Latest Post

10/recent/ticker-posts

12 July 2022 SSC MTS Analysis 1st, 2nd, 3rd Shift PDF KV Guruji

नमस्कार दोस्तों kvguruji.in पर आपका स्वागत है, आज के इस लेख में हम वर्ष 2022 में आयोजित SSC MTS हवलदार की परीक्षा में 12 जुलाई को पहले, दुसरे तीसरे शिफ्ट में पूछे गए GK, GS करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को डिस्कस करेंगे |इस लेख की PDF आप नीचे दिए गए प्रिंट PDF बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं |

SSC MTS 5 July All Shift PDF - Click Here

SSC MTS 6 July All Shift PDF - Click Here

SSC MTS 7 July All Shift PDF - Click Here

SSC MTS 8 July All Shift PDF - Click Here

SSC MTS 11 July All Shift PDF - Click Here

SSC MTS 12 July All Shift PDF - Click Here

SSC MTS 13 July All Shift PDF - Click Here

SSC MTS 14 July All Shift PDF - Click Here

SSC MTS 18 July All Shift PDF - Click Here

12 July 2022 SSC MTS Exam Analysis All Shift [1st +2nd +3rd ]

अपने शिफ्ट के GK, GS करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को Whatsapp – 9838443100 पर शेयर करें

Q राष्ट्रकूट वंश का संस्थापक कौन था ?

उतर दन्तीदुर्ग [756 में स्थापना]

राजधानी मलखेडा [मान्यखेत]

Q भारतीय संविधान के अनुसार सरकार के कितने अंग होते हैं ?

उत्तर न्यायपालिका, विधायिका कार्यपालिका

Q – केन्द्रशासित प्रदेशों से राज्यसभा में कितने सदस्य चुने जाते हैं ?

उत्तर 8

अधिकतम सीट - 245

लोकसभा 20 [सर्वाधिक दिल्ली (7)]

Q 1191 के तराइन के युद्ध में पृथ्वीराज चौहान ने किसे हराया था ?

उत्तर मुहम्मद गोरी

1192 में मुहम्मद गोरी ने पृथ्वीराज चौहान को हराया

Q सती प्रथा का उन्मूलन किस वर्ष किया गया था ?

उत्तर 1828

राजा राम मोहन राय द्वारा विलियम बेंटिक की मदद से किया

Q भारत की साक्षरता दर कितनी है ?

उत्तर 74.04%

पुरुष 82.14%, महिला 65.46%

अधिकतम -  केरल [94%], मिजोरम [91.58%]

न्यूनतम - बिहार [61.8%], अरुणाचल प्रदेश [65.4%]

Q - जनगणना 2011 के अनुसार किस केन्द्रशासित प्रदेश की जनसंख्या सबसे कम है ?

उत्तर लक्षद्वीप

सर्वाधिक दिल्ल्ली

Q 2021 में कपडा मंत्रालय का प्रभार किसे दिया गया ?

उत्तर पीयूष गोयल

Ministry of Consumer Affairs, Food and Public Distribution & Ministry of Commerce and Industry (India)

राजसभा में सदन के नेता

Q पृथ्वी के ऊपर कुल कितने प्रमुख प्लेट पाए जाते हैं ?

उत्तर 7

African, Antarctic, Eurasian, Indo-Australian, North American, Pacific and South American.

Q – बास्केटबाल थ्रो में कितने अंक दिए जाते हैं ?

उत्तर - प्रत्येक सफल फ्री थ्रो के लिए 1 अंक दिया जाता हैथ्री प्वाइंट शॉट - खेल के शुरू होने के बाद तीन-बिंदु गोले के बाहर से किए गए बास्केट के लिए टीम को दो अंक दिए जाते हैं, जबकि तीन-बिंदु गोले के बाहर से किए गए बास्केट के लिए सीधे तीन अंक दिए जाते हैं।

Q वान्गला त्यौहार किस राज्य से संबंधित है ?

उत्तर मेघालय

Q बीदर का किला किस भारतीय राज्य में स्थित है ?

उत्तर कर्नाटक

बहमनी वंश के शासक अलाउद्दीन बहमन द्वारा निर्माण

Q भारत में जनगणना कितने वर्ष पर की जाती है ?

उत्तर 10 वर्ष

पहली जनगणना 1872

पहली नियमित जनगणना 1881 [लार्ड मेयो]

पहली सामाजिक-आर्थिक जातिगत जनगणना 1931

Q अल्पसंख्यक के हितों के संरक्षण सम्बन्धी प्रावधान किस अनुच्छेद में हैं ?

उत्तर अनुच्छेद 29

Q2013 में इंडियन ग्रान्ड प्रिक्स F-1 रेस का आयोजन कहाँ किया गया था ?

उत्तर ग्रेटर नोयडा, उत्तर प्रदेश

Q इन्द्राणी रहमान का सम्बन्ध किस शास्त्रीय नृत्य से है ?

उत्तर ओडिशी

नर्तक पंकज चरण दास, सोनल मानसिंह, मिनाती मिश्रा, केलु चरण मोहपात्र, शर्मीला विश्वास, सुजाता मोहपात्रा, माधवी मुदगल, गुरु गंगाधर प्रधान

Q क्या डालने पर आलू का रंग बैंगनी हो जाता है ?

उत्तर आयोडीन

स्टार्च की उपस्थिति का पता लगाने के लिए टेस्ट

Q पृथ्वी के कोर में कौन-से तत्व पाए जाते हैं ?

उत्तर आयरन निकल

क्रस्ट सिलिकॉन एल्युमिनियम

मेंटल सिलिकॉन मैग्नीशियम

Q कार्पोरेट टैक्स

उत्तर 400 करोड़ से ज्यादा 30%

400 करोड़ तक 25%

Q इन्सुलिन की कमी से कौन-सा रोग होता है ?

उत्तर मधुमेह

Q श्वेत प्रकाश के सात रंगों में विभाजित होने की परिघटना को क्या कहा जाता है ?

उत्तर विक्षेपण [Dispersion]

Q – निम्नलिखित में से किस नेता ने खिलाफत आन्दोलन का प्रतिनिधित्व किया था ?

उत्तर हकीम अजमल खान, मोहम्मद अली जौहर, अब्दुल कलाम आजाद, शौकत अली

Q निम्नलिखित में से किसे कृत्रिम रेशा के रूप में जाना जाता है ?

उत्तर रेयान

Q वर्ष 2022 में SEBI की पहली महिला अध्यक्ष कौन बनी हैं ?

उत्तर माधवी पुरी बच

Q – MNREGA योजना के तहत कितने दिन के कार्य की गारंटी डी जाती है ?

उतर 100 दिन

Q एक विशेष समय पर नागरिको के बीच प्रचलित वित्त के कुल स्टॉक को क्या कहा जाता है ?

उत्तर मनी सप्लाई

Q भारत से श्रीलंका को अलग करता है ?

उत्तर पाक स्ट्रेट

Q भारत को सफ़ेद बॉल क्रिकेट की तीनों ट्राफी जिताने वाले कप्तान कौन हैं ?

उत्तर महेंद्र सिंह धोनी

2007 – T-20 विश्व कप, 2011 क्रिकेट विश्व कप

2013 – चैंपियंस ट्राफी

Q मुक्तेश्वर महादेव मंदिर किस राज्य में है ?

उत्तर उत्तराखंड

Q इंडियन सुपर लीग फुटबाल टूर्नामेंट का ख़िताब किसने जीता था ?

उत्तर एटलिट्को डी कोलकाता

2014 में आयोजित

2021-22 विजेता हैदराबाद FC

Q – बजट 2022-23 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किस उद्देश्य से पर्वतमाला योजना की घोषणा की ?

उत्तर पहाड़ी क्षेत्रों में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए

National Ropeways Development Programme – “Parvatmala” to improve connectivity in hilly areas.

Q – भारत की पहली महिला पूर्णकालिक वित्त मंत्री कौन बनी ?

उत्तर निर्मला सीतारमण

Q शेर शाह सूरी ने हुमायूँ को कब हराया था ?

उत्तर 26 जून, 1539 [चौसा का युद्ध]

1540 कन्नौज का युद्ध

Q – गौतमी पुत्र शतकरणी किस वंश का शासक था ?

उत्तर सातवाहन वंश

राजधानी प्रतिष्ठान अमरावती

संस्थापक - सिमुका

Q 1857 की क्रांति के बाद किसे भारत से निर्वासित कर दिया गया था ?

उत्तर बहादुर शाह जफ़र

युद्ध में हार के बाद अंग्रेजों ने उन्हें बर्मा (अब म्यांमार) भेज दिया जहाँ उनकी मृत्यु हुई

Q आजाद भारत में कुल कितनी बार आम चुनाव हुए हैं ?

उत्तर 17

प्रथम 1951-52, 17वाँ - 2019

Q – ताप्ती नदी किस राज्य से बहती है ?

उत्तर मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र गुजरात

उत्पत्ति गविलगढ़ की पहाड़ी

Q ग्रैमी पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी ?

उतर तन्वी शाह

2010 में जय हो गाने के लिए ग्रैमी पुरस्कार

Q – रेस ऑफ़ माय लाइफ पुस्तक के लेखक कौन हैं ?

उत्तर मिल्खा सिंह

पुत्र जीव मिल्खा सिंह [गोल्फ]

Q नोंगक्रेम नृत्य का सम्बन्ध किस राज्य से है ?

उत्तर मेघालय

अन्य - नोंगक्रेम, बंदीखलाम, लाहो आदि

Q समान नागरिक संहिता किस अनुच्छेद में है ?

उत्तर अनुच्छेद 44

Q – गोटिपुआ नृत्य का अन्य नाम क्या है ?

उत्तर ओडिशी

अन्य - ओडिशी, घुमुरा, दलखाई, मुनरी, किसाबाड़ी, बाघ नाचा, पैका अखाडा, सावरी, लौडी खेला, गोटिपुआ, धाप, झुमैर, रानापा, मयूरभंज छौ,

 आदि

Q कुछ समय के बाद बेरोजगारी को क्या कहा जाता है ?

उत्तर सीजनल बेरोजगारी

Q अनफिनिश्ड नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं ?

उत्तर प्रियंका चोपड़ा

Q भारत के राष्ट्रपति का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है ?

उत्तर 5 वर्ष [अनुच्छेद 56]

Q 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में प्रजनन दर क्या थी ? What was the fertility rate in India as per 2011 census?

उत्तर - 2.4 प्रति महिला

Q – मोहिनीअट्टम किस राज्य का शास्त्रीय नृत्य है ?

उत्तर केरल

अन्य - कथकली, पुलीकली, ओत्तम थुलई, ओट्टम थुल्लाल, थेयम, पढ्यनी, तुल्लाल, ओप्पना

Q इनमे से कौन-सा असम में फसल कटाई के बाद मनाया जाने वाला त्यौहार है ?

उत्तर माघ बिहू

नववर्ष बोहाग बिहू

Q बाला सरस्वती किस भारतीय शास्त्रीय नृत्य से संबंधित हैं ?

उत्तर - भरतनाट्यम

स्वतंत्रता सेनानी कृष्ण अय्यर द्वारा पुनः जीवित करने में योगदान रुक्मिणी देवी द्वारा वैश्विक पहचान दिलाई गई

प्रसिद्ध नर्तकमल्लिका साराभाई, लक्ष्मी विश्वनाथन, रुक्मिणी देवी अरुंडेल, सोनल मानसिंह, यामिनी कृष्णमूर्ति, प्रतिभा प्रहलाद, मृणालिनी साराभाई पद्म सुब्रमण्यम, बी हेरम्बनाथन, मीनाक्षी श्रीनिवासन, बालासरस्वती आदि 

Q टोक्यो ओलिम्पिक में किस खिलाड़ी ने तलवारबाजी में हिस्सा लिया था ?

उत्तर – CA भवानी देवी

सेलिंग नेत्रा कुमानन

Q छोटी आंत की लम्बाई कितनी होती है ?

उत्तर 22 feet (or seven meters)

Q प्रो कबड्डी लीग 2021-22 में दबंग दिल्ल्ली ने किस टीम को हराकर पहली बार ख़िताब जीता ?

उत्तर पटना पाइरेट्स

Q बौद्ध धर्म में चैत्य शब्द किसलिए जाना जाता है ?

उत्तर चैत्य एक बौद्ध या जैन मंदिर है जिसमे एक स्तूप समाहित होता है भारतीय वास्तुकला से संबंधित आधुनिक ग्रंथों में, शब्द चैत्यगृह उन पूजा या प्रार्थना स्थलों के लिए प्रयुक्त किया जाता है जहाँ एक स्तूप उपस्थित होता है।

Q भगवान बुद्ध को किस स्थान पर ज्ञान की प्राप्ति हुई थी ?

उत्तर बोधगया

जन्म लुम्बिनी, पहला उपदेश सारनाथ

महापरिनिर्वाण - कुशीनगर

Q वृहदेश्वर मंदिर का निर्माण किसने करवाया था ?

उत्तर - चोल राजा राजाराजा प्रथम

भगवान शिव का मंदिर है

Q किस खिलाड़ी ने पैराशूटिंग में पैरालिम्पिक 2020 में स्वर्ण पदक जीता था ?

उत्तर अवनी लेखारा, मनीष नरवाल

कुल पदक 19 [5 स्वर्ण, 8 रजत 6 कांस्य]

Q वर्ष 2022 में श्रीलंका के किस राष्ट्रपति ने आपातकाल की घोषणा की ?

उत्तर गोतबाया राजपक्षे

नए प्रधानमंत्री रनिल विक्रमसिंघे

Q शोषण के विरुद्ध अधिकार किस अनुच्छेद में वर्णित है ?

उत्तर अनुच्छेद 23-24

Q वास्कोडिगामा किस वर्ष भारत आया था ?

उत्तर 20 मई, 1498 केरल के कालीकट तट पर उतरा था

Q – निम्नलिखित में से कौन-से एक प्रसिद्ध सितार वादक हैं ?

उत्तर रवि शंकर, अनुष्का शंकर, विलायत खान, निखिल बनर्जी, इमरत खान, अनुपमा भगवत, निशात खान आदि 

Q - प्रायद्वीपीय नदियों में सबसे बड़ा अपवाह क्षेत्र किसका है ?

उत्तर -  गोदावरी

Q – इनमे से कौन-सा पादप जगत में एक उभयचर है ?

उत्त्तर ब्रायोफाइट

उदाहरण - मोसेस (mosses), हॉर्नवर्ट (hornworts) और लिवरवर्ट (liverworts) आदि

Q – पदार्थ की 5वीं अवस्था किसे कहा जाता है ?

उत्तर बोस-आइंस्टीन कन्देंसेट 

Print Friendly and PDF

Post a Comment

0 Comments