Latest Post

10/recent/ticker-posts

2 December SSC GD Analysis KV Guruji PDF

नमस्कार दोस्तों, kvguruji.in पर आप सभी का स्वागत है, इस पोस्ट में हम 2 दिसम्बर 2021 के तीनों शिफ्ट में पूछे गए SSC GD के प्रश्नों को डिस्कस करेंगे |इस पोस्ट की PDF आप नीचे दिए गए प्रिंट PDF बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं 

16 November 2021 SSC GD PDF - Click Here

17 November 2021 SSC GD PDF - Click Here

18 November 2021 SSC GD PDF - Click Here

22 November 2021 SSC GD PDF - Click Here

23 November 2021 SSC GD PDF - Click Here

2 दिसम्बर 2021 All Shift

फ्री टेस्ट देने के लिए Unacademy पर KV10 कोड के साथ फॉलो करे

प्रोफाइल लिंकClick Here

Q वर्ष 2019 के क्रिकेट विश्व कप में प्लेयर ऑफ़ टूर्नामेंट कौन रहा था ?

उत्तर केन विलियम्सन

आयोजन इंग्लैंड वेल्स

मैन ऑफ़ मैच फाइनल बेन स्टोक्स

विजेता इंग्लैंड

सर्वाधिक रन रोहित शर्मा

Q – नूरजहाँ के पिता मिर्जा घियास बेग का मकबरा कहाँ स्थित है ?

उत्तर आगरा [बेबी ताज]

1622-28 के बीच निर्माण

नूरजहाँ, जहाँगीर की पत्नी थी

Q - PSLV का पूरा नाम क्या है ?

उत्तर - Polar Satellite Launch Vehicle

GSLV - Geosynchronous Satellite Launch Vehicle

Q भीमा देवी मंदिर किस राज्य में स्थित है ?

उत्तर पिंजौर, हरियाणा

भगवान शिव को समर्पित

राजा रामदेव द्वारा निर्माण

Q भारतीय जनता पार्टी की स्थापना कब हुई थी ?

उत्तर 6 अप्रैल, 1980

संस्थापक अटल बिहारी बाजपेयी, लाल कृष्ण आडवाणी 

Q वर्ष 2021 तक केरल के राज्यपाल कौन थे ?

उत्तर आरिफ मोहम्मद खान

Q राजा आम्भी किस वंश का शासक था ?

उत्तर गंधार का शासक [331-320BC]

राजधानी - तक्षशिला

Q – भूमध्य सागर कौन-से महासागर का हिस्सा है ?

उत्तर अटलांटिक महासागर

Q अकबर के नवरत्नों में से किसका नाम महेशदास था ?

उत्तर बीरबल

9 रत्न - Raja Birbal, Miyan Tansen, Abul Fazal, Faizi, Raja Man Singh, Raja Todar Mal, Mullah Do Piazza, Fakir Aziao-Din, Abdul Rahim Khan-I-Khana.

Q मेरियाना ट्रेंच किस महासागर में स्थित है ?

उत्तर प्रशांत महासागर

Q शिशु में सूखा रोग किसके कारण होता है ?

उत्तर विटामिन D [रिकेट्स]

विटामिन A – रतौंधी

विटामिन B – बेरी-बेरी

विटामिन C – स्कर्वी

विटामिन E – एनीमिया

विटामिन K – रक्त का थक्का जमना

Q बाबर द्वारा इनमे से कौन-सा युद्ध लड़ा गया था ?

उत्तर 1526 पानीपत का पहला युद्ध,

इब्राहिम लोदी को हराया

Q जनवरी 2021 तक त्रिपुरा के मुख्यमंत्री कौन थे ?

उत्तर बिप्लब कुमार देब

राजधानी अगरतला

राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य

Q प्रोटोज़ोआ से होने वाली बीमारी कौन-सी है ?

उत्तर मलेरिया, काला अजार, अनिंद्रा, पायरिया

Q इसरो द्वारा शुक्रयान मिशन किस वर्ष लांच किया जायेगा?

उत्तर शुक्र [2025]

Q मोहनजोदड़ो के स्नानागार पर किसका लेप चढ़ाया गया था ?

उत्तर बिटुमिन

इसका निर्माण भट्टी से निकाली गई पक्की ईंटों से किया गया है और, पानी को चूने से रोकने के लिए, चिनाई के मसाले और ईंटों के ऊपर डामर (बिटुमन) की परत भी चढ़ाई गई थी

1922 में राखालदास बनर्जी की अगुवाई में खनन 

Q 6 दिसम्बर, 2020 को किस खिलाड़ी ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों से सन्यास लिया ?

उत्तर - पार्थिव पटेल

Q – एड्रिनल ग्रंथि कहाँ पाई जाती है ?

उत्तर किडनी के ऊपर

Adrenal glands produce hormones that help regulate your metabolism, immune system, blood pressure, response to stress and other essential functions.

Q बृहदेश्वर का मंदिर कहाँ स्थित है ?

उत्तर तंजावुर, तमिलनाडू

राजा राजा चोला प्रथम द्वारा निर्माण

Q इनमे से कौन शतरंज का खिलाड़ी है ?

उत्तर - -कोनेरू हम्पी, विश्वनाथन आनंद, डी गुकेश, मैग्नस कार्लसन, विदित गुजराती, हरिका द्रोणावल्ली, अधिबान भास्करण

Q कुष्ठ रोग के उन्मूलन के लिए किसे महात्मा गाँधी शांति पुरस्कार दिया गया ?

उत्तर -  योहेई सासाकावा [2018]

2019 कुबुस बिन सैद

2020 शेख मुजिबर्रहमान

Q स्क्रब typhus रोग किसके द्वारा फैलता है ?

उत्तर बैक्टीरिया

नाम - Orientia tsutsugamushi

Q भारतीय संविधान में मंत्रीपरिषद से संबंधित अनुच्छेद कौन-सा है ?

उत्तर – 74

Q 1765 में किसने अंग्रेजों को दीवानी राजस्व का अधिकार दिया था ?

  उत्तर शाह आलम द्वितीय

Q इनमे से कौन-सा बन्दरगाह हिन्द महासागर में स्थित है ?

उत्तर

Q किस आन्दोलन में सबसे ज्यादा महिलाओ ने हिस्सा लिया था ?

उत्तर सविनय अवज्ञा आन्दोलन [1930]

Print Friendly and PDF

Post a Comment

0 Comments