नमस्कार दोस्तों, kvguruji.in पर आप सभी का स्वागत है, इस पोस्ट में हम 26 नवम्बर 2021 के तीनों शिफ्ट में पूछे गए SSC GD के प्रश्नों को डिस्कस करेंगे |इस पोस्ट की PDF आप नीचे दिए गए प्रिंट PDF बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं
16 November 2021 SSC GD PDF - Click Here
17 November 2021 SSC GD PDF - Click Here
18 November 2021 SSC GD PDF - Click Here
22 November 2021 SSC GD PDF - Click Here
23 November 2021 SSC GD PDF - Click Here
26 नवम्बर 2021 All Shift
Q –
पीर पंजाल दर्रा किस नदी के किनारे स्थित है ?
उत्तर –
सतलुज नदी
श्रीनगर व जम्मू कश्मीर की जोड़ता है
लघु हिमालय का हिस्सा है
Q –
भारत का पहला आर्थिक सर्वेक्षण कब प्रस्तुत हुआ था ?
उत्तर –
1950-51 [बजट के साथ]
1964 में बजट से अलग प्रस्तुत किया जाता है
आर्थिक जनगणना - 1977
Q –
लाल कुर्ती दल के संस्थापक कौन थे ?
उत्तर –
खान अब्दुल गफ्फार खान [1930]
खुदाई खिदमतदार के समर्थक में शुरू
Q –
लाला लाजपत रॉय किस दल से संबंधित थे ?
उत्तर –
गरम दल
Q –
वर्ष 2020 में कितने खेलो इंडिया राज्य उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन किया ?
उत्तर - 8
Q –
13वें IPL
का आयोजन किन शहरों में किया गया था ?
उत्तर –
शारजाह, आबू धाबी व दुबई
Q –
बृहदरेश्वर मंदिर किस भारतीय राज्य में स्थित है ?
उत्तर –
तमिलनाडू
राजा राजा चोला प्रथम द्वारा 1010AD में निर्माण
1987 में युनेस्को हेरिटेज साईट में शामिल
Q- टेरीडोफाइटा किससे संबंधित है ?
उत्तर - यह एक ओर पुष्प और बीज उत्पादक ब्राइटोफाइटा से और दूसरी ओर पुष्प और बीज न उत्पन्न करनेवाले जल के पौधों, "मॉसों" (mosses),
से भिन्न होता है, तथापि इन दोनों वर्गों के पौधों के गुणों से कुछ कुछ गुणों में समानता रखता है
Q –
डुगोंग भारत के किस राज्य का राजकीय पशु है ?
उत्तर –
अंडमान व निकोबार
Q –
वर्ष 1920 में मूक नायक अखबार की शरुआत किसने की ?
उत्तर –
बाबा साहब
Q –
जागोर नृत्य किस राज्य से संबंधित है ?
उत्तर – गोवा
ढालो, तरंगमेल, कोली, देखनी, फुगड़ी, शिग्मो, घोडे, मोदनी, समयी नृत्य, जागर, रणमाले, गोन्फ, तोन्या मेल
Q –
वर्ष 2020 में कितने समुद्री तटों को ब्लू फ्लैग सर्टिफिकेट दिया गया ?
उत्तर –
8
2021 में 2 को दिया गया [कोवलम-केरल व एडेन-पुडुचेरी]
पहला –
चन्द्रभागा [ओडिशा]
Q – लखनऊ, गोमती नदी के किनारे स्थित है, उसी प्रकार वाराणसी ________
के किनारे स्थित है ?
उत्तर –
गंगा
Q –
सिमलीपाल नेशनल पार्क किस राज्य में स्थित है ?
उत्तर –
ओडिशा
Q –
तरबूज की फसल किस से संबंधित है ?
उत्तर –
जायद [बुवाई –
फ़रवरी, अप्रैल व नवम्बर]
Q – किस संविधान संशोधन के द्वारा दिल्ली व पुडुचेरी विधानसभा के सदस्यों को राष्ट्रपति के निर्वाचक मंडल में शामिल किया गया ?
उत्तर –
70वाँ संशोधन 1992
Q –
स्मृति मंधना जोकि क्रिकेट खिलाड़ी हैं, किस भारतीय राज्य से संबंधित हैं ?
उत्तर –
महाराष्ट्र
Q –
1875 में इनमे से किस संस्था की स्थापना हुई थी ?
उत्तर –
आर्य समाज [10 अप्रैल, 1875]
संस्थापक –
दयानंद सरस्वती
एंग्लो ओरियंटल कॉलेज –
सर सय्यद अहमद खान
Q –
बैंक द्वारा RBI
के पास रखे जाने वाले नगद धनराशि को क्या कहा जाता है ?
उत्तर –
कैश रिजर्व रेशिओ [4%]
SLR
– 18%
Q –
सड़क बनाने में किस पेट्रोलियम का प्रयोग होता है ?
उत्तर –एस्फाल्ट
Q –
कैम्ब्रिज विश्विद्यालय द्वारा वर्ड ऑफ़ द ईयर किसे चुना गया ?
उत्तर - Quarantine
Q –
स्मृति मंधना जोकि क्रिकेट खिलाड़ी हैं, किस भारतीय राज्य से संबंधित हैं ?
उत्तर –
महाराष्ट्र
Q –
सरदार वल्लभभाई पटेल किस आन्दोलन से संबंधित हैं ?
उत्तर –
बारदोली आन्दोलन [1928]
Q – पत्ते का सम्बन्ध क्लोरोफिल से उसी प्रकार है, जैसे रक्त का सम्बन्ध ___
है ?
उत्तर - हीमोग्लोबिन
Q – भारत में किस राज्य की सरकार ने गौ कैबिनेट शुरू की थी ?
उत्तर –
मध्य प्रदेश
Q –
किस स्टेडियम की एक दीवार राहुल द्रविड़ के सम्मान में निर्मित है ?
उत्तर –
चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु [CCC
वाल]
Q –
सरिस्का नेशनल पार्क किस राज्य में स्थित है ?
उत्तर - राजस्थान
Q –
GNP का पूरा नाम क्या है ?
उत्तर – Gross
National Product
GDP – Gross
Domestic Product
NNP – Net
National Product
Q –
वर्ष 2020 में किस टाइगर रिजर्व को TX2 अवार्ड दिया गया था ?
उत्तर –
पीलीभीत
Q –
चिकनपॉक्स बीमारी का वाहक क्या है ?
उत्तर –
वेरीसोला जोस्टर [
Q – चार मीनार कहाँ स्थित है ?
उत्तर –
हैदराबाद
फव्वारा गुलजार हौज चार मीनार के पास स्थित है
Q –
चेरी ब्लोसम त्यौहार किस राज्य का प्रमुख त्यौहार है ?
उत्तर –
मेघालय
Q –
केरल के वर्तमान राज्यपाल कौन हैं ?
उत्तर – आरिफ मोहम्मद खान

0 Comments