SSC MTS Hawaldar All 48 Shifts Print PDF - Click Here
21 July
2022 SSC MTS Exam Analysis All Shift [1st +2nd +3rd
]
अपने शिफ्ट के GK, GS व करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को Whatsapp – 9838443100
पर शेयर करें
Q – भारत में GDP
की रिपोर्ट कौन जारी करता है ?
उत्तर –
Central Statistical Office, Ministry of Statistics and Programme Implementation
मंत्री –
राव इन्दरजीत सिंह
Q – हमारे सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह कौन-सा है ?
उत्तर – बुध [मर्करी]
बुध सूर्य के सबसे समीप का ग्रह है
सबसे बड़ा –
वृहस्पति
Q – विटामिन A
की कमी से कौन-सा रोग होता है ?
उत्तर – रतौंधी
विटामिन B1 – बेरी-बेरी,
विटामिन C
– स्कर्वी,
विटामिन D
– रिकेट्स,
विटामिन E
– एनीमिया,
विटामिन K
– रक्त स्कंदन
Q – क्रैकिंग द कोड
: माय जर्नी टू बॉलीवुड के लेखक कौन हैं ?
उत्तर
- Ayushmann Khurrana and Tahira Kashyap
Q – वर्ष
2021 में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के नए कोच के पद पर किसे नियुक्त किया गया ?
उत्तर – राहुल द्रविड़
महिला टीम –
रमेश पवार
Q – हाथी महोत्सव किस शहर में मनाया जाता है ?
उत्तर – जयपुर, राजस्थान
अन्य
- मरू उत्सव
[जैसलमेर],
हाथी महोत्सव
[जयपुर],
गणगौर त्यौहार,
उर्स महोत्सव
[अजमेर],
पुष्कर ऊँट मेला,
कोलायत मेला,
बूंदी महोत्सव,
बाणेश्वर मेला आदि
Q – दिल बेचारा फिल्म के टाइटल ट्रैक के कोरियोग्राफर कौन हैं ?
उत्तर – फराह खान
Q – 2023 में पुरुष हॉकी विश्व कप का आयोजन कहाँ किया जायेगा ?
उत्तर – भुबनेश्वर व राउरकेला,
ओडिशा
महिला हॉकी विश्वकप
2022 – स्पेन व नीदरलैंड
2018 में भारत में आयोजन बेल्जियम विजेता
भारत वर्ष
1975 में एक बार विजेता रहा है
Q – दिल्ली सल्तनत की पहली महिला शासिका कौन थी ?
उत्तर – रजिया सुल्तान
1236-40 तक शासिका
अल्तुनिया ने किला मुबारक में कैद किया था
मिन्हाज-ए-सिराज ने रजिया के ऊपर लिखा था
Q – धन विधेयक के सम्बन्ध में प्रावधान किस अनुच्छेद में है ?
उत्तर – अनुच्छेद
110
Q – मौसमी बेरोजगारी क्या होती है ?
उत्तर – मौसमी बेरोजगारी (Seasonal Unemployment): इस प्रकार की बेरोजगारी कृषि क्षेत्र में पाई जाती है.
कृषि में लगे लोगों को कृषि की जुताई,
बोवाई,
कटाई आदि कार्यों के समय तो रोजगार मिलता है लेकिन जैसे ही कृषि कार्य ख़त्म हो जाता है तो कृषि में लगे लोग बेरोजगार हो जाते हैं.
Q – 1942 के भारत छोडो आन्दोलन से प्रश्न
उतर –
अगस्त
1942 को मुम्बई के ग्वालिया टैंक मैदान से शुरुआत
Q – समानता का अधिकार से प्रश्न
समानता का अधिकार
अनुच्छेद
14 – कानून के सामने सब बराबर
अनुच्छेद
15 – धर्म,
जाति आदि के आधार पर विभेद नहीं
अनुच्छेद
16 – नौकरी में सबको समानता
अनुच्छेद
17 – अस्पृश्यता का अंत
अनुच्छेद
18 – उपाधियों का अंत
Q – निम्नलिखित में से कौन-सा महाराष्ट्र का लोकनृत्य है ?
ऊत्तर – लावनी
अन्य
- लेजिम,
लावनी,
नकटा,
गफा, बोहाडा, दहीकला, पावरी नाच आदि
Q – भगवान महावीर ने किस वर्ष की आयु में गृह त्याग किया था ?
उत्तर –
30 वर्ष
जैन धर्म के
24वें तीर्थंकर
Q – हेमा मालिनी का सम्बन्ध किस शास्त्रीय नृत्य से है ?
उत्तर – भरतनाट्यम
प्रसिद्ध नर्तक
– मल्लिका साराभाई,
लक्ष्मी विश्वनाथन,
रुक्मिणी देवी अरुंडेल,
सोनल मानसिंह,
यामिनी कृष्णमूर्ति,
प्रतिभा प्रहलाद, मृणालिनी साराभाई व पद्म सुब्रमण्यम,
बी हेरम्बनाथन,
मीनाक्षी श्रीनिवासन,
टी बालासरस्वती,
नर्तकी नटराजन,
राधा श्रीधर आदि
Q – लद्दाख किस देश के साथ सीमा बनाता है ?
उत्तर – चीन, पाकिस्तान व अफगानिस्तान
Q – तराइन का दूसरा युद्ध कब हुआ था ?
उत्तर – 1192
पृथ्वीराज चौहान व मुहम्मद गोरी के बीच हुआ था
1191 का पहला युद्ध लड़ा गया था
Q – द टेस्ट ऑफ़ माय लाइफ पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
उत्तर – युवराज सिंह
स्ट्रेट फ्रॉम माय हार्ट –
कपिल देव, अनब्रेकेबल –
मैरी कॉम,
प्लेयिंग इट माय वे –
सचिन तेंदुलकर,
281 & बियॉन्ड – VVS लक्ष्मण
Q – एशिया में कौन-सा घास का मैदान पाया जाता है ?
उत्तर – स्टेपीज
स्टेपी
- यूरोप एवं उत्तरी एशिया, पुस्टाज - हंगरी
प्रेयरीज
- संयुक्त राज्य अमेरिका, पंपास –
अर्जेंटीना,
वेल्ड्स
- दक्षिण अफ्रीका,
डाउंस –
ऑस्ट्रेलिया,
कैंटरबरी – न्यूजीलैंड, सवाना
-अफ्रीका एवं ऑस्ट्रेलिया, टैगा - यूरोप एवं एशिया
Q – भारत में पहली ट्रेन कहाँ से कहाँ तक चली थी ?
उत्तर – बॉम्बे से थाणे के बीच
[34 किमी]
16th April 1853 को लार्ड डलहौजी ने चलवाया गया था
Q – भारतीय संविधान में कैबिनेट प्रणाली किस देश से लिया गया है ?
उत्तर – यूनाइटेड किंगडम
अन्य
- Parliamentary government, Rule of Law, Legislative procedure, Single Citizenship, Prerogative writs, Parliamentary
privileges, Bicameralism
Q – मधुमक्खी पालन को क्या कहा जाता है ?
उत्तर
- Apiculture
Q – किसान बिल
2020 के समय भारत के कृषि व किसान कल्याण मंत्री कौन थे ?
उत्तर – नरेन्द्र सिंह तोमर
Q – 1761 में मैसूर का शासक कौन था ?
उत्तर – हैदर अली
1761-1782 तक शासन किया
Q – ब्रिटिश अधिकारी जॉन सांडर्स की हत्या किसने किया था ?
उत्तर – भगत सिंह व राजगुरु
On
December 17, 1927, Bhagat Singh and Shivaram Rajguru shot and killed assistant
superintendent of police John Saunders. They were supported in this act by
their compatriots Sukhdev Thapar and Chandrashekhar Azad.
Q – धींग एक्सप्रेस के नाम से किसे जाना जाता है ?
उत्तर – हिमा दास
Q – भागीरथी व अलकनंदा नदी का संगम कहाँ होता है ?
उत्तर –
देव प्रयाग
मंदाकिनी व अलकनंदा –
रूद्र प्रयाग, अलकनंदा व पिंडार –
कर्ण प्रयाग,
विष्णुगंगा व धौलीगंगा
- विष्णुप्रयाग
Q – ड्री महोत्सव कहाँ मनाया जाता है ?
उत्तर –
अरुणाचल प्रदेश
अन्य – पंगसौ पास शीत महोत्सव,
संकेन,
लोकु,
ड्री महोत्सव,
लोसार,
न्योकुम आदि
Q – भारत में किसे ग्रैंड ओल्ड मैन के नाम से जाना जाता है ?
उत्तर –
दादाभाई नौरोजी
Q – जुबिन मेहता कितनी बार ग्रैमी पुरस्कारों के नामित किये गए थे ?
उत्तर –
14 [5 बार विजेता]
भारतीय ऑर्केस्ट्रा संचालक थे
Q – भोपाल गैस त्रासदी कब हुई थी ?
उत्तर – 2/3 दिसम्बर,
1984
यूनियन कार्बाइड कंपनी से मैथिल आइसोसायनेट का रिसाव
Q – मीराबाई चानू ने किस ओलिम्पिक में भारोत्तोलन में रजत पदक जीता था ?
उत्तर – टोक्यो ओलिम्पिक
2020
Q – कनिष्क किस राजवंश से संबंधित था ?
उत्तर – कुषाण राजवंश
राजधानी –
बाग्राम,
पेशावर,
मथुरा
कुजुला कडफाइसिस द्वारा
30 AD में स्थापना
Q – रजिया सुल्तान के बाद दिल्ली का शासक कौन बना था ?
उत्तर – बरामशाह [1240-42]
अलाऊद्दीन मसूदशाह
(1242 – 1246)
नासिरूद्दीन महमूद
(1246 – 1266)
बलबन
(1266 – 1287)
Q – निम्नलिखित में से कौन-सी नोबेल गैस है ?
उत्तर – नियान
अन्य –
The elements are helium (He), neon (Ne), argon (Ar),
krypton (Kr), xenon (Xe), radon (Rn), and oganesson (Og).
Q – कत्थक किस राज्य का शास्त्रीय नृत्य है ?
उत्तर – उत्तर प्रदेश
प्रमुख नर्तक
- बिरजू महराज,
लच्छु महराज,
शम्भू महराज, सितारा देवी,
शोवना नारायण,
शर्मीला शर्मा व राजेंद्र गंगानी,
रोहिणी भाटे आदि
Q – तमिलनाडू में नववर्ष पर कौन-सा त्यौहार मनाया जाता है ?
उतर – पुथांडू
केरल नववर्ष –
विशु,
महाराष्ट्र नववर्ष –
गुडी पडवा,
जम्मू व कश्मीर –
नवरेह,
आन्ध्र प्रदेश –
उगादि,
ओडिशा –
पाना संक्रांति,
पश्चिम बंगाल –
पोइला बैशाख,
असम –
बोहाग
- बिहू
Q – चीन की भाषा क्या है ?
उत्तर –
मंदारिन
राजधानी –
बीजिंग
राष्ट्रपति –
शी जिन्पिंग
Q – निम्नलिखित में से कौन-सा देश ध्रुवों से जुदा हुआ है ?
आप्शन –
कनाडा,
कम्बोडिया,
चीन
उत्तर – कनाडा
Q – हड़प्पा सभ्यता की मोहरें किसकी बनी थी ?
उत्तर
- साबुन के पत्थर,
टेराकोटा और तांबे
Mohenjo-daro
was discovered in 1922 by R. D. Banerji. Earlier, in 1921, Dayaram
Sahani discovered the twin cities of Harappa.
Q – निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द क्रिकेट से संबंधित नहीं हैं ?
आप्शन –
मेडेन ओवर,
योर्कर,
LBW
उत्तर – जो चौथा आप्शन था
Q – निम्न में से कौन-सा स्वपोषी है ?
उत्तर
- plants, algae, plankton and bacteria, Fungi
Autotrophs
are those organisms which synthesize their own food with the help of
solar energy from inorganic raw materials like CO2 and water
Q – आई एम नॉट मसीहा पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
उत्तर – सोनू सूद
Q – किस भारतीय को पहले ग्रैमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था ?
उत्तर – रवि शंकर
[1968]
जुबिन मेहता व रवि शंकर ने कुल
5 ग्रैमी पुरस्कार जीता है
पहली महिला विजेता –
तन्वी शाह
[2010]
Q – भारत का सबसे लम्बा हाईवे कौन-सा है ?
उत्तर – NH-44
कन्याकुमारी से श्रीनगर को जोड़ता है
Q – वर्ष
2022 में UNDP
द्वारा किसे भारत का पहला यूथ क्लाइमेट चैंपियन चुना गया ?
उत्तर – प्राजक्ता कोली
Q – चिट्टी बाबु किस वाद्य यंत्र से संबंधित हैं ?
उत्तर – वीणा
अन्य –
समुद्रगुप्त,
ज्योति हेगड़े, असद अली खान,
विश्व मोहन भट्ट,
जयंती कुमारेश आदि
Q – 2011 की जनगणना के अनुसार साक्षरता की परिभाषा क्या है ?
उत्तर – For the purpose of census 2011, a person aged seven and
above, who can both read and write with understanding in any language, is
treated as literate.
Q – निम्नलिखित में से किस प्रकार के पौधे में खुले बीज पाए जाते हैं ?
उत्तर – अनावृतबीजी
[Gymnosperm]
Example - cycads, ginkgo, yews and conifers
Q – वास्तविक GDP
की गणना किस पर की जाती है ?
उत्तर –
बेस ईयर
The
current base year for GDP calculations on constant prices is 2011-12.
Q – RDA का फुल फॉर्म क्या होता है ?
उत्तर
- Recommended Dietary Allowances
Q – क्रिकेट में स्टम्प व बैटिंग क्रीज़ के बीच दूरी कितनी होती है ?
उत्तर – 1.22m (4 feet)
पिच की लम्बाई –
22 यार्ड्स
Q – मधुमक्खियों के घर को क्या कहा जाता है ?
उत्तर – एपियरी
Q – संसद के दो सत्र के बीच के समय को क्या कहा जाता है?
उत्तर – सत्राववसान
[Prorogation]
कुछ समय के लिए - स्थगन (Adjournment)

0 Comments