नमस्कार दोस्तों, kvguruji.in पर आप सभी का स्वागत है, इस पोस्ट में हम 23 नवम्बर 2021 के तीनों शिफ्ट में पूछे गए SSC GD के प्रश्नों को डिस्कस करेंगे |इस पोस्ट की PDF आप नीचे दिए गए प्रिंट PDF बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं
23 नवम्बर 2021 All Shift
Q –
सविधान सभा का गठन कब हुआ था ?
उत्तर – 6
दिसम्बर, 1946
Q -
Every Vote Counts: The Story of India's Elections पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
उत्तर –
नवीन चावला
Q –
इनमे से कौन-सा एक बोट फेस्टिवल है ?
उत्तर –
वल्लम कली
Q –
युनेस्को स्थल रानी की वाव किस नदी के तट पर स्थित है ?
उत्तर –
सरस्वती नदी
पतन, गुजरात [2014]
Q –
लार्ड कर्जन द्वारा बंगाल का विभाजन कब किया गया था ?
उत्तर – 19
जुलाई, 1905
Q –
कंदरिया महादेव का मंदिर किसने बनवाया था ?
उत्तर – चंदेल राजा विद्याधर
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित है
Q –
2019 का पाली उमरीगर पुरस्कार किसे दिया गया था ?
उत्तर –
जसप्रीत बुमराह
Q –
निम्नलिखित में से किस देश का बन्दरगाह प्रशांत महासागर में स्थित नहीं है ?
उत्तर –
ब्राज़ील, इंडोनेशिया, चीन व जापान
Q – फेम कार्ड किस बैंक द्वारा लांच किया गया है ?
उत्तर – IDFC
फर्स्ट बैंक
Q –
डूरंड कप के 130वें संस्करण का आयोजन कहाँ पर हुआ था ?
उत्तर –
कोलकाता
Q –
किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति को क्षमादान की शक्ति प्राप्त है ?
उत्तर –
72
Q –
1857 की क्रांति कब और कहाँ पर समाप्त हुई
उत्तर – 8
जुलाई, 1859
Q –
वित्तीय वर्ष 2020-21 में भारत की GDP
वृद्धि दर क्या थी ?
उत्तर - -7.3%
Q –
भारत ने किस देश में पहला रुपे कार्ड लांच किया था ?
उत्तर –
सिंगापुर [2018]
Q – दिल्ली सल्तनत में कौन-सा कर लागू किया गया था ?
उत्तर –
ज़कात, खराज, खम्स व जजिया
Q – राष्ट्र्पति के द्वारा राज्यपाल की नियुक्ति की जाती है किस अनुच्छेद के अंतर्गत आता है
उत्तर –
155
Q – कांग्रेस के लाहौर अधिवेशन 1929 की अध्यक्षता किसने की ?
उत्तर –
जवाहर लाल नेहरु
Q – हडप्पा सभ्यता में जुते हुए हल के साक्ष्य कहा से मिला है ?
उतर –
कालीबंगा, राजस्थान
Q – 55 वा ज्ञानपीठ पुरस्कार 2019 में किसे मिला है ?
उत्तर –
अक्कितम अचुथन नम्बूदरी
Q – MN रॉय द्वारा भारतीय कमुनिस्ट पार्टी की स्थापना कब हुई थी ?
उत्तर –
1920
Q – गोवा मुक्ति दिवस किस दिन को मनाया जाता है
उत्तर –
19 दिसम्बर, 1961
Q – G-20 शिखर सम्मेलन 2020 कहा पर हुआ था ?
उत्तर –
सऊदी अरब
Q –
ऐसा कौन सा भारतीय क्रिकेटर है जिसने जबड़े पर पट्टी बाँध कर 14 ओवर गेंदबाजी की थी ?
उत्तर –
अनिल कुम्बले, वेस्ट इंडीज [2002]
Q –
वाटरलू का युद्ध कब लड़ा गया था ?
उत्तर –
18 जून, 1815
Q – हुंडरू जलप्रपात किस नदी पर बना हुआ है ?
उत्तर – सुवर्णरेखा नदी [झारखण्ड]
Q - अनुच्छेद 76 किस से सम्बंधित है
उत्तर –
महान्यायवादी
Kk वेणुगोपाल
Q – ग्रेट बैरियर रीफ कहाँ स्थित है ?
उत्तर –
प्रशांत महासागर
Q – बाल गंगाधर तिलक की पुस्तक कौन-सी है
उत्तर –
'द ओरिओन' (The Orion)
द आर्कटिक होम ऑफ द वेदाज (The
Arctic Home in the Vedas,1903
श्रीमद्भगवद्गीता रहस्य (माण्डले जेल में)
The Hindu
philosophy of life, ethics and religion (१८८७ में प्रकाशित)
Vedic Chronology
& Vedang Jyotish (वेदों का काल और वेदांग ज्योतिष)
Q – 2020 में कौन सा चक्र वात आया था ?
उत्तर –
अम्फान, निसर्ग, गति
Q – राष्ट्रपति अध्यादेश जारी करता है वह किस अनुच्छेद में है ?
उत्तर –
123
Q – वर्साय की संधि कब हुयी थी ?
उत्तर – 28
जून, 1919
Lloyd George of
Britain, Vittorio Emanuele Orlando of Italy, Georges Clemenceau of France, and
Woodrow Wilson of the U.S.
Q – मीराबाई चानू किस भार वर्ग की खिलाडी है ?
उत्तर –
49 किग्रा
Q –29वें व्यास सम्मान से किसे सम्मानित किया गया ?
उत्तर –
नासिरा शर्मा
30वाँ –
शरद पगारे
Q – IPL 2020 का स्पांसर कौन था ?
उत्तर –
Dream11

0 Comments