नमस्कार दोस्तों, kvguruji.in पर आप सभी का स्वागत है, इस पोस्ट में हम 23 नवम्बर 2021 के तीनों शिफ्ट में पूछे गए SSC GD के प्रश्नों को डिस्कस करेंगे |इस पोस्ट की PDF आप नीचे दिए गए प्रिंट PDF बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं
23 नवम्बर 2021 All Shift
Q –
ओणम त्यौहार कितने दिनों तक मनाया जाता है ?
उत्तर – 10
दिन
राजा बलि के आगमन को मनाने के लिए फसल कटाई का त्यौहार है
Q –
इनमे से बाणभट्ट द्वारा लिखित पुस्तक कौन-सी है ?
उत्तर - हर्षचरितम् तथा कादम्बरी
दरबारी कवि –
हर्षवर्धन
Q –
IPL में लगातार 2 ओवर मैडन फेंकने वाला गेंदबाज कौन है ?
उत्तर –
मोहम्मद सिराज
Q –
गोवा की स्थापना कब हुई थी ?
उत्तर –
31 मई, 1987
Q –
2 आंग्ल भारतीय को किस अनुच्छेद के तहत मनोनीत किया जाता था ?
उत्तर – ART
331
Q –
स्टैचू ऑफ़ पीस कहाँ स्थित है ?
उत्तर –
राजस्थान
Vijay Vallabh
Surishwer Ji Maharaj की प्रतिमा है
Q – प्राण व दैहिक स्वतंत्रता किस अनुच्छेद से संबंधित है ?
उत्तर –
21
Q – अचंता शरत कमल का सम्बन्ध किस खेल से है ?
उत्तर –
टेबल टेनिस
Q –
इक्विटास स्माल फाइनेंस बैंक का ब्रांड एम्बेसडर कौन बना ?
उत्तर –
स्मृति मंधना
Q –
भारत में GDP
की गणना कौन करता है ?
उत्तर –
केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय
Q –
जावा ट्रेंच किस महासागर का सबसे गहरा गर्त है ?
उत्तर –
हिन्द महासागर
Q –
गांधी-इरविन समझौता कब हुआ था ?
उत्तर –
5 मार्च, 1931
Q –
वैश्विक आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक में भारत की रैंक क्या है ?
उत्तर – 121st
टॉप –
सिंगापुर
Q –
गुब्बारों में कौन-सी गैस भरी जाती है ?
उत्तर –
He व Ne
Q -
निम्नलिखित में से कौन ओजोन परत को नष्ट करता है ?
उत्तर - क्लोरिन
Q – एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज 12000 रन किसने बनाये ?
उत्तर –
विराट कोहली
Q – सबसे कम जनसंख्या घनत्व वाला राज्य कौन-सा है ?
उत्तर –
अरुणाचल प्रदेश [17]
Q –
भूमध्य सागर को लाल सागर से कौन जोड़ता है ?
उत्तर –
स्वेज नहर
Q – भारतीय जनता पार्टी की स्थापना कब हुई थी ?
उत्तर –
6 april, 1980
Q –
2020 में वैश्विक शिक्षक सम्मान किसे मिला था ?
उत्तर –
रणजीतसिंह दिसाले
Q –
पुर्तगालियो ने किस वर्ष गोवा पर अधिकार किया था?
उत्तर - 1510
Q –
विराट कोहली से पूर्व किस भारतीय कप्तान ने इंग्लैंड में 1 सीरिज में 2 टेस्ट मैच जीता था ?
उत्तर –
कपिल देव
Q –
हिन्द महासागर विश्व के बड़े महासागरों में किस स्थान पर है ?
उत्तर – 3rd
Q –
किस द्वीप पर एक भी पक्षी अभ्यारण्य नहीं है ?
उत्तर -
Q –
महात्मा गाँधी किसके कहने पर एक वर्ष के लिए लन्दन गए थे ?
उत्तर -
Q – गुरुमुखी लिपि के जनक कौन हैं ?
उत्तर –
गुरु अंगद देव
Q –
2019 में WHO
ने किस देश को मलेरिया मुक्त घोषित किया था ?
उत्तर –
अर्जेंटीना व अल्जीरिया
2021 – चीन व अल सल्वाडोर
Q –
किस अनुच्छेद के तहत बाल श्रम पर प्रतिबन्ध है ?
उत्तर –
ART 24
Q
– फेनी पुल या मैत्री ब्रिज किसको आपस में जोड़ता है ?
उत्तर –
भारत व बांग्लादेश
Q –
एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक मैच का रिकॉर्ड किसके नाम पर है ?
उत्तर –
सचिन तेंदुलकर
Q –
सुदीरमन कप किस खेल से संबंधित है ?
उत्तर –
बैडमिंटन
Q –
अरुणाचल प्रदेश की सबसे ऊँची चोटी कौन-सी है ?
उत्तर -
Kanggardo Rize [कांगटो]
Q –
चाँदी के स्थान पर तांबे के सिक्के किसने चलाये थे ?
उत्तर –
मोहम्मद बिन तुगलक
Q –
भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान खेडा सत्याग्रह कब हुआ था ?
उत्तर –
1918 [गुजरात]
Q –
RBI का वित्तीय वर्ष कब से कब तक होता है ?
उत्तर –
1 अप्रैल से 31 मार्च
Q –
कुत्ते का वैज्ञानिक नाम क्या है ?
उतर –
कैनिस ल्युपस फेमिलेरिस
Q –
2019 में UNDP
ने किसे अपना सद्भावना राजदूत नियुक्त किया ?
उत्तर –
पद्मा लक्ष्मी
Q –
किस शहर में पहली बार स्ट्राबेरी महोत्सव मनाया गया ?
उत्तर –
झाँसी, उतर प्रदेश

0 Comments