Watch Video - Click Here
ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट
ग्रैंड स्लैम वर्ष में चार अलग-अलग स्थानों पर आयोजित किया जाने वाला महिला व पुरुष टेनिस खिलाडियों का टूर्नामेंट है
चारों टूर्नामेंट के नाम
1. आस्ट्रेलियन ओपन – मेलबर्न पार्क
2. फ्रेंच ओपन – रोलैंड गैरोस स्टेडियम, पेरिस
3. विम्बलडन – All England Lawn
Tennis & Croquet Club, लन्दन
4. US ओपन – बिली जीन किंग राष्ट्रीय टेनिस सेंटर, न्यूयॉर्क
विम्बलडन सबसे पुराना टेनिस टूर्नामेंट है, जोकि 1877 में पहली बार हुआ था
Us ओपन – 1881
फ्रेच – 1891
ऑस्ट्रेलियन – 1905
1Q – सितम्बर 2021 में, US ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल का ख़िताब किसने जीता ?
A – राफेल नडाल
B – नोवाक जोकोविच
C – डेनियल मेडवेदेव
D – एलेक्जेंडर ज्वेरेव
उत्तर – C
रूस के डेनियल मेदवेदेव ने सर्बिया के नोवाक जोकोविच को हराकर अपना पहला ख़िताब जीता
2Q – सितम्बर 2021 में, US ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल का ख़िताब किसने जीता ?
A – बेलिंडा बेन्किक
B – बारबोरा क्रेजीकोवा
C – एमा रादुकानू
D – लीलह फर्नादेज
उत्तर – C
ग्रेट ब्रिटेन की एमा रादुकानू ने कनाडा की लीलह फर्नादेज को हराया
US Open
Important Points
US ओपन, वर्ष का आखिरी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट है
1881 में पहली बार आयोजित किया गया था
अमेरिका के शहर न्यूयॉर्क में USTA Billie
Jean King National Tennis Center में आयोजन किया जाता है
रिचर्ड सियर्स, विलियम लर्नेड व बिल तिल्देन ने सर्वाधिक 7 बार इस टूर्नामेंट को जीता है
3Q – आस्ट्रेलियन ओपन 2021 के पुरुष एकल का खिताब किसने जीता
A – नोवाक जोकोविच
B – डेनियल मेदवेदेव
C – राफेल नडाल
D – इनमे से कोई नहीं
उत्तर – A
नोवाक जोकोविच
सर्बिया के प्रोफेशनल टेनिस खिलाड़ी हैं
नोवाक जोकोविच कुल 18 ग्रैंड
स्लैम टूर्नामेंट
जीत चुके हैं
नोवाक जोकोविच ने वर्ष 2021 में 9वीं बार आस्ट्रेलियन ओपन का ख़िताब जीता है
फ्रेंच ओपन
– 1
विम्बलडन – 5
US
ओपन – 3
4Q – वर्ष 2021 के आस्ट्रेलियन ओपन के महिला एकल का ख़िताब किस खिलाड़ी ने जीता ?
A – जेनिफर ब्रैडी
B – नाओमी ओसाका
C – सिमोना हालेप
D – सोफिया केनिन
उत्तर – B
नाओमी ओसाका, जापान की प्रोफेशनल महिला टेनिस खिलाड़ी हैं
नाओमी ओसाका ने 2021 में अपना कुल चौथा व दूसरा आस्ट्रेलियन ओपन
टूर्नामेंट खिताब जीता हैं
आस्ट्रेलियन ओपन
– 2019, 2021
US
ओपन – 2018, 2020
5Q – विम्बलडन 2021 के महिला एकल का ख़िताब किस खिलाड़ी ने जीता ?
A – नाओमी ओसाका
B – एश्ले बार्टी
C – कैरोलिना प्लिस्कोवा
D – बारबोरा क्रेजीकोवा
उत्तर – B
एश्ले बार्टी 41 वर्ष बाद विम्बलडन टूर्नामेंट जीतने वाली पहली ऑस्ट्रलियाई खिलाड़ी बनी
फाइनल मुकाबले में चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा को 6-3, 6-7, 6-3 से हराया
2019 में फ्रेंच ओपन के बाद एश्ले बार्टी का दूसरा ग्रैंडस्लैम ख़िताब
6Q – विम्बलडन 2021 के पुरुष एकल का ख़िताब किस खिलाड़ी ने जीता ?
A – राफेल नडाल
B – मैटियो बेरेटिनी
C – नोवाक जोकोविच
D – रोजर फेडरर
उत्तर – नोवाक जोकोविच
सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने इटली के मैटियो बेरेटिनी को 6-7, 6-4, 6-4 व 6-3 से हराया
नोवाक जोकोविच ने 6वीं बार विम्बलडन व कैरियर का 20वाँ ग्रैंडस्लैम ख़िताब जीता
Wimbledon
Important Points
विम्बलडन वर्ष का तीसरा व टेनिस का सबसे पुराना टूर्नामेंट है
यूनाइटेड किंगडम की राजधानी लन्दन में आयोजित किया जाता है
वर्ष 1877 में शुरुआत हुई थी
स्विट्ज़रलैंड के रोजर फेडरर सर्वाधिक 8 बार इस टूर्नामेंट के विजेता है
7Q – जून 2021 में, फ्रेंच ओपन महिला एकल का ख़िताब किस खिलाड़ी ने जीता ?
A – नाओमी ओसाका
B – बारबोरा क्रेजीकोवा
C – अनास्तासिया पेवलियुंचेकोवा
D – सेरेना विलियम्स
उत्तर – B
चेक रिपब्लिक की बारबोरा ने रूस की अनास्तासिया को 6-1, 2-6 व 6-4 से हराया
फ्रेंच ओपन पेरिस के रोलैंड गैरोस स्टेडियम में आयोजित
बारबोरा का पहला महिला युगल ख़िताब
8Q – जून 2021 में, फ्रेंच ओपन के पुरुष एकल का ख़िताब किस खिलाड़ी ने जीता ?
A – राफेल नडाल
B – स्टेफानोस सिटपिटास
C – नोवाक जोकोविच
D – रोजर फेडरर
उत्तर – C
सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने ग्रीस के स्टेफानोस सिटपिटास को 6-7, 2-6, 6-3, 6-2 व 6-4 से हराया
2016 के बाद नोवाक जोकोविच का दूसरा फ्रेंच ओपन ख़िताब
कुल ख़िताब – 19
दो या उससे अधिक बार सभी ग्रैंड स्लैम जीतकर रॉड लेवर की बराबरी
French
Open Important Points
वर्ष का दूसरा ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट होता है
प्रथम विश्व युद्ध के दौरान फ़्रांस के फाइटर पायलट के नाम पर इसे रोलैंड गैरोस के नाम से भी जाना जाता है
1891 में पहली बार आयोजित किया गया था
स्पेन के राफेल नडाल सर्वाधिक 13 बार विजेता रहे हैं
9Q – जुलाई 2021 में, किस देश के समीर बनर्जी ने विम्बलडन जूनियर पुरुष चैंपियनशिप का ख़िताब जीता ?
A – इंग्लैंड
B – भारत
C – अमेरिका
D - न्यूजीलैंड
उत्तर – अमेरिका
भारतीय मूल के 17 वर्षीय अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी ने विम्बलडन जूनियर पुरुष चैंपियनशिप का खिताब जीता
फाइनल मुकाबले में अमेरिका के विक्टर लिलोव को 7-5, 6-3 से हराया

0 Comments