केन्द्रीय बजट
का संक्षिप्त
इतिहास
- ART 112 में केन्द्रीय बजट को वार्षिक वित्तीय विवरण के रूप में चिन्हित किया गया है
- 7 अप्रैल, 1860 को पहला बजट तत्कालीन वित्त मंत्री जेम्स विल्सन ने प्रस्तुत किया था
- आजाद भारत का पहला बजट वित्त मंत्री RK शनमुखम चेट्टी द्वारा 26 नवम्बर, 1947 को प्रस्तुत किया गया था
- भारतीय गणतंत्र का पहला बजट 28 फ़रवरी, 1950 को वित्त मंत्री CD देशमुख द्वारा प्रस्तुत किया गया था
- PM के तौर पर जवाहर लाल नेहरु ने 1958-59 का केन्द्रीय बजट प्रस्तुत किया था
- मोरारजी देसाई ने सर्वाधिक 10 बार केन्द्रीय बजट को प्रस्तुत किया है
- 2016 से रेल बजट को केन्द्रीय बजट के साथ विलय कर दिया गया
- 2017-18 का बजट पहली बार फ़रवरी के आखिरी दिन के बजाय 1 फ़रवरी को प्रस्तुत किया गया
केन्द्रीय बजट
2021
वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए केन्द्रीय बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 1 फ़रवरी, 2020 को प्रस्तुत किया गया
पहली बार डिजिटल तरीके से बजट प्रस्तुत किया गया
बजट भाषण – 112 मिनट
निर्मला सीतारमण, भारत की पहली महिला पूर्णकालिक वित्त मंत्री हैं
Union
Budget 2021 Current Affairs Questions
1 - केन्द्रीय बजट 2021 के अनुसार वित्तीय वर्ष 2020-21 में सरकार का खर्च कितने प्रतिशत अनुमानित है ?
उत्तर – 34.50 लाख
करोड़
अनुमानित – 30.52 लाख करोड़
2021-22 के लिए 34.83 लाख करोड़ अनुमानित
2 - वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए राजकोषीय घाटा[FD] कितने प्रतिशत अनुमानित किया गया ?
उत्तर – 9.5%
अनुमानित – 3.5%
वित्तीय वर्ष 2021-22 – 6.8%
3 - बजट 2021-22 के अनुसार सरकार की आमदनी का सर्वाधिक हिस्सा किससे प्राप्त होता है ?
उत्तर – उधार
व अन्य
देयता
4 - वित्तीय वर्ष 2021-22 के अनुसार सरकार का सबसे बड़ा खर्च किस क्षेत्र में है ?
उत्तर – ब्याज
देने में
5 - बजट 2021-22 का विषय क्या रहा है ?
उत्तर – आत्मनिर्भर
भारत व सकल्प ऑफ़ नेशंस फर्स्ट
5 - बजट 2020-21 में किस मंत्रालय को सर्वाधिक राशि आवंटित की गई है ?
उत्तर – रक्षा
मंत्रालय
6 - वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट कितने स्तंभों पर आधारित है ?
उत्तर – 6
1 – Health & Wellbeing
2 – Physical & Financial Capital, & Infrastructure
3 – Inclusive Development for Aspirational India
4 – Reinvigorating Human Capital
5 – Innovation & R&D
6 – Minimum Government & Maximum Governance
पहला स्तंभ
- स्वास्थ्य और कल्याण
दूसरा
- भौतिक और वित्तीय पूंजी और अवसंरचना
तीसरा
- आकांक्षी भारत के लिए समावेशी विकास
चौथा
- मानव पूंजी में नवजीवन का संचार करना
पांचवा
- नवाचार और अनुसंधान और विकास
छठा स्तंभ
- न्यूनतम सरकार और अधिकतम शासन
7 - बजट 2020-21 के अनुसार कितने वर्षों के लिए “आत्मनिर्भर
स्वस्थ भारत
योजना” की घोषणा की गई ?
उत्तर – 6 वर्ष
- 64180 करोड़ रूपये के साथ घोषित
- 17000 ग्रामीण व 11000 शहरी वेलनेस सेंटर की स्थापना
- प्रत्येक जिले में एकीकृत पब्लिक हेल्थ लैब्स की स्थापना
- कोविड-19 टीके के लिए 35000 करोड़ आवंटित
- स्वास्थ्य के लिए बजट पिछले वर्ष के 94452 करोड़ से बढाकर 223846 करोड़ रूपये किया गया [137%]
- Pneumococcal टीके को 5 राज्यों से बढाकर पूरे देश में लागु किया जायेगा
- National Commission for Allied Healthcare Professional Bill & National Nursing & Midwifery Commission Bill लाये जाने की घोषणा
- Supplementary Nutrition Programme & POSHAN Abhiyaan का विलय करके मिशन पोषण 2.0 लांच किये जाने की घोषणा
8 - केंद्र सरकार ने कितने वर्षों के लिए अर्बन क्लीन इंडिया 2.0 मिशन को लांच करने की घोषणा की ?
उत्तर – 5 वर्ष
1.41 लाख करोड़ आवंटित
9 - अगले 5 वर्षों में उद्योगों के लिए Production Linked
Incentive Schemes के लिए कितने रूपये का प्रावधान किया गया ?
उत्तर – 1.97 लाख
करोड़ रूपये
आत्मनिर्भर भारत के तहत
3 वर्षों में 7 टेक्सटाइल्स पार्क की स्थापना [MITRA योजना]
10
- बजट 2020-21 के अनुसार कितने वर्ष पुराने निजी वाहन के लिए फिटनेस टेस्ट का प्रावधान किया गया है
उत्तर – 20 वर्ष
वाणिज्यिक वाहन – 15 वर्ष
फिटनेस टेस्ट के लिए ऑटोमेटेड फिटनेस केंद्र खोले जायेंगे
पुराने वाहनों के लिए Voluntary vehicle Scrapping Policy की भी घोषणा
11 - राष्ट्रीय इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के तहत किस क्षेत्र की हिस्सेदारी सबसे अधिक रहेगी ?
उत्तर – ऊर्जा
12 - बजट 2021-22 के अनुसार राज्य व स्वायत संस्थाओ के कैपिटल Expen. के लिए कितनी राशि का प्रावधान किया गया ?
उत्तर – 2 लाख
करोड़ रूपये
13 - रेलवे के ब्रॉड गेज मार्गों को किस वर्ष तक 100% इलेक्ट्रीफाइड किये जाने की घोषणा की गई ?
उत्तर – दिसम्बर,
2023
14 - बजट 2021-22 में मेट्रो प्रोजेक्ट्स के लिए कितने रूपये आवंटित किये गए ?
उत्तर – 18998 करोड़
रूपये
- 27 शहरों में मेट्रो नेटवर्क के निर्माण की घोषणा
- 2030 तक फ्यूचर रेडी रेडी रेलवे सिस्टम के लिए राष्ट्रीय रेल प्लान
- जम्मू कश्मीर राज्य तक गैस पाइपलाइन प्रोजेक्ट का विस्तार
15 - ग्रीन पॉवर सोर्सेज से उर्जा निर्माण के लिए किस मिशन की घोषणा की गई ?
उत्तर – राष्ट्रीय
हाइड्रोजन ऊर्जा
मिशन
- उज्जवला योजना के तहत 1 करोड़ लाभार्थियों को गैस कनेक्शन दिए जाने की घोषणा की गई
- अगले 3 वर्षों में City Gas डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के तहत 100 और शहरों को जोड़ने की घोषणा की गई
- सोलर एनर्जी कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया व IREDA को क्रमशः 1000 करोड़ व 1500 करोड़ रूपये आवंटित
16 - बीमा कंपनियों में FDI लिमिट को बढाकर कितने प्रतिशत किये जाने की घोषणा की गई ?
उत्तर – 74%
बीमा अधिनियम, 1938 में संसोधन के द्वारा 49% से बढाकर 74% किये जाने की घोषणा
17 - SARFAESI एक्ट, 2002 के तहत कितने रूपये तक के ऋण पर रिकवरी की जाएगी ?
उत्तर – 20 लाख
रूपये
50 लाख से घटाकर 20 रूपये किया गया
18 - सरकार द्वारा 2021-22 के बजट के अनुसार कितने रूपये के विनिवेश का लक्ष्य रखा गया है ?
उत्तर – 1.75 लाख
करोड़
पिछली बार – 2.21 लाख करोड़
19 - बजट 2021-22 के अनुसार कितने वर्ष की अधिक आयु के व्यक्ति को ITR दाखिल करने में छूट दी गई ?
उत्तर – 75 वर्ष
पेंशन या ब्याज से होने वाली आय पर छूट
20 - बजट 2021-22 में किस अनाज पर MSP के लिए सर्वाधिक धन आवंटित किया गया है ?
उत्तर – चावल
[धान]
गेंहू के लिए – 75060 करोड़
चावल – 172752 करोड़
दाल – 10530 करोड़
कृषि क्षेत्र में क्रेडिट 16.5 लाख करोड़ तक करने की घोषणा
ऑपरेशन ग्रीन में टमाटर, प्याज व आलू से 22 Perishable
Goods तक बढाया जायेगा
अन्य महत्वपूर्ण तथ्य
- eNAM के साथ 1000 नई मंडी जोड़ने का लक्ष्य
- माइक्रो इरीगेशन फण्ड को 5000 करोड़ रूपये आवंटित
- ग्रामीण अधोसंरचना विकास निधि के लिए आवंटन 40000 करोड़ रूपये
- MNREGA का बजट 2021-22 के लिए 73000 करोड़ रूपये रहेगा
- 100 नए सैनिक स्कूल खोले जायेंगे
- लेह में केन्द्रीय विश्वविद्यालय खोलने की घोषणा की गई
- 750 एकलव्य मॉडल स्कूलों के लिए प्रति स्कूल बजट 20 करोड़ से बढाकर 38 करोड़ किया गया
- राष्ट्रीय शोध संस्थान के लिए अगले 5 वर्षों में 50 हज़ार करोड़ रूपये आवंटित
- असम व पश्चिम बंगाल में चाय बागानों में कार्य करने वाले मजदूरों के बच्चों के लिए 1000 करोड़ रूपये की विशेष योजना
- Deep Ocean Mission के लिए अगले 5 वर्षों के लिए 4000 करोड़ आवंटित
- PSLV-C51 लांच
- दिसम्बर 2021 में गगनयान मिशन लांच किया जायेगा

0 Comments