SSC MTS Hawaldar All 48 Shifts Print PDF - Click Here
26 July
2022 SSC MTS Exam Analysis All Shift [1st +2nd +3rd
]
Q – 2011 की जनगणना के अनुसार किस राज्य की साक्षरता दर सर्वाधिक थी ?
उत्तर –
केरल
भारत की साक्षरता – 74.04%
अधिकतम
- केरल
[94%], मिजोरम
[91.58%]
न्यूनतम
- बिहार
[61.8%], अरुणाचल प्रदेश
[65.4%]
केन्द्रशासित प्रदेश
– लक्षद्वीप
[91.85%] व दादरा और नागर हवेली
[76.24%]
Q – निम्नलिखित में से कौन-सा राजस्थान का नृत्य है ?
उत्तर – कालबेलिया
अन्य
- झूमर,
चारी या पॉट,
चकरी,
घपल,
झूलन लीला,
गणगौर,
सुइसिनी आदि
Q – वर्ष
2021 के लिए मिस यूनिवर्स की विजेता कौन रही हैं ?
उत्तर – हरनाज कौर संधू
मिस वर्ल्ड
2021 – कैरोलिना ब्लिवस्का
Q – किस राज्य की सरकार द्वारा तेजस्विनी व हौसला योजना लांच किया गया ?
उत्तर – जम्मू व कश्मीर
निर्मला सीतारमण जी द्वारा लांच
Q – एथलीट फूट नामक बीमारी किसके कारण होता है ?
उतर –
कवक
Athlete's
foot is caused by the same type of fungi (dermatophytes) that cause
ringworm and jock itch. Damp socks and shoes and warm, humid conditions
favor the organisms' growth.
Q – वर्ष
2020 के ओलिम्पिक में किस देश ने सर्वाधिक पदक जीता था ?
उत्तर – अमेरिका [113,
39 स्वर्ण पदक]
Q – महानदी बेसिन किस राज्य से नहीं है ?
उत्तर – उत्तर प्रदेश
The
basin covers Jharkhand, Madhya Pradesh and Odisha states and drains
an area of 39033 Sq. Km.
Q – निम्नलिखित में से कौन-सा लाहौर संयंत्र से संबंधित नहीं है ?
उत्तर – महात्मा गाँधी
The
case was filed against Singh, Sukhdev and Rajguru for allegedly
killing British police officer John P Saunders.
Q – उस्ताद जाकिर हुसैन किस वाद्य यंत्र से संबंधित हैं ?
उत्तर – तबला
Q – भारत में शिलालेखों की शुरुआत किस मौर्य शासक ने किया था ?
उत्तर – सम्राट अशोक
The
earliest undisputed deciphered epigraphy found in India are the Edicts
of Ashoka of the 3rd century BCE, in the Brahmi script.
Q – किस विटामिन की कमी से बेरी-बेरी रोग होता है ?
उत्तर – B1
विटामिन B1 – बेरी-बेरी,
विटामिन C
– स्कर्वी,
विटामिन D
– रिकेट्स,
विटामिन E
– एनीमिया, विटामिन K
– रक्त स्कंदन
Q – बेहदीनखलम महोत्सव किस राज्य में मनाया जाता है ?
उत्तर – मेघालय
During
the Behdienkhlam Cultural Festival Tour, young men make a symbolic gesture
of driving away of the evil spirit, plague and disease by beating of the roof
of every house with bamboo poles.
Q – लोकसभा का सदस्य चुने जाने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए ?
उत्तर – 25 वर्ष
Q – वर्ष
2021-22 के लिए सय्यद मुश्ताक अली ट्राफी किस राज्य ने जीता ?
उत्तर – तमिलनाडू
सर्वाधिक रन –
तन्मय अग्रवाल
सर्वाधिक विकेट –
चामा मिलिंद
Q – धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
अनुच्छेद
25 – धर्मं को मानने,
आचरण व प्रचार का अधिकार
अनुच्छेद
26 – धर्म के प्रबंधन का अधिकार
अनुच्छेद
27 – धार्मिक कार्य के धन पर कर नहीं
अनुच्छेद
28 – धार्मिक शिक्षा व उपासना में उपस्थिति होने स्वतंत्रता
Q – स्मार्ट सिटिज एंड एकेडेमिया टुवर्ड्स एक्शन & रिसर्च किस मंत्रालय की योजना है ?
उत्तर –
आवास व शहरी मामलों का मंत्रालय
Under
the program, 15 premier architecture & planning institutes of the country
will be working with Smart Cities to document landmark projects undertaken by
the Smart Cities Mission.
Q – 57वें ज्ञानपीठ पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया था ?
उत्तर – दामोदर माउजो
[कोंकणी]
56वाँ –
नीलमणि फूंकन
[असमी]
Q – रानी रुद्रमा देवी का सम्बन्ध किस राजवंश से था ?
उत्तर –
काकतीय राजवंश
She
is Queen Rudrama- devi, the fourth independent ruler of the Kakatiya
Dynasty of Andhra.
Q – शोवना नारायण किस शास्त्रीय नृत्य से संबंधित हैं ?
उत्तर – कत्थक
प्रमुख नर्तक
- बिरजू महराज,
लच्छु महराज,
शम्भू महराज, सितारा देवी,
शोवना नारायण,
शर्मीला शर्मा व राजेंद्र गंगानी,
रोहिणी भाटे आदि
Q – मोएत्सू त्यौहार किस राज्य में मनाया जाता है ?
उत्तर –
नागालैंड
अन्य
- हॉर्नबिल उत्सव,
सेंक्रेयी, त्सुखेनेए,
ओलेओंग,
नाकन्यूलेम,
तोखु इमोंग,
तुलुनी आदि
Q – गुरु बिपिन सिंह किस नृत्य के गुरु थे ?
उत्तर – मणिपुरी
झवेरी बहनें
[दर्शाना,
रंजना,
नयना व सुवर्णा],
निर्मला मेहता,
सविता मेहता,
गुरु बिपिन सिंह,
मैसनाम अमुबी सिंह आदि
Q – वेटिंग फॉर ए वीजा किसकी आत्मकथा है ?
उत्तर – भीमराव अम्बेडकर
अन्य –
एनिहिलेशन ऑफ़ कास्ट,
थॉट्स ऑन पाकिस्तान,
फिलोसफी ऑफ़ हिंदूइस्म आदि
Q – कार्य का SI
मात्रक क्या है ?
उत्तर – जुल
CGS – अर्ग
MKS
- न्यूटन मीटर
Q – सकल मूल्य वर्धित या Gross
Value Added क्या है ?
उत्तर –
GVA अर्थशास्त्र में,
किसी भी क्षेत्र, उद्योग,
अर्थव्यवस्था या व्यावसायिक क्षेत्र में उत्पादित माल व सेवाओं के मूल्य की माप है।
Q – गुलबर्ग का किला किस राज्य में स्थित है ?
उत्तर – कर्नाटक
The
Gulbarga Fort was built by Alauddin Hasan Bahman Shah, the ruler of the
Bahmani dynasty.
14वीं शताब्दी में निर्माण
Q – पश्चिम घाट व पूर्वी घाट को क्या अलग करता है ?
उत्तर – दक्कन का पठार
Q – 2020 में भारत से अधिक जनसंख्या घनत्व वाला देश कौन-सा था ?
उत्तर – बांग्लादेश [1252 व्यक्ति/वर्ग किमी]
The
European city-state of Monaco is the most densely populated country with a
population density of 26,523 people per sq. km (68,696/sq mile), and its
population only numbers in thousands. The Chinese territory of Macau has the world's
2nd highest population density at 22,020/km²
Q – निम्नलिखित में से कौन भारतीय गोल्फ खिलाड़ी हैं ?
उत्तर – अदिति अशोक
अन्य –
अनिर्बान लाहिरी,
जीव मिल्खा सिंह,
दीक्षा नागर आदि
Q – मौलिक कर्त्तव्य किस संविधान संशोधन के द्वारा जोड़ा गया था ?
उत्तर – 42वाँ संविधान संशोधन,
1976
सोवियत संघ से लिया गया
संविधान के भाग
4(1) में
51A में जोड़ा गया
संख्या –
10+1
Q – इनमे से कौन-सा सुमेलित नहीं है ?
उत्तर – महापद्मनन्द –
मगध साम्राज्य
नन्द वंश का पहला शासक था
Q – इनमे से कौन-सी रबी के सीजन की फसल है ?
उतर
- wheat, barley, oats, gram, mustard, linseed.
Q – पेलेग्रा नामक बीमारी किस विटामिन की कमी से होती है ?
उत्तर –
विटामिन B3
Q – अकबर के द्वारा कौन-सा कर लिया जाता था ?
उत्तर –
ज़ब्त कर प्रणाली
Zabt
was a land revenue system that was framed during the Mughal period.
This system included taking a careful survey of crop yields and prices
cultivated for a 10 year period. On this basis tax was fixed on each crop in
cash.
Q – नवपाषाण काल को और किस नाम से जानते हैं ?
उत्तर – नियोलिथिक काल
Q – इंडिया ने पहली बार ODI
क्रिकेट विश्व कप किस वर्ष जीता था ?
उत्तर – 1983 [कप्तान –
कपिल देव]
वेस्ट इंडीज को हराया था
Q – चाय के लिए किस प्रकार की खेती की जाती है ?
उत्तर – प्लांटेशन एग्रीकल्चर
सर्वाधिक चाय उत्पादन –
असम
टी बोर्ड ऑफ़ इंडिया
- कोलकाता
Q – मशरूम शैल का निर्माण किसके कारण होता है ?
उत्तर –
वायु अपरदन
A
mushroom rock, rock pedestal, or gour is a typical mushroom-shaped landform
that is formed by the action of wind erosion. At an average
height of two to three feet from the base
Q – रिट कितने प्रकार के होते हैं ?
उत्तर – 5
बन्दी प्रत्यक्षीकरण [Habeas
Corpus], परमादेश [Mandamus],
निषेध [Prohibition],
सर्टिओरिअरी [Certiorari],
क्वो-वारंटो [Quo-Warranto]
Q – 2011 की जनगणना के अनुसार किस राज्य की जनसंख्या सर्वाधिक है ?
उत्तर
– उत्तर प्रदेश
Q – उजाला योजना किससे संबंधित है ?
उत्तर –
LED बल्ब का वितरण
UJALA
scheme was launched by PM Narendra Modi on 1st May 2015 under the
government of India. UJALA (Unnat Jyoti by Affordable LEDs for All) scheme,
which is also known as the LED-based Domestic Efficient Lighting Programme
(DELP), to promote energy efficiency in all households.
Q – एंजियोस्पर्म का फूल कितने बीजपत्र में बंटा होता है ?
उत्तर – एक [Monocots]
A
cotyledon (or "seed leaf") is a significant part of the embryo
within the seed of a plant. Upon germination, the cotyledon becomes the
embryonic first leaves of a seedling.
Q – वेदांतम सत्यनारायण शर्मा किस शास्त्रीय नृत्य से संबंधित थे ?
उत्तर
– कुचिपुड़ी
अन्य
- सिद्धेन्द्र योगी,
राजा रेड्डी,
राधा रेड्डी,
इन्द्राणी रहमान व यामिनी कृष्णमूर्ति,
हलीम खान,
अपर्णा सतीशन,
शोभा नायडू,
नटराज रामकृष्णन[B],
गद्दाम पद्मजा रेड्डी आदि
Q – मार्च
2022 में पंजाब राज्य के नए मुख्यमंत्री कौन बने ?
उत्तर – भगवंत मान
[आम आदमी पार्टी]
Q – बंगाल विभाजन के समय भारत के वाइसराय कौन था ?
उत्तर –
लार्ड कर्जन
Q – मालगुडी डेज नामक पुस्तक के लेखक कौन थे ?
उतर – RK नारायण
Q – फुटबॉल का मैच कितने अवधि के लिए खेला जाता है ?
उत्तर – 90 मिनट
हॉकी –
60 मिनट
Q – डेक्कन महोत्सव किस राज्य में मनाया जाता है ?
उत्तर – आन्ध्र प्रदेश व तेलंगाना
The
five-day long festival reflects the culture of the Deccan, with the spot-light
being on art, craft, culture and the popular Nawabi cuisine of Hyderabad.
Q –निम्नलिखित में से कौन-सा नृत्य चेहरे पर मास्क के साथ किया जाता है ?
उत्तर – पुरुलिया छौ
[पश्चिम बंगाल]
अन्य
- अल्काप, काठी,
बौल,
मरासिया,
महल,
गंभीरा,
ढाली आदि
Q – पंजाब केसरी के नाम से किसे जाना जाता है ?
उत्तर – लाला लाजपत राय
Q – अलीवर्दी खान की मृत्यु के बाद बंगाल का नवाब कौन बना था ?
उत्तर – सिराजुद्दौला [1756]
Q – आग्नेय चट्टान कितने प्रकार की होती है ?
उत्तर –
2
The
two main categories of igneous rocks are extrusive and intrusive.
Extrusive rocks are formed on the surface of the Earth from lava, which is
magma that has emerged from underground. Intrusive rocks are formed from magma
that cools and solidifies within the crust of the planet.
Q – AR रहमान को किस फिल्म के लिए ग्रैमी पुरस्कार दिया गया था ?
उत्तर – स्लमडॉग मिलेनियर
[2 पुरस्कार]
Q – दादरा व नागर हवेली को किस संविधान संशोधन के तहत एक केन्द्रशासित प्रदेश का दर्जा दिया गया ?
उत्तर – 10वाँ संशोधन, 1961

0 Comments