फर्स्ट शिफ्ट
1 - अटल पेंशन योजना में न्यूनतम राशि कितनी दी जाती है ?
उत्तर – 1000 रूपये
PM मोदी द्वारा असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों को पेंशन प्रदान करने के लिए 9 मई 2015 को लांच
18 से 40 वर्ष के लोगों के लिए लांच
निवेश के आधार पर 60 वर्ष की आयु के बाद 1000 से 5000 रूपये तक की पेंशन का प्रावधान
2 – विश्व वाइल्डलाइफ की सूची में शामिल
3 - 15 अगस्त, 1947 में कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थे ?
उत्तर – JB कृपलानी
पहले – व्योमेश चन्द्र बनर्जी [बॉम्बे-1885]
स्थापना – 28 दिसम्बर, 1885
संस्थापक – AO ह्युम
4 - नरौरा पॉवर प्लांट कहाँ स्थित है ?
उत्तर – उत्तर प्रदेश
स्थापना – 1 जुलाई, 1991
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के नरौरा में स्थित है
यूनिट्स – 2X220MW
5 - वल्लभभाई पटेल को किस आन्दोलन के उपरांत सरदार की उपाधि दी गई थी ?
उत्तर – बारदोली सत्याग्रह
[1928]
6 - दिशा मिशन किस मंत्रालय द्वारा लांच किया गया था ?
उत्तर – इलेक्ट्रानिक्स व IT मंत्रालय
21 अगस्त 2014 को डिजिटल साक्षरता बढाने के लिए लांच
DISHA – डिजिटल साक्षरता अभियान
7 - संविधान सभा के स्थायी अध्यक्ष कौन थे ?
उत्तर – डॉ राजेंद्र
प्रसाद
अस्थायी अध्यक्ष – सच्चिदानंद सिन्हा
प्रारूप समिति – BR अम्बेडकर
पहली बैठक – 9 दिसम्बर, 1946
8 - तत्व की परमाणु संख्या किसके बराबर होती है ?
उत्तर – प्रोटॉन
परमाणु के नाभिक में न्यूट्रॉन[न्यूट्रल] व प्रोटॉन[+] पाए जाते हैं
9 - इनमे से कौन-सी आउटपुट डिवाइस नहीं है ?
उत्तर – मॉनिटर, स्पीकर, प्लॉटर, प्रिन्टर, मल्टी-मीडिया प्रोजेक्टर, Speech Generating Device, Sound Card, Video
Card, ब्रेल रीडर, GPS डिवाइस आदि
10 - पूर्वी व पश्चिमी घाट आपस में कहाँ मिलते हैं ?
उत्तर – नीलगिरी
नीलगिरी तमिलनाडू, कर्नाटक व केरल में स्थित है
सर्वोच्च चोटी – दोद्दाबेटा
नीलगिरी BS भारत का पहला बायोस्फीयर रिजर्व है
11 - वित्तीय साक्षरता सप्ताह किसके द्वारा मनाया जाता है ?
उत्तर – रिजर्व बैंक
ऑफ़ इंडिया
2021 में 8 से 12 फ़रवरी तक मनाया गया
THEME – Credit Discipline & Credit from Formal
Institutions
12 - निर्मला पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
उत्तर – प्रेमचंद
अन्य पुस्तके – गबन, गोदान, नमक का दरोगा, बड़े घर की बेटी
13 - एप्पल इंक के वर्तमान CEO कौन हैं ?
उत्तर – टिम कुक
संस्थापक – स्टीव जॉब्स, स्टीव वोज्निक व रोनाल्ड वेन
स्थापना – 1 अप्रैल, 1976
14 - डूरंड सीमा रेखा किन-किन देशों के बीच सीमा बनती है ?
उत्तर – भारत व अफगानिस्तान
तथा अफगानिस्तान
व पाकिस्तान
के बीच
सीमा बनाती
है
15 - UNO का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
उत्तर – न्यूयॉर्क, USA
स्थापना – 24 अक्टूबर, 1945
महासचिव – एंटोनियो गुटेरस
सदस्य देश – 193
16 - राज्य के नीति निदेशक तत्व किस देश से लिया गया है ?
उत्तर - आयरलैंड
17 - इनमे से किसे दीनबंधू की उपाधि दी गई थी?
उत्तर – चार्ल्स फ्रीर
एंड्रूज
इंग्लैंड के चर्च के पुजारी
रबीन्द्रनाथ टैगोर व महात्मा गाँधी के मित्र
18 - राष्ट्रीय मतदाता दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर – 25 जनवरी
25 जनवरी, 1950 को चुनाव आयोग की स्थापना हुई थी
19 - सर्वेंट ऑफ़ इंडिया सोसाइटी की स्थापना किसने किया था ?
उत्तर – गोपाल कृष्ण
गोखले
स्थापना – 12 जून, 1905
20 - इनमे से कौन-सा BIMSTEC का सदस्य देश है ?
उत्तर – सदस्य देश
– भारत, भूटान, बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका, थाईलैंड व म्यांमार
BIMSTEC – Bay of Bengal
Initiative for Multi-Sectoral Technical & Economic Cooperation
स्थापना – 6 जून, 1997
मुख्यालय – ढाका, बांग्लादेश
महासचिव – तेनजिन लेखपाल
BIMSTEC देशों में से भारत व भूटान one बेल्ट one रोड पहल का हिस्सा नहीं हैं
21 – भारत की एकमात्र सक्रीय ज्वालामुखी कौन-सी है ?
उत्तर – बैरन द्वीप
22 – 16वीं सदी में विजय नगर का राजा कौन था ?
उत्तर –
1336 में हरिहर व बुक्का नामक 2 भाइयों द्वारा स्थापना
राजधानी – हम्पी [संगम वंश]
23 – 3.5 इंच के फ्लॉपी डिस्क की भण्डारण क्षमता कितनी होगी ?
उत्तर – 1.44 MB
24 – SLR का पूरा नाम क्या है ?
उत्तर – Statutory Liquidity Ratio
25 – इनमे से कौन-सा सरीसृप [Amphibian] है ?
उत्तर – मेढक, सालामेंडर, टॉड आदि
26 – लोहे को जंग से बचाने के लिए किसका लेप चढ़ाया जाता है ?
उत्तर – जिंक
[Galvonization]
27 – भारत के 46वें मुख्य न्यायाधीश कौन थे ?
उत्तर – रंजन गोगोई
28 – इनमे से किस पादप हार्मोन की सांद्रता शीर्ष पर सबसे अधिक व जड़ के पास सबसे कम होती है ?
उत्तर – Auxin
29 – Forbidden शहर किस देश में स्थित है ?
उत्तर - चीन
30 – अंटार्कटिका में भारत का सबसे नवीनतमअनुसन्धान केंद्र कौन-सा है ?
उत्तर – भारती [2013]
प्रथम – दक्षिण गंगोत्री [1994]
दूसरा – मैत्री [1989]
31 – सरकार द्वारा मोबाइल के ऊपर SAR वैल्यू कितना निर्धारित किया गया है ?
उत्तर – 1.6 W/kg
2nd
शिफ्ट
1 - अकबर के राजस्व मंत्री कौन थे ?
उत्तर – राजा तोडर
मल
अकबर के दरबार में 9 रत्न में से एक थे
1560 में ख्वाजा मलिक के स्थान पर वित्त मंत्री बने थे
जब्त व दहशाला प्रणाली को लागू किया
2 - प्रांतीय स्वायत्ता किस अधिनियम से लिया गया है ?
उत्तर – भारत सरकार
अधिनियम, 1935
अन्य प्रावधान – द्वैध शासन की शुरुआत, द्विसदनीय विधायिका, संघीय कोर्ट, राज्य व केंद्र के बीच शक्तियों का बंटवारा
3 - TISCO की स्थापना कब किया गया था ?
उत्तर – 25 अगस्त, 1907
स्थान – जमशेदपुर
संस्थापक – JRD टाटा
TISCO – Tata Iron & Steel Company
4 - अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर – 29 जुलाई
2010 में रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में आयोजित सम्मेलन के दौरान मनाये जाने की घोषणा
5 - इनमे से कौन-सा अमर्त्य सेन द्वारा लिखित पुस्तक नहीं है ?
उत्तर – Development
as Freedom, The Idea of Justice, The Augmentative Indian, Identity &
Voilence, An Uncertain Glory
नोबेल – 1998
भारत रत्न - 1999
6 - समानता, स्वतंत्रता व भाईचारा किस क्रांति से लिया गया है ?
उत्तर – फ़्रांस की क्रांति
फ़्रांस की क्रांति 5 मई 1789 से 9 नवम्बर 1799 तक चली थी
7 - संविधान का कौन-सा अनुच्छेद जीने के अधिकार से संबंधित है ?
उत्तर – अनुच्छेद 21
स्वतंत्रता के अधिकार के तहत प्राण व दैहिक स्वतंत्रता का अधिकार
8 - असहयोग आन्दोलन का कब से कब तक चला था ?
उत्तर – 4 सितम्बर, 1920 से 10 मार्च
1922
रोलेट एक्ट व जलियावाला बाग हत्याकांड के विरोध में शुरुआत
9 - इनमे से किसका मुख्यालय वाशिंगटन DC में है ?
उत्तर – IMF, वर्ल्ड बैंक
व नासा
10 - किस अधिवेशन में असहयोग आन्दोलन का प्रस्ताव पारित हुआ था ?
उत्तर – कोलकाता
सितम्बर 1920 में लाला लाजपत राय की अध्यक्षता में प्रस्ताव पारित
11 - IBRD किससे संबंधित है ?
उत्तर – विश्व बैंक
IBRD – International Bank for Reconstruction &
Development
IDA – International Development Association
World Bank – 189 देश
IBRD – 189 देश
IDA – 173 देश
12 - 2018 में टेबल टेनिस में द्रोणाचार्य पुरस्कार किसे मिला था ?
उत्तर – ए श्रीनिवास
राव
2019 – संदीप गुप्ता
13 – कीट श्वसन किससे करते हैं ?
उत्तर – Tracheae
14 – सेवा क्षेत्र किस क्षेत्र के तहत आता है ?
उत्तर – तृतीयक क्षेत्र
15 – भौतिक भूगोल की किस शाखा के तहत स्थलाकृतियों का अध्ययन किया जाता है ?
उत्तर – भूगर्भ विज्ञान
[Geomorphology]
16 – मानसून या मौसिम किस भाषा का शब्द है ?
उत्तर – अरबी
एलनीनो - स्पेनिश
17 - हेमेटाईट सबसे ज्यादा किस राज्य में पाया जाता है ?
आप्शन – पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़ व बिहार
उत्तर – ओडिशा
लोहे का अयस्क होता है
18 - इनमे से कौन-सी बैलिस्टिक मिसाइल है ?
आप्शन – पृथ्वी, आकाश, धनुष
उत्तर - पृथ्वी
19 - बंदा बहादुर की मृत्यु कब हुई थी ?
उत्तर – 1716
20 – इनमे से किसमें लौह अयस्क पाया जाता है ?
आप्शन – अभ्रक, लेड, बॉक्साइट
21 – किस विटामिन की कमी से स्कर्वी रोग होता है ?
उत्तर – विटामिन C
[Ascorbic Acid]
22 – 2018 में किस क्रिकेटर को खेल रत्न पुरस्कार दिया गया था ?
उत्तर – विराट कोहली
व मीराबाई चानू
2019 – दीपा मलिक व बजरंग पुनिया
2020 – रोहित शर्मा, M थंगावेलु, रानी रामपाल, मनिका बत्रा, विनेश फोगाट
23 – किस राष्ट्रपति को मिसाइल मैन के नाम से भी जाना जाता है ?
उत्तर – डॉ APJ
अब्दुल कलाम
24 – 2019 में
वित्तीय साक्षरता सप्ताह का विषय क्या रहा था ?
उत्त्तर – किसान

0 Comments