नमस्कार दोस्तों, kvguruji.in पर आप सभी का स्वागत है, इस पोस्ट में हम 3 दिसम्बर 2021 के तीनों शिफ्ट में पूछे गए SSC GD के प्रश्नों को डिस्कस करेंगे |इस पोस्ट की PDF आप नीचे दिए गए प्रिंट PDF बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं
16 November 2021 SSC GD PDF - Click
Here
17 November 2021 SSC GD PDF - Click
Here
18 November 2021 SSC GD PDF - Click
Here
22 November 2021 SSC GD PDF - Click
Here
23 November 2021 SSC GD PDF - Click
Here
3 दिसम्बर 2021 All Shift
फ्री टेस्ट देने के लिए Unacademy पर KV10 कोड के साथ फॉलो करे
प्रोफाइल लिंक – Click
Here
Q – अकबर के समय में दहसाला सिस्टम की शुरुआत किसने किया था ?
उत्तर –
राजा टोडरमल [1580]
Q –
टेनिस का सबसे पुराना टूर्नामेंट कौन-सा है ?
उत्तर –
विम्बलडन [1877]
2021 विजेता –
नोवाक जोकोविच व एश्ले बार्टी
Q –
हड़प्पा सभ्यता का स्थल लोथल किस राज्य में स्थित है ?
उत्तर - गुजरात
Q –
2020 में किस देश के क्रिकेटर जॉन फुल्टन रीड का निधन हुआ ?
उत्तर –
न्यूजीलैंड
Q –
पीर वुधान मेला किस राज्य में लगता है ?
उत्तर –
मध्य प्रदेश
पीर बुधान का मेला मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले में आयोजित किया जाता है। लगभग 250 से भी अधिक वर्ष पुराना यह मेला शिवपुरी के सनवारा में मुस्लिम संत 'पीर बुधान' की क़ब्र के पास आयोजित किया जाता है। मेले का आयोजन अगस्त-सितंबर के महीनों में किया जाता है।
Q –
15 अगस्त को किस रूप में मनाया जाता है ?
उत्तर –
राष्ट्रीय पर्व
Q –
भारत के वर्तमान स्वास्थ्य मंत्री कौन हैं ?
उत्तर –
मनसुख मांडविया
पूर्व –
डॉ हर्षवर्धन
Q –
The वाइट टाइगर नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
उत्तर –
अरविन्द अडिगा [2008]
मैन बुकर पुरस्कार विजेता
Q –
अलाउद्दीन खिलजी ने अपनी सेना के लिए किस नगर की स्थापना की थी ?
उत्तर - सिरी
Q –
किस मुग़ल बादशाह का मकबरा उत्तर प्रदेश में स्थित नहीं है ?
उत्तर –
जहाँगीर
हुमायु –
दिल्ली
अकबर –
सिकंदरा
बाबर –
काबुल
जहाँगीर –
लाहौर
शाहजहाँ –
आगरा
औरंगजेब - औरंगाबाद
Q –
परिमर्जन नेगी किस खेल से संबंधित हैं ?
उतर - शतरंज
Q –
मंजीरा व प्रवरा किसकी सहायक नदियाँ हैं ?
उत्तर – गोदावरी
सहायक नदियाँ - Banganga, Kadva, Shivana,
Purna, Kadam, Pranahita, Indravati, Taliperu, Sabari
Right - Nasardi, Pravara,
Sindphana, Manjira, Manair, Kinnerasan
Q –
इनमे से कौन-सा सिक्किम का नृत्य है ?
उत्तर –
लू खांगथामो, रेचुंगमा, मारुनी, तमांग सेलो, सुब्बा, मास्क डांस,
Q –
वर्ष 2019 के लिए मिस वर्ल्ड किसे चुना गया ?
उत्तर –
टोनी एन सिंह
मिस यूनिवर्स 2020 –
एंड्रिया मेजा
Q –
राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर –
24 दिसम्बर
विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस –
15 मार्च
Q –
स्टैचू ऑफ़ यूनिटी कहाँ स्थित है ?
उत्तर –
केवाडिया, गुजरात
सरदार वल्लभभाई पटेल की 182 मीटर ऊँची प्रतिमा
वास्तुकार –
राम वी सुतार
Q –
मध्य प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन हैं ?
उत्तर –
शिवराज सिंह चौहान
Q –
राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2020 किसे दिया गया था ?
उत्तर –
47 शिक्षक
5 सितम्बर 2020 को राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कार
Q –
पुर्तगालियों ने किस वर्ष गोवा पर अधिकार प्राप्त किया था ?
उत्तर - 1510
अलफांसो डी अलबुकर्क के नेतृत्व में कब्ज़ा
Q –
सागर के जल में कौन-सा खनिज सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है ?
उत्तर – क्लोराइड
Cl−-0.546, Na+ - 0.469, Mg2+ - 0.0528
Q –
भारत रत्न पुरस्कारों की शुरुआत कब हुई थी ?
उत्तर –
1954
विजेता –
CV रमण,
S राधाकृष्णन, सी राजागोपालाचारी
Q -
खुल्लम किस राज्य का लोक नृत्य है ?
उत्तर –
मिजोरम
अन्य –
चेराव, चैलम, सराव, सरलमकई, Chheihlam
Q –
वर्ष 2020 में किस अभिनेता ने एक यूट्यूबर पर 500 करोड़ रूपये का मानहानि का मुक़दमा किया था ?
उतर –
अक्षय कुमार
FF News, राशिद सिद्दीकी
Q –
ड्यूश शब्द किस खेल से संबंधित है ?
उत्तर –
लॉन टेनिस, बैडमिंटन, बेसबॉल व वॉलीबॉल
Q –
AIBA यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत ने कितने पदक जीते थे ?
उत्तर –
11 पदक [8 स्वर्ण व 3 रजत]
आयोजन –
पोलैंड
महिलाओ को 7 स्वर्ण पदक
Q –
संविधान का कौन-सा अनुच्छेद छुआ-छूआ के ऊपर प्रतिबन्ध लगाता है ?
उत्तर –
ART 17
Q –
2020 के प्लेऑफ़ में किन टीमों ने क्वालीफाई किया था ?
उत्तर –
मुम्बई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद व रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
Q –
विश्व एड्स दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर –
1 दिसम्बर
Q –
वर्ष 2020 में PM
मोदी ने किस राज्य स्टैचू ऑफ़ पीस का उद्घाटन किया ?
उत्तर –
राजस्थान
'Statue of Peace'
in Rajasthan's Pali to mark the 151st Jayanti celebrations of Jainacharya Shree
Vijay Vallabh Surishwer Ji Maharaj
Q –
डल झील में किस बैंक ने तैरता ATM खोला है ?
उत्तर – स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
Q –
ईस्ट इंडिया कंपनी ने किस युद्ध में मैसूर को हराया था ?
उत्तर –
चौथे आंग्ल मैसूर युद्ध [1798-99]
अंग्रेजों की तरफ से जॉर्ज हैरिस व टीपू सुल्तान के बीच हुआ था
Q –
1756 में किसकी मृत्यु के बाद सिराजुद्दौला बंगाल का नवाब बना था ?
उत्तर –
अलीवर्दी खान
Q –
वर्ष 2020 में केरल की सबसे युवा मेयर के रूप में किसे चुना गया ?
उत्तर –
आर्या राजेंद्रन
Q –
सीता:वैरियर ऑफ़ मिथिला पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
उत्तर –
अमीश त्रिपाठी
Q –
नेपाल कब गणराज्य बना था ?
उत्तर –
28 दिसम्बर, 2007
राजधानी –
काठमांडू
Q –
वर्ष 2020 में WHO
फाउंडेशन के CEO
कौन बने हैं ?
उत्तर –
अनिल सोनी
Q –
केरल व तमिलनाडू में पाई जाने वाली किस मिट्टी में काजू की फसल का उत्पादन होता है ?
उत्तर –
लेटेराइट मिट्टी
Q –
भारतीय हॉकी टीम ने किस वर्ष हॉकी विश्वकप जीता था ?
उत्तर - 1975
Q –
2021 में अमर्त्य सेन को किस देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?
उत्तर –
स्पेन [प्रिंसेस ऑफ़ एस्तुरियस अवार्ड]
Q –
इकोलॉजी शब्द किस भाषा का शब्द है ?
उत्तर - ग्रीक

0 Comments