SSC MTS Hawaldar All 48 Shifts Print PDF - Click Here
25 July
2022 SSC MTS Exam Analysis All Shift [1st +2nd +3rd
]
अपने शिफ्ट के GK, GS व करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को Whatsapp – 9838443100
पर शेयर करें
Q – बहादुर शाह जफ़र की मृत्यु कब हुई थी ?
उत्तर – 7 नवम्बर,
1862 [यांगून, म्यांमार]
Born:
24 October 1775, Old Delhi, Delhi
बहादुर शाह II
उर्दू भाषा का कवि भी था
Q – बिहू त्यौहार किस राज्य से संबंधित है ?
उत्तर –
असम
अन्य
- मे-दम-मे-फी,
बीहू,
अम्बुबाची मेला,
अली-ए-लिगांग, बैशागु आदि
Q – दीपिका कुमारी किस खेल से संबंधित हैं ?
उत्तर – तीरंदाजी
अन्य –
तरुणदीप रॉय,
अतानु दास,
डोला बनर्जी,
लिम्बा राम,
प्रवीन जाधव,
बोम्बेयला देवी लैशराम,
ज्योति सुरेखा वेंनम,
रीना कुमारी आदि
Q – युवराज सिंह की आत्मकथा का नाम क्या है ?
उत्तर – द टेस्ट ऑफ़ माय लाइफ
Q – किस खिलाड़ी को मास्टर ब्लास्टर के नाम से जानते हैं ?
उत्तर – सचिन तेंदुलकर
राहुल द्रविड़ –
द वाल,
अनिल कुम्बले –
जम्बो,
सुनील गावस्कर –
लिटल मास्टर,
विराट कोहली –
चीकू,
MS धोनी –
माही,
कैप्टेन cool,
कपिल देव –
हरियाणा हरिकेन,
सौरव गांगुली
- दादा
Q – प्राण व दैहिक स्वतंत्रता का अधिकार किस अनुच्छेद में है ?
उत्तर – अनुच्छेद 21
Q – इनमे से कौन-सी कवक की विशेषता नहीं है ?
उत्तर – कवक (Fungi) पर्णहरित रहित
(Non-Chlorophyllous) होते हैं,
ये परपोषी होते हैं और इनका शरीर भी सूकाय या थैलस होता है.
ये मुख्यत:
नम स्थानों पर पाये जाते हैं जैसे-लकड़ी के सड़े-गले टुकड़े,
चमड़े,
भोज्य पदार्थ आदि
.
कवक की
100,000 से भी अधिक स्पीशीज हैं.
इनमें से कुछ एक कोशिकीय हैं जैसे यीष्ट,
कुछ जटिल हैं जैसे मशरूम
.
कुछ विषमपोषी जीवाणुओं की तरह कवक भी प्रमुख अपघटक हैं
.
और जैव मंडल में अकार्बनिक संसाधनों के पुन:
चक्रण में उनके कार्य नितान्त आवश्यक हैं.
कुछ परजीवी कवक पौधों तथा जंतुओं में रोग भी उत्पन्न करते हैं.
Q – अंग्रेजो ने भारत में पहली फैक्ट्री कब खोला था ?
उत्तर – सूरत [जनवरी,
2013]
Q – भारतीय संविधान के अनुच्छेद
112 का सम्बन्ध किससे है ?
उत्तर – वार्षिक वित्तीय विवरण
[बजट]
अनुच्छेद
108 – संयुक्त अधिवेशन
अनुच्छेद
110 – धन विधेयक
अनुच्छेद
123 - अध्यादेश
Q – अनफिनिश्ड नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
उत्तर – प्रियंका चोपड़ा
Q – रविशंकर किस वाद्य यंत्र से संबंधित हैं ?
उत्तर – सितार
अन्य
- रवि शंकर,
अनुष्का शंकर,
विलायत खान,
निखिल बनर्जी,
इमरत खान,
अनुपमा भगवत, निशात खान आदि
Q – नुआखाई त्यौहार किस राज्य में मनाया जाता है ?
उत्तर – ओडिशा
अन्य
- पाना संक्रांति
[नववर्ष],
बाली जात्रा,
जगन्नाथ रथ उत्सव,
नवकलेश्वर उत्सव, नुआखाई,
रजा परबा आदि
Q – अफगानिस्तान की राजधानी क्या है ?
उत्तर – काबुल
मुद्रा –
अफगान अफगानी
PM – हसन अखुंड
Q – सल्फर का एटॉमिक नंबर कितना होता है ?
उत्तर – 16
आखिरी कोश में
6 इलेक्ट्रान
ऑक्सीजन परिवार का तत्व है
Q – हॉकी खेल के प्रत्येक टीम में अतिरिक्त खिलाडियों की संख्या कितनी होती है ?
उत्तर – 5
क्रिकेट –
11, फुटबाल –
11, कबड्डी –
7, खो-खो –
9, बास्केटबाल –
5, पोलो –
4, वॉलीबॉल – 6, हैण्डबाल – 7, बेसबॉल - 9
Q – टोक्यो ओलिम्पिक
2020 में भारत ने किस स्पर्धा में कोई पदक नहीं जीता था ?
उत्तर – भाला फेंक,
भारोत्तोलन,
रेस्लिंग, मुक्केबाजी,
पुरुष हॉकी,
बैडमिंटन
Q – गुप्तवंश के किस राजा ने कविराज की उपाधि को धारण किया था ?
उत्तर – समुद्रगुप्त [330 to 380 ce]
भारत का नेपोलियन भी कहा जाता है
Q – ब्रह्म समाज की स्थापना किसने किया था ?
उत्तर – राजा राम मोहन रॉय
Q – इकोसिस्टम शब्द का सबसे पहले प्रयोग किसने किया था ?
उत्तर – आर्थर G तन्सले
[1935]
Q – भारतीय संविधान का अनुच्छेद
51 किससे संबंधित है ?
उत्तर – अंतर्राष्ट्रीय शांति व सुरक्षा में वृद्धि से
Q – दिल्ली सल्तनत में सय्यद वंश के बाद किस वंश ने शासन किया था ?
उत्तर – लोदी वंश
[1451-1526]
Q – धमेक का बौद्ध स्तूप कहाँ स्थित है ?
उत्तर – सारनाथ
The
Dhamek Stupa was built in 500 CE to replace an earlier structure commissioned
by the great Mauryan king Ashoka in 249 BCE. The Dhamek Stupa
represents the deer park (Rishipattana).
Q – वर्ष
2023 में G-20 समूह के सम्मेलन का आयोजन किस देश की अध्यक्षता में किया जायेगा ?
उत्तर – भारत [जम्मू व कश्मीर]
2021 – इंडोनेशिया
Q – निम्नलिखित में से कौन-सी झील प्लेट विवर्तनिकी के सिद्धांत से उत्पन्न हुआ है ?
उत्तर – वुलर झील
Wular Lake (also spelt Wullar) is a
large fresh water lake in Bandipore district in the Indian state of Jammu and
Kashmir. The lake basin was formed as a result of tectonic activity and is fed
by the Jhelum River.
Q – चन्द्रमा पृथ्वी का चक्कर कितने समय में लगाता है ?
उत्तर – 27.3 दिन
The moon orbits the Earth once every 27.322 days.
It also takes approximately 27 days for the moon to rotate once on its axis.
Q – पौधों में जल का परिवहन किसके द्वारा होता है ?
उत्तर – जाइलम
खाद्य पदार्थ
- फ्लोएम
Q – प्रोजेक्ट क्लैप की शुरुआत किस राज्य की सरकार ने किया है ?
उत्तर –
आन्ध्र प्रदेश
CLAP
is a campaign to clean up rural areas in Andhra Pradesh. The Andhra
Pradesh government had on October 2 started the Clean Andhra Pradesh
(CLAP)-Jagananna Swachha Sankalpam programme to clean up rural areas, improve
sanitation conditions and waste management with public participation.
Q – वर्ष
2022 में BBC
द्वारा इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर का पुरस्कार किसे दिया गया ?
उत्तर – मीराबाई चानू
लाइफटाइम –
कर्णम मल्लेश्वरी
ग्लोबल –
सिमोना बिल्स
Q – ICC द्वारा
2021 के लिए किस खिलाड़ी को पुरुष प्लेयर ऑफ़ द ईयर चुना गया ?
उत्तर – शाहीन आफरीदी
महिला –
स्मृति मंधना
Q – डीफेन्डिंग इंडिया नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
उतर – जसवंत सिंह
[1999]
Q – वर्ष
2011 में जनगणना कितने राज्यों व केंद्रशासित प्रदेश में करवाया गया था ?
उत्तर – 28 राज्य व
7 केंद्रशासित प्रदेश
वर्तमान में भारत में
28 राज्य व 8 केन्द्रशासित प्रदेश हैं
Q – गद्दाम पद्मजा रेड्डी किस भारतीय नृत्य से संबंधित हैं ?
उत्तर – कुचिपुड़ी
प्रमुख नर्तक –सिद्धेन्द्र योगी,
राजा रेड्डी, राधा रेड्डी,
इन्द्राणी रहमान व यामिनी कृष्णमूर्ति,
हलीम खान,
अपर्णा सतीशन,
शोभा नायडू,
नटराज रामकृष्णन[B],
गद्दाम पद्मजा रेड्डी आदि
Q – मांच किस राज्य का लोकनृत्य है ?
उत्तर –
मध्य प्रदेश
अन्य
- मटकी,
ग्रिदा,
तेरताली, जवारा,
राई,
खड़ा नाच,
भगोरिया, सुवा नृत्य,
कानरा आदि
Q – त्सोंगमो झील किस भारतीय राज्य में स्थित है ?
उत्तर –
सिक्किम
Q – आवर्त सारणी में N
किसका प्रतीक है ?
उत्तर –
नाइट्रोजन
[7]
Q – फ़रवरी
2022 में ICC
द्वारा किस खिलाड़ी को पुरुष प्लेयर ऑफ़ द मंथ का पुरस्कार दिया गया था ?
उत्तर –
श्रेयस अय्यर
Q – 1793 में स्थायी बंदोबस्त किस गवर्नर ने लागू किया था ?
उतर –
लार्ड कॉर्नवालिस
The
Permanent Settlement of Bengal was brought into effect by the East
India Company headed by the Governor-General Lord Cornwallis in 1793. This
was basically an agreement between the company and the Zamindars to fix the
land revenue.
Q – निम्नलिखित में से कौन-सी संवैधानिक संस्था है ?
उत्तर –
UPSC
Q – रोटी निम्नलिखित में से किस गैस के कारण फूलता है ?
उत्तर –
कार्बन डाईऑक्साइड
Q – गांधी जी ने मिल मजदूरों के लिए आन्दोलन कब किया था ?
उत्तर – 1918
The
Ahmedabad Mill Strike was a period in modern Indian history in which workers in
Ahmedabad's textile mills fought for economic justice after the mill owners
discontinued their plague bonuses. On March 15, 1918, Mahatma Gandhi began his
first fast unto death.
Q – इंडिया V/S
श्रीलंका T-20 में प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट कौन था ?
उत्तर –
श्रेयस अय्यर
[भारत
3-0 से जीता]
टेस्ट –
ऋषभ पन्त
[भारत
2-0 से जीता]
Q – इनमे से कौन-सा मौलिक अधिकार नहीं है ?
उत्तर –
संपत्ति का अधिकार
1 – समानता का अधिकार
[ART 14 से
18]
2 – स्वतंत्रता का अधिकार
[ART 19 से
22]
3 – शोषण के विरुद्ध अधिकार
[ART 23-24]
4 – धार्मिक स्वतंत्रता
[ART 25 से
28]
5 – शिक्षा व संस्कृति अधिकार
[ART 29-30]
6 – संपत्ति का अधिकार
[44वें,
1978 द्वारा हटाया गया]
7 – संवैधानिक उपचारों का अधिकार
[ART 32]
Q – जमीन में पानी के धीरे-धीरे रिसाव की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है ?
उत्तर –
इनफिल्ट्रेशन
[अन्तःस्यंदन]
Q – 2022 G-20 सम्मेलन में भारत के मुख्य समन्वयक कौन थे ?
उत्तर –
हर्षवर्धन श्रृंगला
2022 में इंडोनेशिया की अध्यक्षता में आयोजित
Q – राष्ट्रीय राजमार्ग NH-44 श्रीनगर से किसको जोड़ता है ?
उत्तर –
कन्याकुमारी
NH
44 covers the North-South Corridor of NHDP and it is officially listed as
running over 4,112 km (2,555 mi) from Srinagar to Kanyakumari. It
is the longest national highway in India.
Q – तुगलकाबाद की स्थापना किस सुल्तान ने किया था ?
उत्तर –
घियासुद्दीन तुगलक
Gaining
power after the ruler's death in ad1320, Ghiasuddin Tughlaq, during
his short reign (ad1320–24), built Tughlaqabad, the second fortified city
Q – बाणभट्ट किसके दरबारी कवि थे ?
उत्तर –
हर्षवर्धन
Q – किस राज्य की सरकार ने खेल नर्सरी नामक योजना की शुरुआत की है ?
उत्तर –
हरियाणा
Haryana’s
Minister of State for Sports and Youth Affairs, Sandeep Singh launched ‘Khel
Nursery Scheme 2022-23’ to promote sports in the state. The players of
Haryana have given a new identity to the state at the international level with
their sports talent.
Q – निम्नलिखित में से कौन-सा ठंडा रक्त वाला जीव है ?
उत्तर –
साँप व कछुआ
Insects, worms, fish, amphibians, and reptiles fall
into this category—all creatures except mammals and birds.
Q – महाकाली की गुफाएं किस राज्य में स्थित हैं ?
उत्तर –
मुम्बई,
महाराष्ट्र
Q – खजुराहो महोत्सव कहाँ मनाया जाता है ?
उत्तर – मध्य प्रदेश
अन्य – मांडू महोत्सव,
नमस्ते ओरछा,
लोकरंग त्यौहार,
खजुराहो त्यौहार,
भगोरिया हाट महोत्सव,
नागाजी मेला आदि
Q – 2011 की जनगणना किस नंबर की जनगणना थी ?
उत्तर – 15वीं
आजाद भारत की
7वीं
पहली –
1872 [लार्ड मेयो]
पहली नियमित –
1881 [लार्ड रिपन]
Q – हड़प्पा सभ्यता में धौलाविरा के नगर कितने भागों में विभाजित थे ?
उत्तर – 3
1 - दुर्ग भाग
[Citadel]
2 – माध्यम नगर
3 – निचला भाग
Q – निम्नलिखित में से कौन-सी धातु ठन्डे जल के साथ अभिक्रिया करती है ?
उत्तर –
सोडियम,
मैग्नीशियम,
कैल्शियम, पोटेशियम आदि
Metals
react with water to form oxides or hydroxides and release Hydrogen gas.
Q – बक्सर के युद्ध में अंग्रेजों की तरफ से किस गवर्नर ने नेतृत्व किया था ?
उत्तर – हेक्टर मुनरो
समय –
22 अक्टूबर, 1764 [शुजाउद्दौला, शाह आलम II]
Q – जुलाई
2021 तक नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेंटर के महानिदेशक कौन थे ?
उत्तर – श्री राजेश घेरा
स्थापना –
1976
मुख्यालय
- दिल्ली
Q – निम्न में से कौन-सी ग्रीनहाउस गैस नहीं है ?
उत्तर –
Water vapor, Carbon dioxide, Methane, Ozone, Nitrous oxide,
Chlorofluorocarbons.
सर्वाधिक –
जल वाष्प
Q – अमजद अली खान किस वाद्य यंत्र से संबंधित हैं ?
उत्तर – सरोड
अन्य
- अमजद अली खान,
अली अकबर खान,
सौमिक दत्त,
अभिषेक लाहिरी,
बृजनारायण,
हाफिज अली खान,
राजीव तारानाथ,
अयान अली खान,
अमान अली खान व असद किजिबैश,
बुद्धदेव दास गुप्ता,
बहादुर खान,
शरन रानी आदि
Q – राज्य की कार्यपालिका का प्रमुख कौन होता है ?
उत्तर – राज्यपाल [तथाकथित]
State
executive consists of Governor and Council of Ministers with Chief
Minister as its head.
Q – उत्तरी भारत में कौन-सी मिट्टी पाई जाती है ?
उत्तर – जलोढ़ मिट्टी
राज्य
- Punjab, Haryana, Uttar Pradesh, Bihar, West Bengal, Assam as well
as in the northern parts of Gujarat.
Q – बाबर जब गद्दी पर बैठा था तब उसकी उम्र कितनी थी ?
उतर –
12
Babur
ascended the throne of Fergana in its capital Akhsikent in 1494 at the age
of twelve and faced rebellion. He conquered Samarkand two years later,
only to lose Fergana soon after.
Q – अगर किसी
60 वर्ष आयु के व्यक्ति की वार्षिक आय
2.5-5 लाख के बीच है,
तो बजट
2021-22 के अनुसार उसे कितने प्रतिशत कर देना होगा ?
उत्तर – 2.5-3 पर शुन्य व
3 से
5 लाख पर
5%

0 टिप्पणियाँ