नमस्कार दोस्तों kvguruji.in पर स्वागत है, आज के इस लेख में हम SSC CHSL 2022 में 26 मई को तीनों शिफ्ट में पूछे गए सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान व करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को डिस्कस करेंगे | पूरा लेख बहुत ही ध्यान से पढ़िए और इसकी PDF आप नीचे दिए गए प्रिंट PDF बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं |
SSC
CHSL Exam Analysis GK Asked at 26th May 2022
SSC CHSL 24th May PDF - Click Here
SSC CHSL 25th May PDF - Click Here
Q – वर्ष 2021 में पहला विश्व टेस्ट चैंपियनशिप किस देश में खेला गया था ?
उत्तर – रोज बाउल, साउथैम्पटन [इंग्लैंड]
भारत व न्यूजीलैंड
Q – 2017 में 27वें सरस्वती सम्मान से किसे सम्मानित किया गया था ?
उत्तर – शीतांशु यशचन्द्र [गुजराती]
2018 – के शिवा रेडी [ तेलुगु]
2019 – वासदेव मोही [सिन्धी]
2020 – शरणकुमार लिम्बाले [मराठी]
2021 – राम दरश मिश्रा [हिंदी]
Q – टोक्यो ओलिम्पिक में भारत की तरफ से बैडमिंटन में कांस्य पदक किसने जीता था ?
उत्तर – PV सिंधु
Q – 2020 में NCRB की रिपोर्ट के अनुसार किस राज्य में बच्चों व महिलाओ के विरुद्ध सर्वाधिक मामले दर्ज हुए ?
उत्तर – उत्तर प्रदेश
Q – PM नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन कब लांच किया था ?
उत्तर – 15 अगस्त, 2021 के भाषण के दौरान
Q – 2026 में पुरुष फीफा विश्व कप का आयोजन किस देश में किया जायेगा ?
उत्तर – अमेरिका, कनाडा व मेक्सिको
Q – मैराथन दौड़ में कितने किमी की दूरी धावक द्वारा तय की जाती है ?
उत्तर – 42.195 किमी [26 मील 385 गज]
Q – 2023 में दक्षिणी पूर्वी एशियन गेम्स का आयोजन कहाँ होगा ?
उत्तर – कम्बोडिया
2021 - वियतनाम
Q – हरविंदर सिंह किस खेल से संबंधित हैं ?
उत्तर – तीरंदाजी
Q – निम्नलिखित में से कौन-सा एक एडवेंचर स्पोर्ट है ?
उत्तर - Land Based: Mountaineering,
Trekking, Rock Climbing, Sport Climbing, Snow Skiing and Mountain Biking.
(ii) Air Based: Paragliding, Parasailing and Sky Diving/Parachuting.
(iii) Water based: White Water: Rafting, Kayaking and
Canoeing, Water/Jet Skiing, Kayaking, Sailing and Rowing.
Q – भारतीय संविधान में कितने प्रकार के रिट उल्लेखित हैं ?
उत्तर – 5
Q – भारत का सबसे पुराना हाई कोर्ट कौन-सा है ?
उत्तर – कोलकाता हाई कोर्ट [1862]
Q – कर्नाटक विधानसभा में कितनी सीट है ?
उत्तर - 224
Q – जाकिर हुसैन किस वाद्य यन्त्र से संबंधित हैं ?
उत्तर – तबला
अन्य - Trilok Gurtu, Talvin Singh, Anindo Chatterjee, Rimpa Siva, Tanmoy Bose, Swapan
Chaudhuri, Bickram Ghosh
Q – पंडित शम्भू महराज का सम्बन्ध किस शास्त्रीय नृत्य से है ?
उत्तर – कत्थक
Q – भारतीय शास्त्रीय संगीत के इंदौर घराने के संस्थापक कौन थे ?
उत्तर – उस्ताद आमिर खान
अन्य - Pandit
Amarnath (a disciple of Amir Khan), Shrikant Bakre
Gokulotsavji Maharaj, Ajit Singh
Pental, Mahendra Toke, Singh Bandhu, Kankana Banerjee, Munir Khan
Q – जतिन गोस्वामी को 2008 में किस नृत्य में योगदान के लिए पद्म श्री पुरस्कार दिया गया था ?
उत्तर – सतरिया
Q – सबसे पहले किस नृत्य को शास्त्रीय नृत्य के रूप में मान्यता दिया गया था ?
उत्तर – भरतनाट्यम
Q – तीजन बाई किस क्षेत्रीय प्रदर्शनी कला से संबंधित हैं ?
उत्तर - पंदावनी
Q – सोनल मानसिंह का सम्बन्ध किस शास्त्रीय नृत्य से है ?
उत्तर – भरतनाट्यम व ओडिशी
Q – पंडित रविशंकर किस वाद्ययंत्र से संबंधित हैं ?
उत्तर – सितार
अन्य - अनुष्का शंकर, विलायत खान, निखिल बनर्जी, अन्नपूर्णा देवी, प्रेम जोशुआ, शाहिद परवेज खान
Q – स्लमडॉग मिलेनियर फिल्म ने कुल कितने ग्रैमी अवार्ड जीते थे ?
उत्तर – 2
ऑस्कर – 8
वर्ष 2008 में रिलीज हुई थी
Q – इनमे से किस कवि को गुरुदेव के नाम से भी जाना जाता है ?
उत्तर – रविन्द्रनाथ टैगोर
महात्मा गांधी द्वारा गुरुदेव की उपाधि
Q – निम्नलिखित में से किस पुस्तक के लेखक मुंशी प्रेमचंद हैं ?
उत्तर - गोदान, गबन, निर्मला, कफन, सेवासदन, मानसरोवर, रंगभूमि, दो बैलों की कथा, ईदगाह, शतरंज के खिलाड़ी, नमक का दरोगा, पूस की रात, कर्मभूमि, बाज़ार-ए-हुस्न, निर्मला
Q - Mrityunjaya, The Death Conqueror पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
उत्तर – शिवाजी सावंत
Q – अनब्रेकेबल किस खिलाड़ी की आत्मकथा है ?
उत्तर – मैरी कॉम
Q – 281 एंड बियॉन्ड नामक पुस्तक किसकी आत्मकथा है ?
उत्तर – VVS लक्ष्मण
Q – स्ट्रेट फ्रॉम हर्ट नामक पुस्तक किसकी आत्मकथा है ?
उत्तर – कपिल देव [Cricket My Style]
Q – मानव शरीर में अमीबा के आकार की संरचना किसकी होती है ?
उत्तर – श्वेत रक्त कोशिकाएं [WBC]
Q – Ge किस तत्व का प्रतीक है ?
उत्तर -जर्मेनियम
Q - किस तत्व ने मेंडलीव की आवर्त सारणी में एका-एल्युमिनियम का स्थान लिया ?
उत्तर – गैलियम
Eka boron – It is The element Scandium.
Eka aluminum is the element Gallium.
Eka silicon – It is the element Germanium.
Q – टंग्स्टन की विशिष्ट ऊष्मा क्या है ?
उत्तर – 0.124 joule per kelvin per kilogram
Q – आलू का वैज्ञानिक नाम क्या है ?
उत्तर – Solanum Tubersum
Q – किस वैज्ञानिक द्वारा ट्रायड का नियम दिया गया था ?
उत्तर - डोबेराइनर
Q – इनमे से कौन-सा पठार पूर्व में पूर्वी घाट, पश्चिम में पश्चिमी घाट व उत्तर में सतपुरा की पहाड़ियों से घिरा है ?
उत्तर – दक्कन का पठार
Q – पीर पंजाल रेलवे सुरंग किस राज्य में स्थित है ?
उत्तर – जम्मू व कश्मीर
लम्बाई - 11.21 किमी
जम्मू व बारामूला लाइन पर स्थित है
Q – बैकाल झील किस देश में स्थित है ?
उत्तर - रूस
Q – आवर्त सारणी में क्षैतिज पंक्तियों को क्या कहा जाता है ?
उत्तर – समूह
Q – समुद्री शैवाल में कौन-सा अम्ल पाया जाता है ?
उत्तर – एल्जिनिक अम्ल
Q – चोल वंश के किस शासक को गंगा का विजेता कहा जाता था ?

0 Comments