Latest Post

10/recent/ticker-posts

26 May 2022 All Shift SSC CHSL GK Analysis 2022

नमस्कार दोस्तों kvguruji.in पर स्वागत है, आज के इस लेख में हम SSC CHSL 2022 में 26 मई को तीनों शिफ्ट में पूछे गए सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को डिस्कस करेंगे | पूरा लेख बहुत ही ध्यान से पढ़िए और इसकी PDF आप नीचे दिए गए प्रिंट PDF बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं |

SSC CHSL Exam Analysis GK Asked at 26th May 2022

SSC CHSL 24th May PDF - Click Here

SSC CHSL 25th May PDF - Click Here

Q वर्ष 2021 में पहला विश्व टेस्ट चैंपियनशिप किस देश में खेला गया था ?

उत्तर रोज बाउल, साउथैम्पटन [इंग्लैंड]

भारत न्यूजीलैंड


Q 2017 में 27वें सरस्वती सम्मान से किसे सम्मानित किया गया था ?

उत्तर शीतांशु यशचन्द्र [गुजराती]

2018 के शिवा रेडी [ तेलुगु]

2019 वासदेव मोही [सिन्धी]

2020 शरणकुमार लिम्बाले [मराठी]

2021 राम दरश मिश्रा [हिंदी]

Q टोक्यो ओलिम्पिक में भारत की तरफ से बैडमिंटन में कांस्य पदक किसने जीता था ?

उत्तर – PV सिंधु

Q 2020 में NCRB की रिपोर्ट के अनुसार किस राज्य में बच्चों महिलाओ के विरुद्ध सर्वाधिक मामले दर्ज हुए ?

उत्तर उत्तर प्रदेश

Q – PM नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन कब लांच किया था ?

उत्तर 15 अगस्त, 2021 के भाषण के दौरान

Q 2026 में पुरुष फीफा विश्व कप का आयोजन किस देश में किया जायेगा ?

उत्तर अमेरिका, कनाडा मेक्सिको

Q मैराथन दौड़ में कितने किमी की दूरी धावक द्वारा तय की जाती है ?

उत्तर 42.195 किमी [26 मील 385 गज]

Q – 2023 में दक्षिणी पूर्वी एशियन गेम्स का आयोजन कहाँ होगा ?

उत्तर कम्बोडिया

2021 - वियतनाम

Q हरविंदर सिंह किस खेल से संबंधित हैं ?

उत्तर तीरंदाजी

Q निम्नलिखित में से कौन-सा एक एडवेंचर स्पोर्ट है ?

उत्तर - Land Based: Mountaineering, Trekking, Rock Climbing, Sport Climbing, Snow Skiing and Mountain Biking.

(ii) Air Based: Paragliding, Parasailing and Sky Diving/Parachuting.

(iii) Water based: White Water: Rafting, Kayaking and Canoeing, Water/Jet Skiing, Kayaking, Sailing and Rowing.

Q भारतीय संविधान में कितने प्रकार के रिट उल्लेखित हैं ?

उत्तर 5

Q भारत का सबसे पुराना हाई कोर्ट कौन-सा है ?

उत्तर कोलकाता हाई कोर्ट [1862]

Q कर्नाटक विधानसभा में कितनी सीट है ?

उत्तर - 224

Q जाकिर हुसैन किस वाद्य यन्त्र से संबंधित हैं ?

उत्तर तबला

अन्य - Trilok Gurtu, Talvin Singh, Anindo Chatterjee, Rimpa Siva, Tanmoy Bose, Swapan Chaudhuri, Bickram Ghosh

Q पंडित शम्भू महराज का सम्बन्ध किस शास्त्रीय नृत्य से है ?

उत्तर कत्थक

Q भारतीय शास्त्रीय संगीत के इंदौर घराने के संस्थापक कौन थे ?

उत्तर उस्ताद आमिर खान

अन्य - Pandit Amarnath (a disciple of Amir Khan), Shrikant Bakre

Gokulotsavji Maharaj, Ajit Singh Pental, Mahendra Toke, Singh Bandhu, Kankana Banerjee, Munir Khan

Q – जतिन गोस्वामी को 2008 में किस नृत्य में योगदान के लिए पद्म श्री पुरस्कार दिया गया था ?

उत्तर सतरिया

Q सबसे पहले किस नृत्य को शास्त्रीय नृत्य के रूप में मान्यता दिया गया था ?

उत्तर भरतनाट्यम

Q तीजन बाई किस क्षेत्रीय प्रदर्शनी कला से संबंधित हैं ?

उत्तर - पंदावनी

Q सोनल मानसिंह का सम्बन्ध किस शास्त्रीय नृत्य से है ?

उत्तर भरतनाट्यम ओडिशी

Q पंडित रविशंकर किस वाद्ययंत्र से संबंधित हैं ?

उत्तर सितार

अन्य - अनुष्का शंकर, विलायत खान, निखिल बनर्जी, अन्नपूर्णा देवी, प्रेम जोशुआ, शाहिद परवेज खान

Q स्लमडॉग मिलेनियर फिल्म ने कुल कितने ग्रैमी अवार्ड जीते थे ?

उत्तर 2

ऑस्कर 8

वर्ष 2008 में रिलीज हुई थी

Q इनमे से किस कवि को गुरुदेव के नाम से भी जाना जाता है ?

उत्तर रविन्द्रनाथ टैगोर

महात्मा गांधी द्वारा गुरुदेव की उपाधि

Q निम्नलिखित में से किस पुस्तक के लेखक मुंशी प्रेमचंद हैं ?

उत्तर - गोदान, गबन, निर्मला, कफन, सेवासदन, मानसरोवर, रंगभूमि, दो बैलों की कथा, ईदगाह, शतरंज के खिलाड़ी, नमक का दरोगा, पूस की रात, कर्मभूमि, बाज़ार--हुस्न, निर्मला

Q - Mrityunjaya, The Death Conqueror पुस्तक के लेखक कौन हैं ?

उत्तर शिवाजी सावंत

Q अनब्रेकेबल किस खिलाड़ी की आत्मकथा है ?

उत्तर मैरी कॉम

Q 281 एंड बियॉन्ड नामक पुस्तक किसकी आत्मकथा है ?

उत्तर – VVS लक्ष्मण

Q स्ट्रेट फ्रॉम हर्ट नामक पुस्तक किसकी आत्मकथा है ?

उत्तर कपिल देव [Cricket My Style]

Q मानव शरीर में अमीबा के आकार की संरचना किसकी होती है ?

उत्तर श्वेत रक्त कोशिकाएं [WBC]

QGe किस तत्व का प्रतीक है ?

उत्तर -जर्मेनियम

Q - किस तत्व ने मेंडलीव की आवर्त सारणी में एका-एल्युमिनियम का स्थान लिया ?

उत्तर गैलियम

Eka boron – It is The element Scandium.

Eka aluminum is the element Gallium.

Eka silicon – It is the element Germanium.

Q टंग्स्टन की विशिष्ट ऊष्मा क्या है ?

उत्तर 0.124 joule per kelvin per kilogram

Q आलू का वैज्ञानिक नाम क्या है ?

उत्तर Solanum Tubersum

Q किस वैज्ञानिक द्वारा ट्रायड का नियम दिया गया था ?

उत्तर - डोबेराइनर

Q इनमे से कौन-सा पठार पूर्व में पूर्वी घाट, पश्चिम में पश्चिमी घाट उत्तर में सतपुरा की पहाड़ियों से घिरा है ?

उत्तर दक्कन का पठार

Q पीर पंजाल रेलवे सुरंग किस राज्य में स्थित है ?

उत्तर जम्मू कश्मीर

लम्बाई - 11.21 किमी

जम्मू बारामूला लाइन पर स्थित है

Q बैकाल झील किस देश में स्थित है ?

उत्तर - रूस

Q – आवर्त सारणी में क्षैतिज पंक्तियों को क्या कहा जाता है ?

उत्तर समूह

Q समुद्री शैवाल में कौन-सा अम्ल पाया जाता है ?

उत्तर एल्जिनिक अम्ल

Q – चोल वंश के किस शासक को गंगा का विजेता कहा जाता था ?

उत्तर राजेंद्र चोल प्रथम [गंगईकोंडा चोलम] Print Friendly and PDF

Post a Comment

0 Comments