नमस्कार दोस्तों, kvguruji.in पर आप सभी का स्वागत है, इस पोस्ट में हम 18 नवम्बर 2021 के तीनों शिफ्ट में पूछे गए SSC GD के प्रश्नों को डिस्कस करेंगे |इस पोस्ट की PDF आप नीचे दिए गए प्रिंट PDF बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं
18 नवम्बर 2021 All Shift
Q –
IPL 2020 में किस खिलाड़ी को मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर चुना गया था?
उत्तर –
जोफ्रा आर्चर
Q –
29वें व्यास पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया था ?
उत्तर –
नासिरा शर्मा [कागज़ की नाव]
प्रो शरद पगारे - 2020
Q – वर्ष 2020 में ICC
का सबसे युवा अम्पायर कौन बना था ?
उत्तर –
नितिन मेनन
Q –
इनमे से कौन-सा पारंपरिक ऊर्जा का स्त्रोत है ?
उत्तर –
कोयला, पेट्रोल, डीजल
Q –
2020 में किस पैरा खिलाड़ी को खेल रत्न पुरस्कार दिया गया था ?
उत्तर –
एम थंगावेलु
Q –
राज्य हड़प नीति की शुरुआत किसने किया था ?
उत्तर - लार्ड डलहौजी [1948]
Q –
बिहार विधानसभा चुनाव कितने चरणों में हुआ था ?
उत्तर –
3 चरण
Q -
पंचायती राज व्यवस्था को किस संविधान संशोधन द्वारा शामिल किया गया था ?
उत्तर – 73rd, 1992
Q –
एक फुटबाल मैच की अवधि कितनी होती है ?
उत्तर –
90 मिनट
Q –
वर्ष 2020 तक संविधान में कितने अनुच्छेद व अनुसूचिया थी ?
उत्तर –
395 व 12
Q –
पीनियल ग्रंथि से कौन-सा हार्मोन निकलता है ?
उत्तर – मेलाटोनिन
यह हार्मोन प्राकृतिक नींद और जागने के चक्र को बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण है
Q –
इंडिया विन्स फ्रीडम पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
उत्तर –
अबुल कलाम आजाद
Q –
महाकालेश्वर मंदिर किस नदी के किनारे स्थित है ?
उत्तर –
क्षिप्रा [उज्जैन]
Q –
श्रीलंका का सबसे प्रसिद्ध मंदिर कौन-सा है ?
उत्तर –
शक्तिपीठ श्री शंकरी मंदिर
टेम्पल ऑफ़ द टूथ [कैंडी]
Q –
2018 के राष्ट्रमंडल खेलो में भारत का स्थान क्या था ?
उत्तर – 3rd
[26G, 20S, 20B]
Q –
सरयू नदी कहाँ से निकलती है ?
उत्तर –
नंदा कोट पर्वत [उत्तराखंड]
Q –
आशापूर्णा देवी को सहित्य अकादमी पुरस्कार कब दिया गया था ?
उत्तर –
1994
ज्ञानपीठ पुरस्कार - 1976
Q –
दिल्ली में जमात खाना मस्जिद का निर्माण किसने करवाया था ?
उत्त्तर –
खिज्र खान [निजामुदीन औलिया दरगाह]
Q -
भारत का प्रथम सम्राट किसे कहा जाता है ?
उत्तर –
चन्द्रगुप्त मौर्य
Q –
शैला किस राज्य का लोकनृत्य है ?
उत्तर –
छत्तीसगढ़
Q -
वर्ष 2020 में किस खिलाड़ी को “ICC
Hall of Fame” में शामिल किया गया ?
उत्तर - जैक्स कैलिस दक्षिण अफ्रीका के पूर्व आल राउंडर, जहीर अब्बास पाकिस्तान के खिलाड़ी व लिसा स्टालेकर ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम की पूर्व कप्तान
Q –
खिलाफत आन्दोलन कब शुरू किया गया था ?
उत्तर –
1919 [ali bhai]
Q -
फीफा वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन कहाँ किया जायेगा ?
उत्तर –
दोहा, क़तर
2026 फीफा –
USA, कनाडा व मेक्सिको
Q –
कपास के उत्पादन में कौन-सा देश शीर्ष स्थान पर है ?
उत्तर –
भारत, चीन, ब्राज़ील
Q –
2020 IPL के सबसे महँगे खिलाड़ी कौन रहे थे ?
उत्तर –
पेट कमिंस [15.50 करोड़]

0 Comments