Latest Post

10/recent/ticker-posts

Union Budget 2021 GK Questions |Union Budget 2021 GK PDF KV Guruji

जय हिन्द दोस्तों kvguruji.in पर आप सभी का स्वागत है | आज के इस लेख में हम केन्द्रीय बजट 2021 के सभी महत्वपूर्ण प्रावधानों को डिस्कस करेंगे |यह लेख आपके आगामी किसी भी परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होगा |इस लेख की PDF फाइल नीचे दिए गए प्रिंट बटन पर क्लिक करके आप डाउनलोड कर सकते हैं 

केन्द्रीय बजट का संक्षिप्त इतिहास

 Watch Video - Click Here

  • ART 112 में केन्द्रीय बजट को वार्षिक वित्तीय विवरण के रूप में चिन्हित किया गया है
  • 7 अप्रैल, 1860 को पहला बजट तत्कालीन वित्त मंत्री जेम्स विल्सन ने प्रस्तुत किया था
  • आजाद भारत का पहला बजट वित्त मंत्री RK शनमुखम चेट्टी द्वारा 26 नवम्बर, 1947 को प्रस्तुत किया गया था
  • भारतीय गणतंत्र का पहला बजट 28 फ़रवरी, 1950 को वित्त मंत्री CD देशमुख द्वारा प्रस्तुत किया गया था
  • PM के तौर पर जवाहर लाल नेहरु ने 1958-59 का केन्द्रीय बजट प्रस्तुत किया था
  • मोरारजी देसाई ने सर्वाधिक 10 बार केन्द्रीय बजट को प्रस्तुत किया है
  • 2016 से रेल बजट को केन्द्रीय बजट के साथ विलय कर दिया गया
  • 2017-18 का बजट पहली बार फ़रवरी के आखिरी दिन के बजाय 1 फ़रवरी को प्रस्तुत किया गया

केन्द्रीय बजट 2021


वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए केन्द्रीय बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 1 फ़रवरी, 2020 को प्रस्तुत किया गया

पहली बार डिजिटल तरीके से बजट प्रस्तुत किया गया

बजट भाषण 112 मिनट

निर्मला सीतारमण, भारत की पहली महिला पूर्णकालिक वित्त मंत्री हैं


Union Budget 2021 Current Affairs Questions

 

1 - केन्द्रीय बजट 2021 के अनुसार वित्तीय वर्ष 2020-21 में सरकार का खर्च कितने प्रतिशत अनुमानित है ?

उत्तर – 34.50 लाख करोड़

अनुमानित 30.52 लाख करोड़

2021-22 के लिए 34.83 लाख करोड़ अनुमानित

 

2 - वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए राजकोषीय घाटा[FD] कितने प्रतिशत अनुमानित किया गया ?

उत्तर – 9.5%

अनुमानित 3.5%

वित्तीय वर्ष 2021-22 6.8%

 

3 - बजट 2021-22 के अनुसार सरकार की आमदनी का सर्वाधिक हिस्सा किससे प्राप्त होता है ?

उत्तरउधार अन्य देयता

 

4 - वित्तीय वर्ष 2021-22 के अनुसार सरकार का सबसे बड़ा खर्च किस क्षेत्र में है ?

उत्तरब्याज देने में

 

5 - बजट 2021-22 का विषय क्या रहा है ?

उत्तरआत्मनिर्भर भारत सकल्प ऑफ़ नेशंस फर्स्ट


5 - बजट 2020-21 में किस मंत्रालय को सर्वाधिक राशि आवंटित की गई है ?

उत्तररक्षा मंत्रालय

 

6 - वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट कितने स्तंभों पर आधारित है ?

उत्तर – 6

1 – Health & Wellbeing

2 – Physical & Financial Capital, & Infrastructure

3 – Inclusive Development for Aspirational India

4 – Reinvigorating Human Capital

5 – Innovation & R&D

6 – Minimum Government & Maximum Governance

पहला स्तंभ - स्वास्थ्य और कल्याण

दूसरा - भौतिक और वित्तीय पूंजी और अवसंरचना

तीसरा - आकांक्षी भारत के लिए समावेशी विकास

चौथा - मानव पूंजी में नवजीवन का संचार करना

पांचवा - नवाचार और अनुसंधान और विकास

छठा स्तंभ - न्यूनतम सरकार और अधिकतम शासन

 

7 - बजट 2020-21 के अनुसार कितने वर्षों के लिए आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना की घोषणा की गई ?

उत्तर – 6 वर्ष

  • 64180 करोड़ रूपये के साथ घोषित
  • 17000 ग्रामीण 11000 शहरी वेलनेस सेंटर की स्थापना
  • प्रत्येक जिले में एकीकृत पब्लिक हेल्थ लैब्स की स्थापना
  • कोविड-19 टीके के लिए 35000 करोड़ आवंटित
  • स्वास्थ्य के लिए बजट पिछले वर्ष के 94452 करोड़ से बढाकर 223846 करोड़ रूपये किया गया [137%]
  • Pneumococcal टीके को 5 राज्यों से बढाकर पूरे देश में लागु किया जायेगा
  • National Commission for Allied Healthcare Professional Bill & National Nursing & Midwifery Commission Bill लाये जाने की घोषणा
  • Supplementary Nutrition Programme & POSHAN Abhiyaan का विलय करके मिशन पोषण 2.0 लांच किये जाने की घोषणा

 

8 - केंद्र सरकार ने कितने वर्षों के लिए अर्बन क्लीन इंडिया 2.0 मिशन को लांच करने की घोषणा की ?

उत्तर – 5 वर्ष

1.41 लाख करोड़ आवंटित

 

9 - अगले 5 वर्षों में उद्योगों के लिए Production Linked Incentive Schemes के लिए कितने रूपये का प्रावधान किया गया ?

उत्तर – 1.97 लाख करोड़ रूपये

आत्मनिर्भर भारत के तहत

3 वर्षों में 7 टेक्सटाइल्स पार्क की स्थापना [MITRA योजना]

 

10 - बजट 2020-21 के अनुसार कितने वर्ष पुराने निजी वाहन के लिए फिटनेस टेस्ट का प्रावधान किया गया है

उत्तर – 20 वर्ष

वाणिज्यिक वाहन 15 वर्ष

फिटनेस टेस्ट के लिए ऑटोमेटेड फिटनेस केंद्र खोले जायेंगे

पुराने वाहनों के लिए Voluntary vehicle Scrapping Policy की भी घोषणा

 

11 - राष्ट्रीय इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के तहत किस क्षेत्र की हिस्सेदारी सबसे अधिक रहेगी ?

उत्तरऊर्जा

 


12 - बजट 2021-22 के अनुसार राज्य स्वायत संस्थाओ के कैपिटल Expen. के लिए कितनी राशि का प्रावधान किया गया ?

उत्तर – 2 लाख करोड़ रूपये

 

13 - रेलवे के ब्रॉड गेज मार्गों को किस वर्ष तक 100% इलेक्ट्रीफाइड किये जाने की घोषणा की गई ?

उत्तरदिसम्बर, 2023

 

14 - बजट 2021-22 में मेट्रो प्रोजेक्ट्स के लिए कितने रूपये आवंटित किये गए ?

उत्तर – 18998 करोड़ रूपये

  • 27 शहरों में मेट्रो नेटवर्क के निर्माण की घोषणा
  • 2030 तक फ्यूचर रेडी रेडी रेलवे सिस्टम के लिए राष्ट्रीय रेल प्लान
  • जम्मू कश्मीर राज्य तक गैस पाइपलाइन प्रोजेक्ट का विस्तार

 

15 - ग्रीन पॉवर सोर्सेज से उर्जा निर्माण के लिए किस मिशन की घोषणा की गई ?

उत्तरराष्ट्रीय हाइड्रोजन ऊर्जा मिशन

  • उज्जवला योजना के तहत 1 करोड़ लाभार्थियों को गैस कनेक्शन दिए जाने की घोषणा की गई
  • अगले 3 वर्षों में City Gas डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के तहत 100 और शहरों को जोड़ने की घोषणा की गई
  • सोलर एनर्जी कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया IREDA को क्रमशः 1000 करोड़ 1500 करोड़ रूपये आवंटित

 

16 - बीमा कंपनियों में FDI लिमिट को बढाकर कितने प्रतिशत किये जाने की घोषणा की गई ?

उत्तर – 74%

बीमा अधिनियम, 1938 में संसोधन के द्वारा 49% से बढाकर 74% किये जाने की घोषणा

 

17 - SARFAESI एक्ट, 2002 के तहत कितने रूपये तक के ऋण पर रिकवरी की जाएगी ?

उत्तर – 20 लाख रूपये

50 लाख से घटाकर 20 रूपये किया गया

 

18 - सरकार द्वारा 2021-22 के बजट के अनुसार कितने रूपये के विनिवेश का लक्ष्य रखा गया है ?

उत्तर – 1.75 लाख करोड़

पिछली बार 2.21 लाख करोड़

 

19 - बजट 2021-22 के अनुसार कितने वर्ष की अधिक आयु के व्यक्ति को ITR दाखिल करने में छूट दी गई ?

उत्तर – 75 वर्ष

पेंशन या ब्याज से होने वाली आय पर छूट

 

20 - बजट 2021-22 में किस अनाज पर MSP के लिए सर्वाधिक धन आवंटित किया गया है ?

उत्तरचावल [धान]

गेंहू के लिए 75060 करोड़

चावल 172752 करोड़

दाल 10530 करोड़

कृषि क्षेत्र में क्रेडिट 16.5 लाख करोड़ तक करने की घोषणा

ऑपरेशन ग्रीन में टमाटर, प्याज आलू से 22 Perishable Goods तक बढाया जायेगा

 


अन्य महत्वपूर्ण तथ्य


  • eNAM के साथ 1000 नई मंडी जोड़ने का लक्ष्य
  • माइक्रो इरीगेशन फण्ड को 5000 करोड़ रूपये आवंटित
  • ग्रामीण अधोसंरचना विकास निधि के लिए आवंटन 40000 करोड़ रूपये
  • MNREGA का बजट 2021-22 के लिए 73000 करोड़ रूपये रहेगा
  • 100 नए सैनिक स्कूल खोले जायेंगे
  • लेह में केन्द्रीय विश्वविद्यालय खोलने की घोषणा की गई
  • 750 एकलव्य मॉडल स्कूलों के लिए प्रति स्कूल बजट 20 करोड़ से बढाकर 38 करोड़ किया गया
  • राष्ट्रीय शोध संस्थान के लिए अगले 5 वर्षों में 50 हज़ार करोड़ रूपये आवंटित
  • असम पश्चिम बंगाल में चाय बागानों में कार्य करने वाले मजदूरों के बच्चों के लिए 1000 करोड़ रूपये की विशेष योजना
  • Deep Ocean Mission के लिए अगले 5 वर्षों के लिए 4000 करोड़ आवंटित
  • PSLV-C51 लांच
  • दिसम्बर 2021 में गगनयान मिशन लांच किया जायेगा

Print Friendly and PDF

Post a Comment

0 Comments