Latest Post

10/recent/ticker-posts

22 November SSC GD Exam Analysis KV Guruji PDF

नमस्कार दोस्तों, kvguruji.in पर आप सभी का स्वागत है, इस पोस्ट में हम 23 नवम्बर 2021 के तीनों शिफ्ट में पूछे गए SSC GD के प्रश्नों को डिस्कस करेंगे |इस पोस्ट की PDF आप नीचे दिए गए प्रिंट PDF बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं

16 November 2021 SSC GD PDF - Click Here
17 November 2021 SSC GD PDF - Click Here
18 November 2021 SSC GD PDF - Click Here
22 November 2021 SSC GD PDF - Click Here
23 November 2021 SSC GD PDF - Click Here

23  नवम्बर 2021 All Shift

Q सविधान सभा का गठन कब हुआ था ?

उत्तर 6 दिसम्बर, 1946

Q - Every Vote Counts: The Story of India's Elections पुस्तक के लेखक कौन हैं ?

उत्तर नवीन चावला

Q इनमे से कौन-सा एक बोट फेस्टिवल है ?

उत्तर वल्लम कली

Q युनेस्को स्थल रानी की वाव किस नदी के तट पर स्थित है ?

उत्तर सरस्वती नदी

पतन, गुजरात [2014]

Q लार्ड कर्जन द्वारा बंगाल का विभाजन कब किया गया था ?

उत्तर 19 जुलाई, 1905

Q कंदरिया महादेव का मंदिर किसने बनवाया था ?

उत्तर चंदेल राजा विद्याधर

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित है

Q 2019 का पाली उमरीगर पुरस्कार किसे दिया गया था ?

उत्तर जसप्रीत बुमराह

Q निम्नलिखित में से किस देश का बन्दरगाह प्रशांत महासागर में स्थित नहीं है ?

उत्तर ब्राज़ील, इंडोनेशिया, चीन जापान

Q – फेम कार्ड किस बैंक द्वारा लांच किया गया है ?

उत्तर IDFC फर्स्ट बैंक

Q डूरंड कप के 130वें संस्करण का आयोजन कहाँ पर हुआ था ?

उत्तर कोलकाता

Q किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति को क्षमादान की शक्ति प्राप्त है ?

उत्तर 72

Q 1857 की क्रांति कब और कहाँ पर समाप्त हुई

उत्तर 8 जुलाई, 1859

Q वित्तीय वर्ष 2020-21 में भारत की GDP वृद्धि दर क्या थी ?

उत्तर - -7.3%

Q भारत ने किस देश में पहला रुपे कार्ड लांच किया था ?

उत्तर सिंगापुर [2018]

Q – दिल्ली सल्तनत में कौन-सा कर लागू किया गया था ?

उत्तर ज़कात, खराज, खम्स जजिया

Q राष्ट्र्पति के द्वारा राज्यपाल की नियुक्ति की जाती है किस अनुच्छेद के अंतर्गत आता है

उत्तर 155

Q कांग्रेस के लाहौर अधिवेशन 1929 की अध्यक्षता किसने की ?

उत्तर जवाहर लाल नेहरु

Q हडप्पा सभ्यता में जुते हुए हल के साक्ष्य कहा से मिला है ?

उतर कालीबंगा, राजस्थान

Q 55 वा ज्ञानपीठ पुरस्कार 2019 में किसे मिला है ?

उत्तर अक्कितम अचुथन नम्बूदरी

QMN रॉय द्वारा भारतीय कमुनिस्ट पार्टी की स्थापना कब हुई थी ?

उत्तर 1920

Q गोवा मुक्ति दिवस किस दिन को मनाया जाता है

उत्तर 19 दिसम्बर, 1961

Q – G-20 शिखर सम्मेलन 2020 कहा पर हुआ था ?

उत्तर सऊदी अरब

Q ऐसा कौन सा भारतीय क्रिकेटर है जिसने जबड़े पर पट्टी बाँध कर 14 ओवर गेंदबाजी की थी ?

उत्तर अनिल कुम्बले, वेस्ट इंडीज [2002]

 

Q वाटरलू का युद्ध कब लड़ा गया था ?

उत्तर 18 जून, 1815

Q हुंडरू जलप्रपात किस नदी पर बना हुआ है ?

उत्तर सुवर्णरेखा नदी [झारखण्ड]

Q -  अनुच्छेद 76 किस से सम्बंधित है

उत्तर महान्यायवादी

Kk वेणुगोपाल

Q – ग्रेट बैरियर रीफ कहाँ स्थित है ?

उत्तर प्रशांत महासागर 

Q बाल गंगाधर तिलक की पुस्तक कौन-सी है

उत्तर – ' ओरिओन' (The Orion)

आर्कटिक होम ऑफ वेदाज (The Arctic Home in the Vedas,1903

श्रीमद्भगवद्गीता रहस्य (माण्डले जेल में)

The Hindu philosophy of life, ethics and religion (१८८७ में प्रकाशित)

Vedic Chronology & Vedang Jyotish (वेदों का काल और वेदांग ज्योतिष)

Q 2020 में कौन सा चक्र वात आया था ?

उत्तर अम्फान, निसर्ग, गति

Q राष्ट्रपति अध्यादेश जारी करता है वह किस अनुच्छेद में है ?

उत्तर 123

 

Q वर्साय की संधि कब हुयी थी ?

उत्तर 28 जून, 1919

Lloyd George of Britain, Vittorio Emanuele Orlando of Italy, Georges Clemenceau of France, and Woodrow Wilson of the U.S.

Q मीराबाई चानू किस भार वर्ग की खिलाडी है ?

उत्तर 49 किग्रा

Q 29वें व्यास सम्मान से किसे सम्मानित किया गया ?

उत्तर नासिरा शर्मा

30वाँ शरद पगारे

Q – IPL 2020 का स्पांसर कौन था ?

उत्तर – Dream11

Print Friendly and PDF

Post a Comment

0 Comments