जाती हैं
Q
– मानव उत्सर्जन तंत्र के इमेज से प्रश्न
उत्तर - मनुष्यों का उत्सर्जन तंत्र शरीर के तरल अपशिष्टों को एकत्र करता है और उन्हें बाहर निकालने में मदद करता है। इसमें निम्नलिखित मुख्य अंग होते हैं– दो वृक्क (kidney),
दो मूत्रवाहिनियां (Ureters),
मूत्राशय (Bladder)
और मूत्रमार्ग (Urethra)।
PHysics
Q – दो तारों की लम्बाई समान है व P का प्रतिरोध Q
से 9 गुना है तो दोनों की त्रिज्याओं का अनुपात क्या होगा ?
उत्तर – RP=9RQ
RP
= ρl/AP & RQ = ρl/AQ
ρl/πrP2 = 9ρl/πrQ2
1/rP2
= 9/rQ2
rP/rQ
= 1/3
Q – एकल फेरों वाली कुंडली की तुलना में 6 फेरों वाली कुंडली से कितना अधिक चुम्बकीय क्षेत्र उत्पन्न होगा ?
उत्तर – 6 गुना
Q
– निम्नलिखित में से किसमे फोकस दूरी धनात्मक होती है ?
उत्तर – उत्तल दर्पण व उत्तल लेंस
धनात्मक फोकस दूरी का मतलब वस्तु व प्रतिबिम्ब का निर्माण एक ही तरफ होता है
Q – उत्तल लेंस के लिए आवर्धन का सूत्र क्या होता है ?
उत्तर – m =
v/u
Mirror
- Magnification (m) = h/h'
And
h' is the image height and h is the object height.
Q
– तारे आसमान में क्यूँ टिमटिमाते हैं ?
उत्तर – प्रकाश का अपवर्तन
जब प्रकाश की किरणें एक पारदर्शी माध्यम से दूसरे पादर्शी माध्यम में प्रवेश करती है, तो दोनों माध्यमों को अलग करने वाले तल पर अभिलम्बवत आपाती होने पर बिना मुडे सीधे निकल जाती है, परन्तु तिरछी आपाती होने पर वे अपनी मूल दिशा से विचलित हो जाती है। इस घटना को प्रकाश का अपवर्तन कहते है।
Q – समान्तर क्रम में जोड़ने पर तुल्य प्रतिरोध कितना होगा ?
उत्तर – 1/R = 1/R1 + 1/R2
+ ________
Q – p प्रतिरोधकता वाले तार के 4 सामान टुकड़े करने पर 1 भाग की प्रतिरोधकता क्या होगी ?
उत्तर – p
पदार्थ की प्रतिरोधकता नियत होती है, सिर्फ अलग-अलग पदार्थों के लिए भिन्न होती है
Chemistry
Q – कैल्शियम सल्फेट हेमीहाइड्रेट का सामान्य नाम क्या है ?
उत्तर –
प्लास्टर
ऑफ़ पेरिस [CaSO4.1/2H2O
CaSO4.2H2O - कैल्शियम सल्फेट डाईहाइड्रेट - जिप्सम
Q – संयोजन अभिक्रिया क्या होती है ?
उत्तर - जिस अभिक्रिया में दो या दो से अधिक अभिकारक किसी एक उत्पाद का निर्माण करते हैं उसे संयोजन अभिक्रिया कहते हैं। उदाहरण: जब कली चूना और जल आपस में अभिक्रिया करते हैं तो बुझे चूने का निर्माण होता है।
Q – मेंडलीव की आवर्त सारणी किस पर आधारित थी ?
उत्तर –
परमाणु
द्रव्यमान
1872
में प्रकाशित हुई थी
कुल तत्व –
63
आधुनिक आवर्त सारणी 1913 में हेनरी मोजले ने बनाया था
Q – गैर बायोडिग्रेडेबल प्लास्टिक से क्या होता है ?
उत्तर - प्रदुषण
Q – निम्नलिखित में से कौन-सा समजातीय श्रेणी का यौगिक है ?
उत्तर - समजातीय श्रेणी (homologous series)
यौगिकों की ऐसी श्रेणी को कहते हैं जिनको एक सामान्य सूत्र द्वारा निरूपित किया जा सके |
जैसे – एल्केन [CnH2n+2],
एल्कीन [CnH2n],
एल्काइन [CnH2n-2]
Q – कीटोन फंक्शनल ग्रुप के पहले दो सदस्य कौन हैं ?
उतर –
एसीटोन
– [CH3-CO-CH3] व ब्युटानोन –
[C2H5-CO-CH3]
कार्यात्मक समूह –
C=O
Q – आवर्त सारणी में सर्वाधिक विद्युत धनात्मक तत्व कौन-सा है ?
उत्तर –
सीजियम
सर्वाधिक विद्युत ऋणात्मक –
फ़्लोरिन
Q – 2H2 + O2 → 2H2O किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
उत्तर –
संयोजन
[Combination Reaction]
उदाहरण: जब कली चूना और जल आपस में अभिक्रिया करते हैं तो बुझे चूने का निर्माण होता है।
Q – धावन सोडा का उपयोग किस्मे नहीं किया जाता है ?
उत्तर –
अमोनिया
उत्पादन
में नहीं किया जाता है
उपयोग - सोडियम कार्बोनेट (धावन सोडा) का उपयोग कांच, साबुन और कागज उद्योगों में किया जाता है। इसका उपयोग सुहागे जैसे सोडियम यौगिकों के निर्माण में किया जाता है। सोडियम कार्बोनेट का उपयोग घरेलू उद्देश्यों के लिए सफाई कारकों के रूप में किया जा सकता है। इसका उपयोग जल की स्थायी कठोरता को दूर करने के लिए किया जाता है।
Current Affairs
Q
- मार्च 2022 तक भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त कौन थे ?
उत्तर –
सुशील
चन्द्र
वर्तमान –
राजीव कुमार [15 मई, 2022 से]
Q – वर्ष 2022 में आल इंग्लैंड बैडमिंटन ओपन में रजत पदक किसने जीता ?
उत्तर –
लक्ष्य
सेन
विजेता –
विक्टर एक्सेलसन
महिला –
अकाने यामागुची
Q – 2021 में चिकित्सा विज्ञान की श्रेणी में शान्ति स्वरुप भटनागर पुरस्कार किसे दिया गया ?
उत्तर – डॉ जीमन पन्नियमकल व डॉ रोहित श्रीवास्तव
CSIR
द्वारा दिया जाता है
गणित –
डॉ अनीश घोष व डॉ साकेत सौरभ
भौतिक विज्ञान –
डॉ कनक साहा
पृथ्वी, वायुमंडल, महासागर व ग्रह विज्ञान –
डॉ विनाय कुमार सैकिया
इंजीनियरिंग –
डॉ देवदीप मुखोपाध्याय
जीव विज्ञान –
डॉ अरुण कुमार शुक्ल व डॉ अमित सिंह
Q – वर्ष 2021-22 के लिए 75वें संतोष ट्राफी का ख़िताब किसने जीता ?
उत्तर –
केरल
पश्चिम बंगाल को हराया
रणजी ट्राफी 2021-22 –
मध्य प्रदेश
Q – फ़रवरी 2022 में, लेखा महानियंत्रक के पद पर किसे नियुक्त किया ?
उत्तर –
सोनाली
सिंह
दीपक दास का स्थान लिया
Q – नीति आयोग के गरीबी सूचकांक 2021 के अनुसार भारत का सबसे गरीब राज्य कौन-सा है ?
उत्तर –
बिहार
सबसे कम गरीबी –
केरल, गोवा, सिक्किम
Q – जनवरी 2022 की रिपोर्ट के अनुसार विश्व में खीरे का सबसे बड़ा निर्यातक देश कौन-सा है ?
उत्तर - भारत
Q – 12वें हैदराबाद साहित्यिक महोत्सव 2022 में मेजबान देश कौन था ?
उत्तर –
यूनाइटेड
किंगडम
फोकस भाषा –
पंजाबी
Q – भारत में पहला बायोमास आधारित हाइड्रोजन संयंत्र कहाँ स्थापित किया जाएगा ?
उत्तर –
खंडवा,
मध्य प्रदेश
वाटोमो एनर्जी लिमिटेड व ग्रेन एनर्जी द्वारा
Static GK
Q – प्राण व दैहिक स्वतंत्रता का संरक्षण किस अनुच्छेद में है ?
उत्तर –
अनुच्छेद
21
Q – भारत के किस राज्य में पंचायती राज व्यवस्था नहीं है ?
उत्तर –
मेघालय,
मिजोरम व नागालैंड
Q
– एशियाई शेर कहाँ पाए जाते हैं ?
उत्तर –
गिर
नेशनल पार्क, गुजरात
एक सिंह वाला गेंडा –
काजीरंगा नेशनल पार्क
Q
– भारत में अंग्रेजों के शासन के समय सर्वाधिक 85% लोग किस क्षेत्र के अंतर्गत आते थे ?
उत्तर –
कृषि
Q – कुसुम, साल व सागौन किस वन प्रकार के वन के उदाहरण हैं ?
उत्तर –
उष्णकटिबंधीय
आर्द्रपर्णपाती वन
Q – मुगलों के द्वारा प्लान्ड तरीके से बसाया गया पहला शहर कौन-सा था ?
उत्तर –
फ़तेहपुर
सीकरी [1572]
अकबर ने बसाया था
Q – आय में परिवर्तन के कारण बचत में परिवर्तन के अनुपात को क्या कहा जाता है ?
उत्तर –
सीमांत
बचत प्रवृत्ति [Marginal Propensity to Save]
MPS
– dS/dY
Q – वेस्ट मैनेजमेंट के सन्दर्भ में 5R
का पूरा नाम क्या है ?
उत्तर – Refuse, Reduce,
Reuse, Repurpose, Recycle
Q
– राजभाषा अधिनियम कब लागू हुआ था ?
उत्तर –
1963
14
सितम्बर 1949 अधिकारिक भाषा – हिंदी व अंग्रेजी
1963
में अधिनियम द्वारा अंग्रेजी अधिकारिक भाषा नहीं रही |
Q – राजा राम मोहन राय ने किसकी स्थापना किया था ?
उतर –
आत्मीय
सभा [1814 -कोलकाता]
प्रार्थना समाज –
आत्माराम पांडुरंग, ब्रह्म समाज –
राजा राममोहन राय, तत्वबोधिनी सभा –
देबेन्द्रनाथ टैगोर, सत्यशोधक समाज –
ज्योतिराव फुले
Q – वर्ष 2013 में शुरू की गई जियोपारसी योजना में कितने रूपये की सहायता राशि दी जाती है ?
उत्तर –
ART व सेरोगेसी के लिए 8 लाख की सहायता राशि

0 टिप्पणियाँ