SSC MTS 5 July All Shift PDF - Click Here
SSC MTS 6 July All Shift PDF - Click Here
SSC MTS 7 July All Shift PDF - Click Here
SSC MTS 8 July All Shift PDF - Click Here
SSC MTS 11 July All Shift PDF - Click Here
SSC MTS 12 July All Shift PDF - Click Here
SSC MTS 13 July All Shift PDF - Click Here
SSC MTS 14 July All Shift PDF - Click Here
8 July
2022 SSC MTS Exam Analysis All Shift [1st +2nd +3rd
]
अपने शिफ्ट के GK, GS व करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को Whatsapp – 9838443100
पर शेयर करें
Q – भारत सरकार
2021 में कृषि बिल वापस लिए गए,
इनकी संख्या कितनी थी ?
उत्तर –
3
Q – सोडियम एलुमिनेट का रासायनिक सूत्र क्या है ?
उत्तर
- NaAlO2
Q – 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल किस देश में खेला गया था ?
उत्तर –
इंग्लैंड
[न्यूजीलैंड विजेता]
Q – ओत्तमथुल्लाल किस राज्य का लोकनृत्य है ?
उत्तर –
केरल
अन्य –
मोहिनीअट्टम,
कथकली, पुल्लीकली, थिरवाथिराकली,
कोलकाली,
कुड़ीयट्टम,
ओप्पना,
थेयम
Q – ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना भारत में कब हुई थी ?
उत्तर –
31 दिसम्बर,
1600
Q – बक्सर का युद्ध कब हुआ था ?
उत्तर
- 22 अक्टूबर,
1764
Q – स्ट्रेट फ्रॉम माय हर्ट पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
उतर –
कपिल देव
[क्रिकेट माय स्टाइल]
Q – लाइपेज एंजाइम कहाँ पाया जाता है, जो वसा को विघटित करता है ?
उत्तर –
लार
Q – बासेल मानदंड,
वित्तीय प्रणाली के किस संगठन से संबंधित हैं ?
उतर
- बैंक
Q – दिल्ली की पहली मुस्लिम शासिका कौन थी ?
उत्तर –
रजिया सुल्तान
Q – अनुच्छेद
280 का सम्बन्ध किससे है ?
उत्तर –
वित्त आयोग
राष्ट्रपति के द्वारा प्रत्येक
5 वर्ष पर गठन
Q – वर्ष
2022 में भारत के विदेश सचिव के पद पर किसे नियुक्त किया गया ?
उत्तर –
विनय मोहन क्वात्रा
Q – 2011 की जनगणना के अनुसार सबसे कम साक्षरता दर किस राज्य का है ?
उत्तर –
बिहार
भारत की साक्षरता – 74.04%
अधिकतम
- केरल
[94%], मिजोरम
[91.58%]
न्यूनतम
- बिहार
[61.8%], अरुणाचल प्रदेश
[65.4%]
केन्द्रशासित प्रदेश –
लक्षद्वीप
[91.85%] व दादरा और नागर हवेली
[76.24%]
Q – सबसे पुराना वेद कौन-सा है ?
उत्तर –
ऋग वेद
Q – RBI द्वारा ओपन मार्केट ऑपरेशन किस उद्देश्य से किये जाते हैं ?
उतर –
सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद व बिक्री के लिए
Q – निम्नलिखित में से कौन-सा रोग विटामिन D
की कमी से होता है ?
उत्तर –
रिकेट्स या सूखा रोग
विटामिन A
– रतौंधी
Q – रोड टू मसूरी पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
उतर –
रस्किन बांड
Q – रविकीर्ति किस राजा के दरबारी कवि थे ?
उत्तर –
पुलिकेशिन द्वितीय
Q – योसंग त्यौहार किस राज्य में मनाया जाता है ?
उत्तर
- मणिपुर
Q – सराय नूरमहल किस राज्य में स्थित है ?
उत्तर –
पंजाब
[जालंधर]
जहाँगीर की बेगम नूरजहाँ द्वारा बनवाया गया था
Q – भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में किसी व्यक्ति को एक अपराध के लिए एक ही सजा का प्रावधान है ?
उत्तर –
ART 20(2)
Q – 1919 में जलियावाला बाग़ हत्याकांड के बाद किस आयोग का गठन किया गया था ?
उत्तर –
हंटर आयोग का गठन
Q – 2011 की जनगणना के अनुसार दूसरा सर्वाधिक लिंगानुपात वाला राज्य कौन-सा है ?
उत्तर –
पुडुचेरी
[1038]
राज्य –
केरल
[1084], तमिलनाडू
[995]
Q – राधा श्रीधर का सम्बन्ध किस शास्त्रीय नृत्य से है ?
उत्तर –
भरतनाट्यम
प्रसिद्ध नर्तक –
मल्लिका साराभाई,
लक्ष्मी विश्वनाथन,
रुक्मिणी देवी अरुंडेल,
सोनल मानसिंह,
यामिनी कृष्णमूर्ति,
प्रतिभा प्रहलाद, मृणालिनी साराभाई व पद्म सुब्रमण्यम आदि
Q – जनवरी
2022 में किसे भारत के मुख्य आर्थिक सलाहकार के पद पर नियुक्त किया गया ?
उत्तर –
वी अनंत नागेस्वरन
Q – पंडित किशन महराज किस वाद्य यन्त्र से संबंधित हैं ?
उत्तर
- तबला
Q – निम्नलिखित में से किस नदी के दक्षिण में दक्कन का पठार स्थित है ?
उत्तर –
नर्मदा व ताप्ती
Q – कालबेलिया लोकनृत्य का सम्बन्ध किस राज्य से है ?
उत्तर –
राजस्थान
Q – क्रोमियम का परमाणु क्रमांक कितना होता है ?
उत्तर –
24 [Cr]
Q – डेविड वार्नर ने IPL
2022 में किस टीम की तरफ से हिस्सा लिया था ?
उत्तर –
डेल्ही कैपिटल्स
Q – 2011 की जनगणना के अनुसार सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा कौन-सी है ?
उत्तर –
हिंदी,
बंगाली व मराठी
सबसे कम – भीली
Q – मुग़ल सम्राट औरंगजेब की मृत्यु कब हुई थी ?
उत्तर –
3 मार्च
1707
Q – भारतीय संविधान की किस अनुसूची में केंद्र व राज्य के बीच शक्तियों का बटवारा किया गया है ?
उत्तर –
7वीं अनुसूची
Q – भारत का सबसे गहरा बंदरगाह कौन-सा है ?
उत्तर
- विशाखापट्टनम
Q – हाइड्रोजन का परमाणु द्रव्यमान कितना होता है ?
उत्तर –
1
परमाणु क्रमांक –
1
Q – वर्ष
2018 में किस शहर से आयुष्मान भारत योजना को लांच किया गया था ?
उत्तर –
रांची,
झारखण्ड
Q – हॉकी के खेल में प्रत्येक टीम में कितने खिलाड़ी होते हैं ?
उत्तर –
11
क्रिकेट –
11, फुटबाल –
11, खो-खो – 9
Q – किसी विलयन के न्यूट्रल होने पर लिटमस पेपर का रंग कैसा हो जाता है ?
उत्तर –
बैंगनी
Q – कादरी गोपीनाथ का सम्बन्ध किस वाद्य यन्त्र से था ?
उत्तर
- सेक्सोफोन
Q – कांग्रेस का विभाजन किस वर्ष हुआ था ?
उत्तर –
1907, सूरत
अध्यक्ष –
रास बिहारी घोष
Q – लूर लोकनृत्य का सम्बन्ध किस भारतीय राज्य से है ?
उत्तर –
हरियाणा
अन्य
- Jhumar, Phag, Daph, Dhamal, Loor, Gugga, Khor, Gagor.
Q – किस राज्य की सरकार ने कैंसर से बचाव के लिए होप एक्सप्रेस लांच किया ?
उत्तर
- महाराष्ट्र
Q - कांग्रेस की स्थापना कब हुई थी ?
उत्तर -
28 दिसम्बर,
1885
स्थान –
Gokuldas Tejpal Sanskrit College, मुम्बई
[72 प्रतिनिधि]
Q – युवराज सिंह ने किस मैदान पर T-20 विश्व कप में
6 गेंदों पर
6 छक्के मारे थे ?
उत्तर
- Kingsmead Cricket Ground, डर्बन
देश –
इंग्लैंड
[ स्टुअर्ट ब्रॉड]
Q – संसद के संयुक्त सत्र की अध्यक्षता कौन करता है ?
उत्तर –
लोकसभा अध्यक्ष
अनुच्छेद
108 में प्रावधान
Q – वर्तमान में इसरो के अध्यक्ष कौन हैं ?
उत्तर –
डॉ एस सोमनाथ
Q – निम्नलिखित में से कौन-सी फसल दक्षिण भारत में साल भर उगाई जाती है ?
उतर –
चावल
[धान]
Q – निम्नलिखित में से भारत के साथ स्थलीय सीमा साझा करने वाले देशों की संख्या कितनी है ?
उत्तर –
7
पाकिस्तान,
अफगानिस्तान,
चीन,
नेपाल,
भूटान, बांग्लादेश, म्यांमार,
श्रीलंका व मालदीव
Q – The Diary of a Young Girl पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
उत्तर –
एनी फ्रैंक
Q – इनमे से कौन-सा नवीन पर्वत श्रृंखला हैं ?
उत्तर –
हिमालय पर्वत श्रृंखला
Q – स्पाईरोगाइरा किस फेमिली का सदस्य है ?
उत्तर –
जाइग्नेमेटेसी
[शैवाल]
इसे वाटर सिल्क भी कहा जाता है
Q – मानव विकास सूचकांक किस संस्थान द्वारा जारी किया जाता है ?
उत्तर –
संयुक्त राष्ट्र विकास प्रोग्राम
भारत
2020 – 131वें
प्रथम –
नॉर्वे
Q – पोंगल त्यौहार किस राज्य में मनाया जाता है ?
उत्तर –
तमिलनाडू
Q – वर्ष
2024 में T-20 विश्व कप का आयोजन किस देश में किया जाएगा ?
उत्तर –
वेस्ट इंडीज व अमेरिका
2022 – ऑस्ट्रेलिया
2026 – भारत व श्रीलंका
Q – कारडोंग मठ किस भारतीय राज्य में स्थित है ?
उत्तर –
हिमाचल प्रदेश
Q – भारतीय संविधान में संसदीय प्रणाली किस देश से लिया गया है ?
उत्तर –
ग्रेट ब्रिटेन
Q – पानीपत के पहले युद्ध में बाबर ने किसे हराया था ?
उत्तर –
इब्राहिम लोदी
[21 अप्रैल, 1526]
Q – किस आयु वर्ग के बच्चों को जोखिम वाले कार्य में कार्य करना प्रतिबंधित है?
उत्तर –
14 वर्ष से कम
[ART 24]
Q - पुश व पुल जनसंख्या के घटक के अनुसार क्या है ?
उत्तर
- Push factors are those which force a person to move. This
can include drought, famine, lack of jobs, over population and civil war. Pull
factors are those which encourage a person to move. These include a chance
of a better job, better education, a better standard of living.
Q – भारत में शास्त्रीय नृत्य को प्रसिद्धि दिलाने का श्रेय किसे दिया जाता है ?
उत्तर –
भरतमुनि
[नाट्यशास्त्र]
Q – भगवान गौतम बुद्ध की मृत्यु कहाँ व किसके संरक्षण में हुआ था ?
उत्तर –
कुशीनगर
[मल्ल]
Q – पर्वतीय क्षेत्रों में इनमे से कौन-सा वृक्ष पाया जाता है ?
उत्तर –
देवदार,
पाइंस, फर आदि
Q – किस समय दिन में तापमान सबसे कम होता है ?
उत्तर –
सुबह के
4 से
5 बजे तक
सर्वाधिक –
शाम के समय
Q – पंजाब के अमृतसर में स्थित हवाईअड्डे का नाम क्या है ?
उत्तर –
गुरु रामदास जी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
Q – भारत में शहरी क्षेत्रों में किस प्रकार की बेरोजगारी पायी जाती है ?
उत्तर - Industrial unemployment and educated unemployment.

0 Comments