Latest Post

10/recent/ticker-posts

SSC GD Exam Analysis GK & Current Affairs 2021 PDF

नमस्कार दोस्तों, kvguruji.in पर आप सभी का स्वागत है, इस पोस्ट में हम 16 नवम्बर 2021 के तीनों शिफ्ट में पूछे गए SSC GD के प्रश्नों को डिस्कस करेंगे |इस पोस्ट की PDF आप नीचे दिए गए प्रिंट PDF बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं 

16 November 2021 SSC GD PDF - Click Here
17 November 2021 SSC GD PDF - Click Here
18 November 2021 SSC GD PDF - Click Here
22 November 2021 SSC GD PDF - Click Here
23 November 2021 SSC GD PDF - Click Here

16 नवम्बर 2021 All Shift

Q – नियाग्रा जलप्रपात किस देश में स्थित है ?

उत्तर कनाडा [ओंटोरियो इरी झील के बीच]

Q कर्नाटक के नए राज्यपाल कौन बने हैं ?

उत्तर थावर चंद गहलोत

फ्री टेस्ट देने के लिए Unacademy पर KV10 कोड के साथ फॉलो करे

प्रोफाइल लिंकClick Here

Q भारतीय संघ की राजभाषा का उल्लेख किस अनुच्छेद में किया गया है ?

उत्तर 343(1)

Q मुनरी किस राज्य का लोकनृत्य है ?

उत्तर ओडिशा

Q 2021 ऑस्कर के लिए भारत की तरफ से भेजी गई फिल्म कौन-सी थी ?

उत्तर जल्लीकट्टु

2022 के लिए कुझांगल फिल्म नोमित हुई है

Q संघ सूची में कितने विषय हैं ?

उत्तर – 97-100

State – 66 to 61

Concurrent – 47 to 52

Q कन्नौज शहर किस शासक ने बसाया था ?

उत्तर फिरोज शाह तुगलक

Q मसालो का बगीचा किस राज्य को कहा जाता है ?

उत्तर केरल

Q ओजोन परत में छिद्र का कारण क्या है ?

उत्तर क्लोरोफ्लोरो कार्बन

Q - भारत के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश कौन हैं ?

उत्तर – NV रमना

Q भारत के वर्तमान स्वास्थ्य मंत्री कौन हैं ?

उत्तर मनसुख मांडविया

Q ज्ञानपीठ पुरस्कार किस फील्ड से संबंधित है ?

उत्तर - साहित्य

Q अमरावती टाइगर रिजर्व किस राज्य में स्थित है ?

उत्तर तेलंगाना

Q सिग्मो उत्सव किस राज्य में मनाया जाता है ?

उत्तर गोवा

Q किस संविधान संशोधन के द्वारा धर्मनिरपेक्ष शब्द भारतीय संविधान में जोड़ा गया था ?

उत्तर 42nd

Q प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय सुशासन दिवस कब मनाया जाता है ?

उत्तर 25 दिसम्बर

Q भारत में स्वदेशी आन्दोलन कब शुरू हुआ था ?

उत्तर 7 अगस्त, 1905

Q किस नदी को दक्षिण भारत की गंगा कहा जाता है ?

उत्तर कावेरी नदी

Q – इनमे से कौन भारत की महिला तीरंदाज हैं ?

उत्तर दीपिका कुमारी

Q जल में हाइड्रोजन ऑक्सीजन के अणुओं का अनुपात कितना होता है ?

उत्तर 2:1

Q सरयू नदी किसकी सहायक नदी है ?

उत्तर शारदा नदी या काली नदी

Q पानीपत का तृतीय युद्ध कब हुआ था ?

उत्तर 14 जनवरी 1761

Q – तोडरमल किस राजा से संबंधित थे ?

उत्तर - अकबर

Q इंडियन क्रिकेट टीम की जर्सी का स्पांसर कौन है ?

उत्तर – ByJu’s

Q वित्तीय वर्ष 2020-21 में भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार कौन-सा देश रहा है ?

उत्तर - अमेरिका

Q स्वच्छ भारत मिशन 2.0 का समय क्या है ?

उत्तर 2025-26

Q 2020 में मालाबार युद्ध अभ्यास में भाग लेने वाले देश का नाम क्या था ?

उत्तर - ऑस्ट्रेलिया

Q 2019 तक भारतीय संविधान में कितने संशोधन हुए हैं ?

उत्तर - 104

Q सहकारी समितियों का सम्बन्ध किस संविधान संशोधन से है ?

उत्तर 97th

Q टोक्यो पैरालंपिक में भारत स्थान क्या था ?

उत्तर 24th [5G, 8S, 6S]

Q भारत की सबसे ऊँची चोटी कौन-सी है ?

उत्तर - कंचनजंगा

Q प्रत्येक वर्ष विश्व फेफड़ा दिवस कब मनाया जाता है ?

उत्तर 25 सितम्बर

Q 1954 में पहली बार भारत रत्न पुरस्कार किसे मिला था ?

उत्तर – CV रमन, राजागोपालाचारी S राधाकृष्णन

Q भारत की 40वीं वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स कौन-सी है ?

उत्तर - धौलाविरा

Q इसरो की स्थापना कब हुई थी ?

उत्तर 15 अगस्त, 1969

Q – NABARD की स्थापना कब हुआ था ?

उत्तर 12 जुलाई, 1982

Q बंधन ट्रेन भारत से किस देश को जोडती है ?

उत्तर - बांग्लादेश

Q विटामिन E का रासायनिक नाम क्या है ?

उत्तर - टोकोफेरोल

Q इनमे से कौन-सा मेघालय का नृत्य है ?

उत्तर - बंदीखलाम

Q सेल्फी विद टेम्पल किस राज्य में शुरू हुआ ?

उत्तर उत्तराखंड

Q वियतनाम की मुद्रा क्या है ?

उत्त्तर डोंग

Q भूटान की राजधानी क्या है ?

उत्तर - थिम्पू

Print Friendly and PDF

Post a Comment

0 Comments