नमस्कार दोस्तों, kvguruji.in पर आप सभी का स्वागत है, इस पोस्ट में हम 16 नवम्बर 2021 के तीनों शिफ्ट में पूछे गए SSC GD के प्रश्नों को डिस्कस करेंगे |इस पोस्ट की PDF आप नीचे दिए गए प्रिंट PDF बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं
16 नवम्बर 2021 All Shift
Q – नियाग्रा जलप्रपात किस देश में स्थित है ?
उत्तर –
कनाडा [ओंटोरियो व इरी झील के बीच]
Q –
कर्नाटक के नए राज्यपाल कौन बने हैं ?
उत्तर –
थावर चंद गहलोत
फ्री टेस्ट देने के लिए Unacademy पर KV10 कोड के साथ फॉलो करे
प्रोफाइल लिंक – Click Here
Q –
भारतीय संघ की राजभाषा का उल्लेख किस अनुच्छेद में किया गया है ?
उत्तर –
343(1)
Q –
मुनरी किस राज्य का लोकनृत्य है ?
उत्तर –
ओडिशा
Q –
2021 ऑस्कर के लिए भारत की तरफ से भेजी गई फिल्म कौन-सी थी ?
उत्तर –
जल्लीकट्टु
2022 के लिए कुझांगल फिल्म नोमित हुई है
Q –
संघ सूची में कितने विषय हैं ?
उत्तर –
97-100
State – 66 to 61
Concurrent – 47
to 52
Q –
कन्नौज शहर किस शासक ने बसाया था ?
उत्तर –
फिरोज शाह तुगलक
Q –
मसालो का बगीचा किस राज्य को कहा जाता है ?
उत्तर –
केरल
Q –
ओजोन परत में छिद्र का कारण क्या है ?
उत्तर –
क्लोरोफ्लोरो कार्बन
Q - भारत के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश कौन हैं ?
उत्तर –
NV रमना
Q –
भारत के वर्तमान स्वास्थ्य मंत्री कौन हैं ?
उत्तर –
मनसुख मांडविया
Q –
ज्ञानपीठ पुरस्कार किस फील्ड से संबंधित है ?
उत्तर - साहित्य
Q –
अमरावती टाइगर रिजर्व किस राज्य में स्थित है ?
उत्तर –
तेलंगाना
Q –
सिग्मो उत्सव किस राज्य में मनाया जाता है ?
उत्तर –
गोवा
Q –
किस संविधान संशोधन के द्वारा धर्मनिरपेक्ष शब्द भारतीय संविधान में जोड़ा गया था ?
उत्तर – 42nd
Q –
प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय सुशासन दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर –
25 दिसम्बर
Q –
भारत में स्वदेशी आन्दोलन कब शुरू हुआ था ?
उत्तर –
7 अगस्त, 1905
Q –
किस नदी को दक्षिण भारत की गंगा कहा जाता है ?
उत्तर –
कावेरी नदी
Q – इनमे से कौन भारत की महिला तीरंदाज हैं ?
उत्तर –
दीपिका कुमारी
Q –
जल में हाइड्रोजन व ऑक्सीजन के अणुओं का अनुपात कितना होता है ?
उत्तर – 2:1
Q –
सरयू नदी किसकी सहायक नदी है ?
उत्तर –
शारदा नदी या काली नदी
Q –
पानीपत का तृतीय युद्ध कब हुआ था ?
उत्तर –
14 जनवरी 1761
Q – तोडरमल किस राजा से संबंधित थे ?
उत्तर - अकबर
Q –
इंडियन क्रिकेट टीम की जर्सी का स्पांसर कौन है ?
उत्तर –
ByJu’s
Q –
वित्तीय वर्ष 2020-21 में भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार कौन-सा देश रहा है ?
उत्तर - अमेरिका
Q –
स्वच्छ भारत मिशन 2.0 का समय क्या है ?
उत्तर –
2025-26
Q –
2020 में मालाबार युद्ध अभ्यास में भाग लेने वाले देश का नाम क्या था ?
उत्तर - ऑस्ट्रेलिया
Q –
2019 तक भारतीय संविधान में कितने संशोधन हुए हैं ?
उत्तर - 104
Q –
सहकारी समितियों का सम्बन्ध किस संविधान संशोधन से है ?
उत्तर – 97th
Q –
टोक्यो पैरालंपिक में भारत क स्थान क्या था ?
उत्तर – 24th [5G, 8S, 6S]
Q –
भारत की सबसे ऊँची चोटी कौन-सी है ?
उत्तर - कंचनजंगा
Q –
प्रत्येक वर्ष विश्व फेफड़ा दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर –
25 सितम्बर
Q –
1954 में पहली बार भारत रत्न पुरस्कार किसे मिला था ?
उत्तर –
CV रमन,
राजागोपालाचारी व S राधाकृष्णन
Q –
भारत की 40वीं वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स कौन-सी है ?
उत्तर - धौलाविरा
Q –
इसरो की स्थापना कब हुई थी ?
उत्तर –
15 अगस्त, 1969
Q –
NABARD की स्थापना कब हुआ था ?
उत्तर –
12 जुलाई, 1982
Q –
बंधन ट्रेन भारत से किस देश को जोडती है ?
उत्तर - बांग्लादेश
Q –
विटामिन E
का रासायनिक नाम क्या है ?
उत्तर - टोकोफेरोल
Q –
इनमे से कौन-सा मेघालय का नृत्य है ?
उत्तर - बंदीखलाम
Q –
सेल्फी विद टेम्पल किस राज्य में शुरू हुआ ?
उत्तर –
उत्तराखंड
Q –
वियतनाम की मुद्रा क्या है ?
उत्त्तर –
डोंग
Q –
भूटान की राजधानी क्या है ?
उत्तर - थिम्पू

0 Comments