Latest Post

10/recent/ticker-posts

26 November 2021 SSC GD Analysis PDF KVGuruji

नमस्कार दोस्तों, kvguruji.in पर आप सभी का स्वागत है, इस पोस्ट में हम  26 नवम्बर 2021 के तीनों शिफ्ट में पूछे गए SSC GD के प्रश्नों को डिस्कस करेंगे |इस पोस्ट की PDF आप नीचे दिए गए प्रिंट PDF बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं

16 November 2021 SSC GD PDF - Click Here

17 November 2021 SSC GD PDF - Click Here

18 November 2021 SSC GD PDF - Click Here

22 November 2021 SSC GD PDF - Click Here

23 November 2021 SSC GD PDF - Click Here

26 नवम्बर 2021 All Shift

Q पीर पंजाल दर्रा किस नदी के किनारे स्थित है ?

उत्तर सतलुज नदी

श्रीनगर जम्मू कश्मीर की जोड़ता है

लघु हिमालय का हिस्सा है

Q भारत का पहला आर्थिक सर्वेक्षण कब प्रस्तुत हुआ था ?

उत्तर 1950-51 [बजट के साथ]

1964 में बजट से अलग प्रस्तुत किया जाता है

आर्थिक जनगणना - 1977 

Q लाल कुर्ती दल के संस्थापक कौन थे ?

उत्तर खान अब्दुल गफ्फार खान [1930]

खुदाई खिदमतदार के समर्थक में शुरू

Q लाला लाजपत रॉय किस दल से संबंधित थे ?

उत्तर गरम दल

Q वर्ष 2020 में कितने खेलो इंडिया राज्य उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन किया ?

उत्तर - 8

Q 13वें IPL का आयोजन किन शहरों में किया गया था ?

उत्तर शारजाह, आबू धाबी दुबई

Q बृहदरेश्वर मंदिर किस भारतीय राज्य में स्थित है ?

उत्तर तमिलनाडू

राजा राजा चोला प्रथम द्वारा 1010AD में निर्माण

1987 में युनेस्को हेरिटेज साईट में शामिल

Q- टेरीडोफाइटा किससे संबंधित है ?

उत्तर - यह एक ओर पुष्प और बीज उत्पादक ब्राइटोफाइटा से और दूसरी ओर पुष्प और बीज उत्पन्न करनेवाले जल के पौधों, "मॉसों" (mosses), से भिन्न होता है, तथापि इन दोनों वर्गों के पौधों के गुणों से कुछ कुछ गुणों में समानता रखता है

Q डुगोंग भारत के किस राज्य का राजकीय पशु है ?

उत्तर अंडमान निकोबार

Q वर्ष 1920 में मूक नायक अखबार की शरुआत किसने की ?

उत्तर बाबा साहब

Q जागोर नृत्य किस राज्य से संबंधित है ?

उत्तर गोवा

ढालो, तरंगमेल, कोली, देखनी, फुगड़ी, शिग्मो, घोडे, मोदनी, समयी नृत्य, जागर, रणमाले, गोन्फ, तोन्या मेल

Q वर्ष 2020 में कितने समुद्री तटों को ब्लू फ्लैग सर्टिफिकेट दिया गया ?

उत्तर 8

2021 में 2 को दिया गया [कोवलम-केरल एडेन-पुडुचेरी]

पहला चन्द्रभागा [ओडिशा]

Q – लखनऊ, गोमती नदी के किनारे स्थित है, उसी प्रकार वाराणसी ________ के किनारे स्थित है ?

उत्तर गंगा

Q सिमलीपाल नेशनल पार्क किस राज्य में स्थित है ?

उत्तर ओडिशा

Q तरबूज की फसल किस से संबंधित है ?

उत्तर जायद [बुवाई फ़रवरी, अप्रैल नवम्बर]

Q – किस संविधान संशोधन के द्वारा दिल्ली पुडुचेरी विधानसभा के सदस्यों को राष्ट्रपति के निर्वाचक मंडल में शामिल किया गया ?

उत्तर 70वाँ संशोधन 1992

Q स्मृति मंधना जोकि क्रिकेट खिलाड़ी हैं, किस भारतीय राज्य से संबंधित हैं ?

उत्तर महाराष्ट्र

Q 1875 में इनमे से किस संस्था की स्थापना हुई थी ?

उत्तर आर्य समाज [10 अप्रैल, 1875]

संस्थापक दयानंद सरस्वती

एंग्लो ओरियंटल कॉलेज सर सय्यद अहमद खान

Q बैंक द्वारा RBI के पास रखे जाने वाले नगद धनराशि को क्या कहा जाता है ?

उत्तर कैश रिजर्व रेशिओ [4%]

SLR 18%

Q सड़क बनाने में किस पेट्रोलियम का प्रयोग होता है ?

उत्तर एस्फाल्ट

Q कैम्ब्रिज विश्विद्यालय द्वारा वर्ड ऑफ़ ईयर किसे चुना गया ?

उत्तर - Quarantine

Q स्मृति मंधना जोकि क्रिकेट खिलाड़ी हैं, किस भारतीय राज्य से संबंधित हैं ?

उत्तर महाराष्ट्र

Q सरदार वल्लभभाई पटेल किस आन्दोलन से संबंधित हैं ?

उत्तर बारदोली आन्दोलन [1928]

Q – पत्ते का सम्बन्ध क्लोरोफिल से उसी प्रकार है, जैसे रक्त का सम्बन्ध ___ है ?

उत्तर - हीमोग्लोबिन

Q – भारत में किस राज्य की सरकार ने गौ कैबिनेट शुरू की थी ?

उत्तर मध्य प्रदेश

Q किस स्टेडियम की एक दीवार राहुल द्रविड़ के सम्मान में निर्मित है ?

उत्तर चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु [CCC वाल]

Q सरिस्का नेशनल पार्क किस राज्य में स्थित है ?

उत्तर - राजस्थान

Q – GNP का पूरा नाम क्या है ?

उत्तर Gross National Product

GDP – Gross Domestic Product

NNP – Net National Product

Q वर्ष 2020 में किस टाइगर रिजर्व को TX2 अवार्ड दिया गया था ?

उत्तर पीलीभीत

Q चिकनपॉक्स बीमारी का वाहक क्या है ?

उत्तर वेरीसोला जोस्टर [

Q – चार मीनार कहाँ स्थित है ?

उत्तर हैदराबाद

फव्वारा गुलजार हौज चार मीनार के पास स्थित है

Q चेरी ब्लोसम त्यौहार किस राज्य का प्रमुख त्यौहार है ?

उत्तर मेघालय

Q केरल के वर्तमान राज्यपाल कौन हैं ?

उत्तर आरिफ मोहम्मद खान

Print Friendly and PDF

Post a Comment

0 Comments