Latest Post

10/recent/ticker-posts

8 July SSC MTS Analysis 1st, 2nd, 3rd Shift GK PDF KV Guruji

नमस्कार दोस्तों kvguruji.in पर आपका स्वागत है, आज के इस लेख में हम वर्ष 2022 में आयोजित SSC MTS हवलदार की परीक्षा में 8 जुलाई 2022 को पहले, दुसरे तीसरे शिफ्ट में पूछे गए GK, GS करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को डिस्कस करेंगे |इस लेख की PDF आप नीचे दिए गए प्रिंट PDF बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं |

SSC MTS 5 July All Shift PDF - Click Here

SSC MTS 6 July All Shift PDF - Click Here

SSC MTS 7 July All Shift PDF - Click Here

SSC MTS 8 July All Shift PDF - Click Here

SSC MTS 11 July All Shift PDF - Click Here

SSC MTS 12 July All Shift PDF - Click Here

SSC MTS 13 July All Shift PDF - Click Here

SSC MTS 14 July All Shift PDF - Click Here

8 July 2022 SSC MTS Exam Analysis All Shift [1st +2nd +3rd ]

अपने शिफ्ट के GK, GS करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को Whatsapp – 9838443100 पर शेयर करें

Q भारत सरकार 2021 में कृषि बिल वापस लिए गए, इनकी संख्या कितनी थी ?

उत्तर 3

Q सोडियम एलुमिनेट का रासायनिक सूत्र क्या है ?

उत्तर - NaAlO2

Q 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल किस देश में खेला गया था ?

उत्तर इंग्लैंड [न्यूजीलैंड विजेता]

Q ओत्तमथुल्लाल किस राज्य का लोकनृत्य है ?

उत्तर केरल

अन्य मोहिनीअट्टम, कथकली, पुल्लीकली, थिरवाथिराकली, कोलकाली, कुड़ीयट्टम, ओप्पना, थेयम

Q ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना भारत में कब हुई थी ?

उत्तर 31 दिसम्बर, 1600

Q बक्सर का युद्ध कब हुआ था ?

उत्तर - 22 अक्टूबर, 1764

Q स्ट्रेट फ्रॉम माय हर्ट पुस्तक के लेखक कौन हैं ?

उतर कपिल देव [क्रिकेट माय स्टाइल]

Q लाइपेज एंजाइम कहाँ पाया जाता है, जो वसा को विघटित करता है ?

उत्तर लार

Q बासेल मानदंड, वित्तीय प्रणाली के किस संगठन से संबंधित हैं ?

उतर - बैंक

Q दिल्ली की पहली मुस्लिम शासिका कौन थी ?

उत्तर रजिया सुल्तान

Q अनुच्छेद 280 का सम्बन्ध किससे है ?

उत्तर वित्त आयोग

राष्ट्रपति के द्वारा प्रत्येक 5 वर्ष पर गठन

Q वर्ष 2022 में भारत के विदेश सचिव के पद पर किसे नियुक्त किया गया ?

उत्तर विनय मोहन क्वात्रा

Q 2011 की जनगणना के अनुसार सबसे कम साक्षरता दर किस राज्य का है ?

उत्तर बिहार

भारत की साक्षरता 74.04%

अधिकतम -  केरल [94%], मिजोरम [91.58%]

न्यूनतम - बिहार [61.8%], अरुणाचल प्रदेश [65.4%]

केन्द्रशासित प्रदेशलक्षद्वीप [91.85%] दादरा और नागर हवेली [76.24%]

Q सबसे पुराना वेद कौन-सा है ?

उत्तर ऋग वेद

Q – RBI द्वारा ओपन मार्केट ऑपरेशन किस उद्देश्य से किये जाते हैं ?

उतर सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद बिक्री के लिए

Q निम्नलिखित में से कौन-सा रोग विटामिन D की कमी से होता है ?

उत्तर रिकेट्स या सूखा रोग

विटामिन A – रतौंधी

Q – रोड टू मसूरी पुस्तक के लेखक कौन हैं ?

उतर रस्किन बांड

Q रविकीर्ति किस राजा के दरबारी कवि थे ?

उत्तर पुलिकेशिन द्वितीय

Q योसंग त्यौहार किस राज्य में मनाया जाता है ?

उत्तर - मणिपुर

Q सराय नूरमहल किस राज्य में स्थित है ?

उत्तर पंजाब [जालंधर]

जहाँगीर की बेगम नूरजहाँ द्वारा बनवाया गया था

Q भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में किसी व्यक्ति को एक अपराध के लिए एक ही सजा का प्रावधान है ?

उत्तर – ART 20(2)

Q 1919 में जलियावाला बाग़ हत्याकांड के बाद किस आयोग का गठन किया गया था ?

उत्तर हंटर आयोग का गठन

Q 2011 की जनगणना के अनुसार दूसरा सर्वाधिक लिंगानुपात वाला राज्य कौन-सा है ?

उत्तर पुडुचेरी [1038]

राज्य केरल [1084], तमिलनाडू [995]

Q राधा श्रीधर का सम्बन्ध किस शास्त्रीय नृत्य से है ?

उत्तर भरतनाट्यम

प्रसिद्ध नर्तकमल्लिका साराभाई, लक्ष्मी विश्वनाथन, रुक्मिणी देवी अरुंडेल, सोनल मानसिंह, यामिनी कृष्णमूर्ति, प्रतिभा प्रहलाद, मृणालिनी साराभाई पद्म सुब्रमण्यम आदि 

Q – जनवरी 2022 में किसे भारत के मुख्य आर्थिक सलाहकार के पद पर नियुक्त किया गया ?

उत्तर वी अनंत नागेस्वरन

Q – पंडित किशन महराज किस वाद्य यन्त्र से संबंधित हैं ?

उत्तर - तबला

Q निम्नलिखित में से किस नदी के दक्षिण में दक्कन का पठार स्थित है ?

उत्तर नर्मदा ताप्ती

Q कालबेलिया लोकनृत्य का सम्बन्ध किस राज्य से है ?

उत्तर राजस्थान

Q क्रोमियम का परमाणु क्रमांक कितना होता है ?

उत्तर 24 [Cr]

Q डेविड वार्नर ने IPL 2022 में किस टीम की तरफ से हिस्सा लिया था ?

उत्तर डेल्ही कैपिटल्स

Q 2011 की जनगणना के अनुसार सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा कौन-सी है ?

उत्तर हिंदी, बंगाली मराठी

सबसे कम भीली

Q मुग़ल सम्राट औरंगजेब की मृत्यु कब हुई थी ?

उत्तर 3 मार्च 1707

Q भारतीय संविधान की किस अनुसूची में केंद्र राज्य के बीच शक्तियों का बटवारा किया गया है ?

उत्तर 7वीं अनुसूची

Q भारत का सबसे गहरा बंदरगाह कौन-सा है ?

उत्तर - विशाखापट्टनम

Q हाइड्रोजन का परमाणु द्रव्यमान कितना होता है ?

उत्तर 1

परमाणु क्रमांक 1

Q वर्ष 2018 में किस शहर से आयुष्मान भारत योजना को लांच किया गया था ?

उत्तर रांची, झारखण्ड

Q हॉकी के खेल में प्रत्येक टीम में कितने खिलाड़ी होते हैं ?

उत्तर 11

क्रिकेट 11, फुटबाल 11, खो-खो 9

Q – किसी विलयन के न्यूट्रल होने पर लिटमस पेपर का रंग कैसा हो जाता है ?

उत्तर बैंगनी

Q कादरी गोपीनाथ का सम्बन्ध किस वाद्य यन्त्र से था ?

उत्तर - सेक्सोफोन

Q कांग्रेस का विभाजन किस वर्ष हुआ था ?

उत्तर 1907, सूरत

अध्यक्ष रास बिहारी घोष

Q – लूर लोकनृत्य का सम्बन्ध किस भारतीय राज्य से है ?

उत्तर हरियाणा

अन्य - Jhumar, Phag, Daph, Dhamal, Loor, Gugga, Khor, Gagor.

Q किस राज्य की सरकार ने कैंसर से बचाव के लिए होप एक्सप्रेस लांच किया ?

उत्तर - महाराष्ट्र

Q - कांग्रेस की स्थापना कब हुई थी ?

उत्तर - 28 दिसम्बर, 1885

स्थान Gokuldas Tejpal Sanskrit College, मुम्बई [72 प्रतिनिधि]

Q युवराज सिंह ने किस मैदान पर T-20 विश्व कप में 6 गेंदों पर 6 छक्के मारे थे ?

उत्तर - Kingsmead Cricket Ground, डर्बन

देश इंग्लैंड [ स्टुअर्ट ब्रॉड]

Q संसद के संयुक्त सत्र की अध्यक्षता कौन करता है ?

उत्तर लोकसभा अध्यक्ष

अनुच्छेद 108 में प्रावधान

Q वर्तमान में इसरो के अध्यक्ष कौन हैं ?

उत्तर डॉ एस सोमनाथ

Q निम्नलिखित में से कौन-सी फसल दक्षिण भारत में साल भर उगाई जाती है ?

उतर चावल [धान]

Q निम्नलिखित में से भारत के साथ स्थलीय सीमा साझा करने वाले देशों की संख्या कितनी है ?

उत्तर 7

 पाकिस्तान, अफगानिस्तान, चीन, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, म्यांमार, श्रीलंका मालदीव

QThe Diary of a Young Girl पुस्तक के लेखक कौन हैं ?

उत्तर एनी फ्रैंक

Q – इनमे से कौन-सा नवीन पर्वत श्रृंखला हैं ?

उत्तर हिमालय पर्वत श्रृंखला

Q स्पाईरोगाइरा किस फेमिली का सदस्य है ?

उत्तरजाइग्नेमेटेसी [शैवाल]

इसे वाटर सिल्क भी कहा जाता है

Q मानव विकास सूचकांक किस संस्थान द्वारा जारी किया जाता है ?

उत्तर संयुक्त राष्ट्र विकास प्रोग्राम

भारत 2020 131वें

प्रथम नॉर्वे

Q पोंगल त्यौहार किस राज्य में मनाया जाता है ?

उत्तर तमिलनाडू

Q वर्ष 2024 में T-20 विश्व कप का आयोजन किस देश में किया जाएगा ?

उत्तर वेस्ट इंडीज अमेरिका

2022 ऑस्ट्रेलिया

2026 भारत श्रीलंका

Q – कारडोंग मठ किस भारतीय राज्य में स्थित है ?

उत्तर हिमाचल प्रदेश

Q भारतीय संविधान में संसदीय प्रणाली किस देश से लिया गया है ?

उत्तर ग्रेट ब्रिटेन

Q पानीपत के पहले युद्ध में बाबर ने किसे हराया था ?

उत्तर इब्राहिम लोदी [21 अप्रैल, 1526]

Q – किस आयु वर्ग के बच्चों को जोखिम वाले कार्य में कार्य करना प्रतिबंधित है?

उत्तर 14 वर्ष से कम [ART 24]

Q - पुश पुल जनसंख्या के घटक के अनुसार क्या है ?

उत्तर - Push factors are those which force a person to move. This can include drought, famine, lack of jobs, over population and civil war. Pull factors are those which encourage a person to move. These include a chance of a better job, better education, a better standard of living.

Q भारत में शास्त्रीय नृत्य को प्रसिद्धि दिलाने का श्रेय किसे दिया जाता है ?

उत्तर भरतमुनि [नाट्यशास्त्र]

Q भगवान गौतम बुद्ध की मृत्यु कहाँ किसके संरक्षण में हुआ था ?

उत्तर कुशीनगर [मल्ल]

Q पर्वतीय क्षेत्रों में इनमे से कौन-सा वृक्ष पाया जाता है ?

उत्तर देवदार, पाइंस, फर आदि

Q किस समय दिन में तापमान सबसे कम होता है ?

उत्तर सुबह के 4 से 5 बजे तक

सर्वाधिक शाम के समय

Q पंजाब के अमृतसर में स्थित हवाईअड्डे का नाम क्या है ?

उत्तर गुरु रामदास जी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा

Q – भारत में शहरी क्षेत्रों में किस प्रकार की बेरोजगारी पायी जाती है ?

उत्तर - Industrial unemployment and educated unemployment. 

Print Friendly and PDF

Post a Comment

0 Comments