Latest Post

10/recent/ticker-posts

SSC MTS Hawaldar 5 July 2022 All Shift Analysis PDF KV Guruji

नमस्कार दोस्तों kvguruji.in पर आपका स्वागत है, आज के इस लेख में हम वर्ष 2022 में आयोजित SSC MTS हवलदार की परीक्षा में 5 जुलाई को पहले, दुसरे तीसरे शिफ्ट में पूछे गए GK, GS करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को डिस्कस करेंगे |इस लेख की PDF आप नीचे दिए गए प्रिंट PDF बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं |

SSC MTS 5 July All Shift PDF - Click Here

SSC MTS 6 July All Shift PDF - Click Here

SSC MTS 7 July All Shift PDF - Click Here

SSC MTS 8 July All Shift PDF - Click Here

SSC MTS 11 July All Shift PDF - Click Here

SSC MTS 12 July All Shift PDF - Click Here

SSC MTS 13 July All Shift PDF - Click Here

SSC MTS 14 July All Shift PDF - Click Here

5 July 2022 SSC MTS Exam Analysis All Shift [1st +2nd +3rd ]

Q मार्च 2022 में IRDAI के नए अध्यक्ष के पद पर किसे नियुक्त किया गया ?

उत्तर देबाशीष पांडा

Q - 1846 में लाहौर की संधि किनके बीच हुई थी ?

उत्तर हेनरी हार्डिंग राजा दिलीप सिंह बहादुर

पहले आंग्ल-सिख युद्ध के बाद 9 मार्च, 1846 को संधि हस्ताक्षरित

Q यामिनी कृष्णमूर्ति किस नृत्य से संबंधित हैं ?

उत्तर भारतनाट्यम कुचिपुड़ी

Q – नर्मदा नदी किस राज्य से बहती है ?

उत्तर मध्य प्रदेश गुजरात

Q भारत के प्रधानमंत्री की नियुक्ति कौन करता है ?

उत्तर राष्ट्रपति

Q वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार केरल की साक्षरता दर क्या थी ?

उत्तर – 94%

भारत 74.04%

Q मौलिक अधिकारों के किस अनुच्छेद के तहत 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों से मजदूरी करवाना प्रतिबंधित है ?

उत्तर – ART 24

Qगुसाडी नृत्य का सम्बन्ध किस राज्य से है ?

उत्तर तेलगाना

The Gusadi Dance of Gonds Deepavali is the biggest festival for the Raj Gonds of Adilabad district in Telangana State.

Q गोरा नामक उपन्यास के लेखक कौन हैं ?

उत्तर रबिन्द्रनाथ टैगोर

Q स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूँगा, किसका कथन है ?

उत्तर बाल गंगाधर तिलक

Q 2011 की जनगणना के अनुसार किस महानगर की जनसंख्या सबसे अधिक थी ?

उत्तर मुम्बई, दिल्ली कोलकाता

Q – डोनेट पेंशन योजना किस मंत्रालय की पहल है ?

उत्तर श्रम रोजगार मंत्रालय

Q प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना किससे संबंधित है ?

उत्तर असंगठित क्षेत्र के श्रमिक

वित्तीय वर्ष 2019-20 के बजट में घोषणा 15 फ़रवरी 2019 को लांच

असंगठित क्षेत्र के 18 से 40 वर्ष आयु के 15000 प्रति माह से कम कमाई वाले श्रमिकों को पेंशन प्रदान करने के लिए शुरुआत

55 रूपये से लेकर 200 रूपये का मासिक प्रीमियम तथा 60 वर्ष की आयु के बाद 3000 रूपये की मासिक पेंशन

Q बजट 2021-22 के अनुसार कितने रूपये तक की वार्षिक आय करमुक्त है ?

उत्तर 2.5 लाख

Q 2008 के बीजिंग ओलिम्पिक में किस खिलाड़ी ने मुक्केबाजी में कांस्य पदक जीता था ?

उत्तर सुशील कुमार

Q निम्नलिखित में से कौन-सा तट पूर्व में स्थित नहीं है ?

उत्तर मालाबार तट

Q – फ़रवरी 2022 में JNU की पहली महिला कुलपति कौन बनी ?

उत्तर एस धुलिपुड़ी पंडित

Q गिद्दा नृत्य किस राज्य से संबंधित है ?

उत्तर पंजाब

ग्रिदा मध्य प्रदेश

Q खर्ची पूजा त्यौहार किस राज्य में मनाया जाता है ?

उत्तर त्रिपुरा

Q वर्ष 2021 UEFA चैंपियंस लीग 2021-22 का ख़िताब किस टीम ने जीता था ?

उत्तर रियल मेड्रिड

Q – NaCl का रासायनिक नाम क्या है ?

उत्तर सोडियम क्लोराइड

Q क्वासिकोर बीमारी किसकी कमी से होता है ?

उत्तर - प्रोटीन

Q वर्ष 2026 में शीतकालीन ओलिम्पिक खेल कहाँ आयोजित किये जायेंगे ?

उत्तर इटली

Q 261 BC में हुए कलिंग युद्ध का उल्लेख किस शिलालेख में मिलता है ?

उत्तर 13वें

Q बौद्ध धर्म में मठ जाने वाले रास्ते का नाम क्या है ?

उत्तर -

Q 2011 की जनगणना के अनुसार सर्वाधिक जनसंख्या किस राज्य की है ?

उत्तर उत्तर प्रदेश

क्षेत्रफल राजस्थान

Q – म्यांमार देश भारत की किस दिशा में स्थित है ?

उत्तर पूर्व

राजधानी नेपिटा

मुद्रा क्यात

PM – मिन औंग हलैंग

Q वर्ष 2022 में FIDE चेस ओलिम्पियाड का आयोजन कहाँ किया जायेगा ?

उत्तर चेन्नई

Q बूंदी उत्सव किस राज्य में मनाया जाता है ?

उत्तर राजस्थान

कार्तिक माह में मनाया जाता है

Q 2009 में किस संगीतकार को ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था ?

उत्तर – AR रहमान

Q मधुस्मिता बोरा का सम्बन्ध किस शास्त्रीय नृत्य से है ?

उतर सतरिया

नर्तक जतिन गोस्वामी, श्रीमंत शंकरदेव, मधुस्मिता बोरा

Q ऐहोल शिलालेख किस राजवंश से संबंधित है ?

उतर चालुक्य

लेखक - Ravikirti [पुलाकेशिन प्रथम]

Q रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया का वित्तीय वर्ष कब होता है ?

उत्तर 1 अप्रैल 31 मार्च

वर्ष 2020 के पहले RBI का लेखा वर्ष जुलाई से जून तक होता था

Q निम्नलिखित में से कौन-सी आग्नेय शैल है ?

उत्तर बेसाल्ट

Q - Modi Government New Surge of Communalism पुस्तक के लेखक कौन है ?

उत्तर सीताराम येचुरी

Q हड़प की नीति की शुरुआत किसने किया था ?

उत्तर लार्ड डलहौजी

Q बलबन ने किस उपाधि को धारण किया था ?

उत्तर जिल--इलाही

1266-1287 तक शासन

Q अन्त्योदय योजना का उद्देश्य क्या है ?

उत्तर गरीब परिवारों को मुफ्त अन्न देने के लिए

लांच 25 दिसम्बर, 2000 [राजस्थान]

Q इनमे से किसे स्वर कोकिला के नाम से जाना जाता है, जिनका हाल ही में निधन हुआ ?

उत्तर लता मंगेशकर

Q इनमे से किस राज्य में द्विसदनीय प्रणाली है ?

उतर उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, तेलंगाना, कर्नाटक आन्ध्र प्रदेश

Q 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में लिंगानुपात कितना था ?

उत्तर 943

सर्वाधिक केरल

न्यूनतम हरियाणा [879]

Q इनमे से कौन-सा पानी में घुलनशील नहीं है ?

उत्तर - चाक

Q इनमे से कौन-सी नदी थार रेगिस्तान में बहने वाली सबसे लम्बी नदी है ?

उत्तर लूनी

Q 2018 में हॉकी विश्व कप का ख़िताब किस देश ने जीता था ?

उत्तर बेल्जियम

आयोजन भारत

भारत विजेता - 1975

Q – इनमे से कौन-सा कृत्रिम पारिस्थितिकी तंत्र का उदाहरण है ?

उत्तर - The zoos, aquariums and botanical gardens are examples of artificial ecosystems which are maintained with the objective of conserving biodiversity.

Q बेकिंग सोडा का फार्मूला क्या है ?

उत्तर NaHCO3

Q 2023 में हॉकी विश्व कप भारत के किस राज्य में आयोजित किया जायेगा ?

उत्तर ओडिशा

Q जगन्नाथ पुरी का मंदिर किस राज्य में स्थित है ?

उत्तर पुरी, ओडिशा

निर्माण 1163 इसवी [इन्द्रड्यूमना]

Q पंडित शिवकुमार शर्मा का सम्बन्ध किस वाद्य यंत्र से है ?

उत्तर संतूर

अन्य उल्हास बापट, भजन सोपोरी, सतीश व्यास, राहुल शर्मा

Q डल झील किस राज्य में स्थित है ?

उत्तर जम्मू कश्मीर

Q बथुकम्मा पुष्प उत्सव किस राज्य में मनाया जाता है ?

उत्तर - तेलंगाना

Q विश्व स्वास्थ्य दिवस कब मनाया जाता है ?

उत्तर 7 अप्रैल

Q पूना पैक्ट कब हुआ था ?

उत्तर 24 सितम्बर, 1932

Q कोणार्क सूर्य मंदिर जिसे ब्लैक पैगोडा भी कहा जाता है, किस राज्य में स्थित है ?

उत्तर ओडिशा

निर्माण 1250 [नरसिंह देव प्रथम]

Q भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्यों की संख्या कितनी है ?

उतर 11

Q क्षेत्रीय संगठन ASEAN की स्थापना कब हुई थी ?

उत्तर 8 अगस्त, 1967

मुख्यालय जकार्ता

2021 समिट ब्रूनेई

2022 - कम्बोडिया 

Print Friendly and PDF

Post a Comment

0 Comments